Mouth Ulcers in hindi मुंह के छाले की बीमारी उन आम समस्याओं में से एक है जो लोगों को अक्सर हो जाती है। इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसे मुंह में छाले ना हुए हो। यह छाला किसी को भी हो सकता है और जब यह छाला मुंह के अंदर होता है तो इसका रंग सफेद होता है और लाल सूजन के छल्ले से यह पूरी तरह से घिरा होता है। आज हम आपको मुंह के छाले दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे है जो प्राकृतिक हैं और जल्दी ही छालों को ठीक कर देते हैं।
वैसे यह समस्या आम समस्या है और ज्यादा गंभीर भी नहीं होती है। यह तकरीबन 10 से 12 दिन के अंदर ठीक हो जाती है। छाला भी दो तरह के होते हैं एक छाले बड़े होते हैं और एक छाले कई ग्रुप में छोटे छोटे होते हैं। जो छाले बड़े होते हैं उनकी चौड़ाई 10 mm की होती है और यह ठीक होने में समय लेते हैं। वही जो छाले ग्रुप में मुंह के अंदर होते हैं वह कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं।
(और पढ़ें – मुंह के छाले के कारण लक्षण व घरेलू उपचार)
बेहतर है कि आप अंग्रेजी दवाई ना लेकर मुंह के छाले दूर करने के लिए घरेलू उपचार का इस्तेमाल करें। जिससे आपके मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाएगें। उन्ही में से 10 आयुर्वेदिक उपचार हम आपके लिए लेकर आए हैं।
मुलेठी की जड़ छालों को ठीक करने में काफी मददगार साबित होती हैं। इससे छाला में ज्यादा दर्द भी नहीं होता है और यह मुंह के अंदर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देती है। जिससे आपको कुछ भी खाने में किसी भी तरह की जलन महसूस नहीं होती है। इससे मुंह के अंदर बहुत ही जल्दी घाव भरने लगते हैं।
मुंह में छाले ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल इस तरह करें। मुलेठी की जड़ को लेकर इस जड़ को पाउडर की तरह पीस लेना है और उसके बाद एक चम्मच मुलेठी पाउडर लेकर दो कप पानी में मिलाकर तकरीबन 3 से 4 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर उसके बाद इसे छानकर दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें।
(और पढ़े – मुलेठी के फायदे और नुकसान)
नारियल का दूध भी मुंह और जीभ के छाले को जल्द ही ठीक करने में मददगार साबित होता है। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच नारियल का दूध लेना है। उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। उसके बाद आपके मुंह में जहां-जहां छाले हुए हैं वहां पर उसे लगाएं। इस प्रक्रिया को दिन में 3 से 4 बार करें ।
(और पढ़ें – नारियल खाने के फायदे और नुकसान)
anti-inflammatory, antiseptic और disinfectant properties ये सब समुद्री नमक और हाइड्रोजन पेरोक्साइड के अंदर होती हैं। अगर आप इन दोनों को एक साथ मिलाकर भी इस्तेमाल करना चाहे या फिर अलग-अलग इस्तेमाल करना चाहे दोनों में ही आपको फायदा नजर आएगा।
अब इसे इस्तेमाल कैसे करना है, यह आपको बताते हैं। सबसे पहले एक चुटकी हाइड्रोजन पेरोक्साइड ले उसके अंदर दो चम्मच समुद्री नमक मिलाएं और एक गिलास पानी में इसका घोल बना लें। अब इस पानी के साथ दिन में दो से तीन बार कुल्ला करे।
(और पढ़ें – शरीर को खूबसूरत बनाने के लिए सी-साल्ट से बने स्क्रब का करें इस्तेमाल)
धनिया के बीज को मुंह के छालों के लिए आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है। यह मुंह के छालों के दर्द को दूर भगा कर काफी राहत प्रदान करता है।
सबसे पहले एक कप पानी में एक चम्मच धनिया के बीज डाले। उसको उबाल आने तक उबालें। उसके बाद उस पानी को ठंडा कर ले, फिर उसे छान लें और उससे दिन में दो बार कुल्ला करें।
(और पढ़ें – धनिये का जूस लीवर और किडनी करेगा साफ रहेंगीं बीमारियाँ दूर )
खाने का सोडा ज्यादातर सभी घरों में आराम से मिल भी जाता है। अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो यह आपके मुंह के छालों को ठीक करने में आपको सहायता करेगा। ज्यादातर पेट में एसिडिटी के कारण मुंह में छाले हो जाते हैं और बेकिंग सोडा मुंह के छालों को ठीक करने के लिए काफी फायदेमंद भी है।
क्योंकि इससे एसिड को न्यूट्रलआइस करना अच्छे से आता है। यह मुंह में जमा जर्म्स और बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। पर इसमें एक चीज का ध्यान आपको रखना होगा, कि जब आप इसको इस्तेमाल करें तो आपको थोड़ी जलन जरूर महसूस होगी।
थोड़ा सा पानी ले। उसमें एक चम्मच खाने का सोडा मिलाएं और उसका अच्छा सा पेस्ट बना लें। जहां-जहां आपके मुंह में छाले हुए हैं उसे वहां पर लगा लें। दिन में तकरीबन इसे दो से तीन बार करें। अगर आप इसका पेस्ट नहीं बनाना चाहते हैं तो आप इसे मुंह में डायरेक्टली भी लगा सकते हैं।
(और पढ़ें – बेकिंग सोडा के फायदे और नुकसान)
शहद की सहायता से भी आप अपने मुंह के छालों को ठीक कर सकते हैं। इससे आपके मुंह में नमी बनी रहती है और घाव भरने में सहायता मिलती है। मुंह के छाले दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल इस तरह करें।
सबसे पहले शहद को थोड़ा सा रोई में लगा ले और उसके बाद आपके मुंह में जहां-जहां छाले हुए हैं उसे वहां पर रख लें। अगर आपके पास ग्लिसरीन या फिर विटामिन ई आयल भी है तो उसे भी इसी तरह से अपने मुंह में इस्तेमाल कर सकते हैं।
(और पढ़े – शहद के फायदे उपयोग स्वास्थ्य लाभ और नुकसान)
अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा लगा है तो यह भी आपके मुंह के छालों को ठीक करने में मददगार साबित हो सकता है। अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा नहीं है, तो आप मार्केट से एलोवेरा जेल खरीद कर ला सकते हैं। उससे भी आपके छालों का दर्द कम हो जाएगा और जल्द ही घाव भर जाएगा।
(और पढ़े – एलोवेरा जूस बनाने की घरेलू विधि और फायदे)
शोधकर्ताओं ने बताया है कि एलोवेरा मुंह की स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने में सहायता करता है। अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं, मुंह से बदबू आती है या मसूड़े में सूजन है तो एलोवेरा इसके लिए रामबाण उपाय है।
अजवाइन के पौधे के तने को मुंह में चबाने भर से आपके मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे। क्योंकि इसके अंदर आपको फोलिक एसिड और विटामिन बी1, बी2, बेसिक्स और बी सी भी मिलता है। इसलिए यह आपके मुंह के छालों को जल्द ही ठीक करने में सहायक होता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके मुंह के छाले जल्द ठीक हो जाए, तो अजवाइन को चबाने के बाद उसका गूदा मुंह के अंदर ही रखें। तकरीबन 15 मिनट तक उस गोदा को मुंह के अंदर रखें। इससे मुंह के छाले तो ठीक होंगे ही साथ ही में मुंह की बदबू भी खत्म हो जाएगी।
(और पढ़े – अजवाइन के फायदे और नुकसान)
तुलसी वैसे तो बहुत सारे कामों में ली जाती है और यह हिंदू धर्म में पूजनीय भी है। यह छाले के घाव को भरने में बहुत ही सहायक होती है। सबसे पहले तुलसी की 5 बड़ी पत्तियां ले। उसे अच्छे से धो लें और उसे चबा चबा कर खाएं। दिन में तकरीबन इसे तीन से चार बार खाएं। इससे आपके मुंह के छाले जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
(और पढ़े – तुलसी की चाय के फायदे और नुकसान)
आपके छालों में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है और आपके पास अभी कुछ भी जल्द ही कुछ उपाय करने के लिए नहीं है, तो छालों पर बर्फ रखने या फिर कुछ देर मुंह के अंदर बर्फ के टुकड़े रखें। इससे आपके मुंह के छालों को आराम मिलेगा।
पान की दुकान से पान के पत्ते ले आए और उसे अच्छे से सुखा लें और उसका चूर्ण बना लें। उसके बाद उस चूर्ण को शहद से मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना लें और उसे अपने छालों पर लगाएं। इसके अलावा सबसे कारगर उपाय यह है कि जितना ज्यादा हो सके पानी पिएं। इससे आपका पेट और खून साफ होगा और आपके छाले अपने आप बिना किसी औषधि के ठीक हो जाएंगे।
(और पढ़े – पान के फायदे औधषीय गुण और उसके नुकसान)
अगर आपके मुंह में छाले हुए हैं तो आपको एक बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए, कि उस वक्त आप सादा भोजन ही करें। तेल मसालेदार भोजन से परहेज करें। जब भी आप रात को सोने जाएं, तो मुंह में देसी गाय का घी अपने छालों पर लगा ले। इससे आपको राहत मिलेगी। इसके अलावा आप रोजाना सुबह उठकर अमरूद के पत्ते भी चबा सकते हैं। इसे आपके मुंह के छाले जल्द ही ठीक हो जाएंगे। अगर आपके घर में नींबू और शहद है तो नींबू का रस निचोड़ लें और उसमें थोड़ा सा शहद मिला ले। लेकिन दोनों का कुल्ला करने से भी आपके छालों में राहत मिलेगी।
(और पढ़ें – जीभ पर छाले होने का कारण, लक्षण और घरेलू उपचार)
जब भी आपके मुंह में छाले हो, तो एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि उन दिनों हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। अपने दांतों को ब्रश करने के लिए नरम टूथब्रश का उपयोग करें। जितना ज्यादा हो सके मौसमी फल खाएं। रोजाना व्यायाम करें। योगा करें और रात को जल्दी सोने की आदत डालें और सुबह जल्दी उठे तले-भुने भोजन से दूरी बनाए रखें। शौच और पेशाब को कभी भी ज्यादा देर तक रोककर नहीं रखना है। और शराब धूम्रपान दोनों से दूरी बनाए रखें।
(और पढ़े- दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट का उपयोग)
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…