Makeup hatane ka gharelu upay शादी, पार्टी या कोई खास मौका हो तो थोड़ा बहुत मेकअप तो बनता है। लेकिन पार्टी से लौटने के बाद आपका पहला काम है मेकअप को हटाना। कई ऐसी घरेलू चीजें हैं, जिनसे मेकअप को आसानी से हटाया जा सकता है। बस इसके लिए आपको मेकअप हटाने का सही तरीका पता होना चाहिए।
किसी पार्टी में मेकअप का एक साधारण सा स्ट्रोक भी आपके ग्लैमर में चार चांद लगा देता है। मेकअप करने में जितना समय लगता है, उसे हटाने में भी उतना ही समय बर्बाद होता है। इसलिए कई लोग सोने से पहले मेकअप हटाना जरूरी नहीं समझते। लेकिन ये छोटी सी गलती उनकी सुदंरता को आगे चलकर फीका कर सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार मेकअप करना सुंदरता के लिए जितना जरूरी है, उसे हटाना भी आपके चेहरे की हेल्थ के लिए उतना ही फायदेमंद है। हालांकि इन दिनों बाजार में आपको मेकअप हटाने के लिए कई तरह के मेकअप रिमूवर मिल जाएंगे जो किसी भी तरह के जिद्दी मेकअप को रिमूव करने में आपकी मदद करते हैं, लेकिन इनमें मौजदू केमिकल आगे चलकर आपकी चेहरे की रौनक को कम कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप चेहरे से मेकअप हटाने के लिए कुछ ऐसे प्राकृतिक या घरेलू उपाय अपनाएं जो आपकी किचन में मौजूद हैं। और मेकअप को आसानी से हटाने में काफी असरदार भी हैं। तो आइए जानते हैं घरेलू उपायों से मेकअप को कैसे हटाया जा सकता है और मेकअप हटाने के आसान तरीकों के बारे में।
विषय सूची
1. मेकअप हटाने का सही तरीका – How To Remove Makeup In Hindi
2. कैसे हटाएं वॉटरप्रूफ मेकअप – How To Remove Waterproof Makeup In Hindi
3. मेकअप हटाने के लिए जरूरी टिप्स – Important Tips To Remove Makeup In Hindi
4. इन 5 घरेलू उपायों से हटा सकते हैं जिद्दी मेकअप – Remove Your Makeup With These 5 Home Remedies In Hindi
5. घर में कैसे बनाएं मेकअप रिमूवर – How To Make Makeup Remover At Home In Hindi
6. मेकअप रिमूवर न हो, तो क्या करें इस्तेमाल – How To Remove Makeup Without Makeup Remover In Hindi
कई लड़कियां मेकअप तो खूब कर लेती हैं, लेकिन उन्हें इसे हटाने के तरीके पता नहीं होते, इसलिए बस वे मेकअप को पानी से साफ कर लेती हैं। जो गलत तरीका है। जानते हैं मेकअप हटाने का सही तरीका क्या है।
चेहरे का मेकअप हटाने की शुरूआत हमेशा आंखों के मेकअप से करनी चाहिए। आंखों का मेकअप दूध में डूबी हुई कॉटन बॉल से साफ करें। इसके बाद चेहरा पानी से धोएं। वैसे मेकअप हटाने का यह तरीका किसी भी तरह के आई मेकअप को हटाने के लिए अच्छा है। अब एक कॉटन के कपड़े में थोड़ा सा शहद और इसमें चुटकीभर बेकिंग सोडा मिलाकर इससे चेहरा साफ करें। आपका चेहरा सांस लेने लगेगा और आप खुद भी काफी रिलेक्स्ड फील करेंगी।
(और पढ़े – डार्क स्किन (सांवली स्किन) के लिए मेकअप टिप्स…)
वॉटरप्रूफ मेकअप हटाने के लिए ऑलिव ऑयल बेहतर विकल्प है। इसके लिए सबसे पहले आंखों का मेकअप उतारना होगा। पलकों को गुनगुने पानी से गीला करें। अब कॉटन पर थोड़ी सी बूंद ऑलिव ऑयल की डालें और इसे पलकों पर धीरे से रखें। एक मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर धीरे से आंखों का मेकअप साफ करें। वॉटरप्रूफ मेकअप हटाने के बाद अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं और चेहरे पर मॉश्चुराइजर लगा लें।
(और पढ़े – छोटी आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईमेकअप टिप्स…)
कई बार थकान की वजह से कई लोग मेकअप नहीं हटाते। लेकिन ये गलत है। सोने से पहले चेहरे का पूरा मेकअप हटाना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करतीं, तो ये आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। दरअसल, रात में हमारी स्किन खुद को एक बार फिर रीजनरेट करती हैं। ऐसे में अगर पोर्स मेकअप से भरे रहेंगे तो उन्हें सांस लेने में तकलीफ होगी, परिणाम आपके चेहरे पर फाईन लाइन्स के साथ आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स भी पड़ जाएंगे।
अगर आपका मेकअप काफी डार्क है और हटाए नहीं हट रहा तो एकबार वैसलीन का इस्तेमाल करके देखिए। इसे चेहरे पर लगाएं और मेकअप वाइप्स से चेहरा साफ करें। एकदम चमत्कारिक तरीके से ये आपके चेहरे के डार्क मेकअप को अच्छे से हटा देंगी। आखिरी में मेकअप उतारने के बाद गर्म पानी में एक कपड़े को गीलाकर इसे सुखा लें और फिर इसे अपने चेहरे पर रखें। ये स्टीम आपके चेहरे के पोर्स खोल देगी और आपके चेहरे से गंदगी निकालने में मदद करेगी।
(और पढ़े – मेकअप करते समय सही तरह से फाउंडेशन लगाने के लिए टिप्स…)
मेकअप हटाने के लिए आप निम्न तरीके को अपना सकती हैं।
दूध पीना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेकअप हटाने में ये कितना फायदेमंद है। वैसे तो आजकल मार्केट में कई तरह के मेकअप रिमूवर मिल जाते हैं, लेकिन दूध के इस्तेमाल से भी चेहरे के मेकअप को साफ किया जा सकता है। लाइट हो या डार्क, किसी भी तरह के मेकअप को हटाने के लिए दूध का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। पहले दूध को हाथ में लेकर चेहरे पर लगाएं और फिर इसे कॉटन बॉल से साफ कर लें। आप चाहें तो दूध के साथ बादाम का तेल भी मिल सकते हैं। ये न केवल आपका मेकअप हटाएगा बल्कि आपके चेहरे को फ्रेशनेस भी देगा।
(और पढ़े – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल…)
किसी भी तरह के मेकअप को हटाने के लिए ये घरेलू तरीका बड़ा काम आता है। एक साफ कपड़े में थोड़ा सा शहद लेकर उस पर चुटकीभर बेकिंग सोडा छिड़क दें। अब इससे मेकअप साफ करें। बता दें कि बेकिंग सोडा और शहद का मिश्रण एक बहुत अच्छा क्लिंजर माना जाता है।
(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)
मेकअप चाहे वॉटरप्रूफ भी क्यों ना हो, कोकोनट ऑयल की मदद से इसे हटाना काफी सरल है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो नारियल तेल में तीन जरूरी फैटी एसिड होते हैं। साथ ही इसकी एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज फेस और बॉडी के लिए एक अच्छे मॉश्चुराइजर का काम करती है। इससे मेकअप साफ करने के लिए हथेली में थोड़ा सा नारियल तेल लें और इसे चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं। अब कॉटन पैड से चेहरा साफ कर लें। चेहरे पर मेकअप का नामुनिशा तक नहीं दिखेगा।
(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)
इन दिनों कई मेकअप प्रोडक्ट्स में मेकअप रिमूव करने के लिए खीरे का ही उपयोग किया जा रहा है। इसलिए आप भी घर में खीरे का पेस्ट बनाकर इसमें अपनी पसंद का कोई तेल मिला लें। अब मेकअप हटाने के लिए इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें।
(और पढ़े – खूबसूरत त्वचा के लिए लगाएं खीरे से बनें फेस पैक…)
आपने शायद ये तरीका अपनाया ना हो, लेकिन मेकअप हटाने के लिए ये एक असरदार घरेलू उपाय है। एक बाउल में गर्म पानी भरकर इससे चेहरे को कुछ मिनट के लिए भाप दें। आप देखेंगे कि ये आपके चेहरे के मेकअप के आखिरी निशान को भी पूरी तरह से हटा देगा। यहां तक की स्टीम कई मॉडल्स की खूबसूरत स्किन का राज भी है।
(और पढ़े – चेहरे पर भाप लेने के फायदे, तरीका और नुकसान…)
आज हम आपको बताएंगे कि घर पर मेकअप रिमूवर कैसे बनाएं, यदि आप रसायनिक मेकअप रिमूवर नहीं लगाना चाहती हैं, तो सिंपल घरेलू मेकअप रिमूवर बनाना सीख लीजिये। आप इस घरेलू मेकअप रिमूवर को रोजाना यूज कर सकती हैं, इससे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा आइये जानते हैं घर पर मेकअप रिमूवर बनाने के आसान तरीके क्या हैं।
(और पढ़े – पार्लर जाने की बजाय घर पर ही करें अपना मेकअप…)
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। इसकी जगह बहुत से सब्सीट्यूट इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जैसे कई सारे तेल हैं, जो मेकअप हटाने में आपकी मदद करते हैं। खासतौर से आंखों का मेकअप हटाने के लिए आलमंड ऑयल, जोजोबा ऑयल, कोकोनट, ऑलिव ऑयल के अलावा ग्रेपसीड ऑयल असरदार है। आप अपनी आंखों का मेकअप खीरे की स्लाइस से भी हटा सकते हैं। खीरे की एक स्लाइस से आंखों का मेकअप हटाए और इसके बाद कॉटन बॉल को दूध में डुबोकर इससे आंखें साफ करें।
(और पढ़े – ब्यूटी टिप्स ऑफटर 30…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…