Methi Ke Ladoo Benefits In Hindi मेथी के लड्डू के फायदे: कहने को तो मेथी के लड्डू भारतीय पारंपरिक मिठाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेथी का एक लड्डू आपके लिए कितना फायदेमंद है। ये न केवल आपके कई रोगों को दूर करता है, बल्कि प्रसव के बाद महिलाओं के शरीर को रिकवर करने में भी बहुत मदद करता है। यही वजह है कि महिलाओं को प्रेग्नेंसी के बाद मेथी का लड्डू जरूर खिलाया जाता है।
भारत में मेथी के लड्डू को मिठाई के रूप में कम और आयुर्वेदिक औषधि के रूप में ज्यादा मान्यता दी जाती है। बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं को तो यह लड्डू खिलाया ही जाता है, वहीं सर्दियों में शरीर में गर्माहट बनाए रखने के लिए भी मेथी का लड्डू बहुत फायदेमंद है। दरअसल, मेथी के लड्डू मेथी के बीजों का उपयोग कर बनाए जाते हैं, जो न केवल स्वादिष्ट बल्कि सेहतमंद और खुशबूदार भी होते हैं। साथ ही मेथी के लड्डू बनाने में डाली जाने वाली सामग्री भी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती हैं।
कहा जाता है कि सुबह-सुबह एक मेथी का लड्डू खाने से न केवल ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा बल्कि शरीर के तापमान को गर्म रखने में भी बहुत मदद मिलेगी। इसके अलावा सर्दियों में मेथी के लड्डू खाने के बहुत फायदे हैं। एक तरफ जहां ये लड्डू पीठ और जॉइंट पेन को ठीक करता है, इसी तरह मेथी के लड्डू खाने के एक नहीं बल्कि कई अचंभित फायदे हैं, जिनके बारे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे। इस आर्टिकल में आप मेथी के लड्डू बनाने की विधि भी पढ़ सकते हैं।
विषय सूची
1. मेथी के लड्डू के पोषक तत्व – Methi Ke Ladoo Nutrients In Hindi Me
2. मेथी के लड्डू के फायदे – Benefits of Methi ke ladoo in hindi
3. मेथी के लड्डू बनाने की विधि हिंदी में – Methi ke ladoo recipe in hindi language
4. मेथी के लड्डू बनाने की विधि – Methi ke laddu banane ki vidhi hindi mein
5. मेथी के लड्डू बनाते समय ध्यान रखें ये बातें – Methi ke ladoo banate samay savdhaniya
6. मेथी के लड्डू खाने का तरीका – Method of eating Methi ke ladoo in Hindi
मेथी के लड्डू में मौजूद विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व व्यक्ति को सेहतमंद रखते हैं। न्यूट्रिशनल वैल्यूज के चलते प्रसव के बाद महिलाओं को मेथी के लड्डू का सेवन जरूर कराया जाता है। वहीं सर्दी के मौसम में मेथी का एक लड्डू भी शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत फायदेमंद है। तो आइये जानते हैं मेथी के लड्डू में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में।
मेथी के लड्डू में 40 ग्राम कार्बोहाइडे्रट, 20 ग्राम शुगर, 10 ग्राम फैट, 5 ग्राम प्रोटीन, 11 मिग्रा सोडियम, 21 मिग्रा कॉलेस्ट्रॉल, 5 प्रतिशत विटामिन ए, 3 प्रतिशत कैल्शियम, 33 प्रतिशत आयरन मौजूद रहता है।
(और पढ़े – मेथी के फायदे और नुकसान…)
मेथी के अनगिनत लाभ हैं, और ये लाभ मधुमेह रोगियों के लिए कई गुना बढ़ जाते हैं, खासकर जब मेथी को लड्डू के रूप में सेवन किया जाता है मेथी के लड्डू आपके शरीर को कई लाभ प्रदान कर सकते हैं, मेथी औषधीय गुणों से समृद्ध है आपके शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए मेथी के लड्डू बहुत महत्वपूर्ण है। सर्द मौसम में मेथी के लड्डू खाने से आपके शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं।
मेथी के लड्डू सबसे ज्यादा डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद हैं। इसमें मौजूद फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल पाचन क्रिया को सही रखते हैं। दरअसल, मेथी में मौजूद गैलेक्टोमेनन नाम का फाइबर खून में शक्कर के अवशोषण को कम करता है। मेथी खाने से शरीर का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है और डायबिटीज
भी कंट्रोल में रहती है। मेथी के लड्डू वैसे तो एक मिठाई के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन इसे कई रोगों की औषधि भी माना जाता है।कैसे डायबिटीज में मदद करते हैं मेथी के लड्डू – मेथी के लड्डू डायबिटीज का रामबाण प्राकृतिक उपाय है। मेथी के लड्डू में उच्च घुलनशील फाइबर होते हैं, जो आपके ब्लड फ्लो में शुगर के विघटन की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं। मेथी में ज्यादा मात्रा में अमीनो एसिड मौजूद होता है, जो आपके शरीर में इंसुलिन का उत्पादन बढ़ाता है और इससे डायबिटीज कंट्रोल हो जाती है। हालांकि विशेषज्ञों कहते हैं कि लड्डू में ज्यादा चीनी होने के कारण जिन लोगों को ज्यादा डायबिटीज है, उन लोगों को मेथी का लड्डू खाने से बचना चाहिए। लेकिन जिन लोगों की डायबिटीज कंट्रोल में है, वे लोग दिन में एक बार मेथी का लड्डू खा सकते हैं। अनकंट्रोल्ड डायबिटीज वाले लोग भिगोई हुई मेथी का सेवन कर सकते हैं।
(और पढ़े – टाइप 2 मधुमेह क्या है, कारण, लक्षण, उपचार, रोकथाम और आहार…)
मेथी का लड्डू वजन कम करने में भी बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन इन्हें सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए नहीं तो ये वजन बढ़ा भी सकता है।
(और पढ़े – वजन कम करने के उपाय…)
गर्भावस्था के बाद महिलाओं को अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है। इसलिए महिलाओं को प्रसव के बाद 40 दिनों तक मेथी के लड्डू खाने की सलाह दी जाती है। दरअसल, इन लड्ड्ओं में कुछ ऐसे गुण होते हैं तो पाचन तंत्र को ठीक रखते हैं।
(और पढ़े – कब्ज के लिए उच्च फाइबर फल और खाद्य पदार्थ…)
प्रसव के बाद महिलाओं के चेहरे की चमक कहीं खो जाती है। ऐसे में मेथी के लड्डू उनके चेहरे की चमक को लौटाने में बहुत मदद करते हैं। रोजाना जल्दी सुबह एक लड्डू खाने से आप खुद अपनी स्किन में अंतर देख सकती हैं।
(और पढ़े – 30 वर्ष के बाद भी दिखेंगी जवान अगर अपनाएंगी ये स्किन टिप्स…)
मेथी में मौजूद फाइबर की सामग्री कैंसर को कंट्रोल करने में बहुत फायदेमंद है। दरअसल, मेथी में एस्ट्रोजेनिक प्रभाव होता है और यह हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार मेथी में हाई प्रोटीन और फाइबर इंग्रीडिएंट्स के कारण मेथी के बीज कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद करते हैं।
(और पढ़े – क्या खाने से कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है…)
मेथी बालों का झड़ना कम करती है। अगर आप लड्डू के रूप में भी मेथी का सेवन करे, तो यह उतनी ही असरदार साबित होगी। दरअसल, मेथी के बीज में प्रोटीन और निकोटोनिक होते हैं, जो बालों को झडऩे से रोकने, गंजापन और बालों के पतले होने जैसी कई समस्याओं का समाधान करते हैं। मेथी में बड़ी मात्रा में लेसिथिन होता है, जो बालों को हाइड्रेट करने के साथ जड़ों को मजबूत बनाता है।
(और पढ़े – आयुर्वेदिक तरीकों से रुकेगा हेयर लॉस और होगा हेयर रिग्रोथ…)
जिन लोगों को अक्सर जोड़ों के दर्द की शिकायत होती है, वे मेथी के लड्डुओं का सेवन कर सकते हैं। सर्दियों में मेथी के लड्डू खाने से जोड़ों के दर्द की समस्या से काफी आराम मिलता है। इसलिए बुजुर्गों को सर्दी के मौसम में मेथी के लड्डू का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
(और पढ़े – जोड़ों में दर्द का घरेलू उपचार…)
(और पढ़े – गोंद के लड्डू खाने के फायदे और बनाने की विधि…)
(और पढ़े – ब्रेस्ट मिल्क (मां का दूध) बढ़ाने के लिए क्या खाएं…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…