तेल

मछली के तेल के फायदे और नुकसान – Fish Oil Benefits and side effects in Hindi

मछली के तेल के फायदे और नुकसान – Fish Oil Benefits and side effects in Hindi

Machli Ke Tel Ke Fayde Aur Nuksan मछली के तेल के फायदे अन्‍य खाद्य पदार्थों से अधिक हैं। स्‍वस्‍थ और संतुलित आहार में सभी प्रकार की सब्‍जीयां, फल, अनाज (Grain), दालें और मांसाहार शामिल होते हैं। यह सभी को पता है कि मांसाहार के रूप में मछली का सेवन बहुत ही लाभकारी होता है। पर क्‍या आप जानते हैं मछली का सेवन प्रमुख रूप से मछली के तेल के लिए किया जाता है। मछली के तेल के फायदे हमारे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत अधिक होते हैं जिन्‍हें जान कर आप दंग रह जाएगें।

मछली के तेल के फायदे वजन घटाने और स्‍वस्‍थ गर्भावस्‍था (Pregnancy) में सहायता करने के लिए जाने जाते हैं। यह प्रजनन क्षमता और त्‍वचा देखभाल को भी बढ़ावा देता है। यह विभिन्‍न समस्‍याओं जैसे हृदय रोग, उच्‍च कोलेस्‍ट्रॉल, अवसाद, चिंता, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली, कैंसर मधुमेह, सूजन, गठिया और अल्‍सर जैसी बीमारियों के उपचार के लिए फायदेमेंद होता है। मछली के तेल के फायदे इसमें उपस्थि‍त ओमेगा-3 फैटी एसिड के कारण होते हैं।

विषय सूची

1. मछली का तेल क्‍या है – What is Fish Oil in Hindi
2. मछली के तेल के पोषक तत्‍व – Machli Ke Tel Ke Poshak Tatva in Hindi
3. मछली के तेल के फायदे – Fish Oil ke fayde in Hindi, Fish Oil Benefits in Hindi

4. मछली के तेल का उपयोग कैसे करें – How To Use Fish Oil in Hindi
5. मछली के तेल की उचित खुराक – Machli Ke Tel Ki Uchit Khurak in Hindi
6. मछली का तेल सेवन करने का सही समय – When To Take Fish Oil in Hindi
7. मछली तेल के सेवन के दौरान किन से बचना चाहिए –  What should I avoid in Hindi
8. मछली तेल के नुकसान – Fish Oil ke Nuksan in Hindi

मछली का तेल क्‍या है – What is Fish Oil in Hindi

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर मछली का तेल मछली के ऊतकों (Fish tissues) से प्राप्‍त होता है जो कि सबसे ज्‍यादा ठंडें पानी वाली मछलीयों से प्राप्‍त होता है। जब मछली के तेल के सेवन की बात आती है तो इस तेल को सीधे ही सेवन करने में कुछ दिक्‍कतें हो सकती हैं इसलिए इसे पूरक (supplementary) के रूप में प्राप्‍त किया जा सकता है। मछली के तेल मे दो ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं जिन्‍हें ईकोसापेन्‍टैनेनोइक एसिड (Eicosapentaenoic acid) और डोकोसाहेक्‍साएनोइक एसिड (Docosahexaenoic acid) कहा जाता है। शरीर में ओमेगा-6 और ओमेगा-3 फैटी एसिड का आदर्श अनुपात 1:1 है जो लिपिड को कम करने, रक्‍तवाहिकाओं को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने, मधुमेह और कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है। आइए जाने मछली तेल में मौजूद पोषक तत्‍वों के बारे में।

(और पढ़ें –ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर 10 खाद्य पदार्थ )

मछली के तेल के पोषक तत्‍व – Machli Ke Tel Ke Poshak Tatva in Hindi

इसमें उपस्थित पोषक तत्‍वों में फैटी एसिड की अधिक मात्रा प्रमुख है। मछली तेल के प्रमुख पोषक तत्‍वों में ओमेगा-3 फैटी एसिड है जिसे डीएचए और ईपीए (DHA and EPA) कहा जाता है।

मछली तेल के पोषक तत्‍व 1 चम्‍मच ( 4 ग्राम ) के अनुसार :

  • कैलोरी – 6
  • वसा – 5 ग्राम ( 1.5 ग्राम संतृप्‍त वसा )
  • सोडियम – 0 मिली ग्राम
  • फाइबर – 0 ग्राम
  • चीनी  – 0 ग्राम
  • प्रोटीन  – 0 ग्राम
  • विटामिन डी – 9 डीवी
  • ओमेगा-3 फैटी एसिड – 1084 मिली ग्राम
  • ओमेगा-6 फैटी एसिड – 6 मिली ग्राम

पोषण संबंधी जानकारी उत्‍पाद (प्रजाती)और मछली के प्राप्‍त होने वाले स्‍थान के अनुसार भिन्‍न हो सकते हैं।

(और पढ़ें –विटामिन D की कमी के कारण लक्षण और उपचार)

मछली के तेल के फायदे – Fish Oil ke fayde in Hindi, Fish Oil Benefits in Hindi

हमारे शरीर के लिए मछली के तेल के फायदे बहुत अधिक होते हैं, क्‍योंकि यह वजन घटाने (Reduce weight), त्‍वचा देखभाल, द्दष्टि सुधार, अल्‍जाइमर रोग, मोतियाबिंद और बहुत सी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं। आइये विस्‍तार से जाने मछली के तेल के फायदे जो आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही महात्‍वपूर्ण होते हैं। Fish Oil ke fayde in Hindi

(और पढ़ें –अल्जाइमर से बचने के लिए खाएं ये हेल्दी फूड)

मछली के तेल का फायदा हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Fish Oil Benefits for Heart Health in Hindi

मछली के तेल का फायदा हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Fish Oil Benefits for Heart Health in Hindi

हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए मछली का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। दुनिया भर के लिए आज हृदय स्‍वास्‍थ्‍य सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। अध्‍यननों से पता चलता है कि जो लोग पर्याप्‍त मात्रा में मछली का सेवन करते हैं उनमें हृदय से संबंधित रोगों के होने का खतरा कम होता है।

दिल की बीमारी से संबंधित बहुत से खतरे हैं जो कि मछली या मछली के तेल का सेवन करने से कम किये जा सकते हैं।

हृदय स्‍वास्‍थ्‍य (Cardiovascular health) के लिए मछली के तेल के फायदे इस प्रकार है :

  • कोलेस्‍ट्रॉल का स्‍तर (Cholesterol levels): मछली के तेल का सेवन करने से यह एचडीएल (HDL) जो कि अच्‍छा कोलेस्‍ट्रॉल माना जाता है के स्‍तर को बढ़ाने में सहायता मिलती है। हालांकि यह एलडीएल (LDL) जो कि खराब कोलेस्‍ट्रॉल होता है के स्‍तर को कम नहीं करता है। लेकिन अच्‍छे कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को बढ़ाने पर यह हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
  • ट्राइग्लिसराइड्स (Triglycerides) : हमारे शरीर के लिए ट्राइग्लिसराइड्स हानिकारक होता है। मछली के तेल का सेवन करने पर यह ट्राइग्लिसराइड्स के स्‍तर को लगभग 15 – 30 % तक कम करता है, जो कि हमारे शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी होता है।
  • रक्‍तचाप (Blood pressure): जो लोग मछली या मछली के तेल को कम मात्रा में भी सेवन करते हैं यह उनके रक्‍तचाप (Blood pressure) से संबंधित समस्‍याओं को दूर करने में मदद करता है। उच्‍च रक्‍तचाप वाले लोगों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होता है। यह उनके रक्‍तचाप को कम करने में विशेष रूप से मदद करता है।
  • प्‍लेक (Plaques) : धमनीयों को अवरूद्ध करने वाले कारक को प्‍लेक कहते हैं। मछली के तेल में उपस्थित पोषक तत्‍व धमनीयों में बने प्‍लेक और उनकी कठोरता को रोकने में मदद करते हैं और उन लोगों को फायदा पहुंचाता है जिन लोगों को व्‍लाकेज (Blockage) आदि की समस्‍या होती है।
  • घातक एरिथमिया (Fatal arrhythmias) : मछली के तेल का नियमित रूप से सेवन करने वालों को अनियमित दिल की धड़कन (arrhythmias) का खतरा कम होता है। एरिथमिया असामान्‍य हृदय लय है जा कुछ मामलों में दिल के दौरा का कारण बनते हैं। लेकिन यदि मछली के तेल का नियमित सेवन किया जाता है तो इस प्रकार की संभावनाओं को बहुत हद तक कम किया जा सकता है।

मछली के तेल के पूरक हृदय रोग के लिए बहुत से खतरों को कम करने में बहुत ही मदद करते हैं, लेकिन इसके कोई स्‍पष्‍ट प्रमाण नहीं हैं कि यह दिल के दौरे या स्‍ट्रोक को रोक सकता है। इसलिए आप किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहें। आप अपने हृदय को स्‍वस्‍थ्‍य बनाने के लिए मछली के तेल या इसके पूरकों का सुरक्षित रूप से सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़ें –जानें कि क्या होता है अच्छा (HDL) एवं बुरा (LDL) कोलेस्ट्रॉल)

मछली के तेल के लाभ प्रोस्‍टेट कैंसर के लिए – Machli Ke Tel Ke Labh Prostate Cancer Ke Liye in Hindi

एक अध्‍ययन में पाया गया कि कम वसा वाले भोजन के साथ मछली के तेल (Fish Oil) का सेवन करने पर यह प्रोस्‍टेट कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है। हालाकि एक और अध्‍ययन यह बताता है कि मछली के तेल में पाये जाने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोस्‍टेट कैंसर (Prostate Cancer) के प्रभाव को कम करने के लिए जिम्‍मेदार होता है।

नेशनल कैंसर इंस्‍टीट्यूट के जर्नल में प्रकाशित शोध से पता चला है कि अधिक मात्रा में मछली के तेल का सेवन करने से उच्‍च ग्रेड प्रोस्‍टेट कैंसर के खतरे को 71 % और सभी प्रकार के प्रोस्‍टेट कैंसर को 43 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है।

(और पढ़ें –कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

मछली के तेल का उपयोग मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Machli Ke Tel Ka Upyog Mental Health Ke Liye in Hindi

मछली के तेल का उपयोग मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – Machli Ke Tel Ka Upyog Mental Health Ke Liye in Hindi

मनुष्‍य का मस्तिष्‍क लगभग 60 % वसा से बना होता है और इस वसा में ओमेगा-3 फैटी एसिड अधिक मात्रा में होता है। इसलिए ओमेगा-3 सामान्‍य मस्तिष्‍क स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही आवश्‍यक होता है। वास्‍तव में कुछ अध्‍ययनों से पता चला है कि कुछ मानसिक विकार वाले लोगों के खून में ओमेगा-3 का स्‍तर कम होता है।

कुछ अध्‍ययन यह भी बताते हैं कि मछली के तेल के पूरक कुछ मानसिक विकारों के लक्षणों को कम करने में सहाय‍क होते हैं। इसका नियंत्रित मात्रा में सेवन करने से यह मनोवैज्ञानिक विकारों के खतरों को दूर करने में सहायता करते हैं।

(और पढ़ें –याददाश्त बढ़ाने के घरेलू उपाय, दवा और तरीके)

मछली तेल के फायदे प्रजनन क्षमता बढ़ाये – Fish Oil for Improves Fertility in Hindi

ओमेगा-3 फैटी एसिड की अच्‍छी मात्रा मछली के तेल में होती है, जो प्रजनन क्षमता और कोशिका विभाजन (cell division) में सुधार करने में सहायक होते हैं। जानवरों पर किये गए अध्‍ययन से पता चलता है कि जब पुरुषों को मछली के तेल युक्‍त भोजन खिलाया जाता है तो यह उनके शरीर में शुक्राणुओं की गुणवत्‍ता को बढ़ाने में मदद करता है साथ ही स्‍खलन के बाद मादा जननांग पथ में लिपिड पेरोक्‍साइडेटिव (lipid peroxidative) हमलों के विरूध शुक्राणु के अस्तित्‍व में वृद्धि करता है, जिससे गर्भधारण की संभावना बढ़ती है।

हालांकि अनुसंधान बताते हैं कि यह शुक्राणुओं की गुणवत्‍ता को बढ़ाता है लेकिन यह शुक्राणुओं की संख्‍या और उनकी गतिशीलता (count and mobility) को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करता है।

(और पढ़ें –क्‍या लगातार सेक्स पुरुष प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है)

मछली के तेल का प्रयोग गर्भावस्‍था के समय – Machli Ke Tel Ka Prayog Pregnancy Ke Samay in Hindi

गर्भवती महिलाओं के लिए मछली के तेल के फायदे बहुत अधिक होते हैं क्‍योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड की उपलब्‍धता महिलाओं और उनके बच्‍चों के विकास को बढ़ाने में सहायक होता है। मछली के तेल में मौजूद डीएचए (DHA) बच्‍चों की आंखों और दिमाग के विकास में मदद करता है। गर्भवती महिलाओं के लिए यह इस लिए भी फायदेमंद होता है क्‍योंकि यह समय से पहले जन्‍म (premature births), कम जन्‍म वजन (low birth weight) और गर्भापात से बचने में भी मदद करता है।

यह भी माना जाता है कि जो महिलाएं अपने आहार में ईपीए और डीएचए (EPA and DHA) का पर्याप्‍त सेवन नहीं करती हैं, वे प्रसव (childbirth) के बाद अवसाद से ग्रसित हो सकती हैं। क्‍योंकि गर्भावस्‍था के आखिरी चरणों में मां से बच्‍चे तक कुछ मात्रा में मस्तिष्‍क द्रव्‍यमान का हस्‍तांतरण होता है। इस प्रकार बच्‍चे के समग्र विकास और मां के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए गर्भावस्‍था के दौरान मछली खाने, मछली के तेल या इसके पूरक कैप्‍सूल या गोलियों का उपभोग करना बहुत फायदेमंद है।

हालांकि यह ध्‍यान दिया जाना चाहिए कि मछली के यकृत से प्राप्‍त मछली का तेल उदाहरण के लिए कॉड लिवर तेल (cod liver oil) गर्भावस्‍था के दौरान नहीं खाया जाना चाहिए क्‍योंकि कॉड लिवर आयल रेटिनोल और विटामिन ए में उच्‍च होते हैं जो आमतौर पर जन्‍म दोषों (birth defects) का कारण बन सकता है।

(और पढ़ें –गर्भपात के कारण)

मछली तेल के गुण त्‍वचा की देखभाल करे – Fish Oil for Skin Care in Hindi

मछली तेल के गुण त्‍वचा की देखभाल करे – Fish Oil for Skin Care in Hindi

शुष्‍क त्‍वचा की स्थिति को सुधारने और उसे युवा बनाए रखने के लिए मछली के तेल का उपयोग बहुत ही लाभकारी होता है। मछली के तेल के फायदे सोरायसिस (Psoriasis), खुजली, त्‍वचा की लाली, त्‍वचा के चकते और त्‍वचा घावों को ठीक करने के लिए उपयोगी होते हैं। सोरायसिस के मामले में मछली के तेल में मौजूद ईपीए आरेचिडोनिक एसिड (Arachidonic Acid) का उत्‍पादन करके प्रो-इन्‍फ्लामेट्री (Pro-inflammatory) एजेंटों के विकास को रोकते हैं। इसलिए सोरायसिस से राहत पाने के लिए मछली के तेल को भी प्रमुख रूप से इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

मछली के तेल के कैप्‍सूल का नियमित सेवन करने से त्‍वचा को शुष्‍क होने से बचाया जा सकता है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यह सनबर्न को रोकने में मदद करता है लेकिन इसके अभी तक कोई चिकित्‍सकीय प्रमाण नहीं मिले हैं।

(और पढ़ें –योनी में खुजली, जलन और इन्फेक्शन के कारण और घरेलू इलाज)

फिस ऑयल के फायदे मधुमेह के लिए – Fish Oil Benefits for Controls Diabetes in Hindi

मधुमेह प्रकार 2 के रोगीयों को कार्डियोवैस्‍कुलर बीमारियों जैसे कोरोनरी हृदय रोग, एथेरोस्‍क्‍लेरोसिस और स्‍ट्रोक आदि की संभावनाएं ज्‍यादा होती हैं। ऑक्‍सफोर्ड विश्वविद्यालय मे किये गए शोध के अनुसार मधुमेह के रोगियों में ट्राइग्लिसराइड के स्‍तर को कम करने में मछली के तेल के फायदे होते हैं। मछली का तेल मधुमेह के खतरे को कम करता है। ओमेगा-6 और ओमेगा-3 का संतुलित अनुपात जो 1:1 में होता है मधुमेह के जोखिम से बचाने में सहायक होता है।

कुछ अध्‍ययनों से पता चलता है कि मछली के तेल या इसके पूरकों की उच्‍च मात्रा में सेवन करना इंसुलिन संवेदनशीलता (insulin sensitivity) में वृद्धि करता है जो कि मधुमेह को कम करने में सहायक होता है।

(और पढ़ें –दिल मजबूत करने के उपाय)

मछली तेल का उपयोग मुँहासों के लिए – Machli Ke Tel Ka Upyog Muhase Ke Liye in Hindi

मछली तेल का उपयोग मुँहासों के लिए – Machli Ke Tel Ka Upyog Muhase Ke Liye in Hindi

मुँहासों के लिए मछली के तेल के फायदे एक प्रभावी उपचार के रूप में उपयोग किया जाते हैं। मछली के तेल में इपीए मौजूद होता है जो एंड्रोजन (Androgen) के गठन को रोकने में मदद करता है, यह बालों के रोम में सेबम (Sebum) के गठन को प्रभावित कर सकता है जो मुँहासों का कारण बनता है।

(और पढ़ें –मुहांसों के प्रकार और उनका इलाज)

मछली तेल के लाभ अल्‍जाइमर रोग के इलाज में – Fish Oil for Treats Alzheimer’s in Hindi

लुइसियाना स्‍टेट यूनिवर्सिटी में किए गए शोध से पता चला है कि अल्‍जाइमर रोग के इलाज में फैटी एसिड उपयोगी होते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि मछली के तेल में ईपीए और डीएचए समेज आवश्‍यक फैटी एसिड अच्‍छी मात्रा में उपलब्‍ध रहते हैं जो अल्‍जाइमर रोग के उपचार में मदद करते हैं। अन्‍य शोधों से यह साबित हो चुका है कि अल्‍जाइमर रोग के उपचार के लिए मछली के तेल के फायदे बहुत अधिक हैं। अल्‍जाइमर एसोसिएशन रोगियों को ओमेगा-3 फैटी एसिड की उच्‍च सामग्री वाली मछली के सेवन की सलाह देते हैं, क्‍योंकि यह अल्‍जाइमर रोग और डिमेंशिया (Alzheimer’s and Dementia) के खिलाफ रक्षा के रूप में कार्य करता है।

(और पढ़ें – अल्जाइमर से बचने के लिए खाएं ये हेल्दी फूड)

मछली के तेल के उपयोग आंखों के लिए – Machli Ke Tel Ka Upyog Aankho Ke Liye in Hindi

मछली के तेल के उपयोग आंखों के लिए – Machli Ke Tel Ka Upyog Aankho Ke Liye in Hindi

इसके बहुत से प्रमाण हैं कि मछली के तेल द्दष्टि सुधारने में मदद करते हैं। यह उम्र से संबंधित मैकुल अपघटन से बचने में भी मदद करता है। एक शोध से जानकारी मिलती है कि मैकुलर अपघटन के इलाज मे मछली के तेल के गुण इस समस्‍या को प्रभावी रूप से दूर करने में सक्षम होता है। यदि आप आंखों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्‍या से परेशान हैं तो मछली के तेल या इसके पूरकों का उपयोग कर अपनी आंखों को स्‍वस्‍थ्‍य रख सकते हैं।

(और पढ़ें –मोतियाबिंद के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव)

मछली तेल के फायदे गठिया के इलाज में – Fish Oil Benefits for Treats Arthritis in Hindi

गठिया रोग के उपचार के लिए मछली के तेल का उपयोग किया जा सकता है। गैर-स्टेरॉयड एंटी-इन्फ्लामेट्री ड्रग्स (Non-steroidal anti-inflammatory drugs) की अधिक मात्रा के सेवन को कम करने के लिए विकल्‍प के रूप में मछली के तेल का उपयोग किया जा सकता है। ऑस्‍ट्रेलिया में स्थित रॉयल एडीलेड अस्‍पताल और न्‍यूकैसल विश्‍वविद्यालय ने बताया है कि मछली के तेल ने गठिया के उपचार में सकारात्‍मक प्रभाव दिखाये हैं। ऑस्टियोआर्थराइटिस के मामलों में मछली के तेल को एंजाइमों के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं।

हालांकि एक रोगी के स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छे प्रभाव के लिए मछली के तेल को सेवन करने की उचित मात्रा निश्चित नहीं है। गठिया रोगीयों को अन्‍य सभी दुष्‍प्रभावों से सावधान रहना चाहिए जो मछली के तेल का उपयोग करने से हो सकते हैं। यह तेल आपके गठिया के लिए फायदेमंद होता है, फिर भी इसका उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्‍टर से अवश्‍य ही संपर्क करना चाहिए।

(और पढ़ें –गठिया (आर्थराइटिस) कारण लक्षण और वचाब)

मछली के तेल के कैप्सूल के फायदे हड्डी के लिए – Machli Ke Tel Ke Capsule Ke Fayde Haddi Ke Liye in Hindi

मछली के तेल के कैप्सूल के फायदे हड्डी के लिए – Machli Ke Tel Ke Capsule Ke Fayde Haddi Ke Liye in Hindi

बुढ़ापे के दौरान, हड्डियां अपने आवश्‍यक खनिजों को खोना शुरू कर सकता है, जिससे उनके कमजोर होने की संभावना बढ़ जाती है। यह ऑस्टियोपोरोसिस और आस्टियोआर्थराइटिस जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है।

मछली के तेल में कैल्शियम और विटामिन डी नहीं पाया जाता है लेकिन इसमे उपस्थित ओमेगा-3 फैटी एसिड भी हड्डीयों को मजबूत करने में बहुत ही फायदेमंद होता है। ओमेगा-3 की अच्‍छी मात्रा में सेवन करने से खून की कमी और कमजोर हड्डी वाले लोगों को बहुत ही फायदा होता है। कई छोट अध्‍यननों से पता चलता है कि मछली के तेल के पूरक ने हड्डी टूटने की संभावना को काफी हद तक कम करते हैं और हड्डी की बीमारी को रोकने में मदद करते हैं। यदि आप अपनी हड्डीयों को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं ओमेगा-3 फैटी एसिड या मछली के तेल का सेवन करें, यह आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

(और पढ़ें –विटामिन बी12 के फायदे स्रोत और स्वास्थ्य लाभ )

फिस ऑयल के फायदे प्रतिरक्षा बढ़ाने में – Fish Oil for Improves Immunity in Hindi

ऐसा माना जाता हे कि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए मछली के तेल का नियमित सेवन किया जाना चाहिए। इसका नियमित सेवन करने से आपको ठंड, खांसी और फ्लू जैसी सामान्‍य बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। मछली के तेल में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड हमारे शरीर में मौजूद साइटोकिन्‍स और ईकोसानोइड(Cytokines and Eicosanoids)  की गतिविधि और मात्रा को प्रभावित करके प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देते हैं। पशू अध्‍ययनों से यह जानकारी मिलती है कि यह उनके विकास सहायक होता है।

मछली का तेल चर्मरोग (lupus) से ग्रसित मरीजों के लिए फायदेमंद होता है, जो एक ऑटोम्‍यून्‍यून बीमारी है जो प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा अपने स्‍वयं के अंगों और ऊतकों पर हमला करती है। अध्‍यननों ने यह भी बताया है कि मछली का तेल बुखार, त्‍वचा के चकते आदि को भी ठीक करने में सहायक होता है।

(और पढ़ें –रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय)

फिश आयल फॉर वेट लॉस – Fish Oil for Weight Loss in Hindi

फिश आयल फॉर वेट लॉस – Fish Oil for Weight Loss in Hindi

जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए मछली तेल के फायदे किसी औषधी से कम नहीं हैं। वजन कम करने के लिए किये गए शोधों से जानकारी मिलती है कि मछली का तेल वजन कम करने मे प्रभावी रूप से मदद करता है। जो लोग नियमित रूप से मछली इसके तेल को पूरक के रूप में सेवन करते हैं, उन्‍हें अपने वजन को कम करने में सफलता मिलती है। इसमें उपस्थित ओमेगा-3 फैटी एसिड वजन को कम करने में सहायक की भूमिका निभाता है। इसलिए शारीरिक व्‍यायाम के साथ साथ इस तेल का सेवन करने से शरी की वसा को बहुत ही तेजी से कम करने में मदद मिलती है। यदि आप अन्‍य प्रयासों के माध्‍यम से अपने वजन को कम नहीं कर पा रहें हैं तो मछली के तेल का उपयोग कर अपनी इस समस्‍या को दूर कर सकते हैं।

(और पढ़ें –वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज करने का सही समय)

मछली के तेल खाने के फायदे अस्‍थमा के लिए – Machli Ke Tel Khane Ke Fayde Asthma Ke Liye in Hindi

एलर्जी के खतरों को कम करने के लिए मछली के तेल का उपयोग लाभकारी होता है। अस्‍थमा एक फेफड़ों का विकार है जो फेफड़ों में सूजन और सांस की समस्‍या पैदा करता है। कई अध्‍ययनों से पता चला है कि मछली का तेल अस्‍थमा के लक्षणों को दूर करने में सहायक होता है विशेष कर इसके शुरूआती दौर में। इसके अलावा गर्भवती माताओं द्वारा मछली के तेल को पूरक के रूप में सेवन करने पर यह शिशुओं में एलर्जी के खतरे को कम कर सकता है।

मछली का तेल खाने के फायदे अवसाद और चिंता को दूर करे – Fish Oil for Depression and Anxiety in Hindi

अवसाद और चिंता के लक्षणों को कम करने के लिए मछली के तेल के फायदे का उपयोग किया जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि 2030 तक यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बीमारी हो सकती है। यह देखने में आता है कि जिन लोगों को अवसाद या चिंता की समस्‍या होती हैं उनके शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी होती है। इस कमी को दूर कर आप चिंता और अवसाद से बच सकते हैं।

अध्ययनों से पता चलता है‍ कि ईपीए में समृद्ध तेल डीएचए से अधिक अवसादग्रस्‍त (Depressive) लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं।

(और पढ़ें –मानसिक व्यग्रता (चिंता))

फिश ऑयल के फायदे सूजन को कम करे – Fish Oil Ke Fayde Sujan Ko Kam Kare in Hindi

फिश ऑयल के फायदे सूजन को कम करे – Fish Oil Ke Fayde Sujan Ko Kam Kare in Hindi

सूजन संक्रमण से लड़ने और शरीर की चोट का इलाज करने का प्रतिरक्षा प्रणाली का अपना एक तरीका है। हालांकि कभी-कभी लंबी अवधि में सूजन कम हो सकती है। इसे पुरानी सूजन कहा जाता है। यह मोटापे, मधुमेह, अवसाद और हृदय रोग जैसी कुछ पुरानी बीमारियों को बढ़ा सकता है। इन मामलों में सूजन को कम करने से रोग के लक्षणों का इलाज करने में मदद मिल सकती है।

मछली के तेल में एंटी-इन्‍फ्लामेट्री गुण होते हैं जो पुरानी सूजन और इससे संबंधित बीमारियों का इलाज करने में मदद करते हैं। यह तनावग्रस्‍त व्‍यक्तियों में मछली का तेल साइटोकिन्‍स (Cytokines) नामक सूजन अणुओं के उत्‍पादन को कम कर सकता है। इसके अलावा मछली के तेल के पूरक में रूमेटोइड गठिया वाले लोगों में संयुक्‍त दर्द, कठोरता और दवा की जरूरतों को काफी कम कर सकते हैं।

(और पढ़ें –वजन और मोटापा कम करने के लिए क्या खाएं क्या न खाए)

मछली तेल के गुण एड्स का इलाज करे – Machli Ke Tel Ke Gun Aids Ka Ilaj Kare in Hindi

अध्‍ययनों से पता चलता है कि यह एड्स का इलाज कर सकता है। लेकिन इस उद्देश्‍य के लिए अभी मछली के तेल पर और अधिक अध्‍ययनों की आवश्‍यकता है।

(और पढ़ें –एचआईवी एड्स से जुड़े मिथक और तथ्य)

मछली के तेल के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भ्रूण विकास के लिए – fish oil Benefits for Fetal Development in Hindi

मछली के तेल के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भ्रूण विकास के लिए – fish oil Benefits for Fetal Development in Hindi

ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन करने से भ्रूण के संज्ञानात्‍मक और मोटर विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। 2008 में वैज्ञानिकों ने पाया कि गर्भावस्‍था के पिछल 3 महीनों के दौरान ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन करने से भ्रूण में संवेदी, संज्ञानात्‍मक विकास (cognitive, and motor development) में सुधार कर सकता है।

(और पढ़े – जाने गर्भ में लड़का होने के लक्षण क्या होते है)

मछली के तेल का उपयोग कैसे करें – How To Use Fish Oil in Hindi

स्‍वास्‍थ्‍य के नजरिये से मछली का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन इसके उपयोग का तरीका भी उतना ही महत्‍वपूर्ण होता है। मछली तेल का उपयोग करने के लिए आपको इसके पैकिट या बोतल पर दिये गए निर्देशानुसार ही उपयोग करना चाहिए। साथ ही आपको इसकी अधिक या कम मात्रा को लंबे समय तक उपयोग करने से बचना चाहिए। मछली के तेल का उपयोग आप कई तरह से कर सकते हैं।

आप मछली के तेल कैप्‍सूल का सेवन कर सकते हैं। लेकिन ध्‍यान दें कि कैप्‍सूल में ना ही छेद (puncture) करें और ना ही इसे फोड़ें। भोजन के साथ इस कैप्‍सूल का सेवन करना ज्‍यादा फायदेमंद होता है। पूरक के रूप में मछली तेल का सेवन करने पर आपको अपना रक्‍तपरिक्षण अवश्‍य कराना चाहिए। ताकि यह पता चल सके कि यह आपके स्‍वास्‍थ्‍य में मदद कर रहा है या नहीं।

मछली का तेल केवल उपचार का एक हिस्‍सा है, जिसमें आपका आहार, व्‍यायाम, जीवनशैली, वजन नियंत्रण आदि शामिल हैं। आप अपनी दैनिक गतिविधियों में ध्‍यान दें। मछली तेल के कैप्‍सूल को ठंडी जगह पर नहीं रखना चाहिए, इसे आप कमरे के सामान्‍य तापमान में रख सकते हैं।

मछली के तेल की उचित खुराक – Machli Ke Tel Ki Uchit Khurak in Hindi

पर्याप्‍त मात्रा में मछली के तेल के फायदे इसकी निश्चित खुराक पर निर्भर करता है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग सप्‍ताह में 1-2 बार मछली का सेवन नहीं करते हैं उन्‍हें मछली के तेल को पूरक के रूप में लेना चाहिए।

ईपीए और डीएचए खुराक की उचित मात्रा आपकी आयु और स्‍वास्‍थ्‍य के आधार पर भिन्‍न होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार ईपीए और डीएचए के 0.2 से 0.5 ग्राम मछली के तेल को दैनिक आधार पर सेवन करने की सलाह दी जाती है। लेकिन गर्भवती या स्‍तन पान कराने वाली महिलाओं और हृदय रोगीयों के लिए इसके सेवन की मात्रा चिकित्‍सक की सलाह के अनुसार बढ़ाई जा सकती है। आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य और समग्र विकास के लिए ऐसे मछली तेल के पूरक का चयन करें जो प्रति खुराक में कम से कम 0.3 ग्राम (300 मिलीग्राम) ईपीए और डीएचए प्रदान करे।

मछली का तेल सेवन करने का सही समय – When To Take Fish Oil in Hindi

अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए पूरक के रूप में मछली के तेल का सेवन करना बहुत ही अच्‍छा है। लेकिन मछली का तेले लेने का सबसे अच्‍छा समय निर्धारित नहीं किया जा सकता है। जब आप मछली के तेल को उच्‍च वसा वाले भोजन या स्‍नैक के साथ लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। उच्‍च वसा वाले भोजन का अच्‍छा उदाहरण मांस और अंडे हैं।

मछली का तेल लेने का कोई उपयुक्‍त समय नहीं है, लेकिन ध्‍यान रखें कि इसका सेवन आपको नियमित रूप से आपके द्वारा तय किये गए समय पर ही किया जाना चाहिए। पोषक तत्‍वों और विटामिनों को निश्चित समय में लेने पर अधिक फायदा होता है। चाहे वह समय नाश्‍ते का हो, दोपहर या रात के भोजन के बाद का हो या फिर रात मे सोने के पहले का हो। आप जिस भी समय को चुनते हैं इसी समय में नियमित रूप से मछली के तेल या कैप्‍सूल का सेवन करें।

(और पढ़े – पानी पीने का सही समय जानें और पानी पीने के लिए खुद को प्रेरित कैसे करें)

मछली तेल के सेवन के दौरान किन से बचना चाहिए –  What should I avoid in Hindi

यदि आप मछली तेल का सेवन कर रहे हैं, तो इस दौरान आपको अपने अन्‍य खाद्य पदार्थों पर नियंत्रण रखना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि आपके द्वारा यदि अधिक मात्रा में वसा और कोलेस्‍ट्रॉल वाले भोजन का सेवन करते हैं तो मछली का तेल आपके ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में प्रभावी नहीं होगा।

इसके अलावा आपको इस दौरान शराब या अन्‍य मादक पदार्थों का सेवन करने से भी बचना चाहिए।

मछली तेल के नुकसान – Fish Oil ke Nuksan in Hindi

मछली तेल के फायदे बहुत अधिक है, लेकिन इसके अत्‍यधिक मात्रा में सेवन करने से एलर्जी और साइड इफैक्‍टस भी हो सकते हैं विशेष रूप से चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन आदि। अधिक मात्रा में सेवन करने से किसी को भी मुंह की बदबू, पेट की खराबी, दस्‍त, मलती, उल्‍टी और हृदय की अनियंत्रित गति जैसी समस्‍याएं हो सकती है। इसलिए इसका सेवन निश्चित और कम मात्रा में करें। मछली के तेल से होने वाले अन्‍य नुकसान इस प्रकार हैं :

  • बच्‍चों द्वारा मछली के तेल का अधिक सेवन करने पर यह खुजली, छींक या खांसी जैसी एलर्जी प्रतिक्रियाओ का कारण बन सकता है।
  • भले ही मछली का तेल गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है फिर भी इसमें मिली पारा सामग्री (Mercury Content) स्‍मृति, सुनने की क्षमताओं, संज्ञानात्‍मक कौशल ओर बच्‍चे के द्दष्टिकोण को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • मछली के तेल का अधिक मात्रा में सेवन करने पर यह अवसाद के लक्षणों को बढ़ा सकता है।
  • पीठ दर्द
  • आपके मुंह में असामान्‍य स्‍वाद या मुंह का खराब लगना
  • पेट में दर्द, उल्‍टी
  • मधुमेह, कैंसर और यकृत रोग से ग्रसित होने पर मछली के तेल का अधिक मात्रा में सेवन करने से बचना चाहिए क्‍योंकि यह स्थिति को और खराब कर सकता है।
  • अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से रक्‍तचाप के स्‍तर में कमी आ सकती है।

मछली तेल का सेवन करने के दौरान यदि नीचे बताए गए किसी भी प्रकार के लक्षणों का अनुभव हो तो आपको तुरंत ही डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए।

  • बुखार, ठंड, शरीर में दर्द, फ्लू के लक्षण
  • छाती में दर्द या असमान्‍य दिल की धड़कन

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Subscribe for daily wellness inspiration