फल

किवी के फायदे और नुकसान – Kiwi Fruit Benefits and side effects in Hindi

Kiwi Fruit Benefits in hindi  अपने सुंदर रंग और मीठे स्‍वाद के कारण किवी फल लोगों की पसंद बनता जा रहा है। यह स्‍वाद ही नही अपने में बहुत से पोषक तत्‍व और खनिजों को समेंटे हुए है। इसमें विटामिन C, विटामिन E, विटामिन K, फोलेट और पोटेशियम अच्‍छी मात्रा में होते है। कीवी फ्रूट को बहुत सारे एंटीऑक्सिडेंट के लिए भी जाना जाता है। इसका उपयोग हमारे लिए बेहद लाभकारी होता है। अपने इन गुणों के कारण यह हमरी बहुत सी स्‍वास्‍थ समस्‍याओं को दूर करने में हमारी मदद करता है। इस लेख में आप जानेंगे किवी के फायदे और किवी के नुकसान के बारे में।

1. किवी फल के फायदे – Kiwi Ke Fayde in Hindi
2. कीवी के नुकसान – Kiwi ke Nuksan in Hindi

इसके सेवन से हमें दिल के रोग, हाई ब्‍लड प्रेशर, त्‍वचा रोग (skin disease), डायब्‍टीज, वजन कम करने आदि में बहुत अधिक फायदा दिलाता है। आइए किवी फल के उन दिलचस्‍प गुणों को जाने जिन्‍हें आप अभी तक नहीं जानते थे और इसके लाभ नहीं ले पा रहे थे।

किवी फल के फायदे – Kiwi Ke Fayde in Hindi

जब हम चमत्कारी फल के रूप में सेब को क्रेडिट देते हैं, तो किवी भी आवश्यक विटामिन और खनिजों से भरी होती है और कई तरह से काम करती है ताकि आपको पोषण बढ़ावा दिया जा सके।

कीवी कोई सामान्य फल नहीं है, दोनों तरफ से इसकी पोषण संबंधी सामग्री भी दिखती है चमकीले हरे स्लाइस जो कि छोटे काले बीज के साथ निकलते हैं, ने हमेशा डेसर्ट और फलों के कटोरे को भरने में अद्भुत काम किया है यह आंखों के लिए फायदेमंद है और ताज़ा स्वाद इसे फलों के बीच एक पसंदीदा विकल्प बनाता है।

किवी खाने के फायदे दिल के लिए – Kiwi Fruit Benefits For Heart in Hindi

कीवी फ्रूट आपके दिल से संबंधित समस्‍याओं को दूर करने में बहुत ही प्रभावकारी होता है। किवी में उपस्थित पोटेशियम लो ब्‍लड़ प्रेशर को नियंत्रित कर दिल के दौरे के रिस्‍क को कम करने में मदद करते है। यदि आपका ब्‍लड प्रेशर नियंत्रित और स्थिर होता है तो यह आपके स्‍वस्‍थ दिल को दर्शाता है। किवी फल में फाइबर और विटामिन होते है जो आपकी धमनियों को मजबूत कर उनके कार्यक्षमता को बढ़ाते है। इस प्रकार किवी फल का नियमित सेवन कर हम दिल से संबंधित बीमारीयों को दूर कर सकते है।

(और पढ़े – हार्ट अटेक कारण और बचाव)

दिल के लिए गुणकारी प्रभाव होने के कारण इसे सभी लोगों को नियमित रूप से आहार में शामिल करना चाहिए।

किवी के फायदे अस्‍थमा रोग में – Kiwi Fruit treat Asthma in Hindi

कीवी फल में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) अच्‍छी मात्रा में होते है जो इसे हमारे स्‍वास्‍थ के लिए लाभकारी बनाते है। किवी फल अस्‍थमा रोग के उपचार में असरदार होता है। जिन लोगों को अस्‍थमा की परेशानी होती है उन लोगों किवी फल का नियमित सेवन करना चाहिए।

(और पढ़े – अस्थमा (दमा) के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव)

किवी फल खाने के लाभ आंखों के लिए – Kiwi Fruit Benefits For Eyes in Hindi

यह हरा फल हमारी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आंखों की दृष्टि कम होना या कम दिखाई देने का मैकुल पतन (Macular degeneration) के कारण होता है। मैकुलर पतन को कम करके किवी फल आपकी आंखों की रक्षा करने में आपकी मदद कर सकता है।अध्‍ययन बताते है कि यदि प्रतिदिन किवी फलों सेवन किया जाए तो मैकुलर पतन को 36 % तक कम किया जा सकता है। इसमें उपस्थित लुटीन (Lutein’s) मांसपेशियों को मजबूत करने के साथ इन रोगों को रोक सकते है। इसलिए हमें अपनी देखने की क्षमता (Eyesight) को स्वस्थ रखने और किवी फल के फायदों का लाभ लेने के लिए नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए।

(और पढ़े – क्या आँखों की इन बीमारियों को जानते हैं आप)

किवी के गुण पाचन के लिए – Kiwi Fruit Benefits For Digestion in Hindi

कीवी फ्रूट हमारी पाचन प्रणाली के लिए फायदेमंद होता है। यह कई फाइबरों से भरपूर होते है जो कि पाचन के लिए अच्‍छे और महत्‍वपूर्ण होते है। इसमें एक्टिनिडिन (Actinidin) नाम का प्रोटीयोलेयटिक एंजाइम (Proteolytic enzyme) होते है प्रोटीन विभाजित करने में मदद करते है।  जिससे हमें जल्दी और जरूरी ऊर्जा प्राप्त होती है हमारी पाचन शक्ति भी बढ़ती है। इसलिए हमें अपने स्वस्थ पेट (Healthy stomach) के लिए किवी का नियमित सेवन करना चाहिए।

(और पढ़े- पपीता खाना क्यों है सेहत के लिए लाभकारी)

किवी फ्रूट के फायदे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में – Kiwi Boost immune system in Hindi

बहुत सारे पोषक तत्‍वों (nutrients) के कारण यह हमारी प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने में हमारी मदद करता है। इसमें विटामिन C और कई एंटीऑक्डिेंट होते है जो हमें संक्रमण से बचने की शक्ति देते है। किवी फलों में प्राकृतिक एंजाइम होते है जिन्‍हें एक्टिनिडिन कहा जाता है। यह प्रोटीन को पचाने में मदद करते है। किवी फल दही, कच्‍चे अंण्‍डें मछली, और पनीर आदि में होने वाले अधिक प्रोटीन को पचाने (Digest) में सक्षम होते है। इसमें उपस्थित अन्‍य पोषक तत्‍व भी प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने में मदद करते है। एक अध्‍ययन बताता है कि ये सर्दी और फ्लू जैसी बीमारियों की संभावना को कम कर सकता है। इसलिए सभी लोगों के लिए किवी फल फायदेमंद होता है।

किवी के औषधीय गुण अल्‍सर के लिए – Kiwi Fruit Benefits for Ulcer in Hindi

इस फल में पाचन तंत्र को ठीक रखने के लिए बहुत से पाचन एंजाइम उपस्थित रहते है। यदि हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है और हमारा खाना अच्‍छी तरह से पाचन हो रहा हो तो अल्‍सर की संभावना बहुत ही कम होती है। पेट का खराब होना, अपच (Indigestion) होना और अन्‍य पेट की समस्‍याओं के कारण अल्‍सर होता है। यदि आप मुंह के अल्‍सर के दर्द से परेशान है तो आपके लिए किवी का सेवन आपके लिए फायदेमंद होगा।

(और पढ़े – मुंह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय)

अल्‍सर के दौरान किवी फल का नियमित सेवन करें यह आपके अल्‍सर धावों को ठीक कर सकता है। अल्‍सर का नियमित सेवन आपको इसकी संभावनाओं से बहुत दूर रख सकता है।

किवी का उपयोग ब्‍लड प्रेशर कम करने के लिए – Kiwi Fruit manage blood pressure in Hindi

यह फल हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ हमारे रक्‍त परिसंचरण व्‍यवस्‍था को सुधारने में हमारी मदद करता है। इसमें पोटेशियम की भरपूर मात्रा होने के कारण यह उच्‍च रक्‍तचाप

को कम करने में लाभकारी होता है। सोडियम का ज्‍याद प्रयोग उच्‍च रक्‍तचाप के बढने का कारण होता है। इस समस्‍या से निपटने के लिए पोटेशियम युक्‍त किवी का सेवन हमारे स्‍वास्‍थ के लिए लाभकारी होता है।

किवी के फायदे बेहतर नींद में – Kiwi fruit Benefits For Better sleep in Hindi

प्राकृतिक एंजाइमों से भरपूर किवी फल आपकी नींद को बेहतर बनाने में मदद करते है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट गुण बहुत से स्‍वास्‍थ लाभ पहुंचाने के साथ नींद को भी सुधारने में सहायक होते हे। किवी फल में उपसिथत सेरोटोनिन (serotonin) उच्‍च मात्रा में होते है जो अच्‍छी नींद के लिए जिम्‍मेदार होते है। मैग्‍नीशियम और पोटेशियम रक्‍त परिसंचरण को बढ़ावा देते ह। कीवी फल में शुगर और फैट दोनों ही कम मात्रा में होते है जो आपकी नींद के लिए फायदेमंद होते है। यदि आप अनिद्रा से परेशान है तो किवी फल आपकी इस समस्‍या के लिए फायदेमंद होगा।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

किवी फल के लाभ गर्भावस्था के समय – Kiwi Fruit for Pregnancy in Hindi

गर्भावस्‍था का समय महिलाओं के लिए बहुत कठिनाई और जोखिम भरा होता है। इस समय उन्‍हें ज्‍यादा पोषक तत्‍वों की जरूरत होती है। किवी फल उन जरूरतों को पूरा करने में सहायक की भूमिका निभा सकता है। एक भ्रूण के समग्र विकास के लिए महिला को लगभग 400-800 माइक्रो ग्राम फोलिक एसिड की जरूरत होती है। किवी फल में फोलेट पर्याप्‍त मात्रा में होता है जो कि बच्‍चे के मस्तिष्‍क के विकास में महात्‍वपूर्ण योगदान करता है। इसमें उपस्थित विटामिन C गर्भधारण के बाद आए निशानों को दूर करने में मदद करता है। गर्भावस्‍था के समय कब्‍ज का होना सामान्‍य बात होती है पर फिर भी किवी के उपयोग से आप ऐसी समस्‍याओं से बच सकते है।

किवी के फायदे कोलेस्ट्रॉल कम करने में – Kiwi For lower Cholesterol level in Hindi

यदि हम प्रतिदिन दो या तीन किवी फलों का नियमित सेवन करें तो यह हमारे शरीर में जमा अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को कम (Reduce extra cholesterol) करने में हमारी मदद कर सकता है। किवी फल में विटामिन ई, विटामिन सी, और अन्‍य खनिज पदार्थ होते है जो दिल से संबंधित बहुत से लाभ दिलाते है। यह खराब कोलेस्‍ट्रोल को कम करके अच्‍छे कोलेस्‍ट्रोल (HDL) में वृद्धि करता है। साथ ही यह खून को गाढ़ा होने से रोकता है। स्‍पष्‍ट है कि किवी फल कोलेस्‍ट्रोल मुक्‍त होता है।

किवी के फायदे वजन कम करने में – Kiwi For Wight loss in Hindi

वजन कम (weight loss) करने के आसन तरीका किवी का सेवन है किवी फल का एक महत्वपूर्ण फायदा यह है कि इसमें कैलोरी बहुत कम होती है जो कि वजन बढ़ने का प्रमुख कारण होता है। किवी फल में बहुत से फाइबर अच्‍छी मात्रा में उपलब्ध रहते है जो वजन को कम करने हमारी मदद करते है। विटामिन C,विटामिन K और फाइबर की उपलब्धता के कारण वजन संतुलित और स्थिर रहता है। यदि आप अपने बढ़ते वजन को रोकना चाहते है तो नियमित रूप से किवी फलों का सेवन शुरू कर दें यह आपके वजन को कम करने बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

किवी जूस के फायदे त्‍वचा के लिए – Kiwi Fruit Benefits For Skin in Hindi

यह फल हमारी त्वचा की रक्षा के लिए एक लाभकारी विकल्प बन सकता है। इसमें विटामिन C और E प्रचुर मात्रा में होते है। इसमें उपस्थित एंटीऑक्सिडेंट हानिकारक बैक्‍टीरीया से हमारी त्‍वचा की रक्षा करते है। इसके लिए हम किवी फलों को आहार के रूप में लेने के साथ साथ उसे अपनी त्‍वचा में सीधे ही लगा सकते है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो हमारी त्‍वचा लाभों के लिए महत्‍वपूर्ण होता है। अपनी त्‍वचा को सुंदर और निरोगी बनाए रखने के लिए किवी फलों का उपयोग आपके लिए फायदेमंद होता है।

कीवी को कैसे खाए – How to eat Kiwi fruit in Hindi

अपने खाने में कीवी फ्रूट को शामिल करने के कुछ आसान तरीके हैं, जिससे आप आसानी से इस फल के गुणों का लाभ उठा सकते हैं। आइये जानतें हैं कीवी को कैसे खाए?

आप कीवी के साथ दूसरे फ्रूट्स जैसे स्ट्रॉबेरी, अनानास और आम को मिलाकर फ्रेश फ्रूट कॉकटेल बना सकते हैं।
इसके आलावा आप इस कीवी फलों के इस मिश्रण में थोड़ी मात्रा में शहद मिलाकर भी किवी खा सकते हैं।
आप कीवी को सेब और नाशपाती के साथ मिलाएं और इस तरह कीवी के स्वाद और गुणों को अपने आहार में शामिल करें।
कीवी को छोटे-छोटे स्लाइस के रूप में काटें और फ्रीज करें और गर्म दिनों में स्नैक के रूप में कीवी को खाएं।
अपने अपने खाने या नाश्ते में कीवी को सलाद के रूप में भी शामिल कर सकते हैं।
इसके अलावा, कई तरीके हैं जिनके द्वारा आप कीवी को खा सकते हैं और इसके स्वाद और गुणों का पूरा आनंद उठा सकते हैं।

कीवी के नुकसान – Kiwi ke Nuksan in Hindi

सामान्यतः किवी का उपयोग लाभकारी और सुरक्षित होता है। पर कुछ लोग जिन्हें  इससे एलर्जी (allergy) होती है उनके लिए यह कुछ हद तक नुकसान दायक भी हो सकता है। किवी एलर्जी के लक्षणों में गले में खुजली, जीभ में सूजन, निगलने में परेशानी, उल्‍टी आदि हो सकती है।

किवी फलों का अवश्‍यक्‍ता से ज्‍यादा उपभोग आपके लिए त्‍वचा संबंधी परेशानियों को जन्‍म दे सकता है। इस फल के ज्‍यादा सेवन से आपके मुंह में जलन हो सकती है।

यदि आपको इस प्रकार की कोई समस्‍या हो तो आप इसका सेवन बंद कर दे और अपने डॉक्‍टर के निर्देशों का पालन करें।

किवी फल कितना खाना चाहिए – How much kiwi should i eat per day in hindi

एक स्वस्थ व्यक्ति रोज दो कीवी का सेवन कर सकता है।

गुर्दे यानी किडनी की बीमारी वाले व्यक्तियों को अपने पोटेशियम की मात्रा को सीमित करने की जरूरत होती है। इसलिए, उन्हें इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए या हो सके तो इससे बचना चाहिए।
टाइप 2 मधुमेह वाले व्यक्ति को रोजाना कम से कम एक कीवी फल का सेवन करना चाहिए।
कैंसर रोगियों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से लड़ने की आवश्यकता होती है, इसलिए वे प्रति दिन दो कीवी खा सकते हैं।
सर्दी या ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण या इन्फेक्शन से पीड़ित रोगी प्रति दिन एक या दो कीवी का सेवन कर सकते हैं।

किवी फल के फायदे और नुकसान (Kiwi Fruit Benefits and side effects in Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago