सौंदर्य उपचार

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फॉर ड्राई स्किन – Multani Mitti Face Pack For Dry Skin In Hindi

Multani Mitti Face Pack स्किन को ड्राई होने से रोकने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बहुत ही लाभदायक है। सुखी त्वचा वास्तव में बहुत ही बुरी होती है। सुखी और परतदार त्वचा आपके चेहरे के सुन्दरता को कम कर देती है। जिसकी वजह से आपको कभी-कभी दूसरों के सामने शर्मिंदगी महसूस भी करनी पड़ सकती है। मुल्तानी मिट्टी फेस पैक आपके चेहरे में नमी बनाये रखने में मदद करती है जिससे अपनी त्वचा शुष्क नहीं होती है। आइये ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक बनाने की विधि और उसके फायदों को विस्तार से जानते हैं।

विषय सूची

1. मुल्तानी मिट्टी के फायदे ड्राई स्किन में  – Benefits of Multani Mitti For Dry Skin in Hindi
2. ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक – Multani Mitti Face Packs For Dry Skin in Hindi

3. ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक में सावधानियां – Caution for Face pack of Multani Mitti in Hindi

मुल्तानी मिट्टी के फायदे ड्राई स्किन में  – Benefits of Multani Mitti For Dry Skin in Hindi

मुल्तानी मिट्टी सूखी त्वचा सहित सभी प्रकार की त्वचा के लिए एक उत्कृष्ट उपाय है। इसके फायदे निम्न हैं-

  • चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद सुखदायक है और सूखापन को रोकती है।
  • यह सूजन, खुजली और जलन आदि की समस्या से छुटकारा दिलाता है जो सूखी त्वचा होने पर आम हैं।
  • यह सूखी त्वचा के लिए एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक स्क्रब है।
  • मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है और आपकी त्वचा से गंदगी और अशुद्धियों को अवशोषित करती है।
  • यह आपकी त्वचा को कसती है और झुर्रियों, झुलसी हुई त्वचा और महीन रेखाओं सहित उम्र बढ़ने के संकेतों को खत्म करती है।

हम सभी जानते हैं कि त्वचा की सुन्दरता को निखारने की जरूरत होती है। ड्रायनेस से बचने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी में मिलाए जाने वाले अन्य तत्वों के बारे में सावधान रहने की जरूरत है।

(और पढ़े – मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे…)

ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक – Multani Mitti Face Packs For Dry Skin in Hindi

मुल्तानी मिट्टी हमारे लिए अनेक प्रकार से लाभदायक है। शुष्क त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस  पैक निम्न हैं-

ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और शहद फेस पैक – Multani Mitti And Honey Face Pack For Dry Skin in Hindi

शहद में मॉइस्चराइजिंग और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। यह एक प्रकार का लोशन है जो आपकी त्वचा में नमी को बंद कर देता है। अंगूर में एंटी-एजिंग गुण होते हैं और यह छिद्रों को सिकोड़ने (shrinking) में मदद करते हैं। सूखी त्वचा के लिए यह फेस पैक आपकी त्वचा को चमकदार और ग्लोइंग बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 बड़ा चम्मच शहद और 3-4 अंगूर लें। इन सब को एक कटोरी में लेकर अंगूर को मसल कर अच्छे से मिला लें। अच्छे से मिलने के बाद आप इसको अपने चेहरे पर लगाये और इसे 20 मिनिट के लिए लगा रहने दें। फिर एक मॉइस्चराइजर से अपने चेहरे को धो लें। इस उपाय को आपको सप्ताह में एक बार करना है।

(और पढ़े – शहद के फायदे चेहरे और त्वचा के लिए…)

मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक शुष्क त्वचा के लिए – Multani Mitti And Curd Face Pack For Dry Skin in Hindi

दही में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलकर यह जलन और खुजली को शांत करती है और आपकी त्वचा को चिकना और चमकदार बनाती है। इसका फेस पैक बनाने के लिय आप एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 बड़ा चम्मच दही कटोरी में लेकर अच्छे से मिला लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर एक समान लगा लें और थोड़ी देर के लिए सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को अच्छे से धों लें। यह उपाय आपको सप्ताह में एक बार करना है।

(और पढ़े – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल…)

मुल्तानी मिट्टी और पपीता डिटॉक्सिफाई ड्राई स्किन के लिए – Multani Mitti And Papaya For Detoxifying Dry Skin in Hindi

पपीता में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है और यह विटामिन ए और विटामिन सी से भी भरपूर है। यह फेस पैक आपकी त्वचा को पोषण देता है, अतिरिक्त गंदगी को हटाता है और आपकी त्वचा को डिटॉक्स करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 बड़ा चम्मच पका हुआ पपीता और 1 बड़ा चम्मच शहद को के कटोरी में अच्छे से मिला लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। फिर इसके बाद गर्म पानी से अपने मुँह को धो लें। यह उपचार आपको सप्ताह में एक बार करना है।

(और पढ़े – घर पर बनायें पपीता का फेस पैक…)

ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और आलू का फेस पैक – Multani Mitti and Potato Face Pack For Dry Skin in Hindi

आलू आपके चेहरे को पोषण देता है और मॉइस्चराइज करता है साथ में उम्र बढ़ने को भी रोकता है। यह त्वचा को फिर से जीवंत करता है और मुंहासों को कम करता है। यह फेस पैक आपको एक युवा चमक प्रदान करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा आलू के टुकड़े और एक चम्मच गुलाब जल

लें। आलू को कद्दूकस कर लें या पीस कर पेस्ट बना लें। अब एक कटोरे में आलू , मुल्तानी और गुलाब जल को अच्छे से मिला लें। अब मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगायें। इसे अपने चेहरे पर सूखने दें। फिर कुछ देर बाद गुनगुने पानी से अपने मुँह को धो लें। यह उपचार आपको सप्ताह में एक बार करना है।

(और पढ़े – चेहरे पर आलू लगाने के फायदे…)

मुँहासे और शुष्क त्वचा के लिए मुल्तानी मिटटी और नीम फेस पैक – Multani Mitti and Neem Acne Treatment For Dry Skin in Hindi

नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और आपकी त्वचा को साफ रखते हैं। यह फेस पैक उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जिनके चेहरे पर मुंहासे और दाग हैं। यह फेस पैक बनाने के लिए एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक बड़ा चम्मच नीम पाउडर और 2 बड़े चम्मच शहद लें। इस सब को एक कटोरी में अच्छे से मिला लें। एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें गुलाब जल भी मिला सकते है। इसे आप अपने चेहरे या सिर्फ प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और कुछ देर के लिए लगा रहने दें। यह उपचार आपको सप्ताह में एक बार करना है।

(और पढ़े – नीम फेस पैक के फायदे, कैसे बनायें और लगाने का तरीका…)

सूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी और चंदन का फेस पैक – Multani Mitti And Sandalwood Face Pack For Dry Skin in Hindi

चंदन पाउडर उम्र के धब्बे, दाग और पिगमेंट (pigments) को हल्का करता है। यह फेस पैक मुंहासों जैसी अन्य त्वचा की बीमारियों के इलाज के लिए भी फायदेमंद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि चंदन और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए बेहतरीन हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 1 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और 1-2 बड़े चम्मच गुलाब जल या शहद लें। अब सभी सामग्रियों को मिलाएं और फिर फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर के लिए इसे सूखने दें और फिर इसे गर्म पानी से धो लें। अपने मुँह को धोने के बाद फेस पर गुलाब जल लगाएं। यह उपाय आपको सप्ताह में एक बार करना है।

(और पढ़े – चंदन के फायदे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे…)

शुष्क त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का ब्राइटनिंग फेस पैक – Multani Mitti And Turmeric Brightening Face Pack For Dry Skin in Hindi

हल्दी अपने जीवाणुरोधी और त्वचा के रंग को हल्का करने के गुणों के लिए जाना जाता है जबकि शहद और मुल्तानी मिट्टी सूजन और संक्रमण को कम करते हैं। और यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 1 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 2 बड़े चम्मच शहद को लें। अब मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को एक कटोरे में फेंटें और फिर इसमें शहद मिलाएं। इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे 20 मिनिट तक अपने चेहरे पर सूखने दें। अब गीले हाथों से अपने चेहरे की मालिश करें और इससे अच्छे से साफ कर लें। अब एक हाइड्रेटिंग टोनर से अपने मुँह को धो लें। यह आपको सप्ताह में एक बार करना है।

(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)

मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके का एंटी-टैन फेस मास्क – Anti-tan face masks of Multani Mitti And Orange Peel in Hindi

यह एक्सफ़ोलीएटिंग (exfoliating) फेस मास्क आपकी त्वचा को सुखाए बिना टैन हटाने में मदद करता है। साथ ही दूध आपके चेहरे से नमी का बाहर निकलना बंद करने में मदद करता है। और संतरे के छिलके के पाउडर में विटामिन सी होता है, जो आपकी त्वचा को साफ करने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनने के लिए आप एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और एक बड़ा चम्मच दूध को लें। अब मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके के पाउडर को एक साफ कटोरे में मिलाएं और उसमे दूध भी डालें। मिश्रण के अच्छे से मिलने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगायें। थोड़ी देर के लिए इसे सूखने दें फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। यह आपको सप्ताह में एक बार करना है।

(और पढ़े – संतरे के छिलके के फायदे रूप निखारने के लिए…)

सूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी, नींबू और टमाटर के रस का फेस पैक – Face pack of Multani Mitti, Lemon And Tomato Juice for dry skin in Hindi

नींबू का रस और टमाटर का रस आपकी त्वचा को अच्छी तरह से साफ़ करते हैं जबकि मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा के प्राकृतिक तेलों को बरकरार रखती है और इसे चमकदार बनाती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच टमाटर का रस लें। एक चिकनी पेस्ट बनाने के लिए सबको एक कटोरी में अच्छी तरह से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगायें और सूखने दें। थोड़ी देर बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। यह उपाय आपको सप्ताह में एक बार करना है।

(और पढ़े – टमाटर को चेहरे पर लगाने के फायदे…)

ड्राई स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक में सावधानियां – Caution for Face pack of Multani Mitti in Hindi

ध्यान रखें कि नींबू का रस और टमाटर का रस दोनों आपकी त्वचा को परेशान कर सकते हैं। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इसका प्रयोग मिश्रण को पतला करने के लिए करते हैं। आपकी त्वचा के सूखेपन का कारण रसायन, साबुन और सूरज के सम्पर्क के कारण भी हो सकता है। इसलिए आपको अपनी त्वचा की बनावट को सुचारू रखने के लिए पूरी तरह से सफाई, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग दिनचर्या का पालन करना होगा।

(और पढ़े – गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए सौंदर्य टिप्स…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Diksha

Share
Published by
Diksha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago