अन्य

माइक्रोवेव से होने वाले नुकसान- microwave side effect in Hindi

microwave side effect in Hindi माइक्रोवेव ओवन किचन में इस्तेमाल किए जाने वाला एक उपकरण है जिसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के माध्यम से खाना पकाया या गर्म किया जाता है। इस आमतौर पर माइक्रोवेव भी कहा जाता है। यह भोजन में ध्रुवीय अणुओं को घुमाता है और थर्मल एनर्जी पैदा करता है जिसे डाइइलेक्ट्रिक हीटिंग कहते हैं। माइक्रोवेव ओवन में खाना एक समान ताप पर और बहुत जल्दी गर्म हो जाता है इसलिए यह उपकरण ज्यादातर घरों के किचन में भोजन गर्म करने के लिए रखा जाता है। माइक्रोवेव को कई मायनों में अच्छा भी माना जाता है क्योंकि यह खाना पकाने के अन्य साधनों की तरह पूरे किचन को गर्म नहीं करता है और आपको खाना बनाने में काफी राहत महसूस होती है। लेकिन माइक्रोवेव से होने वाले नुकसान को जानना भी जरुरी है

आमतौर पर माइक्रोवेव पके हुए खाद्य पदार्थों को दोबारा गर्म करने के लिए अधिक लोकप्रिय है। इसके अलावा इसमें विभिन्न तरह के खाद्य पदार्थ पकाए जा सकते हैं। यह भोजन को तेजी से गर्म कर देता है इसके अलावा यह हॉट बटर, फैट और चॉकलेट को पिघलाने में भी काफी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन माइक्रोवेव का तापमान चॉकलेट और बटन को मेल्ट कराने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है। मौसम चाहे कोई भी हो आजकल माइक्रोवेव ओवन किचन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। यहां हम आपको यह भी बताएंगे कि माइक्रोवेव में खाना कैसे पकता है और माइक्रोवेव से होने वाले नुकसान क्या हैं।

माइक्रोवेव में खाना कैसे पकता है How Microwaves Cook in Hindi

सबसे पहले आपको यह बता दें कि माइक्रोवेव के ओवन से कुछ वेव निकलती है जिसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन कहते हैं। इन्हीं वेव के कारण भोजम में मौजूद पानी के अणु वाइब्रेट होते हैं। वाइब्रेशन के कारण भोजन गर्म होता और पकता है। माइक्रोवेव के ओवन में एक वैक्यूम लगा होता है जिसे मैग्नेट्रॉन कहते हैं। इसी मैग्नेट्रॉन से वेव निकलती है। यह ओवन के मेटल के भीतर से रिफलेक्ट होती है और ग्लास, पेपर, प्लास्टिक आदि में परावर्तित होती है और इससे निकली उष्मा को भोजन अवशोषित कर लेता है। आज हम आपको माइक्रोवेव से स्वास्थ को होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे है

Microwaves माइक्रोवेव एक प्रकार का नॉन-आयोनाइजिंग रेडिएशन है। इसमें एक्स रे या अन्य तरह के आयोनाइजिंग रेडिएशन जैसा खतरा नहीं होता। यह भोजन को गर्म करने और पकाने में मदद करती है।

माइक्रोवेव से होने वाले नुकसान – microwave side effect in Hindi

माइक्रोवेव भोजन के पोषक तत्वों को खत्म कर देता है Microwaves Zap Food Nutrition in Hindi

भोजन को माइक्रोवेव में गर्म करने से इसके मूल पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। माइक्रोवेव से गर्म करके जब हम भोजन प्लेट में निकालते हैं तो उस भोजन से शरीर को कोई भी पौष्टिक तत्व प्राप्त नहीं होता है। विशेषज्ञों का मानना है कि भोजन के पोषक तत्व माइक्रोवेव द्वारा ही अवशोषित हो जाते हैं। पानी के अणु माइक्रोवेव के अंदर तेजी से गति करते हैं और भोजन में मौजूद अणु अधिक तेज गति करते हैं इसकी वजह से भोजन के अणु माइक्रोवेव के अंदर ही टूट जाते हैं। अणुओं की संरचना टूटने की वजह से भोजन के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। इसलिए माइक्रोवेव में पका भोजन पूरी तरह से लाभदायक नहीं होता है।

माइक्रोवेव ब्रेस्ट मिल्क को नष्ट कर देता है Microwaves Destroy Breast Milk in Hindi

विटामिन बी12 स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन विटामिन बी12 युक्त खाद्य पदार्थ माइक्रोवेव में गर्म करने पर इसमें से यह विटामिन पूरी तरह नष्ट हो जाता है। स्टडी में पाया गया है कि दूध में पाए जाने वाले विटामिन बी 12 माइक्रोवेव में गर्म करने पर तीस से चालीस प्रतिशत विटामिन नष्ट हो जाती है। इसके अलावा फ्रिज करके रखा जाने वाला ब्रेस्ट मिल्क भी माइक्रोवेव में गर्म करने पर इसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। ब्रेस्ट मिल्क को माइक्रोवेव के हाई टेम्परेचर पर गर्म करने पर पाया गया कि इसमें ई-कोलाई बैक्टीरिया की संख्या बढ़ गई। इसके अलावा इसे कम टेम्परेचर पर गर्म करने पर इसमें मौजूद लाइसोजाइम नष्ट हो जाता है और यह दूध बच्चे को पिलाने पर उसके शरीर में हानिकारक बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होते हैं।

माइक्रोवेव भोजन में कॉर्सिनोजेन पैदा कर सकता है Microwaves Create Carcinogens In Food in Hindi

भोजन को माइक्रोवेव में लगे प्लास्टिक के कंटेनर में रखकर गर्म करने पर भोजन में कॉर्सिनोजेन पैदा हो सकता है। माइक्रोवेव ओवन व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करने के साथ ही पर्यावरण पर भी इसका असर पड़ता है। माइक्रोवेव में बने भोजन में विषाक्त रसायन जैसे बीपीए, पॉलीएथीलिन टेरप्थालेट, बेंजीन, टालुइन और जाइलिन पाया जाता है जो सेहत के लिए खतरनाक होता है। एक रिसर्च में पाया गया है कि माइक्रोवेव ओवन के अंदर लगे प्लास्टिक के कंटेनर में भोजन रखने पर भोजन में कार्सिनोजेन के साथ ही कई हानिकारक विषाक्त पैदा हो जाते हैं जो व्यक्ति के शरीर के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक होते हैं।

और पढ़े – जानें एल्युमीनियम फॉयल में खाना पैक करना कितना सही है

माइक्रोवेव ब्लड को प्रभावित कर देता है Microwaves Can Change the Makeup of Your Blood in Hindi

Microwaves माइक्रोवेव में पकी सब्जियां खाने और माइक्रोवेव के दूध के सेवन से व्यक्ति के ब्लड में भी परिवर्तन आ सकता है। एक स्टडी में पाया गया है कि माइक्रोवेव ओवन में पका भोजन खाने से बॉडी में रेड ब्लड सेल कम हो जाती है जबकि व्हाइट ब्लड सेल का लेवल बढ़ जाता है। इसकी वजह से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी बढ़ जाता है। माइक्रोवेव की नॉन-आयोनाइजिंग रेडिएशन ब्लड को प्रभावित करता है जिससे व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी खतरा पैदा हो सकता है।

माइक्रोवेव हृदय की गति को बदल सकता है Microwave side effect Can Change Your Heart Rate

माइक्रोवेव से 2.4 गीगाहर्ट्ज का रेडिएशन उत्पन्न करता है जिसका असर हमारे शरीर पर भी पड़ सकता है। एक रिसर्च में पाया गया है कि माइक्रोवेव से उत्सर्जित होने वाले रेडिएशन का लेवल हृदय की गति को ज्यादा प्रभावित करता है इसके अलावा यह हृदय की गति को परिवर्तित भी कर सकता है। माइक्रोवेव में रेडिएशन का स्तर दिशानिर्देशों के भीतर ही होता है लेकिन तब भी यह हृदय की गति अचानक परिवर्तित होने का कारण बन सकता है। अगर आपको अपनी हार्टबीट असामान्य महसूस हो रही हो या सीने में दर्द महसूस हो रहा हो तो आपको माइक्रोवेव ओवन में पके भोजन करने से परहेज करना चाहिए।

Anamika

Share
Published by
Anamika

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago