Laser eye surgery in Hindi जानिए लेजर आई सर्जरी कराने की प्रक्रिया, यह कैसे होती है,फायदे, नुकसान और कीमत – Laser eye surgery (LASIK) process, benefits, side effects and cost in Hindi लेजर आई सर्जरी आंखों की रोशनी को ठीक करने की एक सामान्य लेजर आई प्रणाली है। इसे अंग्रेजी में लेजर-इन-सिटू-किरेटोमिल्यूसिस अर्थात् लेसिक (LASIK) कहा जाता है। लेजर आई सर्जरी के दौरान नेत्र सर्जन आंख की कॉर्निया में एक सिरे से दूसरे सिरे तक चीरा लगाते हैं और लटके हुए (flap) उत्तकों को ऊपर उठाते हैं एवं आंखों को फिर से नयी रोशनी देने का कार्य करते हैं।
लेसिक लेजर आई सर्जरी का उपयोग दूर दृष्टिदोष और निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन जिन व्यक्तियों के आंखों की रोशनी अत्यधिक कम हो उनके लिए यह प्रणाली उपयोगी नहीं होती है। लेजर आई सर्जरी कराने के बाद भी 3 मरीजों में से एक मरीज को चश्मा लगाने की जरूरत पड़ती है, विशेष रूप से रात में वाहन चलाते समय।
विषय सूची
1. लेजर आई सर्जरी कराने की प्रक्रिया – Procedure of laser eye surgery in Hindi
2. लेजर आई सर्जरी के फायदे – Benefits of laser eye surgery in Hindi
3. लेजर आई सर्जरी कराने के नुकसान – Side effects of laser eye surgery in Hindi
4. लेजर आई सर्जरी कराने की कीमत – Cost of laser eye surgery in Hindi
लेजर आई सर्जरी की पूरी प्रक्रिया (procedure) में लगभग 15 मिनट का समय लगता है और कुल मिलाकर मरीज को सिर्फ एक से दो घंटे ही डॉक्टर के पास रहना पड़ता है। सर्जरी होने के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। सर्जरी के बाद आंखों को सामान्य होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है। कुछ मामलों में आंखों को पूरी तरह से ठीक होने में कई महीने लग जाते हैं।
(और पढ़े – आँखों को स्वस्थ रखने के लिए 10 सबसे अच्छे खाद्य पदार्थ)
इसके बाद सर्जन मरीज की आंखों का दोबारा से परीक्षण करते हैं। परीक्षण करने के बाद मरीज को घर जाने की इजाजत मिल जाती है। हालांकि सर्जरी के तत्काल बाद आप खुद वाहन नहीं चला सकते हैं। सर्जरी के बाद आप आंखों में खुजली, हल्का जलन (mild irritation) और असामान्य रूप से आंसू निकलने का अनुभव कर सकते हैं। लेकिन यह आंखों के ठीक होने का लक्षण होता है जो स्थायी नहीं होता है।
लेजर सर्जरी आंखों की रोशनी को सुधारने के लिए किया जाता है। लेसिक लेजर सर्जरी कराने के बाद लगभग 96 प्रतिशत मरीजों को मनचाही रोशनी मिल जाती है।
आइये जानते हैं कि लेजर आई सर्जरी के फायदे क्या हैं-
(और पढ़े- कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल करते समय कैसे करें आंखों की देखभाल)
(और पढ़े – क्या आँखों की इन बीमारियों को जानते हैं आप)
अलग-अलग देशों में लेजर आई सर्जरी कराने की कीमत भिन्न-भिन्न है। भारत में औसतन 20 हजार रूपये से 30 हजार रूपये के बीच लेजर आई सर्जरी आसानी से हो जाती है। इसके अलावा भारत के ही कुछ शहरों में लेजर आई सर्जरी कराने में 30 हजार से 36 हजार तक का खर्च आता है। आप किसी अच्छे लेजर आई सेंटर में जाकर नेत्र सर्जन से अपने आंखों की सर्जरी करा सकते हैं। प्रत्येक स्थान पर कीमत अलग-अलग हो सकती है जो लाखों में भी हो सकती है।
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…