स्किन केयर

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं, जो त्वचा की चमक को प्रभावित करती है। कॉस्मेटिक उत्पाद की अपेक्षा प्राकृतिक उपाय स्थाई और इंस्टेंट ग्लोइंग त्वचा पाने में बेहद असरदार होते हैं। घरेलू फेस पैक बनाना बहुत ही आसान हैं। इस लेख में त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए कुछ प्रभावी फेस पैक दिए गए हैं, जिन्हें आप किसी भी मौसम में अपने फेस पर लगा सकते हैं और तत्काल चमकती त्वचा पा सकते हैं। इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए घर पर फेस पैक कैसे तैयार करें? के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

विषय सूची

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए घरेलू फेस पैक – Homemade Face Packs for Instant Glow in Hindi

यदि आप तत्काल ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं, तो आप अपने घर पर आसानी से प्रभावी फेस पैक तैयार कर सकते हैं। घर पर उपलब्ध सामग्री के आधार पर आप निम्न प्रकार के इंस्टेंट ग्लो फेस पैक को तैयार कर सकते हैं, जैसे:

इंस्टेंट ग्लो के लिए केला फेस पैक – Banana face pack for instant glow in Hindi

चमकती त्वचा पाने के लिए केला त्वचा को नमी प्रदान करता है। केले में एंटी एजिंग, एंटी रिंकल्स और स्किन टाइटनिंग के कई गुण मौजूद हैं। केले में विटामिन सी होता है जो आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में मदद करता है। यह आपकी आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने में भी मदद करता है। केले को फेस पैक की तरह नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर त्वचा पर दिखने वाले गहरे दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए घर पर केले का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:

  • एक मिक्स किया हुआ केला
  • 1 चम्मच शहद
  • डेढ़ चम्मच दही
  • और गुलाब जल

उपरोक्त सभी सामग्री को एक बर्तन में अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए सूखने दें। इसके बाद अपने चेहरे पर को साफ़ पानी से धो लें। इस इंस्टेंट ग्लो होममेड फेस पैक को हफ्ते में 2 या 3 बार अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें।

नोट: अगर आपको दही से एलर्जी है, तो आप दही से परहेज कर सकते हैं, तथा दही के स्थान पर 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 बड़ी चम्मच दूध को मिक्स कर ग्लोइंग त्वचा के लिए केले का फेस पैक तैयार कर सकते हैं।

(और पढ़ें: फेशियल के फायदे और नुकसान…)

पपीता से बनाएं बेस्ट इंस्टेंट ग्लो फेस पैक – Best Papaya face pack for instant glow in Hindi

पपीते में पपैन (papain) नामक एंजाइम होता है, जो चेहरे से बेजानपन, रूखापन दूर करने और तेल को साफ करने में मदद करता है। इसी कारण पपीते का इस्तेमाल आप इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए होममेड फेस पैक तैयार करने में किया जा सकता है।

पपीता फेस पैक बनाने की सामग्री:

  • 1/3 कटोरी कटा पपीता
  • 1/2 चम्मच चंदन पाउडर
  • आवश्यकता अनुसार गुलाब जल
  • 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल

सबसे पहले आप पपीते को अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर ऊपर दी गई सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर सूखने दें। सूखने के बाद अपने चेहरे को पानी से साफ़ करें। इस होममेड इंस्टेंट ग्लो फेस पैक को हफ्ते में 2 या 3 बार आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें।

टमाटर फेस पैक का उपयोग इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए – Tomato homemade face pack for instant glow in Hindi

आप अपने घर पर टमाटर को फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा में निखार लाने के लिए बहुत उपयोगी होता है। टमाटर का फेस पैक आपकी त्वचा को पोषक तत्व प्रदान करता है और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है।

टमाटर फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

  • 1 टमाटर
  • 1 छोटा चम्मच चंदन (sandalwood) पाउडर

टमाटर को अच्छी तरह से मैश कर, इसमें चंदन का पाउडर मिला लें अब इस तैयार किये गए फेस पैक को अपनी उंगली की मदद से चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। इसके बाद 20 से 25 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

नोट: आप टमाटर फेस पैक को रात भर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं और सुबह चेहरे को पानी से साफ़ कर सकते हैं।

(और पढ़ें: गर्मियों में मुंहासों से बचने के उपाय, जानिए कैसे रखें चेहरे का ख्याल…)

चेहरे पर तुरंत चमक लाने के लिए बनाएं खीरा फेस पैक – Cucumber face pack to get instant glow on face in Hindi

खीरा या ककड़ी में 95% पानी होता है और पानी त्वचा को हाइड्रेट और चमकदार बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है। खीरा त्वचा के काले धब्बों को भी दूर करने में मदद करता है। घर पर खीरे के साथ कुछ अन्य सामग्री मिलाकर आप इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए फेस पैक बना सकते हैं।

खीरे का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:

  • आधा कच्चा खीरा
  • 1/2 चम्मच चंदन पाउडर (चंदन पाउडर)

सबसे पहले खीरे को एक बर्तन में लेकर मैश कर लें। अब इसमें चंदन पाउडर को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस प्रकार तैयार किये गए होममेड फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें। इंस्टेंट ग्लो स्किन पाने के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर पर बने बेसन फेस पैक से पाएं चमकती त्वचा – Besan face pack for instant glow in Hindi

बेसन एक प्रसिद्ध सौंदर्य सामग्री है, जिसका उपयोग घर पर कई प्रकार से फेस पैक बनाने में किया जाता है। बेसन को सीधे अपने चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है। बेसन आपकी त्वचा को चमकीला बनाने में काफी मददगार होता है। इंस्टेंट ग्लो स्किन पाने के लिए बेसन सबसे अच्छा घरेलू फेस पैक है।

चमकती त्वचा पाने के लिए बेसन फेस पैक बनाने की सामग्री:

  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • गुलाब जल

बेसन और गुलाब जल दोनों को अपनी आवश्यकता के अनुसार अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

इसके अलावा घर पर इंस्टेंट ग्लो फेस पैक बनाने के लिए, आप बेसन को दही (curd) या नींबू (Lemon) के साथ भी मिलाकर उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें: बालों को झड़ने से रोकने के लिए तेल…)

चमकती त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं आलू फेस पैक – Best homemade Potato face pack for instant glow in Hindi

जल्द ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप अपने घर पर इंस्टेंट ग्लो आलू फेस पैक को तैयार कर सकते हैं।

आलू फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:

  • 3 चम्मच आलू पेस्ट
  • 1/2 चम्मच नींबू रस
  • 1 चम्मच शहद

आलू से इंस्टेंट ग्लो फेस पैक बनाने के लिए ऊपर दी गई सामग्री को अच्छी तरह मिश्रित कर पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने चेहरे पर सूखने तक लगाएं रखें। लगभग 15 मिनट के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

टमाटर और खीरे से बनाएं इंस्टेंट ग्लो फेस पैक – Tomato and cucumbers face mask for instant glow in Hindi

टमाटर और ककड़ी दोनों में प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करने के लिए उपयोगी विटामिन होते हैं। अतः टमाटर और खीरे से मिलकर बना फेस पैक आपकी त्वचा को उचित पोषक तत्व प्रदान करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।

खीरे और टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

  • 2 टमाटर
  • आधा खीरा
  • 1/2 चम्मच चंदन पाउडर

टमाटर और खीरा को अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में चंदन पाउडर मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 30 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए इस फेस पैक का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है। चंदन पाउडर के बगैर भी इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

(और पढ़ें: चेहरे की स्किन को टाइट करने के लिए क्या खाएं और क्या नहीं?…)

अंडे से बनाएं इंस्टेंट ग्लो होममेड फेस पैक – Egg instant glow face pack at home in Hindi

अंडा प्रोटीन का एक उत्तम स्रोत होता है, जो रूखी और तैलीय त्वचा के लिए अधिक उपयोगी है। यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइजर प्रदान करता है। यह स्किन ग्लोइंग और त्वचा को टाइट करने के लिए बहुत अच्छा है।

अंडे का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:

  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 सफेद कच्चा अंडा
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • नींबू रस की कुछ बूंदें

सफेद अंडे को एक कटोरे में फोड़ लें और इसमें अन्य सभी सामग्री (बेसन, हल्दी, नींबू रस) को अच्छी तरह मिलाएं। इस प्रकार तैयार किये गए फेस पैक को 20 से 25 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। 20-25 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। जल्द से जल्द ग्लो स्किन पाने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं।

चमकती त्वचा पाने के लिए नींबू से बनाएं फेस पैक To get instant glow homemade lemon face pack in Hindi

चमकती त्वचा पाने के लिए नींबू का फेस पैक बहुत तेजी से काम करता है। यह स्किन टोन को हटाने और चमकदार त्वचा प्रदान करने में मदद करता है। तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा घरेलू फेस पैक के रूप में नीबूं का उपयोग किया जाता है। आप इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए नींबू के साथ अन्य सामग्री को मिलाकर अधिक प्रभावी फेस पैक बना सकते हैं।

नींबू फेस पैक बनाने के लिए सामग्री:

  • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच शहद या एलोवेरा जेल

नींबू के रस और शहद को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे चेहरे पर लगाएं। लगभग 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप इस ग्लोइंग फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं।

(और पढ़ें – बेस्ट सनस्क्रीन लोशन गर्मियों के लिए)

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं गाजर फेस पैक – Carrot face pack for instant glow skin in Hindi

गाजर में मॉइस्चराइजर और चमकती त्वचा प्रदान करने वाले सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। गाजर फेस पैक के साथ-साथ गाजर का जूस भी इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जल्द चमकती त्वचा पाने के लिए आप अपने चेहते पर घर पर बने गाजर के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तत्काल चमकदार त्वचा पाने के लिए गाजर का फेस पैक बनाने की सामग्री:

  • गाजर जूस – 1 बड़ा चम्मच
  • शहद – 1/2 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • दही – 1/2 छोटा चम्मच
  • बेसन – 1/2 छोटा चम्मच

ऊपर दी गई सभी सामग्रियों को गाजर के रस में अच्छी तरह मिलाकर फेस पैक बनाएं। अब अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। अब चेहरे पर तैयार किये गए गाजर फेस पैक को 20 से 25 मिनट के लिए लगाएं रखें। 20 से 25 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ़ करें। तत्काल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 3 बार लगाएं।

नोट: अगर आपको दही, हल्दी से एलर्जी है तो आप गाजर, शहद और बेसन का उपयोग कर फेस पैक तैयार कर सकते हैं।

घर पर बने बादाम फेस पैक से बढ़ाएं चेहरे की चमक – Best instant glow face pack almond paste in Hindi

बादाम में पोषक तत्व और विटामिन ई की पर्याप्त मात्र होती है जो आपको फिट और फाइन रखने के साथ-साथ आपकी त्वचा को अधिक चमकदार और मुलायम बनाता है। यह रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा घरेलू फेस पैक है।

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बादाम फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

  • 7 से 8 बादाम
  • 2 बड़े चम्मच दूध

सबसे पहले बादाम को रात भर पानी में भिगो कर रखें। अगले दिन इन्हें दूध के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। चेहरा धोने के बाद साफ़ चेहरे पर तैयार किये गए बादाम फेस पैक को लगाएं और लगभग 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे साफ़ पानी से धो लें। इस होममेड फेस पैक को आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके चेहरे को गोरा करने और चमकदार त्वचा प्रदान करने में मदद करता है।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Sourabh

Share
Published by
Sourabh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इलेक्ट्रोमायोग्राफी क्या है, कीमत, प्रक्रिया और ईएमजी टेस्ट रिजल्ट – Electromyography (EMG) test in Hindi

जब किसी व्यक्ति की मांसपेशियों में दर्द या कमजोर से सम्बंधित लक्षण प्रगट होते हैं…

3 वर्ष ago