Lemon And Coconut Oil For Hair In Hindi आपके शरीर के अन्य हिस्सों की तरह ही आपके बालों के लिए नींबू और नारियल के तेल के फायदे होते हैं। आप अपने बालों से निश्चित ही बेहद प्यार करते होगें। लेकिन क्या आप इनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी चिंतित हैं। आप अपने बालों के लिए कई प्रकार के रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि बालों के लिए नींबू और नारियल तेल का उपयोग लाभकारी होता है। आज इस आर्टिकल में आप बालों के लिए नारियल तेल और नींबू के रस के फायदे जानेगें।
विषय सूची
औषधीय गुणों से भरपूर नींबू का रस और नारियल तेल का उपयोग बालों में किया जा सकता है। नियमित रूप से इस मिश्रण का उपयोग करने से बालों के विकास को बढ़ावा मिल सकता है। नारियल तेल और नींबू में मौजूद खनिज पदार्थ बालों की जड़ों को पोषण दिलाते हैं और नए बालों को उगने में मदद करते हैं। इस तरह से बालों के लिए नींबू और नारियल तेल के फायदे उनके के विकास में मदद करते हैं। इन्हीं गुणों के कारण बहुत सी महिलाएं इन दोनों उत्पादों का भरपूर उपयोग करने की सलाह देती हैं।
(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे बालों के लिए…)
सिर में रूसी होना बालों की एक विशष समस्या है। जानकारों के अनुसार बाल झड़ने का प्रमुख कारण रूसी ही होती है। इसके अलावा डैंड्रफ के कारण कई बार आपको शर्मिंदगी का अनुभव भी करना पड़ता है। लेकिन नारियल तेल और नींबू का उपयोग कर आप डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं। नारियल के तेल में शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। इसके साथ ही ये नींबू के साइट्रिक गुणों के साथ मिलकर डैंड्रफ का इलाज कर सकते हैं। यह प्राकृतिक उपचार आपके बालों को मजबूत करता है और प्रभावी रूप से डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है।
(और पढ़े – रूसी दूर करने के घरेलू उपाय…)
बहुत से लोगों को सिर की खुजली होने की समस्या होती है। यह समस्या सिर में मौजूद गंदगी और संक्रमण के कारण हो सकती है। लेकिन ऐसी स्थिति में नारियल तेल और नींबू रस के मिश्रण का उपयोग फायदेमंद होता है। इन दोनों के मिश्रण को सिर में लगाने से खुजली को शांत किया जा सकता है। इसके अलावा यह मिश्रण आपके सिर की ऊपरी त्वचा को मॉइस्चराइज भी रखता है। इस तरह से आप नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
(और पढ़े – खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)
ये दोनों ही घटक बालों को सुंदर और मुलायम बनाने में अहम योगदान देते हैं। नियमित रूप से अपने बालों में नारियल तेल और नींबू के रस का उपयोग इन्हें शिल्की और चमकदार बना सकता है। क्योंकि इन दोनों घटकों में कंडीशनिंग क्षमता उच्च होती हे। इस तरह से आप नारियल तेल और नींबू के रस की बराबर मात्रा का उपयोग अपने बालों में कर सकते हैं। लेकिन जिन लोगों को नींबू के रस से एलर्जी हैं उन्हें सावधानी से इसका उपयोग करना चाहिए।
(और पढ़े – बादाम का तेल बालों को लंबे और मुलायम बनाने के लिए…)
कौन नहीं चाहता है कि उनके बाल सुंदर और चमकदार हों। यदि आप भी ऐसी ही इच्छा रखते हैं तो अपने बालों को अतिरिक्त पोषण दें। इसके लिए आप नारियल तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण का उपयोग आपके बालों को प्राकृतिक चमक दिला सकता है। इसके लिए आप अपने कंडीशनर के साथ नींबू के रस को मिलाकर अपने बालों को धुलें। इसके बाद आप नींबू और नारियल तेल के मिश्रण को अपने बालों में भी लगा सकते हैं। यह आपके बालों को पहले ज्यादा चमकदार बना सकता है।
(और पढ़े – बालों को सिल्की बनाने के घरेलू उपाय…)
समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने के लिए आप नारियल तेल और नींबू के रस के फायदे ले सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नारियल तेल सिर की ऊपरी सतह के अंदर तक जा कर बालों को पोषण देता है। इसके अलावा नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी आपके बालों को सफेद या भूरा होने से रोक सकता है। इस तरह से आप अपने बालों को सफेद होने से रोकने के लिए नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे…)
अक्सर अधिकतर लोग धूप में चलने के दौरान बालों की सुरक्षा नहीं करते हैं। जबकि सूर्य की तेज धूप बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए आप अपने बालों में नियमित रूप से नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि यह सूर्य की यूवी किरणों और अधिक ताप से आपके बालों की रक्षा करने में मदद करते हैं। इस तरह से आप धूप में निकलने के पहले अपने बालों में नींबू और नारियल तेल के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा विकल्प के रूप में आप धूप से बचने के लिए कैप आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
(और पढ़े – गर्मियों में बालों को खूबसूरत बनाए रखने के टिप्स…)
बहुत सी महिलाएं और पुरुषा पतले बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। क्योंकि पतले बाल जरूरत से अधिक कोमल होते हैं। जिसके कारण उन्हें अपनी इच्छा अनुसार हेयर स्टाइल बनाने में परेशानी होती है। लेकिन नारियल तेल और नींबू के मिश्रण का उपयोग कर आप बालो को पतला होने से रोक सकते हैं। नियमित रूप से उपयोग करने पर यह आपके रोम छिद्रों को मजबूत करता है और बालों को मोटा बनाने में सहायक होता है। यदि आप भी इस प्रकार के लाभ चाहते हैं तो नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – बालों को मोटा और घना बनाने के घरेलू उपाय…)
यदि आप बाल विकास के लिए घरेलू उपचार चाहते हैं तो यह विकल्प सबसे अच्छा है। क्योंकि यह रूसी को भी दूर कर सकता है। यदि आप चाहें तो इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुदीने के तेल को भी मिला सकते हैं। आइए जाने बालों के लिए नींबू और नारियल तेल का मिश्रण कैसे तैयार कर सकते हैं।
इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको चाहिए, 2 बड़ा चम्मच नारियल तेल, 2 बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस और 4 से 5 बूंदे पुदीने के तेल की। एक चम्मच की सहायता से इन सभी उत्पादों को किसी कटोरी में अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण को आप अपने बालों में और सिर की ऊपरी सतह पर लगाएं। अच्छी तरह से लगाने के बाद आप बालों को शावर कैप से ढक लें और 30 मिनिट इंतजार करें। इसके बाद आप अपने बालों को साफ पानी से धो लें। यह एक प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है।
(और पढ़े – बालों में तेल कैसे और कब लगाएं, बालों में तेल लगाने का सही तरीका…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…