Kya hota hai jab ek aurat santust nahi hoti hai माना जाता है कि जिस तरह से सेक्स हर व्यक्ति की एक महत्वपूर्ण शारीरिक जरूरत है उसी तरह सेक्स में संतुष्टि मिलना भी काफी जरूरी होता है। सेक्स तो आमतौर पर हर व्यक्ति करता है लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि कम ही लोग अपनी सेक्सुअल लाइफ से संतुष्ट हो पाते हैं। वैसे तो सेक्स में संतुष्टि प्राप्त होना महिला और पुरुष दोनों के लिए समान रूप से जरूरी है लेकिन चूंकि महिलाओं को बच्चे को जन्म देना होता है इसलिए महिलाओं के लिए संतुष्ट होने का महत्व ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सेक्स तो करते हैं लेकिन पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं तो पूरा लेख पढ़कर यह जरूर जानें कि क्या होता है जब एक औरत संतुष्ट नहीं होती है।
विषय सूची
- संतुष्ट नहीं होने पर औरत सेक्स के लिए बहाने बनाती है – She makes Excuses when she is not satisfied in Hindi
- जब औरत संतुष्ट नहीं होती है तब ज्यादा हस्तमैथुन करती है – She masturbates more when she is not satisfied in hindi
- महिला संतुष्ट न होने पर वह सेक्स में दिलचस्पी नहीं लेती – Not interested in sex when she is not satisfied in hindi
- जब औरत संतुष्ट नहीं होती तो कोई प्रतिक्रिया नहीं देती – She shows no response when she is not satisfied in Hindi
- संतुष्टि न मिलने पर औरतें दूसरा सेक्स पार्टनर खोजती हैं – She search another partner when she is not satisfied in Hindi
- जब औरत संतुष्ट नहीं होती है तब अधिक चिड़चिड़ी हो जाती है – She is in tension when she is not satisfied in Hindi
- जब औरत संतुष्ट नहीं होती तो बिस्तर पर पहले पहुंच जाती है – Go To Bed Before You when she is not satisfied in Hindi
- औरत संतुष्ट नहीं होती तो सेक्स के लिए पहल नहीं करती – Stopped Initiating Sex when she is not satisfied in Hindi
- औरतों के संतुष्ट होने का महत्व – Importance of Female Satisfaction in Hindi
संतुष्ट नहीं होने पर औरत सेक्स के लिए बहाने बनाती है – She makes Excuses when she is not satisfied in Hindi
जब कोई औरत अपने सेक्सुअल लाइफ से संतुष्ट नहीं होती है तब यदि उसका पति या पार्टनर सेक्स की इच्छा जाहिर करता है तो वह सिर दर्द, थकान या नींद का बहाना बनाकर मना कर देती है। जब आप उसके साथ शरारत भरी बातें करते हैं तो वह कहती है आज मूड नहीं है और फिर सो जाती है। एक स्टडी में पाया गया है कि औरतों की तरफ से ये संकेत मिलना सकारात्मक नहीं होता है और इसका सीधा अर्थ यह है कि वह सेक्स से संतुष्ट नहीं हो पा रही है और वह आपके साथ सेक्स से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने बना सकती है।
(और पढ़े – महिलाएं सेक्स के दौरान पुरुषों से क्या चाहती है…)
जब औरत संतुष्ट नहीं होती है तब ज्यादा हस्तमैथुन करती है – She masturbates more when she is not satisfied in Hindi
जब औरत संतुष्ट नहीं हो पाती है तो वह ज्यादा से ज्यादा हस्तमैथुन करती है। इस स्थिति में वह हमेशा अकेले रहने की कोशिश करेगी। यौन इच्छा पूरी नहीं होने पर वह सेक्स टॉय का भी इस्तेमाल करती है और इसी के माध्यम से चरम सुख या ऑर्गेज्म प्राप्त करती है। एक स्टडी में पाया गया है कि हस्तमैथुन की लत बहुत खराब होती है और लत लगने के बाद व्यक्ति अपने आप में ही व्यस्त रहता है। औरतें जब पति से संतुष्ट नहीं हो पाती हैं तो वे हस्तमैथुन का सहारा लेती हैं और पति को अपने से कोसों दूर रखती हैं।
(और पढ़े – महिलाएं कैसे करती है हस्तमैथुन जाने सोलो प्ले के लिए टिप्स और ट्रिक्स…)
महिला संतुष्ट न होने पर वह सेक्स में दिलचस्पी नहीं लेती – Not interested in sex when she is not satisfied in Hindi
अगर आपकी पत्नी आपसे संतुष्ट नहीं हो पाती है तो रात को उसके साथ बिस्तर पर होने पर उसका ध्यान कहीं और होगा। वह इधर उधर की बातें करेगी लेकिन सेक्स में रूचि नहीं लेगी और ना ही अपनी तरफ से कोई पहल करेगी। आप सोचेंगे की शायद वह बच्चों के स्कूल और एक्जाम की वजह से परेशान है लेकिन वास्तव में बड़ा कारण यह है कि आप उसकी यौन इच्छाएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वह आपके साथ बिस्तर पर होने के बाबजूद उसकी दिलचस्पी कम होती जा रही है।
(और पढ़े – महिलाओं में कामेच्छा (सेक्स की इच्छा) की कमी के कारण और इलाज…)
जब औरत संतुष्ट नहीं होती तो कोई प्रतिक्रिया नहीं देती – She shows no response when she is not satisfied in Hindi
जब कोई औरत संतुष्ट नहीं होती है तब आप चाहे उसके साथ कितना भी अंतरंग हो लें, चाहे उसे किस करें, प्यार करें, उसके शरीर पर अपनी उंगलियां फेरें, वह कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं करेगी। आपके प्रति उसके हावभाव बदल जाएंगें और जब उससे सेक्सुअल शब्दों में बातें करेंगे तब भी वह चुप ही रहेगी। वह न तो आपके शरीर को छूएगी और न ही प्यार करेगी। उसके व्यवहार में एक रूखापन दिखायी देगा और आपकी बहुत कोशिशों के बाद भी वह उत्तेजित नहीं होगी।
(और पढ़े – सेक्स के दौरान महिलाओं को संतुष्ट करने के तरीके…)
संतुष्टि न मिलने पर औरतें दूसरा सेक्स पार्टनर खोजती हैं – She search another partner when she is not satisfied in Hindi
एक स्टडी में पाया गया है कि पार्टनर से संतुष्ट न हो पाने के कारण ही ज्यादातर महिलाएं अपने लिए दूसरा सेक्स पार्टनर तलाश करती हैं। यदि आपकी पत्नी आपसे संतुष्ट नहीं हो पा रही है तो वह दूसरे मर्द की तरफ आकर्षित होगी। वह हमेशा मौके की तलाश में रहेगी और आपकी गैर मौजूदगी में वह उस मर्द के साथ संबंध बनाने की कोशिश करेगी। माना जाता है कि हर व्यक्ति अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई न कोई उपाय ढूंढ ही लेता है। जब औरत संतुष्ट नहीं हो पाती है तो उसके पास भी यही विकल्प मौजूद होता है और वह दूसरे मर्द के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाती है।
(और पढ़े – क्या होता है वन नाईट स्टैंड, जानिए फायदे और नुकसान…)
जब औरत संतुष्ट नहीं होती है तब अधिक चिड़चिड़ी हो जाती है – She is in tension when she is not satisfied in Hindi
जब औरत संतुष्ट नहीं हो पाती है तब वह अधिक मानसिक तनाव में रहती है। इस वजह के कई बार वह थॉयराइड, मोटापा और अनिद्रा का शिकार हो जाती है। इसके अलावा उसे गुस्सा भी बहुत अधिक आता है और उसके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है। इसके कारण घर में लड़ाई, बिना कारण बच्चों की पिटाई होती है। ज्यादातर मामलों में घर में कलह बढ़ जाता है और पति के साथ औरत के संबंध खराब हो जाते हैं। संतुष्टि न मिलने के कारण औरतें अपने पति पर भी शक करती हैं जिसके कारण आये दिन पति से लड़ाई झगड़े होते रहते हैं।
(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)
जब औरत संतुष्ट नहीं होती तो बिस्तर पर पहले पहुंच जाती है – Go To Bed Before You when she is not satisfied in Hindi
अक्सर यह देखा गया है कि औरतें जब पति से संतुष्ट नहीं होती हैं तो वे बिस्तर पर पति का इंतजार नहीं करती हैं और जल्दी सो जाती हैं। संतुष्टि न मिलने पर औरत आपसे पहले ही बिस्तर पर पहुंच जाएगी और जब तक आप काम खत्म करके उसके पास जाएंगे, वह सो जाएगी। अगर आप सेक्स करने की पहल करेंगे तो वह आपकी बातों को अनसुना कर देगी। इससे आपको यह समझते हुए देर नहीं लगेगी की आपकी पत्नी आपको इग्नोर कर रही है।
(और पढ़े – पति को बिस्तर पर इम्प्रेस करने के तरीके…)
औरत संतुष्ट नहीं होती तो सेक्स के लिए पहल नहीं करती – Stopped Initiating Sex when she is not satisfied in Hindi
औरत जब संतुष्ट नहीं होती है तब वह अपने पति से सेक्स करने की पहल नहीं करती है और ना ही पति के इच्छाओं का ख्याल रखती है। यदि आप उसके साथ सेक्स करने से पहले फोर प्ले करना शुरू करते हैं तो या तो वह फोर प्ले करने से मना कर देगी या इसमें दिलचस्पी नहीं लेगी। कई बार आपको यह लगेगा की आप किसी निर्जीव प्राणी के साथ सेक्स कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं देगी। सेक्स करने के बाद वह बिना कुछ बोले सो जाएगी लेकिन मन ही मन आपसे कई शिकायतें रखेगी।
(और पढ़े – एक महिला को चूमकर उत्तेजित करने के 10 हॉट स्पॉट…)
औरतों के संतुष्ट होने का महत्व – Importance of Female Satisfaction in Hindi
शारीरिक संबंध बनाने के बाद औरतों को संतुष्टि मिलना बेहद जरूरी है। आइये जानते हैं किसी महिला के लिए सेक्सुअल संतुष्टि मिलना क्यों होता है महत्वपूर्ण।
- यौन जरूरतों से संतुष्ट होने पर औरत का उसके पति के साथ संबंध बेहतर होता है।
- संतुष्टि मिलने पर औरत को डिप्रेशन, चिंता, तनाव, मोटापा और थॉयराइड जैसी समस्याएं नहीं होती हैं।
- सेक्स से संतुष्ट होने पर औरत चरम सुख या आर्गेज्म को प्राप्त करती है जिसके कारण प्रेगनेंट होने में परेशानी नहीं आती है।
- अगर कोई महिला संतुष्ट होती है तो उसे यौन संबंध बनाते समय दर्द कम होता है।
- संतुष्टि मिलने पर महिलाओं को उत्तेजना संबंधी दिक्कतें नहीं होती हैं।
- संतुष्टि मिलने पर बिस्तर पर औरत अपने पति का देर तक साथ देती है।
(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Mara pati mujhe santust nhi kr pata