अनाज

काले चने खाने के फायदे और नुकसान – Kale Chane Khane Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

काले चने खाने के फायदे और नुकसान – Kale Chane Khane Ke Fayde Aur Nuksan in Hindi

Kala Chana Benefits In Hindi भारत जैसे देश में काले चने लगभग हर घर में आसानी से मिल जाते हैं। आप भी चने का उपयोग मुख्‍य खाद्य आनाज के रूप में करते होगें। कुछ लोग इसकी सब्जी बनाकर खाना पसंद करते हैं, कुछ भिगोकर, कुछ अंकुरित तो कुछ भुने चने खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्‍या आपको काले चने खाने के फायदे और नुकसान की जानकारी है। काले चने का सेवन हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्‍व और खनिज पदार्थ हमारी बहुत सी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं। काले चने की तासीर ठंडी होती हैं इसलिए गर्मी के दिनों में इसे खाना काफी फायदेमंद होता है।

काले चने का सेवन करने के फायदे वजन कम करने, मधुमेह को नियंत्रित करने, हृदय को स्‍वस्‍थ्‍य रखने, पाचन समस्‍याओं को दूर करने, कैंसर की रोकथाम करने और त्‍वचा की समस्‍याओं को दूर करने में होते हैं। इस लेख में आप चने खाने के फायदे, काला चना नुट्रिशन उपयोग और इनसे होने वाले नुकसानों की जानकारी प्राप्त करेगें। आइए जाने चने से संबंधित कुछ जानकारीयां।

विषय सूची

1. काले चने के बारे में जानकारी – kala chana kya hota hai in Hindi
2. काला चना कैसा होता है – kala chana kaisa hota hai
3. काले चने के पोषक तत्व – Black Chana Nutrients in Hindi
4. काले चने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ – Health Benefits Of Kala Chana In Hindi

5. काले चने खाने के तरीके – Kale Chane Khane Ke Tarike in Hindi
6. काले चने खाने के नुकसान – Kale Chane Khane Ke Nuksan in Hindi

काले चने के बारे में जानकारी – kala chana kya hota hai in Hindi

जैसा कि हम जानते हैं चना एशिया महाद्वीप में विशेष आहार के रूप में उपयोग किया जाता है। चने का वैज्ञानिक नाम सिसर एरीटिनम (Cicer arietinum) है। जिसे सामान्‍य रूप से काबुली चने के रूप में भी जाना जाता है। काबुली चना एक प्रकार की फलियां (legume) हैं जो फैबेसी परिवार (Fabaceae family) से संबंधित है। अलग अलग जगहों में चने को कई नामों से जाना जाता है जैसे कि चना, बंगाली चना, गरबानो या गार्बना बीन्‍स और मिस्र मटर आदि। काबुली चने में प्रोटीन बहुत ही उच्‍च मात्रा में होता है।

काला चना कैसा होता है – kala chana kaisa hota hai

चने को मुख्‍य रूप से दो भागों में बांटा जाता है। पहला देशी चना और दूसरा काबुली चना। देशी चने या काले चने आकार में छोटे और गहरे रंग के होते हैं साथ ही इनके उपर का आवरण कड़ा और मोटा होता है। जबकि काबुली चने का आकार बड़ा होता है। हम इन्‍हें छोले चने के नाम से भी जानते हैं। आइए जाने काले चने में पाए जाने वाले पोषक तत्‍वों के बारे में।

(और पढ़े – काबुली चना के फायदे और नुकसान…)

काले चने के पोषक तत्व – Black Chana Nutrients in Hindi

पौष्टिकता से भरपूर चने को गरिष्ठ आहार के रूप में उपयोग किया जाता है। यह हमें अधिक मात्रा में ऊर्जा उपलब्‍ध कराता है। एक कप काले चने (लगभग 164 ग्राम) में 269 कैलोरी होती है। इसके अलावा इसमें 4 ग्राम फैट और 11 मिलीग्राम सोडियम होता है। अच्‍छी बात यह है कि चने में किसी प्रकार का कोलेस्‍ट्रॉल नहीं होता है। इसमें लगभग 12 ग्राम फाइबर भी होता है।

चने के अन्‍य पोषक तत्‍वों में प्रोटीन, मैंगनीज, फोलेट, कॉपर, फॉस्‍फोरस, आयरन, मैग्‍नीशियम, जिंक आदि की उच्च मात्रा होती है। इन्‍हीं पोषक तत्‍वों की उपलब्‍धता के कारण चने को मुख्‍य और पौष्टिक आहार के रूप में उपयोग किया जाता है। आइए जाने काले चने खाने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ क्‍या हैं।

काले चने के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ – Health Benefits Of Kala Chana In Hindi

गर्बानो बीन्‍स या चने का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य की द्रष्टि से बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। चने में मौजूद कैल्शियम की उच्‍च मात्रा हड्डियों के लिए फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। पोटेशियम हृदय स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ाता है। इसी तरह से चने में उपस्थित एंटीऑक्‍सीडेंट और विटामिन कैंसर संबंधी समस्‍याओं को रोकने में मदद करते हैं। इस तरह से चने खाने के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही प्रभावी माने जाते हैं। आइए विस्‍तार से जाने चने का उपयोग स्‍वास्‍थ्‍य को किस प्रकार लाभ दिलाता है।

काले चने के फायदे वजन कम करने में – kala chana benefits for weight loss in Hindi

काले चने के फायदे वजन कम करने में - kala chana benefits for weight loss in Hindi

मानव स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं उनके खान-पान से ही होती हैं और उनका समाधान भी खान-पान द्वारा ही किया जा सकता है। जो लोग मोटापे से परेशान हैं उनके लिए काले चने का नियमित सेवन फायदेमंद हो सकता है। क्‍योंकि काले चने का सेवन वजन कम करने में मदद कर सकता है। काले चने में फाइबर में उच्‍च होता है जो लंबे समय तक पूर्ण महसूस कराता है और आपकी भूख को नियंत्रित कर सकता है। काले चने खाने से शरीर में मौजूद वसा को भी दूर किया जा सकता है। काले चने में प्रोटीन भी उच्‍च होता है जो वजन को प्रबंधित और विनियमित करने में सहायक होता है।

इसके अलावा चने में मौजूद अन्‍य पोषक तत्‍व भी शरीर को पर्याप्‍त उर्जा दिलाने और शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में मदद करते हैं।

यदि आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो काले चने को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।

(और पढ़े – वजन घटाने वाले उच्च फाइबर खाद्य पदार्थ…)

काले चने खाने के लाभ डायबिटीज को रोके – kale Chane Ke Labh Diabetes Ko Roke in Hindi

काले चने खाने के लाभ डायबिटीज को रोके – kale Chane Ke Labh Diabetes Ko Roke in Hindi

काले चने खाने के फायदे मधुमेह के लक्षणों को कम करने के लिए जाने जाते हैं। काले चने का ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स 28 है जो निम्‍न माना जाता है। जिसके कारण चने के फायदे मधुमेह को रोकने में मदद करते हैं। कुछ अध्‍ययनों से पता चलता है कि नियमित रूप से काले चने का सेवन करने वाले लोगों को मधुमेह का खतरा कम होता है। इसके अलावा छाले में फाइबर की उच्‍च मात्रा भी होती है जो रक्‍त शर्करा के अवशोषण को धीमा कर देता है।

इस तरह से चने खाने के लाभ मधुमेह प्रकार 2 के खतरे को कम कर देते हैं। फाइबर आपकी भूख को भी नियंत्रित करने में सहायक होते हैं जिसके कारण आप वजन को भी नियंत्रित कर सकते हैं। अधिक वजन मधुमेह का एक विशेष कारण हो सकता है।

(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)

काले चने खाने के फायदे हड्डियों के लिए – Kale Chane Ke Fayde Haddiyo Ke Liye in Hindi

काले चने खाने के फायदे हड्डियों के लिए - Kale Chane Ke Fayde Haddiyo Ke Liye in Hindi

पौष्टिक और स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक गुणों से भरपूर काले चने हड्डियों के लिए लाभकारी माने जाते हैं। क्‍योंकि इन चनों में आयरन, फॉस्‍फेट, कैल्शियम, मैग्‍नीशियम, जिंक और विटामिन K की उच्‍च मात्रा होती है। ये सभी पोषक तत्‍व मिलकर हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। यह सभी को पता है कि हड्डियों के निर्माण में फॉस्‍फेट और कैल्शियम विशेष घटक होते हैं।

शरीर में कैल्शियम की कमी से हड्डियों को नुकसान हो सकता है। इसके अलाव हड्डियों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए विटामिन K भी बहुत ही महत्‍वपूर्ण होता है। क्‍योंकि यह शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है। इन सभी लाभों को देखते हुए काले चने के फायदे हड्डियों के विकास में मदद कर सकते हैं।

(और पढ़े – कैल्शियम की कमी दूर करने वाले भारतीय आहार…)

काले चने का उपयोग हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Kale Chane Ka Upyog Heart Health Ke Liye in Hindi

काले चने का उपयोग हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए - Kale Chane Ka Upyog Heart Health Ke Liye in Hindi

आपके दिल को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में काले चने का अहम योगदान होता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इन चनों में फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी और विटामिन बी6 की उच्‍च मात्रा होती हैं। इन्हीं की उपस्थिति के कारण काले चने हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी माने जाते हैं।

चने में मौजूद फाइबर रक्‍त में कोलेस्‍ट्रॉल की कुल मात्रा को कम करने में मदद करते हैं जिससे हृदय रोगों की संभावना कम हो सकती है। एक अध्‍ययन से पता चलता है कि नियमित रूप से काले चने का सेवन शरीर में पोटेशियम के उचित स्‍तर को बनाए रखता है। इस तरह से आप भी अपने दिल को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए काले चने को अपने नियमित आहार में शामिल कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – दिल का दौरा पड़ने (हार्ट अटैक) के लक्षण…)

काले चने के गुण रक्‍तचाप नियंत्रित करें – kale chane low blood pressure ke liye in Hindi

काले चने के गुण रक्‍तचाप नियंत्रित करें - kale chane ki daal low blood pressure ke liye in Hindi

यदि आप उच्‍च रक्‍तचाप रोगी हैं तो काले चने का सेवन कर सकते हैं। काले चने के फायदे रक्‍तचाप को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं। इसके अलावा उच्‍च रक्‍तचाप रोगी को नमक का बहुत ही कम सेवन करना चाहिए। एक अध्‍ययन के अनुसार काले चने का उपभोग शरीर में सोडियम की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। जो कि सीधे तौर पर उच्‍च रक्‍तचाप से संबंधित है। इस तरह से यदि आप उच्च रक्‍तचाप के प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो काले चने का उपभोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – हाइ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करगे ये आयुर्वेदिक हर्ब्‍स…)

काले चने की सब्‍जी कैंसर को रोके – Kale Chane Ki Sabji Cancer Ko Roke in Hindi

काले चने की सब्‍जी कैंसर को रोके - Kale Chane Ki Sabji Cancer Ko Roke in Hindi

सेलेनियम ऐसा घटक है जो सामान्‍य रूप से सभी प्रकार के फलों और सब्जियों में नहीं पाया जाता है। लेकिन काले में इसकी अच्‍छी मात्रा होती है। यह घटक जिगर में मौजूद एंजाइमों के कामकाज को सुधारने और कैंसर पैदा करने वाले कारकों को दूर करने में सहायक होता है। इसके अलावा सेलेनियम सूजन को कम करने और ट्यूमर की वृद्धि दर को कम करने में मदद करता है।

काले चने में फोलेट भी होता है जो हमारे डीएनए संश्‍लेषण और इसकी मरम्‍मत करने में सहायक होता है। इस तरह से आप कैंसर के प्रभाव से बचने और कैंसर की रोकथाम करने के लिए काले चने का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – क्या खाने से कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है…)

काले चने के फायदे त्‍वचा के लिए – Black Gram Benefits For Skin in Hindi

काले चने के फायदे त्‍वचा के लिए - Black Gram Benefits For Skin in Hindi

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि काले चने का उत्‍पदान कई जलवायु में किया जाता है। जिसके कारण यह आसानी से सभी को उपलब्‍ध हो सकता है। नियमित रूप से काले चने का सेवन त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि चने एक प्राकृतिक सनब्‍लॉक की तरह काम करते हैं।

काले चने का इस्‍तेमाल करने से मैंगनीज की उच्‍च मात्रा प्राप्‍त हो सकती है। काले चने की 1 कप मात्रा में दैनिक आधार पर 85 प्रतिशत खनिज होते हैं। ये सारे खनिज पदार्थ त्‍वचा के लिए एंटीऑक्‍सीडेंट का काम करते हैं। जिनकी वजह से त्‍वचा में होने वाले फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा ये पोषक तत्‍व यूवी किरणों से भी त्‍वचा की रक्षा करते हैं।

(और पढ़े – स्किन के लिए बेसन के फायदे…)

काला चना का फायदा पाचन के लिए – Kala Chana Benefits For Digestion in Hindi

काला चना का फायदा पाचन के लिए - Kala Chana Benefits For Digestion in Hindi

आप अपनी पाचन संबंधी समस्‍याओं को दूर करने के लिए काले चने का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इन चनों मे मौजूद फाइबर आपके पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में मदद करता है। इसलिए ही अधिकांश डॉक्‍टर पाचन संबंधी समस्‍याओं के दौरान फाइबर युक्‍त खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह देते हैं। आप भी अपने आहार में काले चनों को शामिल कर सकते हैं क्‍योंकि शरीर के लिए आवश्‍यक फाइबर की लगभग 40 प्रतिशत मात्रा खाद्य पदार्थों से ही प्राप्‍त होती है।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

काले चने खाने के फायदे गर्भावस्‍था में – Black Chana Benefits In Pregnancy in Hindi

काले चने खाने के फायदे गर्भावस्‍था में - Black Chana Benefits In Pregnancy in Hindi

वे महिलाएं जो गर्भवती होने का विचार कर रही हैं, उनके लिए काले चने का सेवन बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि ब्‍लेक चने में फोलेट की अच्‍छी मात्रा होती है। इसके अलावा चने में आयरन, फाइबर, प्रोटीन, और कैल्शियम भी पर्याप्‍त मात्रा में होते हैं। ये पोषक तत्‍व गर्भावसथा के दौरान आवश्‍यक होते हैं।

फोलेट गर्भावस्‍था के दौरान सबसे महत्‍वपूर्ण तत्‍व है। क्‍योंकि यह मां और भ्रूण के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद होता है। यह न्‍यरल ट्यूब दोष और कम वजन जन्‍म के खतरे को भी कम करने में सहायक होता है। गर्भावस्था के दौरान काले चने का सेवन बच्‍चे को कई प्रकार के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है। लेकिन ध्यान रखें गर्भावस्था के दौरान कच्चे या अधपके चने का सेवन ना करें।

(और पढ़े – गर्भावस्था के दौरान खाये जाने वाले आहार और उनके फायदे…)

काले चने खाने के तरीके – Kale Chane Khane Ke Tarike in Hindi

हम सभी जानते हैं कि काले चने हमारे लिए पूरे साल उपलब्‍ध रहते हैं।

आप इन्‍हें बाजार से खरीद सकते हैं जो आपको खुले और डिब्‍बा बंद रूप में मिल सकते हैं।

इनकी पौष्टिकता के आधार पर आप इसे अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।

काले चने का उपयोग आप कई प्रकार से कर सकते हैं-

  • प्रोटीन से भरे हुए काले चनों को आप हल्‍के नाश्‍ते के रूप में सलाद के साथ मिलाकर सेवन कर सकते हैं।
  • आप अपने मनपसंद व्‍यंजनों को बनाने के लिए काले चने के आटे या बेसन का उपयोग कर सकते हैं।
  • आप काले चने के रूप में स्‍वादिष्‍ट सब्जी का आनंद ले सकते हैं।
  • इसके अलावा आप इन चनों को अपने मनपसंद मसालों के साथ मिलाकर सेवन कर सकते हैं।
  • मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए आप सुबह के समय भीगे हुए और अंकुरित चनों का सेवन कर सकते हैं जो बहुत ही लोकप्रिय है।
  • आप इन काले चने को उबाल कर कई प्रकार के व्‍यंजन तैयार कर सकते हैं।

(और पढ़े – गुड़ और चना साथ में खाने के बेमिसाल फायदे…)

काले चने खाने के नुकसान – Kale Chane Khane Ke Nuksan in Hindi

काले चने खाने के नुकसान - Kale Chane Khane Ke Nuksan in Hindi

सामान्‍य रूप से काले चने का सेवन मानव स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही महात्‍वपूर्ण होते हैं।

लेकिन काले चने का उपभोग करते समय कुछ सावधानियां रखना चाहिए।

क्‍योंकि अधिक मात्रा में काले चने का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक भी हो सकता है।

  • काले चने में फाइबर की उच्‍च मात्रा होती है। इसलिए इनका अधिक मात्रा में सेवन करने से बचना चाहिए। अचानक से शरीर में फाइबर की उच्‍च मात्रा दस्‍त, पेट दर्द, पेट की गैस, आदि समस्‍याओं को बढ़ा सकता है। इसके अलावा पेट की ऐंठन भी एक विशेष समस्‍या हो सकती है।
  • सोयाबीन का करीबी रिश्‍तेदार काले चने को माना जाता है। इसलिए अधिक मात्रा में इनका सेवन त्‍वचा समस्‍याओं को बढ़ा सकता है।
  • यदि आपको चने और इससे संबंधित अनाजों से किसी प्रकार की एलर्जी होती है तो इसका सेवन न करें। क्‍योंकि यह मतली, त्‍वचा की खुजली, पित्‍ती, सिरदर्द और खांसी आदि समस्‍याओं का कारण बन सकता है।

(और पढ़े – दस्‍त (डायरिया) के दौरान क्‍या खाएं और क्‍या ना खाएं…)

Leave a Comment

1 Comment

Subscribe for daily wellness inspiration