योग

कमर दर्द के लिए योगासन – Yoga for Waist Pain in Hindi

Kamar dard ke liye yoga कमर दर्द के लिए योग अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है कमर दर्द आजकल की व्यस्त जिन्दगी का एक अवांछित हिस्‍सा बन गया है। पीठ का निचला हिस्सा या कमर एक ऐसा क्षेत्र है जो अक्सर हमारे जीवन में कुछ बिंदु पर हम में से अधिकांश के लिए संवेदनशील हो जाता है। कुल आबादी का लगभग 40% व्यक्ति पीठ दर्द से पीड़ित है, यह कहा जाता है कि हर 10 में से 7 लोगों को पीठ के निचले हिस्से में दर्द या बेचैनी होती है। यह एक आम विकार है जिसमें पीठ की मांसपेशियों, नसों और हड्डियों को शामिल किया जाता है। कमर दर्द अपने ऑफिस के डेस्क पर पूरे दिन या 9-5 बजे तक बैठने से या ख़राब मुद्रा में बैठे रहने से कूल्हे की मांसपेशियों में तनाव उत्पन्न होने से हो सकता है।

कमर दर्द किस कारण से हो रहा है यह पता लगाना हमेशा महत्वपूर्ण होता है ताकि आप इसे दोबारा होने से रोक सकें, लेकिन योग से ज्यादातर स्थितियों में जकड़न से राहत मिल सकती है और यह आपके पीठ के निचले हिस्से को बहुत राहत देते है। आइये कुछ योग आसन को जानते हैं जो आपके कमर दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

विषय सूची

  1. कमर दर्द के लिए योगासन है बालासन – Child’s Position for Waist Pain in Hindi
  2. कमर के दर्द का इलाज करें मार्जरासन से – Kamar ke dard ka ilaj kare marjariasana se in Hindi
  3. कमर दर्द के लिए स्फिंक्स पोज है उपयोगी – Sphinx Pose for Waist Pain in Hindi
  4. अधोमुख श्वान आसन करे कमर दर्द का इलाज – Adho Mukha Svanasana kare kamar dard kaa ilaj in Hindi
  5. थ्रेड नीडल पोज़ के लाभ कमर दर्द के लिए – Thread The Needle Yoga for Lower Back Pain in Hindi
  6. कमर दर्द में फायदेमंद योग उत्तानासन – Kamar dard me faydemand yoga Uttanasana in Hindi
  7. कमर दर्द दूर करने के लिए योग सेतुबंध आसन – Kamar dard dur karne ke liye yoga setubandh aasan in Hindi

कमर दर्द के लिए योगासन – Yoga for Waist Pain in Hindi

योग कमर दर्द में एक बड़ी राहत प्रदान कर सकता है। हम नीचे कुछ योग बताने जा रहे हैं जिनको आप सोने से पहले भी कर सकते हैं जो कि पीठ के निचले हिस्से के दर्द में मदद करेंगे।

कमर दर्द के लिए योगासन है बालासन – Child’s Position for Waist Pain in Hindi

चाइल्ड पोज़ रीढ़ को लम्बी और संरेखित करके आपकी पीठ के निचले हिस्से पर दबाव डालता है, जो कमर दर्द को कम करता है और आपको एक अच्छा खिंचाव देता है। बालासन में आपको ऐसा लग सकता है कि आप आराम कर रहे हैं, लेकिन इस से एक सक्रिय खिंचाव मिलता है। यह एक लंबे और थकाने वाले दिन के अंत में सोने से पहले करने वाला एक अच्छा योग आसन है। कमर दर्द दूर करने के लिए इस योग आसन को करने के लिए सबसे पहले आप किसी योगा मैट पर वज्रासन में या घुटने टेक के बैठ जाएं। अपने हिप्स को अपनी एड़ियों पर रखें, साँस को अंदर की ओर लें और अपने दोनों हाथों को सीधा ऊपर की ओर रखें, इसमें अपनी हथेली को खुली रखें तथा उंगलियों को सीधा रखना हैं।

साँस को बाहर की ओर छोड़ते हुयें शरीर के ऊपर के हिस्से को को धीरे-धीरे फर्श पर झुकाते जाएं और अपने माथे (सिर) को जमीन पर रख दें। इसमें आपके दोनों हाथ भी फर्श पर सीधे रहेंगे। इस आसन को कम से कम 1 से 3 मिनिट तक करें।

(और पढ़े – बालासन करने का तरीका, फायदे और सावधानियां…)

कमर के दर्द का इलाज करें मार्जरासन से – Kamar ke dard ka ilaj kare marjariasana se in Hindi

मार्जरासन पीठ के निचले हिस्से में किसी भी प्रकार के तनाव को दूर करने में भी मदद करता है। यह आसन रीढ़ की एक अच्छी गति और विस्तार के लिए हमारे शरीर को अनुमति देता है, साथ में गतिशीलता को भी बढ़ावा देता है। कैट-काऊ पोज़ आपकी पीठ की मांसपेशियों को ढीला करता है और कमर दर्द को दूर करता है।  कमर के दर्द का इलाज के लिए इस आसन को करने के लिए आप एक योगा मैट पर घुटनों को टेक के अपने दोनों हाथों को जमीन पर रख लें। अपने धड़ को फर्श के समान्तर रखें। अब साँस को अन्दर लेते हुए अपने सिर को पीछे की ओर तथा अपनी ठुड्डी को ऊपर करें।

इसके बाद साँस को बाहर छोड़ते हुए अपने सिर को नीचे करें और अपनी ठुड्डी को छाती से लगाने का प्रयास करें। फिर से साँस को छोड़ते हुए अपने सिर को सीधा करें। इस आसन को कम से कम 1 से 3 मिनिट करें।

(और पढ़े – मार्जरासन करने के तरीके और उससे होने वाले फायदे…)

कमर दर्द के लिए स्फिंक्स पोज है उपयोगी – Sphinx Pose for Waist Pain in Hindi

स्फिंक्स पोज़ लोअर बैक का एक अच्छा नेचुरल कर्व (curve) बनाता है। यह आपके एब्स को थोड़ा बढ़ा देता है, जो लोअर बैक को सपोर्ट करने में मददगार है। स्फिंक्स पोज़ रीढ़ को टोन करने के लिए एक बेहतरीन मुद्रा है। इस आसन को करने के लिए आप एक योगा मैट को बिछा के पेट के बल लेट जाएं। लोअर हैंड को जमीन पर कंधो से थोड़ा आगे रखें और अपने केवल धड़ को फर्श से ऊपर उठायें। धीरे-धीरे अपने सिर को पीछे के ओर करते जाएं और ठुड्डी को ऊपर की ओर करने का प्रयास करें। ध्यान रखें कि आपके कूल्हों से नीचे का शरीर जमीन पर ही रहे। इस आसन को आप एक से तीन मिनिट के लिए करें।

(और पढ़े – भुजंगासन के फायदे और करने का तरीका…)

अधोमुख श्वान आसन करे कमर दर्द का इलाज – Adho Mukha Svanasana kare kamar dard kaa ilaj in Hindi

अधोमुख श्वान आसन कमर दर्द को ठीक करने लिए एक बेहतरीन मुद्रा है। इस आसन में आपकी रीढ़ के हड्डी पूरी तरह से सीधी होती है। यह उत्कृष्ट योग मुद्रा पूरे शरीर को स्ट्रेच करने वाली है जो कमर दर्द को लक्षित करती है। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को बिछा के उस पर सीधे खड़े हो जाएं। अपने दोनों पैरों के बीच में थोड़ा सा अंतर रखें। अब आगे की ओर झुकते जाएं अपने दोनों हाथों को जमीन पर रखे। दोनों पैरों को हाथों से दूर करें जिससे आपके हाथ और रीढ़ की हड्डी एक सीधी रेखा में आ जाएं। इसमें आपके पैर और सीने के बीच 90 डिग्री का कोण बनेगा। अधोमुख श्वान आसन को दो-तीन मिनिट के लिए करें।

(और पढ़े – अधोमुख श्वानासन के फायदे और करने का तरीका…)

थ्रेड नीडल पोज़ के लाभ कमर दर्द के लिए – Thread The Needle Yoga for Lower Back Pain in Hindi

थ्रेड नीडल पोज़ अपकी पीठ से तनाव को दूर करने और अपने हैमस्ट्रिंग में लचीलापन बढ़ाने के लिए अच्छा आसन है। यह आसन कूल्हों, बट (butt) और आंतरिक जांघों को फैलाता है। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को बिछा के उस पर सीधे लेट जाएं और अपने पैरों को घुटनों के यहाँ से मोड़ लें, दोनों हाथों को सीधा फर्श पर रखें। अब अपना दायं पैर को उठा के बाएं पैर के घुटने से थोड़ा ऊपर रख लें। फिर दोनों हाथों से बाएं पैर को पकड़ के अपनी ओर खींच लें। अपने सिर को दायं पैर की पिंडली से लगाने की कोशिश करें। पुनः यह पूरी प्रक्रिया दूसरे पैर से करें।

(और पढ़े – पीठ दर्द के लिए योगासन…)

कमर दर्द की योगा उत्तानासन – Kamar dard me faydemand yoga Uttanasana in Hindi

उत्तानासन हैमस्ट्रिंग, पिंडली, और कूल्हों में खिंचाव पैदा करता है जो कमर दर्द में आराम देता है। इस आसन से लगने वाला खिंचाव पीठ को भी फैलाता है और रीढ़ को लंबा करता है। यह आसन जांघों और घुटनों को मजबूत करता है साथ में थकान और चिंता कम करता है। उत्तानासन करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट पर सीधे खड़े हो जाएं। अपने दोनों पैरों को पास-पास रखें और अपने दोनों हाथों को ऊपर सीधा कर लें। अब धीरे-धीरे सामने को ओर कमर से नीचे झुकते जाएं और अपने दोनों हाथों से पैर के पंजों को छूने की कोशिश करें। इस आसन में आप 60 से 90 सेकंड के लिए रहें फिर आसन से बाहर आयें।

(और पढ़े – उत्तानासन (हस्तपादासन) करने का तरीका और फायदे…)

कमर दर्द दूर करने के लिए योगासन सेतुबंध आसन – Kamar dard dur karne ke liye yoga setubandh aasan in Hindi

सेतुबंध आसन कमर दर्द के लिए रामबाण इलाज है। यह आसन कमर दर्द के लिए बहुत ही लाभदायक योग आसन है। इसका नियमित रूप से अभ्यास करने से कमर दर्द की समस्या खत्म हो जाती है। सेतुबंध आसन करने के लिए आप एक योगा मैट को बिछा के उस पर सीधे लेट जाएं, अब अपने पैरों को घुटनों के यहाँ से मोड़ें और अपने हिप्स को ऊपर उठायें, अपने दोनों हाथों को पीठ के नीचे आपस में जोड़ लें। इस स्थिति में रहते हुयें 20 बार साँस लें और स्थिति से बाहर आयें, इस क्रिया को आप 3 बार करें आपको कमर दर्द में लाभ होगा।

(और पढ़े – सेतुबंधासन करने का तरीका, फायदे और सावधानियां…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Shivam

Share
Published by
Shivam

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago