हेल्दी रेसपी

ककोरा के फायदे और नुकसान – Kakora Benefits and side effects in Hindi

ककोरा के फायदे और नुकसान – Kakora Benefits and side effects in Hindi

Kakora ke fayde aur Nuksan in Hindi ककोरा के फायदे आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर सकारात्‍मक प्रभाव ड़ालते हैं। लेकिन क्‍या आप ककोरा खाने के फायदे जानते हैं। ककोरा एक ऐसा औषधीय फल है जिसका उपयोग हम सब्‍जी के रूप में करते हैं। हां यह अलग बात है कि अन्‍य सब्जियों के मुकाबले ककोरा आसानी से नहीं मिलते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्‍वों की अच्‍छी मात्रा हमें कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। ककोरा का नियमित सेवन करने से रक्‍तचाप, आंखों की समस्‍या, महिला स्‍वास्‍थ्‍य और कैंसर जैसी समस्‍याओं के प्रभाव को कम करने में सहायता मिलती है। आज इस लेख में आप जानेगें ककोरा क्‍या है। इसके पोषक तत्‍व क्‍या हैं और साथ ही ककोरा के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ क्‍या हैं। आइए इन्‍हें जाने!

विषय सूची

1. ककोरा क्‍या है – Kakora Kya Hai in Hindi
2. ककोरा के पोषक तत्‍व – Kakora Ke Poshak Tatva in Hindi
3. ककोरा के फायदे – Kakora ke fayde in Hindi

4. ककोरा के नुकसान – Kakora Ke Nuksan in Hindi

ककोरा क्‍या है – Kakora Kya Hai in Hindi

ककोरा क्‍या है – Kakora Kya Hai in Hindi

इस औषधीय सब्‍जी के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अधिक होते हैं। ककोरा कुकुर्बिटेसियस (Cucurbitaceous) परिवार से संबंधित है, जिसका वनस्‍पतिक नाम मोमोर्डिका डाइओका (Momordica dioica) है। यह एक बेल में फलने वाला फल है जिसका व्‍यास लगभग 2-3 सेमी होता है और इसकी बनावट पानी की बूंद (water droplet) की तरह होती है। इन फलों का रंग गहरा हरा होता है और जब यह फल पकता है तो यह हल्‍का पीला हो जाता है। इनका स्‍वाद अतिरंजित और हल्‍का कड़वा होता है। आप ककोरा की बाहरी सतह को छीलकर इनसे कई प्रकार के व्‍यंजन बना सकते हैं जो कि स्‍वादिष्‍ट और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं ककोरा में पाए जाने वाले पोषक तत्‍वों के बारे में।

ककोरा के पोषक तत्‍व – Kakora Ke Poshak Tatva in Hindi

आपके द्वारा उपयोग किये जाने वाले ककोरा को स्‍थानीय भाषा में कंटोला के नाम से भी जाना जाता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्‍वों में आपकी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने की क्षमता होती है। कंटोला में कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate), प्रोटीन, वसा, फाइबर, और बहुत से खनिज पाए जाते हैं। इसके अलावा ककोरा में एस्‍कॉर्बिक एसिड, कैरोटीन, थियामिन, रिबोफ्लेविन और नियासिन जैसे आवश्‍यक विटामिनों की कम मात्रा उपस्थित रहती है। इन सभी पोषक तत्‍वों की मौजूदगी के कारण यह हमारे अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।

(और पढ़े – शाकाहारियों के लिए प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ…)

ककोरा के फायदे – Kakora ke fayde in Hindi

ककोरा के फायदे – Kakora ke fayde in Hindi

अपने विशेष स्‍वाद और पोषक तत्‍वों (Taste and nutrients) की उपलब्‍धता के कारण ककोरा को विशेष खाद्य सब्जी के रूप में उपयोग किया जाता है। ककोरा का पर्याप्‍त मात्रा में सेवन करने से हमारे रक्‍त प्रवाह (blood flow) में आने वाली समस्‍याओं को दूर किया जा सकता है। रक्‍त प्रवाह में आने वाली समस्‍याएं दिल की बीमारी से जुड़ी होती है। दिल से संबंधित समस्‍याओं को दूर करने के लिए ककोरा फायदेमंद होता है। ककोरा (Spiny Gourd) के और भी अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य लाभ हैं। आइए इन्‍हें जाने कि वे हमें किस प्रकार फायदा पहुंचाते हैं।

मधुमेह के लिए ककोड़ा के फायदे – Kakoda Ke Fayde Madhumeh Ke Liye in Hindi

मधुमेह के लिए ककोड़ा के फायदे - Kakoda Ke Fayde Madhumeh Ke Liye in Hindi

यह एक बरसाती मौसम में मिलने वाली सब्‍जी है जो कि मधुमेह रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। ककोरा का नियमित सेवन करने से यह मधुमेह रोगियों में रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने में मदद करता है। ककोरा में मौजूद फाइटो-पोषक तत्‍व, पॉलीपेप्‍टाइड-पी (polypeptide-P) शरीर में मौजूद अतिरिक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने में मदद करते हैं। इन पोषक त्‍तवों के साथ-साथ ककोरा में केरेंटिन (charantin) भी अच्‍छी मात्रा में होता है जो कि यकृत मांसपेशी और वसा ऊतकों (adipose tissue) की कोशिकाओं में ग्‍लाइकोजन संश्‍लेषण (glycogen synthesis) को बढ़ावा देता है। इन सभी यौगिकों का संयुक्‍त प्रभाव टाइप-2 मधुमेह के इलाज के लिए रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय…)

ककोरा के फायदे आंखों के लिए – Kakora Khane Ke Fayde Aankho Ke Liye in Hindi

ककोरा के फायदे आंखों के लिए - Kakora Khane Ke Fayde Aankho Ke Liye in Hindi

आप अपनी आंखों को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए ककोरा का उपयोग कर सकते हैं। यह आपकी आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्‍योंकि ककोरा में विटामिन ए अच्‍छी मात्रा में होता है। विटामिन ए (Vitamin A) आपकी आंखों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण घटक है। ककोरा को आप अपने आहार में शामिल करके अपनी द्रष्टि में सुधार कर सकते हैं साथ ही यह आंखों से संबंधित अन्‍य समस्‍याओं (Eye problems) को दूर करने में भी आपकी मदद कर सकता है।

(और पढ़े – क्या आँखों की इन बीमारियों को जानते हैं आप…)

गर्भवती महिलाओं के लिए ककोड़ा खाने के फायदे – Kakora Khane Ke Labh Pregnant Women Ke Liye in Hindi

गर्भवती महिलाओं के लिए ककोड़ा खाने के फायदे – Kakora Khane Ke Labh Pregnant Women Ke Liye in Hindi

 

गर्भावस्‍था के दौरान (during pregnancy) कई महिलाओं के लिए कई प्रतिकूल परिस्थितियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। इस दौरान होने वाली समस्‍याओं में तंत्रिका ट्यूब दोष भी शामिल है। ककोरा के ताजे फलों में विटामिन बीसी की अच्‍छी मात्रा होती है जो कोशिका विकास और प्रजनन के लिए महत्‍वपूर्ण होते हैं। यदि गर्भावस्‍था के दौरान महिलाओं के द्वारा ककोरा का नियमित सेवन किया जाता है तो यह तंत्रिका दोष के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं क्‍योंकि 100 ग्राम ककोरा में 72 मिलीग्राम फोलेट मौजूद होता है। इसलिए ककोरा का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए लाभकारी होता है।

(और पढ़े – गर्भावस्था में आहार जो देगा माँ और बच्चे को पूरा पोषण…)

कंटोला के फायदे कैंसर को रोके – Kantola Ke Fayde Cancer Ko Roke in Hindi

कंटोला के फायदे कैंसर को रोके – Kantola Ke Fayde Cancer Ko Roke in Hindi

हमारे शरीर में मौजूद हानिकारक फ्री रेडिकल्‍स की मौजूदगी के कारण कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। स्‍पाइनी गोरड के ताजा गहरे हरे रंग वाले फलों में विटामिन सी की अच्‍छी मात्रा होती है जो हमारे शरीर के लिए एंटीऑक्‍सीडेंट (Antioxidant) का काम करते हैं। विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट की अच्‍छी मात्रा होने के कारण यह फ्री रेडिकल्‍स को नष्‍ट करने में मदद करता है और कैंसर की संभावनाओं (Cancer prospects) को रोकता है।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय…)

बुखार को दूर करे ककोरा के लाभ – Kakora Ke Labh Bukhar Ko Dur Kare in Hindi

बुखार को दूर करे ककोरा के लाभ - Kakora Ke Labh Bukhar Ko Dur Kare in Hindi

यदि आप बुखार (fever) से पीड़ित हैं तो आपके लिए ककोरा का उपयोग बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। बुखार के लिए ककोरा का सेवन तो फायदेमंद है ही साथ ही आप इसकी पत्तियों का भी उपयोग कर सकते हैं। बुखार को दूर करने के लिए आप ककोरा की पत्तियों को पानी में उबालें और इस मिश्रण को ठंडा करने के बाद इसमें 1 बड़ा चम्‍मच शहद (Honey) मिलाकर इसका सेवन करें। यह आपकी बुखार की समस्‍या को दूर करने में मदद करता है।

(और पढ़े – टाइफाइड बुखार कारण लक्षण और इलाज…)

ककोड़ा के गुण अतिरिक्‍त पसीने को रोके –  Spiny Gourd for Reduce excess sweating in Hindi

ककोड़ा के गुण अतिरिक्‍त पसीने को रोके -  Spiny Gourd for Reduce excess sweating in Hindi

यदि आप अधिक पसीने की समस्‍या से परेशान हैं तो आप हाइपरहिड्रोसिस (Hyperhidrosis) से राहत पाने के लिए ककोरा के फलों का उपयोग कर सकते हैं। आप इस समस्‍या से बचने के लिए ककोरा के फलों को सुखाकर इनका पाउडर बना लें। इस पाउडर को आप अपने नहाने वाले पानी में डालें और इस पानी से स्‍नान करें। यह प्राकृतिक रूप से आपके शरीर की सफाई करने के लिए जाना जाता है। इसका उपयोग आपके शरीर में अतिरिक्‍त पसीने और इसकी खराब गंध को कम करने के लिए किया जा सकता है।

(और पढ़े – पसीने की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय…)

कंटोला के बीज के फायदे पथरी के लिए – Kantola Seeds For Kidney Stones in Hindi

कंटोला के बीज के फायदे पथरी के लिए - Kantola Seeds For Kidney Stones in Hindi

गुर्दे के पत्‍थरों की समस्‍या अधिकांश लोगों को होती है। लेकिन यदि कंटोला के बीज या कंटोला का नियमित सेवन किया जाता है तो पथरी की समस्‍या से छुटकारा मिल सकता है। पथरी की समस्‍या को दूर करने के लिए कंटोला के पाउडर का उपयोग बहुत ही फायदेमंद होता है। 1 गिलास दूध में 10 ग्राम कंटोला पाउडर का नियमित सेवन करने से आपको लाभ हो सकता है। कंटोला के औषधीय गुण मूत्राशय के पत्‍थरों (Bladder stones) को हटाने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – पथरी होना क्या है? (किडनी स्टोन) पथरी के लक्षण, कारण और रोकथाम…)

कंटोला खाने के फायदे बवासीर के लिए – Kantola Khane Ke Fayde Bawaseer Ke Liye in Hindi

कंटोला खाने के फायदे बवासीर के लिए - Kantola Khane Ke Fayde Bawaseer Ke Liye in Hindi

जो लोग बवासीर (Hemorrhoids) की समस्‍या से परेशान हैं उनके लिए कंटोला का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है। बवासीर या ढेर की बीमारी के लिए आप कंटोला पाउडर का उपयोग कर सकते हैं। आप इसके लिए 5 ग्राम कंटोला पाउडर और शक्‍कर के मिश्रण का नियमित रूप से दिन में दो बार सेवन करें। यह आपकी समस्‍या का उपचार करने के लिए दवा का काम करता है।

(और पढ़े – बवासीर (हेमोरॉहाइड्स) क्या है: कारण, लक्षण, निदान, इलाज, रोकथाम और घरेलू उपचार…)

ककोड़ा के फायदे खांसी का इलाज करे – Kakora Ke Fayde Khansi Ka Ilaj Kare in Hindi

ककोड़ा के फायदे खांसी का इलाज करे - Kakora Ke Fayde Khansi Ka Ilaj Kare in Hindi

बच्‍चों और वयस्‍कों को खांसी आने (cough) की समस्‍या आम है जो कि जलवायु में तत्‍काल परिवर्तन या वायरस और बैक्‍टीरिया के कारण होती है। यदि आप खांसी से पीड़ित हैं तो आपके लिए ककोड़ा बहुत ही उपयोगी हो सकता है। इसके लिए आपको प्रतिदिन 3 ग्राम ककोड़ा पाउडर को पानी के साथ सुबह-शाम लेने की आवश्‍यकता है। इसका उपयोग लगातार आने वाली खांसी को रोकने में मदद करती है।

(और पढ़े – सर्दी जुकाम और खांसी के घरेलू उपाय…)

ककोरा के नुकसान – Kakora Ke Nuksan in Hindi

ककोरा के नुकसान – Kakora Ke Nuksan in Hindi

आप इस मौसमी सब्‍जी का उपयोग कर ऊपर बताइ गई समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं। लेकिन ध्‍यान रखें कि किसी भी खाद्य पदार्थ का अधिक मात्रा में सेवन आपके लिए नुकसानप्रद हो सकता है। इसलिए ककोरा का उपयोग भी सीमित मात्रा में करना चाहिए।

  • अधिक मात्रा में ककोरा का सेवन करने से आपकी पाचन व्‍यवस्‍था (Digestive system) में गड़बडी आ सकती है और आपको पेट दर्द या दस्‍त जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं।
  • यदि आप मधुमेह रोगी (Diabetic patients) हैं तो इसका सेवन बहुत ही कम मात्रा में करें, क्‍योंकि यह रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम कर सकता है।
  • यदि आप किसी विशेष समस्‍या समाधान के लिए दिवाओं का सेवन कर रहे हैं तो ककोरा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से संपर्क करें।
  • गर्भावस्‍था और स्‍तनपान (Pregnancy and breastfeeding) कराने वाली महिलाओं को ककोरा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लेना चाहिए।

(और पढ़े – ब्रेस्ट मिल्क (मां का दूध) बढ़ाने के लिए क्या खाएं…)

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration