जड़ीबूटी

केसर के फायदे और नुकसान – Saffron (Kesar) Benefits And Side Effects in Hindi

kesar ke fayde in Hindi केसर को सभी मसालों का राजा कहा जाता है। इसे सैफ्रॉन या जाफरान के नाम से भी जानते हैं। यह दुनियाभर में सबसे कीमती मसालों में से एक है। यह कई फ्लेवर में पाया जाता है और स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होता है। केसर के फायदे के अलावा केसर अपने विशिष्ट स्वाद और औषधीय गुणों के कारण भी काफी महंगा है। आज हम आपको केसर के फायदे, केसर के नुकसान और कितनी मात्रा में केसर का सेवन करें,के बारे में बताने वाले हैं।

केसर का अनूठा स्वाद इसमें मौजूद केमिकल कंपाउंड पिक्रोक्रोकिन और सैफ्रानाल के कारण होता है। इसलिए इसके अनोखे स्वाद की वजह से केसर का उपयोग दुनियाभर के कई पाक व्यंजनों में किया जाता है। केसर का उपयोग कई गंभीर बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि केसर में डेढ़ सौ से भी ज्यादा ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। हमारे देश में केसर जम्मू-कश्मीर में अक्टूबर से फरवरी के बीच बड़ी मात्रा में उगाया जाता है। यहां हम आपको केसर के फायदे, केसर के नुकसान और कितनी मात्रा में केसर का सेवन करें,के बारे में बताएंगे।

1.केसर खाने के फायदे – Health Benefits Of Saffron in Hindi
2.केसर खाने के नुकसान – kesar ke nuksan in Hindi
3.कितनी मात्रा में केसर का सेवन करें – Recommended Dosage of Saffron in Hindi

केसर के फायदे – Health Benefits Of Saffron in Hindi

सैफ्रॉन की खेती पैंतीस सौ से अधिक वर्षों से की जा रही है और प्राचीन समय से ही 90 से अधिक बीमारियों के इलाज में केसर का उपयोग किया जा रहा है। तो आइये केसर के फायदे (Saffron Benefits)के बारे में जानते हैं।

केसर के फायदे कैंसर से बचाव में – Saffron Benefits Fights against Cancer in Hindi

एक स्टडी से पता चलता है कि केसर कैंसर के जोखिम को रोकने में काफी प्रभावशाली है। केसर में क्रोसिन नामक यौगिक पाया जाता है जो कोलोरेक्टल कैंसर सेल को बढ़ने से रोकता है। इसके अलावा यह हिपैटिक, स्किन कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर से भी हमारी सुरक्षा करता है। केसर में कैरोटीनॉयड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है। केसर में मौजूद क्रोसिन ब्रेस्ट कैंसर और ल्यूकेमिया के खतरे को कम करता है।

(और पढ़ें – प्रोस्टेट कैंसर क्या है, कारण, लक्षण, जांच और इलाज)

केसर के फायदे अर्थराइटिस के इलाज में – Saffron Benefits for Arthritis Treatment in Hindi

सैफ्रॉन में पाये जाने वाला क्रोसेटिन मस्तिष्क में ऑक्सीजेनेशन को बढ़ाता है। जिसके परिणामस्वरूप अर्थराइटिस के इलाज में काफी आसानी हो जाती है। केसर की एक विशेष किस्म गठिया या वात रोग में राहत प्रदान करती है। हालांकि केसर का उपयोग लीवर, किडनी और बोन मैरो की बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग मरीजों तथा गर्भवती महिला को नहीं करना चाहिए।

(और पढ़ें – गठिया (आर्थराइटिस) कारण लक्षण और वचाब)

केसर के लाभ अनिद्रा दूर करने में – Saffron Benefits Cures Insomnia in Hindi

अनिद्रा को दूर करने में केसर को काफी उपयोगी माना जाता है। स्टडी के अनुसार केसर इंसोमेनिया और डिप्रेशन जैसी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद साबित होता है। केसर में पाया जाने वाला क्रोसिन आंखों की नॉन-रैपिड गति को कम करता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है। इससे अनिद्रा से ग्रसित रोगियों को काफी फायदा होता है और नींद न आने की वजह से उत्पन्न बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय)

केसर के फायदे याददाश्त ठीक रखने में – Saffron Benefits for Brain Health in Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर केसर दिमाग को स्वस्थ रखता है और यादाश्त भी बेहतर बनाता है। एक स्टडी में पता चला है कि नियमित रूप से 30 ग्राम केसर का सेवन करने से अल्जाइमर से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होता है। केसर में मौजूद क्रोसिन और एथनॉलिक मूड को काफी हद तक ठीक रखने में मदद करता है और यह सिजोफ्रेनिया से ग्रसित मरीजों के इलाज में भी काफी फायदेमंद साबित होता है। केसर न्यूरोटॉक्सिक प्रभाव को कम करता है और डोपामिन एवं ग्लूटामेट नामक न्यूरोट्रांसमिटर के उत्पादन को बढ़ाता है जिससे की हमारी यादाश्त में सुधार होता है।

(और पढ़ें – याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय, दवा और तरीके)

केसर के फायदे चेहरे की सुन्दरता के लिए – Kesar benefits for skin in Hindi

त्वचा को निखारने और सुन्दर बनाने के भी गुण केसर में पाए जाते है। महिलाएं अगर इसका सही तरीके से और सही मात्रा में सेवन करें तो त्वचा सुन्दर लगने लगती है। लो ब्लड प्रेशर की समस्या के लिए भी यह बेहतर औषधि है। इसे खाने से सर्दी खांसी और कफ में आराम मिलता है।

केसर में मौजूद एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरिया गुण त्वचा में होने वाले मुहांसे और त्वचा संबंधी अन्य परेशानियों को दूर करते है।

  • थोड़ा सा केसर लें और उसे दो छोटे चम्मच दूध में भीगने 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें। 20-30 मिनट बाद अपना चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें। अच्छे परिणाम के लिए यह प्रक्रिया रोज़ाना दोहराएं।

(और पढ़ें – क्या सच में गोरा बच्चा पैदा करने का उपाय है गर्भावस्था में केसर का सेवन?)

पाचन ठीक रखने में केसर फायदेमंद – Saffron Benefits Promotes Digestion in Hindi

पाचन क्षमता को मजबूत बनाने के गुण केसर में पाए जाते हैं। इसके अलावा यह डाइजेशन संबंधी सभी बीमारियों के इलाज में भी काफी प्रभावी है। केसर में एंटी इंफ्लैमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और फ्री रेडिकल को दूर करने के गुण पाए जाते हैं। इसकी वजह से यह पेप्टिक अल्सर और अल्सरेटिव कोलाइटिस को दूर कर हमारे शरीर की रोगों से सुरक्षा करता है। इसके अलावा प्राचीन समय से केसर का उपयोग अस्थमा के इलाज

में भी किया जाता है। हालांकि अस्थमा के इलाज में इसका प्रभाव सीमित है इसलिए डॉक्टर से स्थायी इलाज कराना चाहिए।

(और पढ़े – क्या आप जानते है पेट में खाना पच रहा है या सड़ रहा है)

केसर के फायदे गर्भावस्था में – Kesar for pregnancy in Hindi

केसर पैल्विक रक्त प्रवाह को बढ़ाता है। यह ऐंठन, गैस और सूजन दबाने मे भी मदद करता है। यह अवसाद और चिंता को दूर करता है। गर्भवती महिलाएं पेट में गैस और सूजन होना आम बात हैं। और केसर वाला दूध इन समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।

गर्भवती महिलाओं का मिजाज बदलता रहता है, उन्हें चिंता और अवसाद भी होता है इसलिए गर्भावस्था में थोड़ी मात्रा में केसर का सेवन करना लाभदायक होता है क्योकि केसर एक अवसाद विरोधक के रूप में कार्य करता है।

सबसे आम तरीका इसके उपभोग का केसर दूध के रूप में है। 2 से 3 केसर के रेशे गर्म दूध के एक गिलास के साथ लेते हैं। यदि आप दूध नहीं पी पाते हैं, तो आप इसे किसी सूप या गर्म पानी में डालकर ले सकते हैं। लेकिन गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर से परामर्श के बाद में ही केसर का सेवन करना चाहिए।

(और पढ़ें – केसर वाला दूध क्‍यों पीते थे राजा-महाराजा, जानें 5 हैरान करने वाली वजह)

केसर के फायदे शरीर के सूजन को दूर करने में – Saffron Benefits Treats Inflammation in Hindi

सैफ्रॉन में एंटीइंफ्लैमेटरी गुण पाया जाता है जिसकी वजह से यह शरीर के सूजन को दूर करने में बहुत लाभकारी होता है। इसके अलावा यह तेजी से पेशाब के कारण किडनी की चोट को भी दूर करने में मदद करता है। केसर कोशिकाओं की मरम्मत कर नयी कोशिकाओं के निर्माण और ब्लड के प्रवाह को भी ठीक रखता है। इसके साथ ही यह बुखार और दांत के दर्द में भी राहत प्रदान करता है।

(और पढ़ें – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय )

केसर के नुकसान – Kesar ke Nuksan in Hindi

वैसे तो केसर सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन लाभकारी होने के साथ ही केसर के कुछ नुकसान भी हैं। आइए केसर के नुकसान के बारे में जानें।

केसर के नुकसान प्रेगनेंसी में – Side effect of saffron for pregnant women in Hindi

मां बनने वाली महिलाओं में केसर का सेवन खतरनाक हो सकता है। बच्चे को दूध पिलाने वाली मां को भी केसर का सेवन करने से परहेज करना चाहिए। अधिक मात्रा में केसर का सेवन करने से गर्भाशय संकुचित हो जाता है। जिससे की प्रेगनेंट महिला में गर्भपात होने का खतरा बना रहता है। डॉक्टर भी प्रेगनेंट महिलाओं को केसर का सेवन न करने की सलाह देते हैं। बाजार में बिकने वाले केसर में कृत्रिम कलर एजेंट मिले होते हैं जो बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराने पर दूध के जरिए बच्चे के शरीर में चला जाता है। यह बच्चे के सेहत के लिए खतरनाक है इसलिए इससे बचना चाहिए।

(और पढ़ें – प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए कि बेबी गोरा हो)

केसर के नुकसान से त्वचा पीली पड़ जाती है – Saffron side effect skin become yellowish in Hindi

केसर का अधिक मात्रा में सेवन करने पर यह सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। और केसर के नुकसान का असर आपकी स्किन पर दिखने लगता है अगर आप दस से बीस ग्राम नियमित रूप से केसर का सेवन करते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और अपने डॉक्टर के परामर्श के बाद इसका सेवन करना चाहिए।

क्योंकि पांच ग्राम से अधिक मात्रा में केसर का सेवन करने से सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। केसर के नुकसान से त्वचा और आंखें पीली पड़ जाती हैं और आपको पीलिया एवं फूड प्वॉयजनिंग हो सकता है। इसके अलावा आपकी म्यूकस में ब्रेन पीली पड़ सकती है, नाक से ब्लड निकल सकता है और आंखों की पलकें और होठ सुन्न हो सकते हैं।

(और पढ़ें – पीलिया का आयुर्वेदिक इलाज और उपचार)

लंबे समय तक केसर का सेवन हानिकारक – Side Effects Due to Prolonged Usage of Saffron in Hindi

केसर कई फूड सप्लिमेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। ज्यादातर लोग वजन घटाने के लिए तो कुछ लोग त्वचा पर निखार लाने के लिए केसर का उपयोग करते हैं। लेकिन सच तो यह है कि लंबे समय तक केसर का सेवन करने से यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आप वजन घटाने के लिए केसर का सेवन करते हैं तो आप इस बात की सावधानी रखें कि आप कितने समय से केसर का सेवन कर रहे हैं। वजन घटाने के लिए केसर का सेवन छह हफ्ते से ज्यादा नहीं करना चाहिए। लम्बे समय तक केसर का सेवन करने से केसर के नुकसान का सामना करना पढ़ सकता है केसर का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले लेनी चाहिए।

कितनी मात्रा में केसर का सेवन करें – Recommended Dosage of Saffron in Hindi

अगर आप डिप्रेशन दूर करने के लिए केसर का सेवन करते हैं तो तीस ग्राम केसर की खुराक को दिन में दो बार लें। लेकिन अगर आप पीएमएस के लिए केसर का सेवन करती हैं तो 15 ग्राम केसर दिन में दो बार लें। जिस भी समस्या के लिए आप केसर का सेवन करते हों, एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें ले। केसर का नैचुरल सप्लिमेंट भी आप डॉक्टर के परामर्श के बाद ही लें। क्योंकि यदि आप 20 ग्राम से ज्यादा केसर का सेवन करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इससे बचने के लिए बेहतर है कि आप नियमित सिर्फ पांच ग्राम केसर का सेवन करें।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago