खट्टी डकार पेट की परेशानी की तरफ संकेत करती है। अपच के कारण अक्सर खट्टी डकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्वास्थ्यवर्धक भोजन का सेवन, बहुत ज्यादा कैफिन, एल्कोहल का सेवन करने से निचली एसोफेजल स्फिंकर मांसपेशियों (एलइएस मसल्स) पर बुरा प्रभाव पड़ता है और अपच, खट्टी डकार जैसी समस्याऐं पैदा हो जाती है। आज आप जानेंगे खट्टी डकार के कारण और खट्टी डकार से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय khatti dakar dur karne ke gharelu upay in Hindi के बारे में।
अनहेल्दी जंक फूड खाने और बहुत ज्यादा चीनी युक्त पेय पदार्थ जैसे सोडा, शुगर ड्रिंक आदि का सेवन करने से आपकी पाचन शक्ति पर बुरा असर पड़ता इससे ना सिर्फ खट्टी डकारे आने लगती है बल्कि पेट फूलने, जी-मिचलाने, पेट में जलन होने, एसिड रिफ्लक्स और बदहजमी जैसी समस्याएं भी पैदा हो जाती है। खट्टी डकार आने के पीछे मोटापा, गर्भावस्था,धूम्रपान, डाइजेशन डिसऑर्डर आदि कई अन्य कारण भी हो सकते हैं इस परेशानी को कम करने के लिए दवाओं के सेवन पर निर्भर रहने की बजाय कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं कि खट्टी डकार को दूर करने के लिए घरेलू उपाय क्या है (khatti dakar dur karne ke gharelu upay)और आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
ग्रीन टी (Green tea) पाचन तंत्र के लिए काफी उपयोगी होती है। इसका सेवन करने से सारे टॉक्सिन्स शरीर से निकल जाते हैं इसलिए यह संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होती है। इसलिए खट्टी डकार से बचने के लिए ग्रीन टी का सेवन करना फायदेमंद होता है। (और पढ़े – ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान)
यह पेट की दीवारों पर एक परत बना देता है जो कि पेट दर्द को कम करने में मददगार होती है साथ ही बहुत अधिक एसिड रिफ्लक्स (Acid reflux) की परेशानी को कम करने में भी मदद करता है। इसके लिए साधारण तरीके से चावल बनाएं और उसमें आवश्यकता से दोगुना पानी डालें और उसका सेवन करें। खट्टी डकार से छुटकारा पाने के लिए इसका सेवन करना फायदेमंद होता है।
पेट के दर्द और खट्टी डकार की परेशानी को दूर करने के लिए आलू का रस (Potato Juice) बेहद लाभकारी होता है। ऐसे में कुछ आलूओं को लेकर उन्हें पीस लें और उसे छानकर उसमें थोड़ा पानी मिला लें। इस जूस में शहद और नींबू मिलाकर पी लेने से लाभ होता है।
गाजर का जूस नींबू के साथ मिलाकर पीने से खट्टी डकार आने से निजात मिलती है। इसके लिए रोजाना गाजर का जूस पिएं, गाजर में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि खट्टी डकारों को कम करने में मदद करते हैं।
(और पढ़े – गाजर खाने के फायदे और स्वास्थ्य लाभ और नुकसान)
दूध में मौजूद फैट पेट की जलन को शांत करने में मदद करता है साथ ही यह खट्टी डकारों को भी खत्म करने में मदद करते हैं। दूध पीने से कब्ज (constipation) की समस्या भी खत्म हो जाती है।
योगर्ट में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) होते हैं इसलिए दही का सेवन करने से खट्टी डकार की परेशानी को दूर करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप काला नमक डालकर दही का सेवन कर सकते हैं जिससे शरीर स्वस्थ रहता है।
बेकिंग सोडा में सोडियम बाईकार्बोनेट होता है जो कि बहुत सारी पेट की परेशानियों को खत्म करने का घरेलू उपाय होता है। यह जी की जलन, अल्सर का दर्द, सांसों की बदबू को खत्म करने के लिए उपयोगी होती है। एक गिलास पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा (Baking soda) डालकर पीने से गैस्ट्रिक जूस को बैलेंस करने में मदद मिलती है और खट्टी डकार को खत्म करने में मदद मिलती है।
एप्पल साइडर वेनेगर डाइजेस्टिव डिसऑर्डर को ठीक करने में मदद करता है। वेनेगर में मौजूद एसिटीक एसिड बैक्टिरिया को खत्म करने में मदद करता है और साथ ही खट्टी डकारों को खत्म करने में भी उपयोगी होता है। एक चम्मच एप्पल साइडर वेनेगर को पानी के साथ मिलाकर पीने से खट्टी डकारों से छुटकारा मिलता है।
सौंफ शरीर के लिए लाभकारी होते हैं। इसमें सूदिंग गुण होते हैं जो कि खट्टी डकारों को खत्म करने में मदद करता है। इसलिए सौंफ का पानी पिएं या फिर पानी के साथ सौंफ का सेवन करें।
(और पढ़े – सौंफ खाने के 10 फायदे)
पुदीना खट्टी डकारों को बंद करने के लिए उपयोगी घरेलू उपाय होता है। इसमें मेन्थॉल (Menthol) होता है जो कि पेट की जलन और खट्टी डकारों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। पुदीने का रस और पुदीने का पानी पीना लाभकारी होता है। (और पढ़े – पुदीना के फायदे गुण लाभ और नुकसान)
नींबू के रस में विटामिन c और एसिड होता है जो कि पेट की जलन को शांत करने के लिए उपयोगी होता है और इससे खट्टी डकारें भी नहीं आती। नींबू का रस पानी में मिलाकर दिन में दो बार पीएं जो कि शरीर के लिए लाभकारी होता है।
(और पढ़े – गर्म नींबू पानी पीने के फायदे जानकर आप अपने दिन की शुरुआत इसे पीकर ही करेंगे)
सोडे में एसिड होता है जिसका सेवन करने से गैस तेजी से निकल जाती है। इसलिए सोडा पीने से खट्टी डकार आने की समस्या खत्म हो जाती है।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…