फल

कैथा खाने के फायदे और नुकसान – Kaitha Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

Kaitha Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi आयुर्वेद में कैथा या कबीट को पेट रोगों का विशेषज्ञ माना गया है कैथा खाने के फायदे इसलिए होते हैं क्‍योंकि इसे जड़ी-बूटीयों की श्रेणी में रखा जाता है। यह एक ऐसा फल है जो विभिन्‍न प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए औषधी के रूप में उपयोग किया जा सकता है। कैथा को वुड एप्पल (wood apple) के नाम से भी जाना जाता है। कैथा का उपयोग फल, शरबत, तथा चटनी के रूप में किया जाता है, यह अपचन, कब्‍ज, श्वसन संबंधी समस्याएं, बवासीर, दस्‍त और पेचिश जैसी समस्‍याओं से राहत दिलाता है।

यह प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत कर बैक्‍टीरिया और वायरल संक्रमण आदि से हमारे शरीर की रक्षा करता है। इसका एक और फायदा स्‍तनपान कराने वाली माताओं के लिए होता है जो दूध उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है। इस लेख में आप जानेंगे कैथा के फायदे और नुकसान के बारे में।

विषय सूची

1. कैथा क्‍या है – What Is Kaitha in Hindi
2. कैथा का पेड़ के पोषक तत्‍व – Nutritional value of Limonia in Hindi
3. कैथा के फायदे – Kaitha Ke Fayde in Hindi

4. कैथा खाने के नुकसान – Kaitha Khane Ke Nuksan in Hindi

कैथा क्‍या है – What Is Kaitha in Hindi

इस आयुर्वेदिक औषधी को अलग-अलग स्‍थानों में कई नाम से जाना जाता है। इसे लकड़ी सेब, हाथी सेब आदि नाम से जाना जाता है। भारत में यह कैथा के नाम से प्रचलित है जिसका वान‍स्‍पतिक नाम लीमोन्या आकीदीस्सीमा (Limonia acidissima) है। इसके ऊपर के कठोर आवरण के कारण इसका नाम लकड़ी सेब पड़ा। कैथा भारत का मूल निवासी माना जाता है। इस पेड़ की ऊंचाई लगभग 30 फिट और फल का व्‍यास लगभग 5-9 सेमी होता है। यह एक गोलाकार फल है जो अपने कठोर आवरण के अंदर सुरक्षित रहता है। कठोर आवरण के अंदर भूरे रंग की लुग्‍दी और बीज सफेद होते हैं। इसे कच्‍चे ही खाया जा सकता है। लेकिन इसका उपयोग विभन्‍न प्रकार के व्‍यंजनों विशेष रूप से चटनी बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। आइए जाने कैथा में पाए जाने वाले पोषक तत्‍वों के बारे में।

कैथा का पेड़ के पोषक तत्‍व – Nutritional value of Limonia in Hindi

औषधीय फल के फायदे इसमें मौजूद पोषक तत्वों और खनिज पदार्थों के कारण होते हैं। इसमे विटामिन और कार्बनिक यौगिकों की अच्‍छी मात्रा होती है। जिनमें टैनिन, कैल्शियम, फॉस्‍फोरस, फाइबर, प्रोटीन और आयरन शामिल है। कैथा फल की 100 ग्राम मात्रा के अनुसार पोषक तत्‍व इस प्रकार हैं :

  • कैलोरी -134
  • मॉइस्‍चर – 64.2 ग्राम
  • प्रोटीन – 7.1 ग्राम
  • वसा – 3.7 ग्राम
  • खनिज पदार्थ – 1.9 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट – 18.1 ग्राम
  • कैरोटीन % 61 IU
  • विटामिन सी – 3 मिली ग्राम
  • थियामिन – 0.04 मिली ग्राम
  • रिबोफाल्विन – 17 मिली ग्राम
  • नियासिन – 0.8 मिली ग्राम
  • कैल्शियम – 130 मिली ग्राम
  • फॉस्‍फोरस – 110 मिली ग्राम
  • मैग्‍नीशियम – 41 मिली ग्राम
  • क्रोमियम 0.21 मिली ग्राम
  • मैंगनीज – 0.18 मिली ग्राम
  • जिंक – 10 मिली ग्राम
  • आयरन – 0.48 मिली ग्राम

(और पढ़े – कैल्शियम युक्त भोजन महिलाओं के लिए…)

कैथा के फायदे – Kaitha Ke Fayde in Hindi

ऊपर बताए गए पोषण मूल्‍यों के आधार पर कैथा हमें कई प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाने में मदद करता है। इस फल में असाधारण औषधीय गुण होते हैं जो हमारे लिए फायदेमंद होते हैं। इसलिए प्राचीन समय से ही आयुर्वेद में कैथा को विभिन्‍न प्रकार की औषधीयों के निर्माण में उपयोग किया जा रहा है। यह विशेष रूप से पेट की समस्‍याओं, मधुमेह आदि के लिए फायदेमंद होता है। आइए विस्‍तार से जाने कैथा के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ क्या हैं।

केथ का पेड़ के फायदे मधुमेह के लिए – Kaitha Ke Fayde Madhumeh Ke Liye in Hindi

2008 में किये गए एक अध्‍ययन के अनुसार कैथा के फायदे मधुमेह के लिए बताए जाते हैं। कैथा के पेड़ की टहनीयों और तने से निकाले गए फेरोनिया गम (Feronia gum) मधुमेह को रोकने में मदद करते हैं। यह रक्‍त प्रवाह में चीनी के प्रवाह, स्राव और संतुलन के प्रबंधन में विशेष योगदान करता है। इसका नियमित रूप से सेवन करने पर यह रक्‍त में ग्‍लूकोज के स्‍तर को कम करने में सहायक होता है। फेरोनिया गम शरीर में इंसुलिन के उत्‍पादन में वृद्धि करता है। जिससे रक्‍त शर्करा के स्‍तर में भारी स्‍पाइक्‍स को रोका जा सकता है।

(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)

कैथे का फल दिल के लिए लाभकारी – Kaitha fruits Benefits For Heart in Hindi

कोलेस्‍ट्रॉल और उच्‍च रक्‍तचाप को कम करने के लिए कैथा के फायदे जाने जाते हैं। ये दोनो ही स्थितियां हृदय के लिए हानिकारक होती है। इसके लिए आप कैथा के फलों के अलावा इसके पेड़ की जड़ों का भी उपयोग कर सकते हैं। आप इसकी जड़ से बने काढ़े का सेवन कर दिल की समस्‍याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

इसके अलावा आप कैथा की पत्तियों का भी उपयोग कर सकते हैं। कैथा की पत्तियों से बने काढ़े का सेवन करने से यह कोलेस्‍ट्रोल के स्‍तर को कम करने में मदद करता है। इस काढ़े का प्रभाव कोलेस्‍ट्रोल कम करने वाली दवाओं के बाराबर होता है। यह काढ़ा टिशू लिपिड प्रोफाइल और ट्राइग्लिसराइड्स के स्‍तर को भी प्रब‍ंधित करने मे मदद करता है। आप अपने दिल को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने के लिए कैथा की जड़ों और पत्तियों से बने अर्क का उपभोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)

कैथा के औषधीय गुण पाचन के लिए – Kaitha Benefits For Digestion in Hindi

वुड एप्‍पल पाचन के लिए बहुत अच्छा होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि यह आंत में होने वाले हानिकारक कीड़ों को नष्‍ट कर सकता है और पाचन विकारों के लिए एक अच्‍छा उपाय है। जानकारों का मानना है कि यह पुराने पेचिश का इलाज भी कर सकता है। कैथा पेड़ के तने और शाखाओं में फेरोनिया गम नामक एक गोंद जैसी पदार्थ होती है। यह आमतौर पर दस्‍त और पेंचिश को ठीक करने में उपयोगी होता है। पेट के अल्‍सर या बवासीर वाले लोगों के लिए भी कैथा की सलाह दी जाती है क्‍योंकि इसकी पत्तियों में टैनिन होता है जो सूजन को कम करने के लिए जाना जाता है।

कैथा में पेट को साफ करने वाले गुण भी होते हैं जो कब्‍ज से राहत दिलाने में मदद करते हैं। कैथा में एंटीफंगल और विरोधी परजीवी (anti-parasitic) गतिविधियां भी होती हैं जो पाचन स्‍वास्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – मानव पाचन तंत्र कैसा होता है, और कैसे इसे मजबूत बनायें…)

कबीट खाने के फायदे पुरुषों के लिए – kabit khane ke fayde For Men’s Health in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कैथा पेड़ की पत्तियों में कुछ विशेष गुण होते हैं। ये गुण पुरुषों की प्रजनन प्रणाली (reproductive system) को लाभ पहुंचाने में मदद करते हैं। प्राचीन समय से ही इस प्रकार की समस्‍याओं के लिए आयुर्वेद द्वारा कैथा और इसके पेड़ के अन्‍य हिस्‍सों का उपयोग दवा के रूप में किया जा रहा है। पुरुष प्रजनन संबंधी कमजोरी को दूर करने के लिए कैथा की पत्तियों को सुखा कर इसका पाउडर बनाएं। इस पाउडर में बराबर मात्रा में चीनी मिलाकर इसका सेवन करें। यह समय से पहले स्‍खलन और नपुंसकता की स्थिति का इलाज करने में मदद करता है।

(और पढ़े – पुरुषों के गुप्त रोग, सेक्स समस्याओं – कारण, प्रकार, जांच, उपचार और रोकथाम…)

कैथा के फायदे महिलाओं के लिए – Kaitha Benefits For Women’s Health in Hindi

महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कैथा को बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि यह गर्भाशय कैंसर और स्‍तन कैंसर को रोकने में मदद करता है। यह प्रसव के बाद होने वाली परेशानियों को भी कम करने में सहायक होता है। कैथा महिलाओं में प्रोजेस्‍टेरोन हार्मोन का स्‍तर बढ़ाता है, जो बांझपन की समस्‍याओं को रोकने में मददगार होता है। इस पेड़ की छाल से बने पारंपरिक रूप काढ़े का उपयोग मेनोरैगिया (menorrhagia) के लिए उपाय के रूप में किया जाता है।

(और पढ़े – बच्चेदानी (गर्भाशय) में सूजन के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय…)

कैथा का उपयोग आंखों को स्‍वस्‍थ्‍य बनाए – Kaitha fruit For Healthy Eyes in Hindi

बीटा कैरोटीन एक वर्णक जो कि कैथा के पौधों में स्‍वाभाविक रूप से पाया जाता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने पर यह शरीर मे विटामिन ए में परिवर्तित कर दिया जाता है। यह यौगिक आपकी आंखों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में मदद करता है। कैथा में बीटा कैरोटीन अच्‍छी मात्रा में होता है जिसका नियमित सेवन करने से यह मोतियाबिंद, मैकुलर अपघटन जैसी आंखों की गंभीर समस्‍याओं की संभावनाओं को कम करने में मदद करता है। कैथा पेड़ की पत्तियों को लाल आंख वाली बीमारियों के उपाय के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

(और पढ़े – आँखों को स्वस्थ रखने के लिए 10 सबसे अच्छे खाद्य पदार्थ…)

कैथ की चटनी के फायदे गुर्दे को स्‍वस्‍थ रखने में  – kavit ki chatni For Kidney Health in Hindi

किडनी की बीमारियों को रोकने के लिए कैथा का नियमित सेवन किया जाना चाहिए। यह विशेष रूप से गुर्दे के पत्थरों से छुटकारा पाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय माना जाता है। गुर्दे की समस्‍या वाले लोगों को अपने गुर्दे के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कैथा फल की 100 ग्राम लुग्‍दी नियमित रूप से प्रतिदिन खाना चाहिए। कुछ विशेष अध्‍ययनों से पता चलता है कि कैथा में मूत्र वर्धक गुण होते हैं जो गुर्दे में मौजूद विषाक्‍त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – किडनी फ़ैल, कारण, लक्षण, निदान और उपचार…)

कैथा के लाभ ऊर्जा बढ़ाए – Kaitha ke labh For Boost Energy in Hindi

अपने औषधीय गुणों और पोषक तत्वों की अधिकता के कारण यह आपकी ऊर्जा वढ़ा सकता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से यह आपके चयापचय में सुधार कर सकता है और आपको अतिरिक्‍त ऊर्जा प्रदान करता है। अतिरिक्‍त ऊर्जा पाने के लिए आप गर्मीयों के दौरान कैथा फल की लुग्‍दी से बने जूस का सेवन किया जा सकता है। यह आपको शीतलता प्रदान करने के साथ ही ऊर्जा भी दिलाता है।

(और पढ़े – चयापचय (मेटाबॉलिज्म) को बढ़ाने के तरीके…)

कैथ का शरबत रक्‍त शुद्ध करे – Kaitha Benefits For Purify the Blood in Hindi

50 मिली ग्राम कैथा से बनाए गए जूस को गर्म पानी और चीनी के साथ मिलाकर सेवन करें। यह इस लिए फायदेमंद है क्‍योंकि यह आपके शरीर के रक्‍त को शुद्ध कर सकता है। नियमित रूप से कैथा और कैथा से बनाए गए जूस का सेवन करने से यह रक्‍त में मौजूद विषाक्‍त पदार्थों को बाहर करने में मदद करता है। ये हानिकारक विषाक्‍त पदार्थ आपके यकृत और गुर्दे दोनो को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप अपने शरीर के संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य और रक्‍त को शुद्ध करने के लिए कैथा का नियमित सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – लीवर को साफ करने के लिए खाएं ये चीजें…)

कैथा का उपयोग मलेरिया के लिए – Kaitha ka upyog Malaria ke liye in Hindi

म्‍यामार सीमा क्षेत्र में महिलाओं द्वारा कैथा का उपयोग कॉस्‍मेटिक घटक के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया का प्रभाव अधिक होता है। कुछ अध्‍ययनों में पाया गया है कि गर्भवती महिलाओं की त्‍वचा में कैथा की लुग्दी का लेप लगाने से यह उन्‍हें मलेरिया के प्रभाव से बचा सकता है। इस फल से बने लेप का उपयोग त्वचा की जलन (warm sensation) से छुटकारा पाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

(और पढ़े – मलेरिया के कारण, लक्षण और बचने के घरेलू उपाय…)

कबीट के फायदे उच्‍च रक्‍तचाप में – kabit khane ke fayde For High Blood Pressure in Hindi

वे लोग जिन्‍हें उच्‍च रक्‍तचाप की समस्‍या होती है उनके लिए कैथा बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके लिए आप 1 कप पानी उबालें और इसमें कैथा की 1 चम्‍मच सूखी पत्तियों को मिलाएं। अच्छी तरह से उबलने के बाद आप इसे ठंड़ा करें और नियमित रूप से दिन में 3 बार इसका सेवन करें। यह उच्‍च रक्‍तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है।

(और पढ़े – हाइ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करगे ये आयुर्वेदिक हर्ब्‍स…)

कैथा का उपयोग भूख बढ़ाने में – Kaitha Benefits For Increasing appetite in Hindi

जिन लोगों को कम भूख की समस्‍या होती है उनके लिए कैथा का पेड़ एक औषधी के रूप में काम करता है। भूख बढ़ाने के लिए कैथा की 1 चम्‍मच सूखी पत्तियों के पाउडर का सेवन किया जा सकता है। भूख बढ़ाने के लिए इस पाउडर को 3 दिनों सेवन करना चाहिए।

कैथा से दस्‍त का घरेलू उपचार– Kaitha ke fayde For Diarrhea in Hindi

यदि आप दस्‍त से परेशान हैं तो इससे बचने के लिए कैथा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप कैथा के सूखे फलों का पाउडर तैयार करें। दस्‍त से राहत पाने के लिए दिन में 2 बार गर्म पानी के साथ इस पाउडर की 1 चम्‍मच मात्रा का सेवन करें।

(और पढ़े – दस्‍त (डायरिया) के दौरान क्‍या खाएं और क्‍या ना खाएं…)

कबीट के फायदे रूसी दूर करने के लिए – Kabit ke fayde For Dandruff in Hindi

नारियल तेल के साथ कैंथा फल के छिलके को गर्म करें। अच्‍छी तरह से तेल गर्म होने के बाद आप इससे कैथा के छिलके निकाल दें और ठंडा होने के बाद आप इस तेल को अपने बालों में लगाएं। यह आपके सिर से डैंड्रफ को बाहर करने में मदद करता है।

(और पढ़े – रूसी दूर करने के घरेलू उपाय…)

कैथा खाने के नुकसान – Kaitha Khane Ke Nuksan in Hindi

अन्‍य सभी खाद्य पदार्थ की तरह ही कैथा का सेवन हमारे लिए फायदेमंद होता है। लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन हानिकारक हो सकता है। इसलिए अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से बचना चाहिए।

  • पके हुए कैथा के फल पाचन के लिए भारी होते हैं। इसलिए अधिक मात्रा में सेवन करने पर यह अपचन, पेट दर्द और गैस जैसी समस्‍याएं पैदा कर सकता है।
  • कुछ लोगों के लिए कैथा की अधिक मात्रा का सेवन अतिसंवेदनशीलता का कारण बन सकता है।
  • यदि आप किसी विशेष उद्देश्‍य के लिए दवाओं का सेवन कर रहे हैं, तो कैथा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लें।

(और पढ़े – अपच या बदहजमी (डिस्पेप्सिया) के कारण, लक्षण, इलाज और उपचार…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago