महिलाओं को सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है। पतली कमर और छरहरी काया वाली महिलाएं हर किसी को आकर्षित करती हैं। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और रोजाना के गृह कार्यों को निपटाने में समय न मिलने के कारण ज्यादातर महिलाएं अपने ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं। इसकी वजह से उनका शरीर तो मोटा हो ही जाता है, साथ में कमर पर भी अधिक चर्बी इकट्ठी हो जाती है। जिससे महिलाओं का शरीर चौड़ा और मोटा दिखने लगता है, इससे उनके शरीर की सुंदरता धीरे-धीरे क्षीण होने लगती है। इसकी वजह से कुछ महिलाओं में निराशा का भाव घर कर जाता है। अगर आप अपनी कमर को पतला करना चाहती हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कमर पतली करने के उपाय और घरेलू नुस्खे क्या हैं।
प्रत्येक महिला के शरीर की बनावट अलग-अलग होती है। कमर मोटी होने के पीछे आनुवांशिक कारण भी होते हैं। लेकिन फिर भी महिलाएं अपनी कमर को ज्यादा पतला एवं अधिक आकर्षक बनाने के लिए वह हर संभव कोशिश करती हैं। आइए जाने कमर पतली करने के प्रभावी घरेलू उपाय क्या हैं।
माना जाता है कि नियमित भोजन में पांच सौ से एक हजार तक कैलोरी की मात्रा कम करने से कमर तेजी से पतली होती है। कमर पतला करने का यह सबसे उपयोगी एवं आसान तरीका है। अगर आप कैलोरीयुक्त भोजन कम लेती हैं तो रोजाना एक से दो पौंड शरीर की वसा कम होती है और जब शरीर का वजन कम होता है तो कमर भी पतली होती है और शरीर छरहरा दिखने लगता है।
(और पढ़ें – कैलोरी क्या है, मात्रा, चार्ट, कम कैलोरी वाले आहार और कैलोरी बर्न कैसे करें)
वैज्ञानिकों के अनुसार होल फल और सब्जियों के साथ होल ग्रेन खाने से शरीर और कमर पर जमी अतिरिक्त वसा नष्ट होती है जिसकी वजह से वजन घटता है और कमर भी पतली दिखती है। होल ग्रेन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है और कमर की चर्बी कम करने के लिए इसका सेवन महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। ज्यादा ध्यान इस बात पर रखने की जरूरत है कि यदि आप डाइट पर हैं और भोजन के बजाय ज्यादा से ज्यादा फल खा रही हैं तो आपको बता दें कि फलों में शुगर होता है जिन्हें अधिक खाने पर कमर की चर्बी बढ़ने लगती है। इसलिए अगर कमर पतली करना चाहती हैं तो होल ग्रेन के साथ सीमित मात्रा में फलों को खाएं। स्वस्थ भोजन खाएं, इससे बहुत ही जल्दी आपको अपनी कमर में फर्क दिखेगा।
[और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व]वजन घटाने से इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है और इसकी वजह से कमर भी पतली होती है। इसलिए सबसे पहले अपने शरीर का वजन कम करना बहुत जरूरी है। इसके लिए व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। इससे व्यक्ति को डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है और शरीर में पर्याप्त पानी होने पर ज्यादा खाने की इच्छा नहीं होती है। इससे आपका वजन भी नहीं बढ़ता है और कमर पर भी इसका असर पड़ता है इससे वह पतली और छरहरी हो जाती है। पर्याप्त पानी पीने वाले लोगों के चेहरे पर भी चमक रहती है और उनके बाल भी मजबूत होते हैं।
[और पढ़े – पानी पीकर वजन कम करने के उपाय]हममें से सभी को मालूम है कि नियमित एक्सरसाइज करने से हमें बहुत सारे फायदे मिलते हैं लेकिन अगर कमर को पतली बनाने की बात करें तो एक्सरसाइज सबसे आसान तरीका है। महिलाएं विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज कमर पतली करने के लिए कर सकती हैं। अगर आप ऐसी एक्सरसाइज को करने के लिए समय निकालती हैं तो यह आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन इन एक्सरसाइज को शुरू करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपको धीरे-धीरे एक्सरसाइज के घंटे बढ़ाने होंगे तभी यह ज्यादा कारगर होगा। इसके अलावा आप पत्रिकाओं और इंटरनेट पर भी कमर पतली करने से जुड़ी एक्सरसाइज के बारे में पढ़कर उसे अपना सकती हैं। वास्तव में कमर पतली करने के लिए एक्सरसाइज बहुत ही फायदेमंद होती है।
(और पढ़ें – पेट और कमर की चर्बी कम करने के उपाय)
हालांकि यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि पर्याप्त नींद न लेने या इंसोमेनिया के शिकार व्यक्तियों का वजन तेजी से बढ़ता है। इसकी वजह से पूरे शरीर के साथ ही कमर पर भी सबसे अधिक चर्बी जमती है। जरूरी नहीं है कि ज्यादा खाने और खूब मीठे पेय पदार्थों को पीने से ही आपका वजन बढ़े। अगर आप ठीक से सो नहीं पाती हैं तो आपके शरीर में हमेशा थकान और सुस्ती बनी रहती है जिसकी वजह से कमर पर चर्बी बढ़नी शुरू हो जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार सही तरह से नींद न लेने की वजह से कमर मोटी होने और वजन बढ़ने के पीछे हार्मोनल कारण भी होते हैं। जब व्यक्ति अच्छी नींद लेता है तो ग्रोथ हार्मोन उसके शरीर में सही तरीके से बनता है जिससे थकान नहीं होती है और कमर पर चर्बी भी नहीं बढ़ती है।
(और पढ़ें – गहरी और अच्छी नींद लेने के लिए घरेलू उपाय)
कभी-कभी अगर कमर थोड़ी मोटी भी दिखती है तो कहीं जाने से पहले पहनने के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिससे उन कपड़ों में कमर पतली दिखे। कमर का पतला लुक पाने के लिए आप कपड़ों को वेस्ट बेल्ट के साथ भी पहन सकती हैं। इससे वास्तव में आपकी कमर आकर्षक दिखेगी। पतली कमर का लुक पाने के लिए यह सबसे आसान तरीका है क्योंकि अगर आपकी कमर मोटी और चौड़ी भी होगी तो वेस्ट बेल्ट लगाने से यह काफी हद तक पतली दिखेगी और इससे आपको आत्मविश्वास भी आएगा।
आपको ये भी जानना चाहिए –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…