जड़ीबूटी

खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने के फायदे – Benefits Of Eating Basil (Tulsi) Leaves In Hindi

Khali Pet Tulsi Khane Ke Fayde: सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से शरीर में कई प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ होते हैं। आयुर्वेद में तुलसी को सबसे अच्‍छी आयुर्वेदिक दवा माना जाता है। क्‍योंकि यह छोटी से लेकर कई गंभीर बीमारियों को दूर करने में सहायक होती है।

वैसे तो तुलसी का सेवन हर किसी के लिए लाभकारी होता है। लेकिन क्‍या आप खाली पेट तुलसी खाने के फायदे जानते हैं। इस आर्टिकल में आप खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने के फायदे और नुकसान की जानकारी प्राप्त करेंगे।

विषय सूची

खाली पेट तुलसी खाने के फायदे – Khali Pet Tulsi Khane Ke Fayde in Hindi

सुबह के समय खाली पेट तुलसी के पत्ते खाना सेहत के लिए अच्छा होता है। यदि आप खाली पेट तुलसी खाने के फायदे नहीं जानते हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। तुलसी के पत्ते आंतरिक और बाहृय स्‍वास्‍थ्‍य दोनों के लिए फायदेमंद होती है।

कई दशकों से तुलसी का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में मुख्‍य घटक के रूप में किया जा रहा है। सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने के फायदे प्रतिरक्षा शक्ति में वृद्धि करना, तनाव को कम करना, पाचन स्‍वास्‍थ्‍य, मधुमेह को नियंत्रित करना और हृदय को स्‍वस्‍थ्‍य रखने में होते हैं। आइए विस्‍तार से जाने खाली पेट तुलसी खाने के फायदे क्‍या हैं।

खाली पेट तुलसी खाने के फायदे मधुमेह में – Khali Pet Tulsi Khane Ke Fayde Diabetes Me In Hindi

स्‍वस्‍थ्‍य रहने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं को अक्‍सर सुबह खाली पेट सेवन किया जाता है। तुलसी भी एक आयुर्वेदिक दवा ही है। तुलसी के पत्तों में आवश्‍यक तेल जैसे यूजेनॉल (Eugenol), कैरोफिलीन (Caryophyllene) और मिथाइल यूजेनॉल (Methyl Eugenol) आदि होते हैं।

ये घटक अग्‍नाशयी बीटा कोशिकाओं के कामकाज को सुधारने में मदद करते हैं जो इंसुलिन प्रबंधन में सहायक होते हैं। शरीर में इंसुलिन का उत्‍पादन बढ़ने से रक्‍त शर्करा के स्‍तर को कम करने में मदद मिलती है। यदि आप भी मधुमेह के रोगी हैं तो नियमित रूप से सुबह खाली पेट तुलसी के पत्तों का सेवन कर लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – टाइप 2 मधुमेह क्या है, कारण, लक्षण, उपचार, रोकथाम और आहार…)

सुबह खाली पेट तुलसी का पत्ता खाने के फायदे दिल के लिए – Khali Pet Tulsi Khane Ke Labh Dil Ke Liye In Hindi

आप अपने हृदय को स्‍वस्‍थ्‍य और मजबूत रखने के लिए तुलसी के पत्तों का सेवन कर सकते हैं। तुलसी के पत्ते यूजेनॉल से भरपूर होते हैं। इनकी मौजूदगी शरीर के रक्‍तचाप और कोलेस्‍ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करती है।

इस तरह से सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से शरीर और दिल को स्वस्थ्य रखा जा सकता है। आप भी हृदय रोगों से बचाने के लिए तुलसी के पत्तों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – दिल मजबूत करने के उपाय…)

तुलसी के पत्ते खाली पेट खाने के फायदे कैंसर में – Benefits Of Eating Tulsi Leaves In Early Morning For Cancer In Hindi

जो लोग कैंसर के खतरे से बचना चाहते हैं उन्‍हें नियमित रूप से तुलसी के पत्तों का सेवन करना चाहिए। तुलसी के पत्तों में एंटी-कार्सिनोजेनिक (anti-carcinogenic) और एंटीऑक्‍सीडेंट की उच्‍च मात्रा होती है।

ये घटक रक्त वाहिकाओं को स्‍वस्‍थ्‍य रखने, रक्‍तचाप को नियंत्रित करने और स्‍तन कैंसर के विकास को रोकने में मदद करते हैं। इस तरह से कैंसर के लक्षणों को कम करने के लिए तुलसी के पत्ते खाली पेट खाना लाभदायक होता है।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय…)

खाली पेट तुलसी के पत्तों का सेवन फेफड़ों को स्वस्थ रखे – Khali Pet Tulsi Khane Ke Fayde Lung Ke Liye In Hindi

आपका शरीर स्‍वस्‍थ फेफड़ों पर निर्भर करता है। फेफड़ों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आप सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते का सेवन कर सकते हैं। तुलसी के पत्तों में कैफीन, विटामिन सी, यूजेनॉल अच्‍छी मात्रा में होते हैं। जिनके कारण तुलसी के पत्ते फेफड़ों के संक्रमण को ठीक करने में मदद करते हैं।

इसके अलावा तुलसी के पत्तों को फेफड़ों के लिए उपयुक्‍त दवा भी माना जाता है जो कि तपेदिक और धूम्रपान (tuberculosis and smoking) के लक्षणों को कम करने में सहायक होते हैं।

(और पढ़े – सांस फूलने के कारण, लक्षण, जांच, उपचार, और रोकथाम…)

सुबह खाली पेट तुलसी खाने के लाभ सर्दी दूर करे – Subah Khali Pet Tulsi Khane Ke Fayde Sardi Ka Upay In Hindi

सामान्‍य रूप से सर्दी और जुकाम होना कोई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या नहीं है। लेकिन फिर भी यह दैनिक जीवन में बहुत से व्‍यवधान उत्‍पन्‍न कर सकता है। आप सामान्‍य सर्दी का उपचार करने के लिए तुलसी के पत्तों का उपयोग कर सकते हैं।

तुलसी के पत्तों में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो सर्दी के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। इस तरह से आप नियमित रूप से सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते का सेवन कर सर्दी जुकाम और इससे जुड़ी अन्‍य समस्‍याओं का प्रभावी इलाज कर सकते हैं।

(और पढ़े – सर्दी जुकाम और खांसी के घरेलू उपाय…)

खाली पेट तुलसी के पत्ते का उपयोग पाचन के लिए – Khali Pet Tulsi Ka Upyog Pachan Ke Liye In Hindi

स्‍वस्‍थ्‍य पाचन तंत्र के लिए खाली पेट तुलसी के पत्तों का सेवन फायेदमंद होता है। नियमित रूप से तुलसी के पत्तों का सेवन करने से शरीर के पीएच स्‍तर को संतुलित करने में मदद मिलती है। खाली पेट तुलसी के पत्ते का सेवन करने से यह शरीर में अम्‍लीय स्‍तर को भी नियंत्रित करता है। इस तरह से आप अपने पाचन तंत्र को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए तुलसी के पत्तों का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – पाचन शक्ति बढ़ाने के घरेलू उपाय…)

सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से तनाव कम होता है – Khali Pet Tulsi Khane Ke Faydetanav Kam Kare In Hindi

मानसिक तनाव को दूर करने के लिए तुलसी के पत्ते बहुत ही असरदार माने जाते हैं। सुबह खाली पेट तुलसी का पत्ता खाना और भी प्रभावी होता है। तुलसी के पत्तों में एडाप्‍टोजेन (adaptogen) होता है जो तनाव के स्‍तर को कम करने में मदद करता है।

नियमित रूप से तुलसी के पत्ते सेवन करने पर यह तंत्रिका तंत्र को आराम करने में मदद करता है। तनाव प्रबंधन के लिए हर 2 दिन के बाद 4 से 5 पत्तियो को खाली पेट सेवन करना चाहिए।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय…)

खाली पेट तुलसी का प्रयोग मुंह की बदबू दूर करे – Tulsi Ke Patte Ke Labh To Remove Bad Breath In Hindi

एंटी-बैक्‍टीरियल गुणों के कारण तुलसी के पत्ते मुंह के संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं। मुंह की बदबू संक्रमण के कारण होती है। मुंह की बदबू का इलाज करने के लिए तुलसी के पत्तों का पेस्‍ट बनाएं और सरसों के तेल के साथ मिलाएं। इस पेस्‍ट को अपने दांतों पर लगाएं जिससे आपके दांतों को फायदा होता है साथ ही यह मुंह की बदबू को दूर करने में मदद करता है।

(और पढ़े – मुँह की बदबू दूर करने के घरेलू उपाय…)

खाली पेट तुलसी पत्ते चबाने से त्‍वचा में निखार आता है – Khali Pet Tulsi Khane Ke Fayde Twacha Ke Liye In Hindi

आप अपनी त्‍वचा स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने के लिए तुलसी के पत्तों का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप पत्तियों को कच्‍चा खा सकते हैं या फिर अपनी त्‍वचा में लगा सकते हैं। नियमित रूप से तुलसी के पत्तों का सेवन करने से आपके खून साफ करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट मुंहासे और पिंपल्‍स का इलाज करने में सहायक होते हैं।

(और पढ़े – चेहरे पर चमक लाने के लिए क्या खाएं…)

खाली पेट तुलसी खाने का तरीका – How To Eat Empty Stomach Basil Leaf in Hindi

आप अपने बेहत स्‍वास्‍थ्‍य के लिए तुलसी के पत्तों को कई प्रकार से सेवन कर सकते हैं। खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने का आसान तरीका इस प्रकार है।

तुलसी की चाय का सेवन करना। तुलसी की चाय बनाने के लिए आपको 2 कप पानी और 1 मुठ्ठी तुलसी की पत्तियों की आवश्‍यकता होती है।

आप एक बर्तन में 2 कप पानी को उबालें इसमें तुलसी के पत्तों को ड़ालें। इसके बाद आंच को कम करें और ढंक कर लगभग 20 मिनिट तक उबलने दें। अच्‍छी तरह से पकने के बाद आप चाय को छान लें। अतिरिक्‍त लाभ प्राप्त करने और स्‍वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें 1 चम्‍मच शहद को मिला सकते हैं। इस तरह से आप आसानी से खाली पेट तुलसी के पत्तों का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – तुलसी की चाय के फायदे और नुकसान…)

खाली पेट तुलसी खाने के नुकसान – Khali Pet Tulsi Khane Ke Nuksan In Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अधिक होते हैं। वैसे तो खाली पेट तुलसी खाने के कोई नुकसान ज्ञात नहीं हैं। फिर भी सावधानी रखना आवश्‍यक है।

  • अधिक मात्रा में खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से उल्‍टी और मतली आदि की समस्‍या हो सकती है।
  • यदि आप किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो तुलसी के पत्तों का सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह जरूर लें।

(और पढ़े – तुलसी बीज के फायदे और नुकसान इन हिंदी…)

खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने के फायदे (Benefits Of Eating Basil Leaves In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago