Katori Wax Kaise Kare In Hindi: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग थ्रेडिंग और वैक्सिंग कराते हैं, लेकिन ये दोनों ही काफी दर्दनाक होती हैं। यदि आप चेहरे के बाल हटाने के लिए कम दर्दनाक विधि की तलाश कर रहे हैं, तो कटोरी वैक्स का विकल्प चुन सकते हैं। कटोरी वैक्स खासतौर से फेस के लिए ही होती है। इसे करने के कई फायदे हैं। एक तरफ जहां यह वैक्स लंबे समय तक आपके चेहरे पर बालों को आने से रोकती है, वहीं चेहरे पर होने वाली टैनिंग, ब्लैकहेड्स से भी छुटकारा दिलाती है। इसकी अच्छी बात यह है, कि आप घर बैठे भी कटोरी वैक्स कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इसे करने का सही तरीका पता होना चाहिए।
आजकल लड़कियों और महिलाओं में फेस के बाल हटाने के लिए कटोरी वैक्स का बड़ा ट्रेंड है। इसकी कई खूबियों के कारण महिलाएं कटोरी वैक्स का विकल्प चुनती हैं। यह एक ऐसी वैक्स है, जो कटोरी के साथ मिलती है और इसे सीधे गैस पर गर्म किया जाता है। कटोरी वैक्स को घर पर करना बहुत आसान है। अगर आप नहीं जानते कि कटोरी वैक्स कैसे करें, तो आज का हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको घर बैठे कटोरी वैक्स करने का सही तरीका बता रहे हैं। लेकिन इससे पहले जानिए क्या होती है कटोरी वैक्स।
विषय सूची
कटोरी वैक्स वैक्सिंग का ही एक प्रकार है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, कि ये वैक्स किसी डिब्बी में नहीं बल्कि एक मेटल की कटोरी में उपलब्ध होती है, जिसे बस सीधे गर्म किया जाता है। यह वैक्स चेहरे के बालों को हटाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। अच्छी बात यह है, कि सही जानकारी के साथ आप इसे घर पर आसानी से कर सकते हैं।
(और पढ़ें – वैक्सिंग क्या होती है, तरीका, प्रकार, विधि, वैक्स के फायदे और नुकसान)
कटोरी वैक्स अक्सर आप पार्लर में जाकर कराते होंगे, लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर आसानी से कर सकते हैं। नीचे आप पढ़ सकते हैं, घर बैठे चेहरे पर कटोरी वैक्स करने का तरीका।
आपको बता दें कि कटोरी वैक्स एक मेटल की कटोरी में उपलब्ध होती है। आमतौर पर वैक्स को डिब्बे से निकालकर हीटर में गर्म किया जाता है, लेकिन कटोरी वैक्स को सीधे गैस पर गर्म करने के लिए रखा जाता है।
चेहरे की वैक्स करने के लिए पहले इसे सामान्य तापमान पर गर्म कर लें। गर्म होने के बाद इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।
इसे चेहरे पर लगाने से पहले टैल्कम पाउडर लगा लें। आप चाहें, तो पूरे चेहरे पर और चाहें तो केवल अपर लिप पर भी कटोरी वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पूरे चेहरे पर वैक्स करने के लिए पहले एक गाल पर स्पैचुला की मदद से वैक्स लगाना शुरू करेंगे। ध्यान रखें, वैक्स ज्यादा गर्म न हो। गाल पर वैक्स की लेयर थोड़ी मोटी लगाएं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसे हटाने के लिए स्ट्रिप्स का उपयोग नहीं होता, बल्कि इसे खींचने के लिए हाथ का इस्तेमाल किया जाता है। लेयर मोटी होगी, तो वैक्स को झटके से खींचने में आसानी होगी। जब वैक्स लगा दें, तो इसे हाथों से थपथपाएं। कुछ सैकंड इसे सूखने दें और फिर झटके से खींच लें। इसी तरह से आप दूसरे गाल पर भी वैक्स करें।
गालों की वैक्स होने के बाद आप अपर लिप की वैक्सिंग शुरू कर सकते हैं। यहां भी पहले थोड़ा टैल्कम पाउडर लगाएं। ध्यान रखें, जब भी अपर लिप पर वैक्स लगाएं, तो आपको अंदर से हल्की सी जीभ लगानी है, जिससे यहां की स्किन टाइट रहे और वैक्स आसानी से हो जाए।
अब अपर लिप के कोने से वैक्स लगाना शुरू करें। थोड़े-थोड़े हिस्से पर वैक्स लगाएं। वैक्स लगाने के बाद इसे अच्छी तरह थपथपाएं और ठंडा होने दें। ठंडा हो जाने पर चैक कर लें, कि वैक्स सख्त हुआ है या नहीं। अगर ये सख्त नहीं हुआ, तो इसका मतलब ये अभी आसानी से नहीं खिंचेगा। इसके सख्त होने के बाद वैक्स को हाथों से बढ़ते बालों की उल्टी दिशा में खींचें। इसके बाद आप ठोड़ी की भी वैक्स कुछ ऐसे ही करेंगे।
चूंकि आप चेहरे पर वैक्स कर रहे हैं, इसलिए आंखों के नीचे वाले हिस्से से इसे बचाने की कोशिश करें।
गाल, अपर लिप और ठोड़ी की वैक्सिंग तो हो गई, अब बारी है माथे पर वैक्सिंग करने की। माथे पर वैक्सिंग करते समय आप आईब्रो पर हाथ रख लें। जिससे आईब्रो पर वैक्स न लगे। ऊपर दी गई विधि के अनुसार ही आप अपनी नाक की भी वैक्सिंग कर सकते हैं । ध्यान रखें, वैक्स हमेशा छोटे-छोटे पैच में लगाएं, तो इसे करना आसान हो जाएगा।
चेहरे की वैक्स पूरी हो चुकी है। अब आप चेहरे को पानी या फिर गुलाबजल से साफ कर लें।
इसके बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल या किसी भी अच्छी मसाज क्रीम से मसाज कर लें। अगर गर्मी का मौसम है, तो आप क्रीम के बजाए आइस क्यूब से भी मसाज कर सकते हैं। खासतौर से आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो आइस क्यूब से मसाज जरूर करें।
(और पढ़ें – वैक्सिंग के बाद दानों को दूर करने के घरेलू उपाय)
घर पर कटोरी वैक्स करना जितना आसान है, इसे बनाना उससे भी ज्यादा आसान है। नीचे किचन में मौजूद सामग्री से कटोरी वैक्स बनाने का आसान तरीका दिया गया है। नीचे जानिए घर में कटोरी वैक्स बनाने की सामग्री और विधि।
(और पढ़े – हेयर रिमूवर क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें…)
घरेलू कटोरी वैक्स की सबसे अच्छी बात यह है, कि इसे लगाने से आपके चेहरे को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता। इसके इस्तेमाल से न तो चेहरे पर दाने उठते हैं और न ही पिंपल की समस्या होती है। इसमें उपयोग किए जा रहे इंग्रीडिएंटस पूरी तरह से आपकी स्किन के लिए उपयुक्त हैं।
(और पढ़े – अनचाहे बाल हटाने के आयुर्वेदिक घरेलू उपाय…)
चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आजकल महिलाएं कटोरी वैक्स करा रही हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा है, कि ये दर्द रहित है और इसे कराने के बाद किसी तरह के इंफेक्शन का डर भी नहीं रहता। नीचे जानिए कटोरी वैक्स के अन्य फायदों के बारे में।
(और पढ़े – चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय…)
चेहरे पर कटोरी वैक्स करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। कई बार हर स्किन पर कटेारी वैक्स सूट नहीं होती है। इसलिए एलर्जी का पता लगाने के लिए पैच टेस्ट करना अच्छा विकल्प है।
कटोरी वैक्स आपके चेहरे पर ज्यादा दिखने वाले बालों के लिए बहुत अच्छी है। यह प्रभावी ढंग से आपके चेहरे पर काम करती है। लेकिन इसे चेहरे पर लगाने के दौरान आईब्रो क्षेत्र का बेहद ध्यान रखें। यहां तक की इसका उपयोग करने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें। यदि आप इसे अनुचित तरीके से इस्तेमाल करेंगे, तो यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है, इसलिए कटोरी वैक्स को घर में करने से पहले इसे लगाने के तरीके और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में जरूर पढ़ लें।
(और पढ़े – हेयर रिमूवल क्रीम से एलर्जी के कारण और बचाव…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…