बीमारी

कुष्ठ रोग के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव – Leprosy Causes, Symptoms, Treatment And Prevention In Hindi

कुष्ठ रोग (leprosy) एक संक्रामक बीमारी है जो धीमी गति से विकसित होने वाले बैक्टीरिया माकोबैक्टीरियम लेप्री (Mycobacterium leprae) के कारण होता है। कुष्ठ रोग को हैनसेन रोग (Hansen’s disease) भी कहा जाता है क्योंकि इसी नाम के वैज्ञानिक ने 1873 में कुष्ठ रोग का पता लगाया था। आज आप जानेंगे कुष्ठ रोग के कारण, लक्षण, इसकी पहचान, यह रोग कैसे फैलता है और कुष्ठ रोग की बीमारी का इलाज क्या है और कुष्ठ रोग से बचाव के बारे में।

कुष्ठ रोग का बैक्टीरिया छड़ी के आकार(rod-shaped) का होता है। कुष्ठ रोग सिर्फ त्वचा को ही नहीं बल्कि यह नसों (nerves) की सतह, ऊपरी श्वास नलिका और आंखों को भी प्रभावित करता है। यदि इस रोग का इलाज न किया जाए तो स्नायु कमजोर, त्वचा भद्दी, स्थायी रूप से नसें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं और पैरों में सनसनाहट (sensation) खत्म होकर सुन्नता उत्पन्न हो सकती है।

1. कुष्ठ रोग होने के कारण – Causes of leprosy in Hindi
2. कुष्ठ रोग के लक्षण – Symptoms of leprosy in Hindi
3. कुष्ठ रोग की जाँच – Diagnosis of leprosy in Hindi
4. कुष्ठ रोग का इलाज – Treatment of Leprosy in Hindi
5. कुष्ठ रोग से बचाव – Leprosy Prevention in Hindi

कुष्ठ रोग होने के कारण – Causes of leprosy in Hindi

kushtarog ke karan in hindi कुष्ठरोग आमतौर पर दो प्रकार का होता है। ट्यूबरकुलॉयड पहले प्रकार का कुष्ठ रोग और लैप्रोमैटस दूसरे प्रकार का कुष्ठ रोग है। दूसरे प्रकार का कुष्ठरोग अधिक घातक होता है और इसके कारण शरीर की त्वचा में बड़े-बड़े उभार और गांठे बन जाती हैं।

कुष्ठरोग संक्रामक बीमारी है इसलिए यह छींक और खांसी से निकलने वाली नाक के तरल पदार्थ की बूंदों (droplets) के फैलने के कारण अन्य व्यक्ति को भी हो जाता है। हालांकि यह बीमारी कुष्ठ रोगी को छूने से किसी अन्य व्यक्ति को नहीं होती है।

कुष्ठ रोग के जोखिम इस प्रकार हैं-

  • अधिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर यह बीमारी दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है।
  • कुपोषण (malnutrition) के कारण भी कुष्ठ रोग हो सकता है।
  • लंबे समय तक एक ही बिस्तर और चादर का उपयोग करने से भी यह बीमारी हो सकती है।
  • खुले हुए स्थानों पर स्नान करने से भी यह बीमारी हो सकती है।
  • खुले जल निकायों में नहाने से भी कुष्ठ रोग होने का जोखिम बढ़ जाता है।

कुष्ठ रोग के लक्षण – Symptoms of leprosy in Hindi

kushtarog ke lakshan in hindi कुष्ठ रोग का बैक्टीरिया शरीर में बहुत धीरे-धीरे विकसित होता है इसलिए शरीर में कुष्ठ रोग के लक्षण दिखाई देने में 2 से 10 साल लग सकते हैं। आमतौर पर मनुष्य के शरीर में दिखाई देने वाले कुष्ठ रोग के लक्षण निम्न हैं।

  • त्वचा पर उभार
  • हाथों, बांहों, पैरो और पैर के तलवों में सुन्नता (Numbness) का अनुभव होना
  • नाक से खून निकलना और नाक से पानी बहना
  • शरीर पर ऐसे घाव होना जिसे छूने पर दर्द का अनुभव न हो
  • शरीर के घाव का कई हफ्तों और महीनों तक ठीक न होना।
  • पैरों के तलवों में अल्सर होना
  • त्वचा मोटी, कठोर और शुष्क होना
  • गंभीर दर्द होना
  • स्नायु (Muscle) कमजोर होना और पक्षाघात होना।
  • आंख में परेशानी और उसके कारण अंधेपन की समस्या होना
  • बैक्टीरिया के संपर्क में आने और शरीर में इसके लक्षण दिखाई देने के बीच के समय को रोगोद्भवन काल (incubation period) कहते हैं। कुष्ठ रोग का इंकुबेशन पीरिएड बहुत लंबा होता है और डॉक्टर के लिए यह निर्धारित करना बहुत मुश्किल हो जाता है कि कुष्ठ रोगी कब और किन परिस्थितियों में बीमार पड़ेगा।

कुष्ठ रोग की जाँच – Diagnosis of leprosy in Hindi

leprosy/कुष्ठ रोग का निदान मरीज के शरीर में दिखने वाले लक्षणों और त्वचा की स्थिति के आधार पर किया जाता है। डॉक्टर मरीज के स्किन परीक्षण को न्यूरोलॉजिक परीक्षण करते हैं। इसके अलावा प्रयोगशाला में स्किन बायोप्सी (skin biopsy) भी की जाती है। कुछ मामलों में मरीज का ब्लड टेस्ट, नाक के द्रव का टेस्ट और नर्व बायोप्सी भी की जाती है। निदान के आधार पर कुष्ठ रोगी का इलाज शुरू किया जाता है।

कुष्ठ रोग का इलाज – Treatment of Leprosy in Hindi

kushtarog ka ilaj in hindi डब्ल्यूएचओ ने 1995 में कुष्ठ रोग के इलाज के लिए एक मल्टीड्रग थेरेपी विकसित किया। यह हर जगह निशुल्क उपलब्ध है। इसके साथ ही कुष्ठ रोग के इलाज के लिए रोगी को एंटीबायोटिक्स दी जाती है जो कुष्ठ रोग के बैक्टीरिया को मारने में मदद करती है। आमतौर पर मरीज को डैप्सोन (dapsone), रिफैम्पिन (rifampin), क्लोफाजामिन (clofazamine), मिनोसाइक्लिन (minocycline) आदि दवाएं दी जाती हैं।

कभी-कभी डॉक्टर मरीज को एक ही समय एक से अधिक एंटीबायोटिक्स लेने की सलाह देते हैं। इसके अलावा वे एस्पीरिन, प्रेडनिसोन जैसी एंटीइंफ्लैमेटरी दवाएं लेने की भी सलाह देते हैं।

leprosy/कुष्ठ रोग के मरीज को इन दवाओं की पहली खुराक देने के बाद मरीज के शरीर से संक्रमण समाप्त हो जाता है और अब यह बीमारी दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती है।

कुष्ठ रोग से बचाव – Leprosy Prevention in Hindi

  • कुष्ठ रोग का समय पर निदान और इलाज कराने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है ताकि कुष्ठ रोग किसी अन्य व्यक्ति में न फैले। इसके अलावा कुछ सावधानियां बरतकर कुष्ठ रोग से बचाव किया जा सकता है।
  • leprosy/कुष्ठ रोग (kushtarog) के बारे में लोगों को जागरूक कर इस बीमारी की रोकथाम की जा सकती है।
  • एक अध्ययन में पाया गया है कि कुष्ठ रोग से बचाव में रिफैम्पिसिन (rifampicin) की खुराक उस मरीज में शुरू के दो साल तक 57 प्रतिशत प्रभावी होती है जो कुष्ठ रोग के मरीज के संपर्क में आने से इस रोग के चपेट में आ गया हो। तुरंत इलाज कराकर इस रोग से बचा जा सकता है।
  • कुष्ठ रोग के बचाव के लिए कोई विशेष दवा उपलब्ध नहीं है लेकिन बीसीजी का टीके (BCG vaccine) लगवाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है।

ऊपर के लेख में आपने जाना कुष्ठ रोग के लक्षण, कारण, इसकी पहचान, यह रोग कैसे फैलता है और कुष्ठ रोग की बीमारी का इलाज क्या है और कुष्ठ रोग से बचाव kushtarog ke karan, lakshan, ilaj aur bachav in hindi के बारे में।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago