बालो का गिरना

बालों के लिए नींबू और नारियल तेल के फायदे – Lemon and Coconut Oil Benefits for Hair in Hindi

Lemon And Coconut Oil For Hair In Hindi आपके शरीर के अन्‍य हिस्‍सों की तरह ही आपके बालों के लिए नींबू और नारियल के तेल के फायदे होते हैं। आप अपने बालों से निश्चित ही बेहद प्‍यार करते होगें। लेकिन क्‍या आप इनकी सुरक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी चिंतित हैं। आप अपने बालों के लिए कई प्रकार के रासायनिक उत्पादों का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि बालों के लिए नींबू और नारियल तेल का उपयोग लाभकारी होता है। आज इस आर्टिकल में आप बालों के लिए नारियल तेल और नींबू के रस के फायदे जानेगें।

विषय सूची

  1. नींबू और नारियल तेल के फायदे बाल विकास के लिए – Lemon and Coconut Oil Benefits for Hair growth in Hindi
  2. बालों में नींबू और नारियल तेल का उपयोग डैंड्रफ दूर करे – Lemon and Coconut Oil for Treats Dandruff in Hindi
  3. नींबू और नारियल तेल सिर की खुजली दूर करे – Nimbu Aur Nariyal Tel Sir Ki Khujli Dur Kare in Hindi
  4. नारियल का तेल और नींबू का रस के लाभ बालों को मुलायम करे – Nimbu aur nariyal tel balo ko mulayam kare in Hindi
  5. नींबू और नारियल तेल के फायदे बालों की चमक बढ़ाये – Nimbu aur nariyal tel balo ki chamak badhaye in Hindi
  6. बाल सफेद होने से रोकने के उपाय नींबू और नारियल तेल – Lemon and Coconut Oil Prevents Greying Of Hair in Hindi
  7. नींबू और नारियल तेल बालों को सूर्य की क्षति से बचाये – Lemon and Coconut Oil Prevents Sun damage in Hindi
  8. नारियल का तेल और नींबू का रस बालों को पतला होने से बचाये – Lemon and Coconut Oil Prevents Hair Thinning in Hindi
  9. बालों में नींबू और नारियल तेल लगाने की विधि – Balo me nariyal tel aur nimbu lagane ki vidhi in Hindi

नींबू और नारियल तेल के फायदे बाल विकास के लिए – Lemon and Coconut Oil Benefits for Hair growth in Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर नींबू का रस और नारियल तेल का उपयोग बालों में किया जा सकता है। नियमित रूप से इस मिश्रण का उपयोग करने से बालों के विकास को बढ़ावा मिल सकता है। नारियल तेल और नींबू में मौजूद खनिज पदार्थ बालों की जड़ों को पोषण दिलाते हैं और नए बालों को उगने में मदद करते हैं। इस तरह से बालों के लिए नींबू और नारियल तेल के फायदे उनके के विकास में मदद करते हैं। इन्‍हीं गुणों के कारण बहुत सी महिलाएं इन दोनों उत्‍पादों का भरपूर उपयोग करने की सलाह देती हैं।

(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे बालों के लिए…)

नींबू और नारियल तेल का उपयोग डैंड्रफ दूर करे – Lemon and Coconut Oil for Treats Dandruff in Hindi

सिर में रूसी होना बालों की एक विशष समस्‍या है। जानकारों के अनुसार बाल झड़ने का प्रमुख कारण रूसी ही होती है। इसके अलावा डैंड्रफ के कारण कई बार आपको शर्मिंदगी का अनुभव भी करना पड़ता है। लेकिन न‍ारियल तेल और नींबू का उपयोग कर आप डैंड्रफ को दूर कर सकते हैं। नारियल के तेल में शक्तिशाली एंटी-ऑक्‍सीडेंट होते हैं। इसके साथ ही ये नींबू के साइट्रिक गुणों के साथ मिलकर डैंड्रफ का इलाज कर सकते हैं। यह प्राकृतिक उपचार आपके बालों को मजबूत करता है और प्रभावी रूप से डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है।

(और पढ़े – रूसी दूर करने के घरेलू उपाय…)

नींबू और नारियल तेल सिर की खुजली दूर करे – Nimbu Aur Nariyal Tel Sir Ki Khujli Dur Kare in Hindi

बहुत से लोगों को सिर की खुजली होने की समस्‍या होती है। यह समस्‍या सिर में मौजूद गंदगी और संक्रमण के कारण हो सकती है। लेकिन ऐस‍ी स्थिति में नारियल तेल और नींबू रस के मिश्रण का उपयोग फायदेमंद होता है। इन दोनों के मिश्रण को सिर में लगाने से खुजली को शांत किया जा सकता है। इसके अलावा यह मिश्रण आपके सिर की ऊपरी त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज भी रखता है। इस तरह से आप नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर आप लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय…)

नारियल का तेल और नींबू का रस के लाभ बालों को मुलायम करे – Nimbu aur nariyal tel balo ko mulayam kare in Hindi

ये दोनों ही घटक बालों को सुंदर और मुलायम बनाने में अहम योगदान देते हैं। नियमित रूप से अपने बालों में नारियल तेल और नींबू के रस का उपयोग इन्‍हें शिल्‍की और चमकदार बना सकता है। क्‍योंकि इन दोनों घटकों में कंडीशनिंग क्षमता उच्‍च होती हे। इस तरह से आप नारियल तेल और नींबू के रस की बराबर मात्रा का उपयोग अपने बालों में कर सकते हैं। लेकिन जिन लोगों को नींबू के रस से एलर्जी हैं उन्‍हें सावधानी से इसका उपयोग करना चाहिए।

(और पढ़े – बादाम का तेल बालों को लंबे और मुलायम बनाने के लिए…)

नींबू और नारियल तेल के फायदे बालों की चमक बढ़ाये – Nimbu aur nariyal tel balo ki chamak badhaye in Hindi

कौन नहीं चाहता है कि उनके बाल सुंदर और चमकदार हों। यदि आप भी ऐसी ही इच्‍छा रखते हैं तो अपने बालों को अतिरिक्‍त पोषण दें। इसके लिए आप नारियल तेल और नींबू के रस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण का उपयोग आपके बालों को प्राकृतिक चमक दिला सकता है। इसके लिए आप अपने कंडीशनर के साथ नींबू के रस को मिलाकर अपने बालों को धुलें। इसके बाद आप नींबू और नारियल तेल के मिश्रण को अपने बालों में भी लगा सकते हैं। यह आपके बालों को पहले ज्‍यादा चमकदार बना सकता है।

(और पढ़े – बालों को सिल्की बनाने के घरेलू उपाय…)

बाल सफेद होने से रोकने के उपाय नींबू और नारियल तेल – Lemon and Coconut Oil Prevents Greying Of Hair in Hindi

समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने के लिए आप नारियल तेल और नींबू के रस के फायदे ले सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि नारियल तेल सिर की ऊपरी सतह के अंदर तक जा कर बालों को पोषण देता है। इसके अलावा नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी आपके बालों को सफेद या भूरा होने से रोक सकता है। इस तरह से आप अपने बालों को सफेद होने से रोकने के लिए नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे…)

नींबू और नारियल तेल बालों को सूर्य की क्षति से बचाये – Lemon and Coconut Oil Prevents Sun damage in Hindi

अक्‍सर अधिकतर लोग धूप में चलने के दौरान बालों की सुरक्षा नहीं करते हैं। जबकि सूर्य की तेज धूप बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए आप अपने बालों में नियमित रूप से नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। क्‍योंकि यह सूर्य की यूवी किरणों और अधिक ताप से आपके बालों की रक्षा करने में मदद करते हैं। इस तरह से आप धूप में निकलने के पहले अपने बालों में नींबू और नारियल तेल के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा विकल्‍प के रूप में आप धूप से बचने के लिए कैप आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

(और पढ़े – गर्मियों में बालों को खूबसूरत बनाए रखने के टिप्स…)

नारियल का तेल और नींबू का रस बालों को पतला होने से बचाये – Lemon and Coconut Oil Prevents Hair Thinning in Hindi

बहुत सी महिलाएं और पुरुषा पतले बालों की समस्‍या से परेशान रहते हैं। क्‍योंकि पतले बाल जरूरत से अधिक कोमल होते हैं। जिसके कारण उन्‍हें अपनी इच्‍छा अनुसार हेयर स्‍टाइल बनाने में परेशानी होती है। लेकिन नारियल तेल और नींबू के मिश्रण का उपयोग कर आप बालो को पतला होने से रोक सकते हैं। नियमित रूप से उपयोग करने पर यह आपके रोम छिद्रों को मजबूत करता है और बालों को मोटा बनाने में सहायक होता है। यदि आप भी इस प्रकार के लाभ चाहते हैं तो नींबू और नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – बालों को मोटा और घना बनाने के घरेलू उपाय…)

बालों में नींबू और नारियल तेल लगाने की विधि – Balo me nariyal tel aur nimbu lagane ki vidhi in Hindi

यदि आप बाल विकास के लिए घरेलू उपचार चाहते हैं तो यह विकल्‍प सबसे अच्‍छा है। क्‍योंकि यह रूसी को भी दूर कर सकता है। यदि आप चाहें तो इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुदीने के तेल को भी मिला सकते हैं। आइए जाने बालों के लिए नींबू और नारियल तेल का मिश्रण कैसे तैयार कर सकते हैं।

इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको चाहिए, 2 बड़ा चम्‍मच नारियल तेल, 2 बड़ा चम्‍मच ताजा नींबू का रस और 4 से 5 बूंदे पुदीने के तेल की। एक चम्‍मच की सहायता से इन सभी उत्‍पादों को किसी कटोरी में अच्‍छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण को आप अपने बालों में और सिर की ऊपरी सतह पर लगाएं। अच्‍छी तरह से लगाने के बाद आप बालों को शावर कैप से ढक लें और 30 मिनिट इंतजार करें। इसके बाद आप अपने बालों को साफ पानी से धो लें। यह एक प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है।

(और पढ़े – बालों में तेल कैसे और कब लगाएं, बालों में तेल लगाने का सही तरीका…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago