M

Mesopril Kit in hindi – मेसोप्रिल किट की जानकारी

Mesopril Kit in hindi मेसोप्रिल किट का उपयोग गर्भपात के लिए किया जाता है। आइये इस ड्रग के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि यह कहाँ इस्तेमाल होती है, कैसे काम करती है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं। नीचे के लेख में आप जानेगे Mesopril Kit के लाभ, उपयोग करने के तरीके, खुराक और साइड इफेक्ट्स, नुकसान के बारें में।

1. Uses of Mesopril Kit in hindi – मेसोप्रिल किट का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है
2. Ingredients of Mesopril Kit in hindi – मेसोप्रिल किट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
3. How Mesopril Kit works in hindi – मेसोप्रिल किट कैसे काम करती है
4. Method of uses Mesopril kit in hindi – मेसोप्रिल किट को उपयोग करने की विधि
5. Side effect of Mesopril Kit in hindi – मेसोप्रिल किट के साइड इफेक्ट्स और नुकसान
6. Drug Interaction of Mesopril Kit in hindi – मेसोप्रिल किट की पारस्परिक क्रिया
7. Mesopril Kit Precautions in hindi – मेसोप्रिल किट के इस्तेमाल में सावधानियां
8. Mesopril Kit overdose symptoms in hindi – मेसोप्रिल किट अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण
9. Mesopril Kit frequently asked question in hindi – मेसोप्रिल किट के बारे में पूछे गये सवाल

Uses of Mesopril Kit in hindi – मेसोप्रिल किट का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है

आइये जानते हैं कि इस दवा का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के इलाज में किया जा सकता है।

Ingredients of Mesopril Kit in hindi – मेसोप्रिल किट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • Mifepristone
  • Misoprostol

How Mesopril Kit works in hindi – मेसोप्रिल किट कैसे काम करती है

यह दवा दो दवाओं के संयोजन से बनी है जिसमें से एक दवा प्रोजेस्टेरोन के प्रभाव को खत्म करती है जोकि गर्भावस्था बनाये रखता है (क्योंकि यह हार्मोन महिलाओं में गर्भावस्था के लिए आवश्यक होता है)। इस प्रकार यह दवा प्रेगनेंसी को खत्म कर देती है। यह दवा 63 दिन से कम, दिन की प्रेगनेंसी को रोकने या खत्म करने के लिए उपयोग की जाती है।

Method of uses Mesopril kit in hindi – मेसोप्रिल किट को उपयोग करने की विधि

  1. सबसे पहले गर्भावस्था के पता चलने के बाद डॉक्टर की सलाह पर इसे लें।
  2. गर्भावस्था का पता या पुष्टि करने के लिए पेल्विक अल्ट्रासाउंड स्कैन कराएं।
  3. गर्भपात करने के लिए 1 गोली मीफेप्रिस्टोन (Mifepristone) की पहले लें। इसको खाली पेट लेना है।
  4. इसके बाद 24 से 48 घंटे के बाद मिसोप्रोस्टॉल (Misoprostol) 4 गोलियां लें। (इन 4 गोलियों को मुंह से लिया जा सकता है या फिर इन्हें योनि में डालकर लिया जाता है)
  5. दर्द अधिक होने पर हर 6-8 घंटों में ब्रूफेन लें सकती है।
  6. एस्प्रिन को नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह खून को पतला करती है।
  7. गोली लेने के कुछ घंटों (3-4) के बाद तेज दर्द के साथ ब्लीडिंग शुरू हो जाती है जिसमें टिसू और क्लोट्स हो सकते है।
  8. ब्लीडिंग कुछ दिन तक ज्यादा मात्रा में हो सकती है।
  9. आपकी ब्लीडिंग मासिक धर्म से ज्यादा होनी चाहिए।
  10. इस गर्भपात के बाद अगला पीरियड्स कुछ महीने तक असामान्य हो सकता है अगर ऐसा कई महीने तक होता है तो स्त्री रोग के डॉक्टर से मिलें।
  11. यह जरूरी है कि 15 दिन बाद डॉक्टर के पास जाकर अल्ट्रासाउंड और अन्य सभी आवश्यक टेस्ट करवाना चाहिए एवं एबॉर्शन सही से हुआ की नहीं इसकी भी पुष्टि कर लेना चाहिए।

Side effect of Mesopril Kit in hindi – मेसोप्रिल किट के साइड इफेक्ट्स और नुकसान

मेसोप्रिल किट का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Drug Interaction of Mesopril Kit in hindi – मेसोप्रिल किट की पारस्परिक क्रिया

अगर आप इस टैबलेट के साथ कोई अन्य दूसरी ड्रग इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हो सकता है कि इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ जाएं या फिर इसका प्रभाव कुछ कम हो जाए। अगर इसके इस्तेमाल से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें जिससे कि आपको कोई गंभीर समस्या ना हो। निम्नलिखित ड्रग के साथ पारस्परिक क्रिया हो सकती है।

Mesopril Kit Precautions in hindi – मेसोप्रिल किट के इस्तेमाल में सावधानियां

  • चूँकि यह दवा 63 दिन से कम की प्रेगनेंसी को रोकने के लिए बनाई गयी है। अतः इससे अधिक दिन होने पर इस दवा का इस्तेमाल न करें।
  • इस दवा का उपयोग 35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप किडनी रोग या एनीमिया से ग्रसित हैं तब इस दवा को न लें।
  • अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।
  • स्तनपान के समय इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरुर लें।
  • अगर आप पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • इस ड्रग को ऐल्कोहल के साथ इस्तेमाल न लें।

Mesopril Kit overdose symptoms in hindi – मेसोप्रिल किट अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण

यदि आप बहुत अधिक मात्रा में इस टैबलेट इस्तेमाल करते हैं, तो आपके शरीर में दवा के खतरनाक स्तर हो सकते हैं। ओवरडोज के लक्षणों में निम्न दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं, जैसे

यदि आपको लगता है कि आपने इस दवा को बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर लिया है और आपके लक्षण अधिक गंभीर हैं, तो तुरंत निकटतम डॉक्टर के पास में जाएं और उन्हें अपने लक्षणों को बताये।

Mesopril Kit frequently asked question in hindi – मेसोप्रिल किट के बारे में पूछे गये सवाल

1) क्या मेसोप्रिल किट (Mesopril Kit) गर्भपात के लिए में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हाँ आप इस ड्रग को गर्भपात के लिए में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

2) क्या मेसोप्रिल किट (Mesopril Kit) का इस्तेमाल स्तनपान के दौरान कर सकते हैं?

अगर आप इस ड्रग को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करती हैं तो हो सकता है कि यह आपके दूध में स्रावित हो जाए। इसलिए ऐसा करने से पहले आप डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

3) क्या मेसोप्रिल किट (Mesopril Kit) को खाली पेट इस्तेमाल कर सकते है?

अगर आप इस ड्रग को खाली पेट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर से जरुर सलाह लें।

4) क्या इस ड्रग को लेने के बाद वाहन चलाना सुरक्षित है?

जी नही इस दवा को वाहन चलाते समय लेना सुरक्षित नही है, क्योंकि इसको लेने के बाद नींद आना, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप और सिर दर्द आदि समस्याओं का खतरा बना रहता है।

5) क्या इस ड्रग को लेने पर मुझे इसकी आदत या लत पड़ सकती है?

जी नहीं अगर आप डॉक्टर के बताये अनुसार इस ड्रग का इस्तेमाल करते है तो इसकी लत नहीं पड़ती है।

6) इस दवा को कितने दिन की प्रेगनेंसी को खत्म करने के लिए उपयोग किया जा सकता है?

इस दवा दो माह तक की या 63 दिन से कम की प्रेगनेंसी को खत्म करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

7) 1 गोली मीफेप्रिस्टोन की लेने के बाद तीन दिन (72 घंटे ) हो गये हैं, क्या मैं मिसोप्रोस्टॉल की 4 गोली ले सकती हूँ?

जी हाँ आप मिसोप्रोस्टॉल की 4 गोली ले सकती हैं, और इस बारे अधिक जानकारी के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।

8) मिसोप्रोस्टॉल को लेंने के बाद तीन घंटे हो गए लेकिन ब्लीडिंग अभी तक शुरू नहीं हुई?

ऐसा कई कारणों से हो सकता है जैसे की बहुत कम दिन की प्रेगनेंसी का होना या टैबलेट का सही से काम ना करना ऐसी स्थिति होने पर अपनी डॉक्टर की सलाह पर 2 मिसोप्रोस्टॉल की टैबलेट और ले सकती है।

9) मेसोप्रिल किट द्वारा गर्भपात कितना प्रभावी है?

इस दवा द्वारा गर्भपात करना लगभग 95-98 प्रतिशत मामलों में प्रभावी पाया गया है।

Aadi

Share
Published by
Aadi

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago