Lauki ka juice in hindi लौकी महज एक सब्जी नहीं बल्कि कई बीमारियों को दूर भगाने वाली औषधी है। इसके बाद भी लोग लौकी खाना कम पसंद करते है क्योंकि उनका मानना है कि ये स्वादिष्ट नहीं होती है। लेकिन आप इसके फायदे जानकार हैरान रह जाएंगे। आज हम आपको लौकी के जूस के फायदे और लौकी के जूस के नुकसान के बारें में बताएगें। लौकी का जूस बुखार, खाँसी, पेट के रोगों ,हृदय के विकार, गर्भाशय आदि से सम्बंधित रोगों के लिए लाभदायक साबित होता है।
आईए जानते है लौकी में पाए जाने वाले पोषक तत्व – Nutrients Found In Bottle Gourd in Hindi
लौकी के पौष्टिक गुण प्रति 100 ग्राम
- लौकी में पानी 96.1%;
- कार्बोहाइड्रेट 2.5%;
- प्रोटीन 0.2%;
- वसा 0.1%,
- रेशा 0.6%;
सोडियम 1.8; मैग्नीशियम 5.0, पोटेशियम 87.0; कैल्शियम 20.2; ताँबा 0.3, लोहा 0.7; फॉस्फोरस 10, गंधक 10, विटामिन बी 1 0.03; विटामिन बी-5 0.2, विटामिन सी 6.0- प्रति 100 ग्राम में, मि.ग्रा. की मात्रा में पाये जाते हैं।
(और पढ़ें – हरी सब्जियां खाने के फायदे)
लौकी का जूस बनाने की विधि – Lauki Ka Juice Banane Ki Vidhi in Hindi
लोगो के मन में अक्सर ये सवाल रहता है की लौकी का जूस कैसे बनाएं। लौकी का जूस बनाना काफी आसान है साथ ही ये कुछ ही मिनटों में बन कर तैयार भी हो जाता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को अच्छे से धोकर छील ले। इसके बाद कद्दूकस से इस कस ले। इसके साथ ही कुछ पत्ते तुलसी और पुदीना (Basil and Mint) के डालकर इसे ग्राइंडर या सिलबट्टे पर पीस लें। पिसी हुी लौकी को सूती कपड़े में डालकर रस निकाल ले। इस जूस में काली मिर्च और सेंधा नमक मिला सकते है। जितना रस निकले उतना ही इसमें पानी मिला ले ।
(और पढ़ें – गाजर के जूस के फायदे और नुकसान)
ऐसे करे लौकी के जूस का इस्तेमाल – Use Bottle Gourd Juice in Hindi
आपको बता दें कि लौकी के जूस का सेवन हमेशा ताजा करना चाहिए। लौकी का जूस बनाते समय थोड़ा सा चख लेना चाहिए क्योंकि जूस कड़वा लगे तो उसे नहीं पिए और फिर से बना ले। लौकी का जूस खाना खाने से पहले या फिर खाना खाने के एक घंटा बाद पिए। इस दिन में तीन बार ले सकते है। यहां एक बात जानना बहुत जरूरी है कि जिन लोगों को जुकाम या नजले की समस्या हो वे लौकी का रस सर्दियों में ना पियें, पीना ही चाहें तो सोंठ और कालीमिर्च डालकर पियें।
(और पढ़ें – सर्दियों में खाये जाने वाले 18 फल और उनके लाभ)
लौकी के जूस के फायदे – Lauki Ka Juice Ke Fayde Hindi Me in Hindi
स्वास्थ्य की दृष्टि से लौकी का जूस पीना बहुत ही फायदेमंद होता है। आइए जाने लौकी के जूस के फायदे क्या हैं।
लौकी के जूस के फायदे पानी की कमी को करता है दूर – Benefits Of Lauki Juice For Dehydration in Hindi
आपको बता दें कि लौकी में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। जिसके कारण ये डिहाइड्रेशन को दूर करने में मददगार साबित होता है। कई बार मौसम में बदलाव के कारण उल्टी , दस्त, बुखार के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में आप नारियल पानी और लौकी का जूस मिलाकर पीते रहने पर पानी की कमी दूर हो जाती है।
(और पढ़े – डिहाइड्रेशन से बचने के घरेलू उपाय, जानलेंगें तो कभी नहीं होगी पानी की कमी)
लौकी के रस के फायदे ह्रदय को स्वस्थ्य रखने में – Lauki Ka Juice For Heart in Hindi
कोलेस्ट्राल का स्तर ह्रदय को प्रभावित करता है इसलिए जब आप लौकी के रस का सेवन करते है तो इससे कोलेस्ट्रोल को कम किया जाता है क्योंकि इसमें जीरो कोलेस्ट्रोल होता है साथ ही साथ एंटी ओक्सिडेंट की मात्रा भी काफी अधिक होती है। इसलिए दिल की बीमारी से बचने के लिए लौकी के जूस का सेवन करना लाभदायक माना जाता है। आप प्रतिदिन 200 मिलीग्राम तक ताजे बने लौकी के रस का सेवन कर सकते है और अपने ह्रदय को स्वस्थ्य रख सकते है।
(और पढ़ें – दिल को स्वस्थ रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार)
प्रेगनेंसी में लौकी के जूस के फायदे – Benefits Of Lauki Juice For Pregnancy in Hindi
प्रेगनेंसी के दौरान लौका के जूस या सब्जी का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। लौकी का जूस गर्भाशय संबंधी विकारों को दूर करने में मदद करता है। इसिलए जिन महिलाओं को बार-बार गर्भपात हो जाता है उन्हें कुछ दिनों से लौकी का जूस या फिर सब्जी खाना चाहिए। इससे गर्भाशय मजबूत होगा साथ ही गर्भस्थ शिशु का पोषण होता है, शिशु स्वस्थ और सही वजन का जन्म लेता है।
(और पढ़ें – गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी पोषक तत्व)
लौकी के जूस के फायदे वजन घटाने में – Lauki Ka Juice For Weight Loss in Hindi
पोषक तत्वों से भरपूर लौकी के सेवन से वजन कम होता है इसका कोई प्रमाण तो नहीं है लेकिन जानकारों का मानना है कि इसके जूस का नियमित सेवन करने से शरीर में मौजूद फैट को कम किया जा सकता है। लौकी का जूस निकालर सुबह खाली पेट पिए। इस रस में आयरन, पोटेशियम,और अन्य खनिज तत्व शरीर को फायदा पंहुचाते है तथा यह मोटापे को भी कम करता है।
(और पढ़े – पानी पीकर वजन कम करने के उपाय)
लौकी के जूस के लाभ खून को करे साफ – Lauki Ka Juice For Anemia in Hindi
जानकारों के अनुसार लौकी का जूस ब्लड फ्यूरिफाइयर का काम करता है। लौकी को उबालकर उसमें बिना नमक मिला हर दिन खाने से खून साफ हो जाता है। साथ ही फुंसियों की शिकायत भी कम हो जाएगी। क्योंकि जब खून साफ रहेगा तो फूंसी खुद ही आपसे दूर हो जाएगी। आधा कप लौकी के रस में मिश्री मिलाकर सुबह-शाम पीने से रक्त साफ हो जाता है।
(और पढ़े – मुँहासे में आहार प्रमुख भूमिका निभाता है जाने कैसे)
लौकी के जूस के फायदे दस्त में – Benefits Of Lauki Juice For Diarrhea in Hindi
आपको बता दें कि लौकी का रायता दस्त होने पर काफी फायदेमंद होता है। लौकी को कद्दूकस से कसकर थोड़ा पानी डालकर उबाल लें। फिर दही को अच्छी तरह फेटकर उसमें उबली हुई लौकी को हल्का सा निचोड़ कर मिला दें। इसके बाद इसमें सेंधा नमक, भूना जीरा, कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर सेवन करे।
(और पढ़े – दस्त ठीक करने के घरेलू उपाय)
लौकी के जूस के फायदे मानसिक तनाव को दूर करे – Bottle Gourd Benefits Remove Mental Stress in Hindi
आधा कप लौकी का रस दो चम्मच शहद मिलाकर सोते समय पीने से मानसिक तनाव कम होता है। सिर में लौकी का तेल लगायें। जब तनाव बढ़े उस समय लौकी जूस का एक छोटा गिलास पीने से तनाव और क्रोध से राहत मिलती है।
(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय)
गर्मी नाशक के रूप में लौकी के जूस के फायदे – Bottle Gourd Benefits As Heat Disinfectant in Hindi
गर्मी के दिनों में लौकी के और भी कई फायदे होते हैं। लौकी गर्मी दूर करती है। मस्तिष्क में या पेट में की गर्मी की समस्या हो तो लौकी गर्मी दूर करने में मदद करता है।
(और पढ़ें – गर्मी में क्या खाना चाहिए क्या पीना और क्या नहीं खाना चाहिए)
लौकी के जूस के फायदे यूरिन इन्फेक्शन करें दूर – Benefits Of Gourd Juice For Remove Urine Infection in Hindi
शरीर में सोडियम की अधिकता होने से यूरिन इन्फेक्शन की समस्या बढ़ जाती है जिससे मूत्र त्याग करते समय काफी जलन होने लगती है। यूरिन इन्फेक्शन की परेशानियों को दूर करने में लौकी का रस काफी फायदेमंद साबित होता है।
(और पढ़ें – पेशाब में जलन और दर्द (डिस्यूरिया) के कारण, लक्षण और उपचार)
लौकी के जूस के नुकसान – Lauki Ke Juice Ke Nuksan in Hindi
जैसा की आपने जाना लौकी के जूस के फायदे अनेक है परन्तु इसे सही मात्रा में लेने की जरूरत होती है। अति हर जगह नुकसान दायक होती है इसलिए जरूरत से ज्यादा लौकी का जूस पीने या लौकी खाने से आपको नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है। आइये जानते है लौकी के जूस के नुकसान (Lauki ke juice ke nuksan) क्या है
- लौकी के जूस में अन्य किसी प्रकार की सब्जी को ना मिलाये।
- कड़वा लौकी के जूस का सेवन ना करने इससे बचने के लिए आप lauki ka juice बनाने के बाद उसे एक चम्मच चक कर देख सकते है।
- खाली पेट लौकी का जूस का सेवन करने से गैस और जी मिचलाने जैसी समस्या हो सकती है लेकिन जरूरी नहीं की यह हर किसी को हो।
- गर्भवती महिलाओ को लौकी का जूस पीते समय खास सावधानियां रखनी चाहिए, गर्भवती महिलाएं कड़वे लौकी के जूस का सेवन कभी ना करेन क्योकि इससे गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता है।
- जिन लोगों को जुकाम या नजले की समस्या हो वे लौकी का रस सर्दियों में ना पियें, पीना ही चाहें तो सोंठ और काली मिर्च डालकर पियें।
- शुरुआत में लौकी का जूस पीने से कब्ज और पेट खराब जैसे समस्या हो सकती है। क्योंकि लौंकी का जूस पेट से बिकारों को बाहर निकलता है। अगर आपके साथ इस प्रकार के कोई लक्षण हो तो घबराएँ नहीं कुछ समय के बाद यह लक्षण अपने आप ठीक हो जायेगें।
Leave a Comment