रात को मेकअप ना उतारना हो सकता है खतरनाक! खूबसूरत दिखने के लिए आखिर कौन सी महिला मेकअप नहीं करना चाहती है। चाहे आप पार्लर में मेकअप कराएं या फिर घर पर मेकअप करें, आपको मेकअप प्रोडक्ट का यूज करना ही पड़ता है। अक्सर देखा जाता है कि रात में पार्टी या किसी फंक्शन से वापस लौटने के बाद ज्यादातर महिलाएं इतनी थकी होती हैं कि वो अक्सर बिना मेकअप उतारे ही सो जाती हैं। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि मेकअप को हटाए बिना रात में सोना कितना हानिकारक होता है।
मेकअप प्रोडक्ट में कई प्रकार के केमिकल होते हैं जो त्वचा पर बहुत हानिकारक प्रभाव डालते हैं। जिससे आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है और डेड स्किन के रुप में बाहर निकलने लगती है। इसके अलावा मेकअप प्रोडक्ट के लंबे समय तक रह जाने के कारण आपकी स्किन भी बूढ़ी दिखने लगती है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या होता है जब आप मेकअप के साथ ही सो जाती हैं, जानने के बाद नहीं करेंगी आप ये गलती।
विषय सूची
डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं कि मेकअप प्रोडक्ट्स में सिलिकॉन सहित अन्य सामग्री मिलायी जाती है जो पोरों को बंद कर देती है। जब स्किन के पोर बंद हो जाते हैं तो त्वचा भद्दी दिखायी देने लगती है और यदि आपको मुंहासे की समस्या हो तो पोर बंद होने पर आपकी त्वचा ज्यादा खराब हो सकती है। इसकी वजह से त्वचा डैमेज हो जाती है और स्किन से जुड़ी कई समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। इसलिए रात को मेकअप हटाकर सोना सबसे बेहतर उपाय है।
(और पढ़े – मेकअप हटाने के घरेलू उपाय और मेकअप हटाने का तरीका…)
जिस तरह से हमारी हार्ट बीट हमेशा चलती रहती है उसी तरह स्किन भी हमेशा कार्य करती रहती है। हमारी त्वचा प्रोटीन, जल, लिपिड और अलग अलग प्रकार के मिनरल और केमिकल से बनी होती है। स्किन पोरों को घेरे रहती है जो पसीना और सीबम का स्राव करते हैं और डेड स्किन को हटाकर त्वचा को मॉश्चराइज करते हैं। जब आप रात को चेहरे से मेकअप हटाए बिना सो जाती हैं तो पोरों से सीबम का स्राव नहीं हो पाता है जिसके कारण पोर बड़े हो जाते हैं और चेहरे पर बहुत ज्यादा मुंहासे आ जाते हैं।
(और पढ़े – मुंहासे होने के कारण और उपाय…)
पर्यावरण के प्रदूषक और मुक्त कण चेहरे पर बहुत तेजी से चिपकते हैं। जिसके कारण त्वचा की कोशिकाएं और कोलेजन डैमेज हो जाता है और समय से पहले ही त्वचा क्षतिग्रस्त होने के कारण उम्र ज्यादा दिखने लगती है। मेकअप के दौरान कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है और इसे चेहरे पर अधिक देर तक छोड़ने पर यह पोरों को बंद कर देता है जिसके कारण त्वचा की कोशिकाओं पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
(और पढ़े – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कम करने के घरेलू उपाय…)
चेहरे पर चमक लाने के लिए कई प्रकार के हाइलाइटर का प्रयोग किया जाता है। हाइलाइटर लगाने से गुलाबी शेड आता है और यह चेहरे को आकर्षक बनाता है। लेकिन रात में मेकअप न उतारकर सोने से चेहरे पर इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है। स्किन हमारी बॉडी का सबसे बड़ा ऑर्गन है और यह पसीने का स्राव करने के साथ ही लिपिड को बाहर करने, घावों को ठीक करने और हृदय को रेगुलेट करने का काम भी करती है। इसलिए रात को सोने से पहले त्वचा को नियमित रुप से साफ और एक्सफोलिएट करने की जरूरत होती खासतौर से तब जब आपने मेकअप किया हो। मेकअप लगाकर सो जाने से त्वचा फीकी और सुस्त दिखायी देने लगती है और इसकी चमक भी धीरे धीरे घट जाती है।
(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)
जब हम सोते हैं तब हमारी बॉडी की तरह हमारी स्किन भी रिजनरेट होती है। सोने पर स्किन अपने आप रिपेयर हो जाती है इसलिए रात में मेकअप उतारकर सोना बेहद जरूरी है। मेकअप उतारकर सोने पर पोरों से सीबम रिलीज होता है जो स्किन को रिहाइड्रेट करता है और मुक्त कणों से भी सुरक्षा प्रदान करता है। मेकअप लगाकर सो जाने से यह प्रक्रिया बाधित हो जाती है। इससे त्वचा सांस नहीं ले पाती है और परिणामस्वरुप त्वचा का लचीलापन खत्म हो जाता है।
(और पढ़े – चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाए…)
उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रिया पड़ना एक आम बात है लेकिन अगर आप मेकअप उतारे बिना ही रात को सो जाती हैं तो आप समय से पहले ही अधिक उम्र की दिख सकती हैं और आपके फेस पर रिंकल भी आ सकते हैं। वास्तव में मेकअप पोरों को बंद कर देता है जिसके कारण त्वचा शुष्क पड़ जाती है और यह लाल एवं पहले से अधिक सेंसिटिव हो जाती है। इसके कारण प्रीमैच्योर रिंकल आ जाते हैं। कभी कभी ये झुर्रियां इतनी गंभीर समस्या पैदा कर देती हैं कि पूरी त्वचा खराब हो जाती है और एक लंबा इलाज कराना पड़ता है।
(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय…)
पूरी रात चेहरे पर मेकअप छोड़ने के बाद सुबह चाहे आप जितना भी अच्छे तरीके से अपनी स्किन को क्लिन कर लें, आपकी त्वचा पर ड्राईनेस बना रहेगा और यह रुखी दिखायी देगी। मेकअप प्रोडक्ट में कई प्रकार के केमिकल मिले होते हैं जो त्वचा पर लंबे समय तक लगाए रखने के कारण इसे प्रभावित करते हैं। इसके अलावा यह त्वचा का लचीलापन भी खत्म कर देते हैं। इसलिए यह बेहतर है कि रात को अपनी त्वचा से पूरा मेकअप हटाएं और एलोवेरा या अन्य कोई मॉश्चराइजर लगाकर सोएं। इससे त्वचा हाइड्रेट रहेगी और एकदम खिलीखिली दिखेगी।
(और पढ़े – ड्राई स्किन (रूखी त्वचा) की देखभाल के तरीके…)
ब्यूटी एक्सपर्ट का मानना है कि खराब हाइजीन के कारण त्वचा सबसे ज्यादा खराब होती है। यदि आप मेकअप हटाए बिना रात में सो जाती हैं तो यह आपकी स्किनटोन को खराब कर सकता है। वास्तव में रात के समय जब हम सोते हैं तो हमारी त्वचा रिजनरेट होती है। इस दौरान जब त्वचा पर मेकअप प्रोडक्ट लगे होते हैं तो पिगमेंटेशन के कारण स्किन डैमेज हो जाती है और स्किन टोन खराब हो जाता है।
(और पढ़े – पिगमेंटेशन क्या है, कारण, लक्षण और दूर करने के घरेलू नुस्खे…)
आंखों में लगाए जाने वाले प्रोडक्ट जैसे आई शैडो, काजल लाइनर और मस्कारा रात में सोने से पहले साफ करके सोना चाहिए। अगर आप आंखों और पूरे चेहरे का मेकअप उतारकर नहीं सोती हैं तो इसकी वजह से आंखें लाल हो सकती हैं और आपको धुंधला दिखायी दे सकता है। लैशेज आंखों की पुलतियों की धूल, प्रदूषकों और परागों से सुरक्षा प्रदान करती हैं। अगर आप यहां से मेकअप नहीं हटाती हैं तो ये कचरे के रुप में आपकी आंखों में जा सकते हैं जिसके कारण आंखें सूज सकती हैं और आखों में जलन की समस्या पैदा हो सकती है।
(और पढ़े – आंखों की एलर्जी दूर करने के घरेलू उपाय…)
एक्जिमा स्किन से जुड़ी एक आम समस्या है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की आंखों की पलकों के ऊपर भी एक्जिमा हो सकता है। यदि आप अपनी आंखों से शैडो, लाइनर और मस्कारा सही तरीके से नहीं हटाती हैं तो आंखों की पलकों के आसपास एक्जिमा हो सकता है। इसके कारण आंखों में खुजली, जलन हो सकती है। आंखों की ये समस्याएं बहुत आसानी से ठीक नहीं होती हैं और इलाज के लिए आपको डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाना पड़ सकता है।
(और पढ़े – एक्जिमा क्या है, कारण, लक्षण, बचाव और घरेलू उपचार…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
आपको ये भी जानना चाहिये –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…