Manforce Tablet in hindi मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग मुख्यतः स्तंभन दोष या नपुंसकता में किया जाता है। यह दवा केवल पुरुषों के लिए है और बेटर इरेक्शन पाने में मदद करती है। Manforce को इरेक्टाइल डिसफंक्शन/ स्तम्भन दोष (सेक्स करते समय लिंग का खड़ा न होना) को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Manforce Tablet 50mg/100mg की क्षमता में उपलब्ध है। आइये इस ड्रग के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह कहाँ इस्तेमाल होती है, कैसे काम करती है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं। नीचे के लेख में आप जानेगे Manforce Tablet के लाभ, उपयोग करने के तरीके, खुराक और साइड इफेक्ट्स, नुकसान के बारें में।
1. Manforce Tablet Uses in hindi – मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
2. What is Manforce in Hindi – मैनफोर्स क्या है?
3. How Manforce Tablet works in hindi – मैनफोर्स टैबलेट कैसे काम करती है
4. Dosage of Manforce in hindi – मैनफोर्स के सेवन विधि और मात्रा
5. Manforce Tablet Side effect in hindi – मैनफोर्स टैबलेट के साइड इफेक्ट्स और नुकसान
6. Manforce Tablet overdose symptoms in hindi – मैनफोर्स टैबलेट अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण
7. Drug Interaction of Manforce Tablet in hindi – मैनफोर्स टैबलेट की पारस्परिक क्रिया
8. Manforce Tablet Precautions in hindi – मैनफोर्स टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां
9. Manforce Tablet frequently asked question in hindi – मैनफोर्स टैबलेट के बारे में पूछे गये सवाल
Manforce Tablet Uses in hindi – मैनफोर्स टैबलेट का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
आइये जानते हैं कि इस दवा का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के इलाज में किया जा सकता है।
- स्तंभन दोष या नपुंसकता(और पढ़े- नपुंसकता (स्तंभन दोष) दूर करने के लिए विटामिन)
- फेफड़े की धमनी में उच्च रक्तचाप में (Pulmonary arterial hypertension)
Ingredients of Manforce Tablet in hindi – मैनफोर्स टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
- Sildenafil
What is Manforce in Hindi – मैनफोर्स क्या है?
इसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन (नपुंसकता) में दिया जाता है। मैनफोर्स का सेवन फास्फोडिस्ट्रस 5 (PDE 5) एंजाइम के प्रवाह को रोककर टिश्यू को रिलैक्स करता है तथा रक्तसंचार को आसान बना देता है। यह दोनों ही चीज़े स्तम्भन में सहयोगी हैं।
- इसे सभी वयस्क पुरुषों जिनकी उम्र (18-85 वर्ष) के द्वारा ली जा सकती है।
- यह सेक्स पॉवर / इरेक्शन को ज्यादा देर तक बनाये रखती है। यह उत्तेजना या कामेच्छा (libido) को नहीं बढ़ाती पर इरेक्शन होने में मदद करती है।
- शुरू में इसकी कम मात्रा ली जानी चाहिए और यदि ज़रूरत हो तब मात्रा बढ़ी मात्रा इस्तेमाल करनी चाहिए।
- ज्यादा मात्रा तब लेनी चाहिए जब कम मात्रा लेने पर इरेक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हो।
आपको बता दें इस दवा को लेने से भी शरीर पर कई तरह के दुष्प्रभाव जिसे हम आम भाषा में नुकसान कहते है होते हैं। इसलिए यदि आवश्यक हो तो ही इसका प्रयोग करें।
How Manforce Tablet works in hindi – मैनफोर्स टैबलेट कैसे काम करती है
यह दवा लिंग की रक्त वाहिकायों की मांसपेशियों को आराम देकर लिंग में खून का प्रवाह बढ़ाती है, एवं इरेक्शन टाइम बढ़ाने में मदद करता है। यह इरेक्शन में केवल तभी मदद करती है जब व्यक्ति यौन क्रिया के लिए उत्तेजित होता है।
Manforce Availability in hindi – मैनफोर्स इन पैक में उपलब्ध है
Sildenafil सिलडेनाफिल सिट्रेट की मात्रा के अनुसार यह दवा दो प्रकार में उपलब्ध है। अधिकतर पुरषों के लिए 50 mg की मात्रा सही रहती है। अगर 50mg का असर ना हो तभी 100mg Manforce को लेना चाहिए वो भी डॉक्टर से सलाह लेकर।
- Manforce 50 Mg Tablet
- Manforce 100 Mg Tablet
Manforce Tablet Side effect in hindi – मैनफोर्स टैबलेट के साइड इफेक्ट्स और नुकसान
मैनफोर्स टैबलेट का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- अनिद्रा
- सिरदर्द
- दस्त
- फ्लशिंग (चेहरे, कान और गर्दन में गर्मी की भावना) अपच
- हृदय की समस्या
- शरीर गर्म महसूस होना
- आँखों में जलन
- पेशाब का इन्फेक्शन, पेशाब में जलन, बार बार पेशाब की इच्छा
- मांसपेशियों में दर्द
(और पढ़े – प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें)
Dosage of Manforce in hindi – मैनफोर्स के सेवन विधि और मात्रा
- मैनफोर्स का एक दिन में एक बार ही सेवन करना चाहिये है।
- इसे एक बार में एक से जादा न लें। यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
- आप इसे सादे पानी के साथ लें सकते है।
- इसे सेक्स करने से करीब एक 30 से 60 मिनिट पहले लें।
- इसे लेने के बाद इसका असर 4-5 घंटे तक रहता है लेकिन तीन घंटे बाद इसका असर कम होने लगता है।
- इसे हेवी meal के साथ लेने पर इसका अवशोषण धीमा हो जाता है।
- अल्कोहल का सेवन करने पर दवा का असर कम होता है।
- ध्यान दे इसको डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में ही लें।
Drug Interaction of Manforce Tablet in hindi – मैनफोर्स टैबलेट की पारस्परिक क्रिया
अगर आप इस टैबलेट के साथ कोई अन्य दूसरी ड्रग इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हो सकता है कि इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जाएं या फिर इसका प्रभाव कुछ कम हो जाए। अगर इसके इस्तेमाल से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें जिससे कि आपको कोई गंभीर समस्या ना हो। निम्नलिखित ड्रग के साथ पारस्परिक क्रिया हो सकती है।
- Ketoconazole
- Erythromycin
- Cimetidine
- Nitroglycerin
Manforce Tablet Precautions in hindi – मैनफोर्स टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां
- अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
- अगर आप पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
- इस ड्रग को ऐल्कोहल के साथ इस्तेमाल न लें।
- इसे सेक्स करने से करीब एक 30 से 60 मिनिट पहले लें।
- से लेने के बाद इसका असर 4-5 घंटे तक रहता है लेकिन तीन घंटे बाद इसका असर कम होने लगता है।
- हेवी meal के साथ इसको लेने पर इसका अवशोषण धीमा हो जाता है।
- अल्कोहल का सेवन करने पर दवा का असर कम होता है।
- ध्यान दे इसको डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में ही लें।
- इसे एक बार में एक से जादा न लें। यह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
Manforce Tablet overdose symptoms in hindi – मैनफोर्स टैबलेट अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण
यदि आप बहुत अधिक मात्रा में इस टैबलेट इस्तेमाल करते हैं, तो आपके शरीर में दवा के खतरनाक स्तर हो सकते हैं। ओवरडोज के लक्षणों में निम्न दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं, जैसे
- अनिद्रा
- सिरदर्द
- दस्त
- फ्लशिंग (चेहरे, कान और गर्दन में गर्मी की भावना) अपच
- हृदय की समस्या
- शरीर गर्म महसूस होना
- आँखों में जलन
- पेशाब का इन्फेक्शन, पेशाब में जलन, बार बार पेशाब की इच्छा
- मांसपेशियों में दर्द
यदि आपको लगता है कि आपने इस दवा को बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर लिया है और आपके लक्षण अधिक गंभीर हैं, तो तुरंत निकटतम डॉक्टर के पास में जाएं और उन्हें अपने लक्षणों को बताये।
Manforce can cause serious side effects in Hindi – मैनफोर्स कुछ गंभीर दुष्प्रभाव भी पैदा कर सकता है
एक इरेक्शन जो कि दूर नहीं होगा, यदि आपके पास 4 घंटे से अधिक समय तक का इरेक्शन (लिंग का खड़ा होना) होता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
एक या दोनों आँखों में अचानक दिखाई ना देना । (और पढ़े – इरेक्टाइल डिसफंक्शन नपुंसकता (स्तंभन दोष) कारण और उपचार)
अचानक कम सुनाई या सुनाई देने में कमी होना कुछ लोग अपने कानों में घंटी का बजना (tinnitus) या चक्कर आना भी महसूस कर सकते हैं यदि आपको इन में से कोई भी लक्षण हो तो Manforce को लेना रोक दे और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें |
Manforce Tablet frequently asked question in hindi – मैनफोर्स टैबलेट के बारे में पूछे गये सवाल
1) क्या मैनफोर्स टैबलेट (Manforce Tablet) नपुंसकता के लिए में इस्तेमाल किया जा सकता है?
जी हाँ आप इस ड्रग को नपुंसकता के लिए में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
2) क्या मैनफोर्स टैबलेट (Manforce Tablet) को खाली पेट इस्तेमाल कर सकते है?
अगर आप इस ड्रग को खाली पेट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर से जरुर सलाह लें।
3) क्या इस ड्रग को लेने पर मुझे इसकी आदत या लत पड़ सकती है?
जी नहीं अगर आप डॉक्टर के बताये अनुसार इस ड्रग का इस्तेमाल करते है तो इसकी लत नहीं पड़ती है।
4) क्या मैं समय से पहले स्खलन के लिए मैनफोर्स टैबलेट ले सकता हूँ?
मैनफोर्स का समय से पहले स्खलन के उपचार के कोई लाभकारी प्रभाव नहीं जाना जाता है, यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन रोग के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता हैं।
5) क्या महिला मैनफोर्स टैबलेट का इस्तेमाल कर सकती है?
मैनफोर्स का इस्तेमाल पुरषों द्वारा किया जाता है।
6) मैं एक दिन में Manforce tablet कितनी बार ले सकता हूं और यह कब काम करना शुरू कर देता है?
Manforce को यौन क्रियाकलाप के पहले दिन में केवल एक बार लेना है। इसे लेने के 30 से 60 मिनट के भीतर काम करना शुरू हो जाता है और यौन गतिविधि से अधिकतम 4 घंटे पूर्व लिया जा सकता है।
sir mera ling chota he aur hastmethun ke karan khishav gshidne ke karan se ling ki nase mar gai he aur kali pad gai he to kya me manfos tablet le shakta hou ling badane ke liye muse esi koi allopathic tablet bataiye ki mere ling ki nase hamesha ke liye sudhar jai aur me iski dawai ka rojana upyog kar saku mene khub ayurvedic dawaiya li he lekin muse koi aram nahi mila isliye me apse nivedan karta ho ki muse eshi dawai batiye
sir mai jub sex krta hu hr baar mao manforce lay leta hu sir koi side effect to nhi hoga sex organ pr
Nice products