jojoba in hindi जोजोबा ऑयल आपकी त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए काफी लाभकारी होता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन E, विटामिन-B कॉम्पलेक्स, कॉपर, सेलेनियम, क्रोमियम और आयोडीन होता है इसलिए यह त्वचा और बालों को बेहद खूबसूरत बना देता है। इस आर्टिकल में हम आपको जोजोबा ऑयल के फायदे और जोजोबा ऑयल के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। (Jojoba Oil benefits for skin in hindi)
इसका इस्तेमाल खाने में अधिक नहीं किया जाता, इसे विशेषकर बालों और त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
1. त्वचा के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे – Jojoba Oil benefits for skin in hindi
2. जोजोबा ऑयल के फायदे त्वचा का रूखापन करें दूर – Jojoba Oil Benefits for Moisturizes Skin in hindi
3. जोजोबा ऑयल के फायदे त्वचा विकार को दूर करता है – Jojoba Oil Treats Skin Disorders in hindi
4. जोजोबा ऑयल के गुण त्वचा की सूजन को करें कम – Jojoba Oil Reduces Skin Inflammation in hindi
5. जोजोबा ऑयल का उपयोग मेकअप रिमूवर की तरह – Jojoba Oil benefits for Makeup Remover in hindi
6. जोजोबा ऑयल के फायदे मुंहासे खत्म करता है – Jojoba Oil Benefits Treating Acne in hindi
7. बालों के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे – Jojoba Oil benefits for hair in hindi
8. जोजोबा ऑयल के फायदे स्कैल्प साफ करने में – Jojoba Oil benefits Cleanses Scalp in hindi
9. जोजोबा ऑयल के लाभ बालों को चमकदार बनाने – Jojoba Oil benefits for Hair Shine in hindi
10. जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कंडीशनर की तरह – Jojoba Oil benefits as Hair Conditioner in hindi
11. जोजोबा ऑयल के लाभ हेयर कलर को बनाए रखता है- Jojoba Oil benefits for hair colour in hindi
12. जोजोबा ऑयल के फायदे बालों को घना बनाने में – Jojoba Oil Benefits for Hair Growth in hindi
13. जोजोबा ऑयल के नुकसान और सावधानियां – side effects of Jojoba Oil in hindi
जोजोबा ऑयल में पाए जाने वाले पोषक तत्व – Jojoba Oil Nutrient in Hindi
त्वचा के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे – Jojoba Oil Benefits For Skin in Hindi
त्वचा और बालों संबंधी समस्या के लिए जोजोबा तेल का व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। आइए जाने जोजोबा तेल के फायदे क्या हैं।
जोजोबा ऑयल के फायदे त्वचा का रूखापन करें दूर – Jojoba Oil Benefits for Moisturizes Skin in Hindi
पर्याप्त मात्रा में सेरेमाइड होने के कारण जोजोबा ऑयल त्वचा को हाइड्रेट (Hydrate the skin) रखने वाली कोशिकाओं पर एक रक्षा कवच बना लेता है जिससे त्वचा के रुखी नहीं होती है। इसलिए जोजोबा ऑयल की मदद से त्वचा का रूखापन दूर किया जा सकता है।
(और पढ़ें – ड्राई स्किन (रूखी त्वचा) की देखभाल के तरीके)
जोजोबा ऑयल के फायदे त्वचा विकार को दूर करता है – Jojoba Oil Treats Skin Disorders in Hindi
पोषक तत्वों से भरपूर जोजोबा ऑयल हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल हर तरह की त्वचा पर कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते है जो कि त्वचा के लालपन, एक्जिमा, एडिमा जैसी बीमारियों को दूर करते है। इसलिए स्किन डिसऑर्डर को दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल उपयोगी होता है।
(और पढ़ें – सेंसिटिव स्किन (संवेदनशील त्वचा) की देखभाल)
जोजोबा ऑयल के गुण त्वचा की सूजन को करें कम – Jojoba Oil Reduces Skin Inflammation in Hindi
इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि त्वचा की सूजन को कम करते हैं और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इसलिए घावों को ठीक करने और त्वचा की सूजन कम करने के लिए जोजोबा ऑयल उपयोगी होता है।
(और पढ़ें – चेहरे पर सूजन के लक्षण, कारण, इलाज और घरेलू उपचार)
जोजोबा ऑयल का उपयोग मेकअप रिमूवर की तरह – Jojoba Oil Benefits For Makeup Remover in Hindi
रात को मेकअप करके सोना हानिकारक होता है जोजोबा ऑयल एक क्लींजर की तरह काम करता है। इसलिए मेकअप साफ करने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
(और पढ़े – पार्लर जाने की बजाय घर पर ही करें अपना मेकअप)
जोजोबा ऑयल के फायदे मुंहासे खत्म करता है – Jojoba Oil Benefits Treating Acne in Hindi
यह तेल चिपचिपा नहीं होता इसलिए रोम छिद्रों को अवरोधित नही करता है। रोम छिद्र खुले रहने के कारण त्वचा अत्यधिक तैलीय नहीं होती साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों को खत्म करने में मदद करते हैं।
(और पढ़ें – मुंहासे दूर करने का आयुर्वेदिक उपाय)
बालों के लिए जोजोबा ऑयल के इस्तेमाल के फायदे – Jojoba Oil Benefits For Hair in Hindi
जोजोबा ऑयल के फायदे स्कैल्प साफ करने में – Jojoba Oil Benefits Cleanses Scalp in Hindi
स्कैल्प (सिर की त्वचा) पर रुसी, गंदगी जमा हो जाने के कारण यह इसके रोम छिद्र बंद हो जाते है जिससे स्कैल्प स्वस्थ नहीं रहती। जोजोबा ऑयल स्कैल्प को साफ करता है जिससे बालों की लंबाई बढ़ जाती है।
(और पढ़ें – बालों को सिल्की बनाने के घरेलू उपाय)
जोजोबा ऑयल के लाभ बालों को चमकदार बनाने – Jojoba Oil Benefits For Hair Shine in Hindi
बालों को चमकदार बनाए रखने के लिए जोजोबा ऑयल एक सीरम की तरह काम करता है। यह हेयर क्यूटिक्लस को पोषण देता है जिससे बाल रुखे और बेजान नहीं होते बल्कि स्वस्थ्य और चमकदार बन जाते हैं।
(और पढ़ें – हेयर सीरम के फायदे बालों को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए)
जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कंडीशनर की तरह – Jojoba Oil Benefits As Hair Conditioner in Hindi
शैंपू के बाद बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है। नम बालों पर जोजोबा ऑयल कंडीशनर की तरह काम करके उन्हें खूबसूरत बनाता है इसलिए बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कंडीशनर की तरह भी कर सकते हैं।
(और पढ़े –इन तरीको से चुने बालों के लिए सही शैंपू)
जोजोबा ऑयल के लाभ हेयर कलर को बनाए रखता है- Jojoba Oil Benefits For Hair Colour in Hindi
कलर करवाने के बाद बालों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। बालों के कलर को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आप बालों पर जोजोबा ऑयल लगा सकते हैं जो बालों पर तेल की एक रक्षा परत बनाकर उन्हें खूबसूरत बनाए रखने में मदद करता है।
(और पढ़ें – हेयर कलर करने का तरीका और घरेलू उपाय)
जोजोबा ऑयल के फायदे बालों को घना बनाने में – Jojoba Oil Benefits for Hair Growth in Hindi
बालों को घना बनाने के लिए भी यह तेल लाभकारी होता है। यह बालो के रोम (Hair follicles) को मजबूत बनाता है जिससे बाल तेजी से नहीं झड़ते और स्वस्थ बनें रहते है। इसलिए बालों को घना बनाने के लिए भी जोजोबा ऑयल उपयोगी है।
(और पढ़ें – बालों को लम्बे और घने बनाने के लिए आवश्यक तेल का इस्तमाल कैसे करें)
जोजोबा ऑयल के नुकसान और सावधानियां – Side Effects Of Jojoba Oil in Hindi
- कोशिश करें की 100 प्रतिशत शुद्ध जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें जो की अच्छी क्वालिटी का होता है।
- जोजोबा ऑयल को किसी दूषित चीज के साथ इस्तेमाल ना करें वरना यह हानिकारक हो सकता है।
- इसे त्वचा पर अच्छे से फैलाएं बरना त्वचा चिपचिपी लगने लगती है।
Leave a Comment