Liv 52 ds tablet in hindi लिव 52 डीएस टैबलेट पेट से जुडी समस्याओं में इस्तेमाल होने वाली दवा है। Liv 52 ds tablet Himalaya drug company द्वारा निर्मित ड्रग है। Liv 52 ds tablet 1mg की क्षमता में उपलब्ध है। आइये इस ड्रग के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह कहाँ इस्तेमाल होती है, कैसे काम करती है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं। नीचे लेख में आप जानेगे Liv 52 ds tablet के लाभ, उपयोग करने के तरीके, खुराक और साइड इफेक्ट्स, नुकसान के बारें में।
Uses of Liv 52 ds Tablet in Hindi- लिव 52 डीएस टैबलेट का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
लिव 52 डीएस टैबलेट पेट की दिक्कतों में इस्तेमाल होने वाली ड्रग है। आइये जानते हैं कि इस टैबलेट का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के इलाज में किया जा सकता है।
- पीलिया (और पढ़े – पीलिया के कारण, लक्षण और उपचार)
- कब्ज़
- लीवर की समस्या में
- बुखार में
- आंतो के संक्रमण में
- भूख के लिए
- अस्थमा में
- पाचन में
Ingredients of Liv 52 ds Tablet in Hindi – लिव 52 डीएस टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
- हिम्स्रा (Himsra)
- झावुका (Jhavuka)
- कासामर्दा (Kasamarda)
- मंडूर भस्म(Mandur bhasma)
How liv 52 ds Tablet Works in Hindi – लिव 52 डीएस टैबलेट कैसे काम करता है
लिव 52 डीएस टैबलेट ऐसे केमिकल को रिलीज करके पाचन को बढ़ाता है और इसके साथ उन केमिकल्स के रिलीज को भी ब्लॉक करता है जो दर्द के लिए जिम्मेदार होते हैं।
Side Effect of liv 52 ds Tablet in Hindi – लिव 52 डीएस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स और नुकसान
लिव 52 डीएस टैबलेट का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- स्किन में एलर्जी
- स्किन में जलन
- चेहरे में सूजन
- सिर भारी होना
- सुस्ती
Drug Interaction of liv 52 ds Tablet in Hindi – लिव 52 डीएस टैबलेट की पारस्परिक क्रिया
अगर आप लिव 52 डीएस टैबलेट के साथ कोई अन्य दूसरी ड्रग लेना चाहते हैं तो हो सकता है कि इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जाएं या फिर इसका प्रभाव कुछ कम हो जाए। अगर इसके इस्तेमाल से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें जिससे कि आपको कोई गंभीर समस्या ना हो। निम्नलिखित ड्रग के साथ पारस्परिक क्रिया हो सकती है।
- एल्कोहल (Alcohol)
- एंटी- डायबिटिक ड्रग्स (Anti diabetic drugs)
- ब्लड प्रेशर ड्रग्स (Blood pressure drugs)
Liv 52 ds Tablet Precautions in Hindi – लिव 52 डीएस टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां
- अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इस टैबलेट का इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
- स्तनपान के समय इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- प्रेगनेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
- अगर आप पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- इस ड्रग ऐल्कोहल के साथ सेवन ना करें।
Liv 52 ds tablet Overdose Symptoms in Hindi – लिव 52 डीएस टैबलेट अधिक मात्रा में लेने पर होने वाले लक्षण
यदि आप बहुत अधिक मात्रा में लिव 52 डीएस टैबलेट लेते हैं, तो आपके शरीर में दवा के खतरनाक स्तर हो सकते हैं। ओवरडोज के लक्षणों में निम्न दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं, जैसे:
- हार्ट बीट बढ़ना
- सुस्ती
- मिचली
- पेट में ऐंठन
- उल्टी
- गैस
- अधिक नींद आना
(और पढ़े – एसिडिटी के कारण, लक्षण और बचाव के घरेलू उपाय)
यदि आपको लगता है कि आपने इस दवा को बहुत अधिक मात्रा में ले लिया है और आपके लक्षण अधिक गंभीर हैं, तो तुरंत निकटतम डॉक्टर के पास में जाएं और उन्हें आपने लक्षणों को बताये।
Liv 52 ds Tablet Frequently Asked Question in Hindi – लिव 52 डीएस टैबलेट के बारे में पूछे गये सवाल
1- क्या लिव 52 डीएस टैबलेट (liv 52 ds tablet) को पीलिया में इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हाँ आप पीलिया के दौरान लिव 52 डीएस टैबलेट (liv 52 ds tablet) का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले आप डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
2- क्या लिव 52 डीएस टैबलेट (liv 52 ds tablet) को कब्ज़ में इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हां आप liv 52 ds tablet को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार कब्ज़ की समस्या में इस्तेमाल कर सकते हैं।
3- क्या लिव 52 डीएस टैबलेट (liv 52 ds tablet) का इस्तेमाल स्तनपान के दौरान कर सकते हैं?
अगर आप इस दवा को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि यह आपके दूध में स्रावित हो जाए। इसलिए ऐसा करने से पहले आप डॉक्टर से जरूर पूछें।
4- क्या लिव 52 डीएस टैबलेट (liv 52 ds tablet) के इस्तेमाल से बाल झड़ते हैं?
जी नहीं इस ड्रग के इस्तेमाल और बालों के झड़ने का कोई सम्बन्ध नहीं है फिर भी अगर ऐसी समस्या आती है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।
5- क्या लिव 52 डीएस टैबलेट (liv 52 ds tablet) को खाली पेट इस्तेमाल कर सकते हैं?
अगर आप इस टैबलेट को खाली पेट खाना चाहते हैं तो ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
6- क्या लिव 52 डीएस टैबलेट (liv 52 ds tablet) को प्रेगनेंसी में इस्तेमाल कर सकते हैं?
आप प्रेगनेंसी के समय liv 52 ds tablet का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें जिससे आपको किसी तरह की दिक्कत ना हो।
Kya live 52 ke sath ya kuch time baad other English tablet le sakate he. Full details
Good tablet