Laser hair removal in Hindi शरीर और चेहरे पर अत्यधिक बाल की उपस्थिति, महिलाओं के लिए काफी शर्मनाक हो सकता है। वैक्सिंग, थ्रेडिंग, शेविंग, बालों को हटाने वाली क्रीम और स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कुछ दिनों का अस्थायी समाधान प्रदान कर सकता है लेकिन समस्या एक महीने या दो के भीतर फिर से उत्पन्न हो जाती है इस लिए लेजर हेयर रिमूवल ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एक चमत्कार के रूप में आता है। लेजर हेयर रिमूवल ने दुनिया भर में मान्यता और सराहना प्राप्त की है। इस लेख में, हम लेजर हेयर रिमूवल प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने में आपकी सहायता करने के लिए इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
Laser hair removal में लेजर से बालों को हटाने की प्रक्रिया है जो बालों से छुटकारा पाने के लिए प्रकाश की एक उच्च केंद्रित किरण का उपयोग करती है। जैसा कि पहले से ही ज्ञात है, बालों के रोम में पिगमेंट होते हैं यह पिगमेंट प्रकाश को अवशोषित करेगा और धीरे-धीरे बालों को हटा देगा।
लेजर प्रक्रिया के द्वारा चेहरे के, टांगों के, अंडरऑर्म्स के, बिकनी एरिया के और शरीर के अन्य क्षेत्रों से बढ़े आसानी से अनचाहे बालों को हटाया जा सकता हैं।
रेजर, वैक्सिंग अथवा प्लकर के जरिये बाल निकालने पर त्वचा को भी काफी नुकसान होता है। लेकिन लेजर के जरिये अनचाहे बाल हटाना अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित माना जाता है। इसमें केवल बालों पर टारगेट किया जाता है और आसपास की त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।
लेजर की महज एक किरण कई बालों पर एक साथ असर डालती है। यानी सेकेण्ड भर में ही आपको कई अनचाहे बालों से छुट्टी मिल जाती है। एक छोटे से हिस्से से बाल हटाने में लेजर के जरिये एक सेकेण्ड का चौथाई समय लगता है। अपर लिप्स से बाल हटाने में बामुश्किल एक मिनट लगता है। और बड़े हिस्सों जैसे कमर अथवा टांगें आदि से बाल हटाने में एक घंटे तक का समय लग सकता है।
लेजर के जरिये अनचाहे बालों से स्थायी निजात मिल जाती है। तीन से पांच सेशन में नब्बे फीसदी लोगों को बालों से स्थायी छुटकारा मिल जाता है।
Laser hair removal लेजर हेयर रिमूवल के बाद छाले दुर्लभ मामलों में ही होते हैं, लेकिन कुछ लोग जिनकी रंगत थोड़ी गहरी है, उन्हें लेजर हेयर रिमूवल प्रक्रिया के बाद छाले होने का खतरा अधिक रहता है। इसके साथ ही त्वचा में सूजन, लालिमा और स्कार आदि भी हो सकते हैं। त्वचा के रंग में बदलाव और स्थायी स्कार बहुत ही दुर्लभ मामलों में देखने को मिलते हैं।
Laser hair removal लेजर हेयर रिमूवल के जरिये अपने शरीर के बाल हटवाना केवल शरीर के अनचाहे बालों को हटाना मात्र नहीं है। यह एक चिकित्सीय प्रक्रिया है और जिसमें चूक होने पर आपको नुकसान होने का खतरा होता है। तो बेहतर है कि आप किसी विशेषज्ञ से ही लेजर हेयर रिमूवल करवायें। लेजर हेयर कमीशन से कम से कम छह सप्ताह पहले किसी भी अस्थायी बाल हटाने की प्रक्रिया से बचना चाहिए।
अगर आप लेजर हेयर रिमूवल करवाने जा रही हैं, तो कम से कम छह महीने तक प्लकिंग, वैक्सिंग और इलेक्ट्रॉलिसिस से परहेज करें। ऐसा इसलिए जरूरी होता है क्योंकि लेजर बालों की जड़ों को निशाना बनाता है, जो वैक्सिंग और प्लकिंग से नष्ट हो जाती हैं। इसके साथ ही ट्रीटमेंट से कम से कम छह सप्ताह पहले से आपको सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से भी बचना चाहिए। सूरज की रोशनी लेजर के असर को कम कर देती है और साथ ही इससे ट्रीटमेंट के बाद कई तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं।
ट्रीटमेंट के एक दो दिन बाद तक आपकी त्वचा सनबर्न जैसा अहसास दे सकती है। इससे बचने के लिए आप उसे ठंडा रखने और माश्चराइजर लगा करकुछ हद तक राहत पा सकते है। अगर आपने अपने चेहरे पर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट लिया है, तो आप चाहें तो अगले दिन ही मेकअप लगा सकती हैं, बशर्ते ट्रीटमेंट के बाद आपके चेहरे पर किसी प्रकार के छले न हुए हों।
यदि आपके पास कोई चिंता या प्रश्न है तो आप किसी विशेषज्ञ से परामर्श कर सकते हैं और अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं!
और पढ़े –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…