गर्भावस्था

गर्भवती न होने के पीछे मिथक और सच्‍चाई – Myth And Facts About Getting Pregnant In Hindi

Myth and Facts about getting Pregnant in Hindi: क्या आप और आपके जीवन साथी ने जन्‍म नियंत्रण से संबंधित उत्‍पाद जैसे गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम आदि का इस्‍तेमाल बंद कर दिया है और आप गर्भाधारण करना चाहती हैं। गर्भाधारण करने वाली महिलाएं स्‍त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करती है और प्रसव पूर्व (Prenatal) विटामिन लेना शुरु कर देती है। इसका मतलब यह है कि आप गर्भाधाराण करने के प्रति उत्‍सुक हैं। साथ ही आपने इससे संबंधित सभी प्रकार की तैयारी कर ली है। लेकिन कुछ कपल्‍स के लिए यह साधारण प्रक्रिया अचानक से भारी और चिंताजनक स्थिति बन जाती है। उनके मन में कुछ सवाल उठते हैं जैसे कि क्‍या गर्भवती होने का कोई सही तरीका है, क्‍या उनकी पोजीशन मायने रखती है आदि। आज इस लेख में आप गर्भाधारण और बच्‍चों के जन्‍म से जुड़े कुछ मिथकों और उनकी सच्‍चाई के बारे में जानेगें।

विषय सूची

प्रेगनेंट न होने के बारे में मिथक और सच्चाई – Myths And Facts About getting Pregnant in Hindi

प्रेगनेंट न होने के बारे में मिथक और सच्चाई – Myths And Facts About getting Pregnant in Hindi

असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद भी यदि आप प्रेगनेंट नहीं हो पा रहीं है तो आपको गर्भधारण से जुड़े तथ्यों की जानकारी जरूर लेनी चाहिए हम आपको बता रहें हैं गर्भवती न होने के पीछे मिथक और सच्‍चाई के बारे में

(और पढ़े – जानिए कैसे प्रेगनेंट होती हैं महिलाएं…)

आपको लुब्रीकेंट का उपयोग नहीं करना चाहिए क्‍योंकि वे शुक्राणु को मार सकते हैं – You Shouldn’t Use Lubricants Because They Can Kill Sperm in Hindi

कुछ स्‍नेहक गर्भाशय ग्रीवा तक शुक्राणुओं को पहुंचने से रोकते है और उनकी क्षमता को कम कर देते हैं। ऐसी स्थिति में गर्भाधारण नहीं हो सकता है। साथ ही फोरप्‍ले पर अधिक समय व्‍यतीत करने से महिलाओं में प्राकृतिक स्‍नेहन का उत्‍पादन बढ़ सकता है।

यदि आप भी सेक्‍स करने के दौरान स्‍नेहक (Lubricant) का उपयोग करना चाहते हैं तो प्री-सीड और प्रजनन अनुकूल उत्‍पादों का उपयोग करें। यह गर्भाधारण में आने वाली शुक्राणु क्षमता संबंधित समस्‍याओं को कम करने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – सेक्स लुब्रिकेंट प्रकार उपयोग की जानकारी…)

महिला साथी को जब तक चरम सुख प्राप्‍त न हो तब तक गर्भाधारण नहीं हो सकता है – You Can Only Conceive If The Female Partner Has An Orgasm in Hindi

ऐसा सोचना कि जब तक महिलाओं को चरम सुख (orgasm) की प्राप्ति नहीं होती है वे गर्भवती नहीं हो सकती हैं। ऐसा मानना गलत है, क्‍योंकि स्‍खलन के बाद शुक्राणु फलोपियन ट्यूबों (fallopian tubes) तक 1 मिनिट के अंदर पहुंच जाता है। भले ही महिला साथी को चरम सुख की प्राप्ति हो या ना हो। अब तक ऐसे कोई ज्ञात शोध नहीं हैं जो महिलाओं के चरम सुख को गर्भाधान के लिए उत्‍तरदायी ठहराता हो।

(और पढ़े – चरम सुख (ऑर्गेज्म) क्या होता है, पाने के तरीके और फायदे…)

क्या लार शुक्राणु को नष्‍ट कर देती है – Saliva Can Kill Sperm Cells in Hindi

कुछ अध्‍ययनों से पता चलता है कि सेक्‍स करने के दौरान स्‍नेहक के रूप में लार (Saliva) का अधिक मात्रा में उपयोग करने पर यह शुक्राणुओं की गतिशीलता को कम कर सकता है। ऐसी स्थिति में वे पुरुष जो पहले से ही शुक्राणुओं की कमी से ग्रसित है उनमें शुक्राणुओं की गतिशीलता में बहुत अधिक कमी आ सकती है। लेकिन यदि व्‍यक्ति में शुक्राणुओं की कमी नहीं है तो सेक्‍स के दौरान लार का उपयोग करने पर उनके शुक्राणुओं की गतिशीलता में किसी प्रकार की कमी नहीं आती है।

यदि आप पिछले कुछ महीनों से गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है। ऐसी स्थिति में यदि आप मौखिक सेक्‍स करते हैं तो कुछ समय के लिए इससे बचने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको गर्भवती होने में मदद मिल सकती है।

(और पढ़े – शुक्राणु क्या है, कैसे बनते है, कार्य और संचरना…)

गर्भवती होने के लिए केवल मिशनरी पोजीशन का उपयोग करना चाहिए – You should only use the missionary position for pregnancy in Hindi

इस विषय को लेकर अब तक कोई शोध नहीं है जो किसी एक विशेष स्थिति को साबित करता है जो कि गर्भाधारण के लिए उपयुक्‍त हो। गर्भाधान किसी भी यौन स्थिति में हो सकता है। हां लेकिन कुछ ऐसी विशेष स्थितियां हैं जो शुक्राणुओं की गतिशीलता (Dynamics of sperms) को बढ़ा सकती हैं और अंडाशय में उनके प्रवेश को आसान बना सकती हैं। इसलिए ऐसा सोचना गलत है कि गर्भाधारण के लिए केवल मिशनरी पोजीशन या 67 की पोजीशन ज्‍यादा प्रभावी होती है।

(और पढ़े – मिशनरी सेक्स पोजीशन क्या होती है, फायदे और नुकसान…)

गर्भाधारण के लिए सेक्‍स करने के बाद आधा घंटे तक अपने कूल्‍हों के बल आराम करना चाहिए – You should rest with your hips elevated for 20-30 minutes after having sex in Hindi

इस बात के कोई सबूत नहीं है कि यदि आप संभोग (intercourse) करने के बाद अपने कूल्‍हों के सहारे कुछ देर के लिए बैठते हैं तो इससे गर्भाधारण करने में सफलता मिलती है। शुक्राणु कोशिकाएं स्‍खलन के कुछ मिनटों में ही फैलोपियन ट्यूब तक पहुंच जाते हैं। आपको पता है कि एक बार स्‍खलित होने वाले वीर्य में लाखों शुक्राणु कोशिकाएं होती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है यदि महिला सेक्‍स के तुरंत बाद खड़ी हो जाए और कुछ वीर्य उसकी योनि से बाहर आ जाए। ऐसी स्थिति में भी गर्भधारण (Conception) हो सकता है क्‍योंकि शुक्राणु कोशिकाएं लाखों की संख्‍या में होती हैं, और गर्भधारण के लिए कुछ शुक्राणुओं की ही आवश्‍यकता होती है।

(और पढ़े – महिला को गर्भवती होने में कितना समय लगता है…)

गर्भवती होने के लिए आपको हर समय यौन संबंध रखने की जरूरत है – You need to have sex all the time in order to get pregnant in Hindi

सेक्‍स से लंबे समय तक दूरी बनाना शुक्राणु कोशिकाओं (Sperm cells) की गुणवत्‍ता को कम करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा अधिक यौन संबंध बनाने से शुक्राणुओं की संख्‍या में कमी हो सकती है। डॉक्‍टरों द्वारा गर्भाधारण के लिए उपयुक्‍त समय के दौरान प्रतिदिन या एक दिन छोड़कर हर दूसरे दिन सेक्‍स करने की सलाह दी जाती है।

(और पढ़े – प्रेगनेंसी की जानकरी और प्रकार, क्या आप जानते है…)

खांसी की सिरप पीने से गर्भवती होना आसान होता है – Drinking cough syrup can make it easier to get pregnant in Hindi

इस बात पर विश्‍वास करने के कोई प्रमाणित सबूत नहीं है, लेकिन कुछ महिलाओं का मानना है कि यह सही है। इसका सिद्धांत यह है कि कई खांसी सिरप गुअइफ़ेनेसिन (guaifenesin) में सक्रिय घटक पतली ग्रीवा श्‍लेष्‍म का कारण हो सकता है और यह शुक्राणुओं को अंडे से मिलने की प्रक्रिया को आसान बना सकता है।

लेकिन इसका समर्थन करने के लिए कोई चिकित्सीय शोध (Medical research) नहीं है। लेकिन आपके लिए ऐसी दवा लेने का विचार अच्‍छा नहीं है जिसकी आपको जरूरत नहीं हो।

(और पढ़े – खांसी का घरेलू उपचार, ड्राई कफ हो या वेट कफ…)

आपके साथी को शुक्राणुओं की संख्‍या बढ़ाने के लिए बॉक्‍सर (ढ़ीली और आराम दायक अंडर वेयर) का उपयोग करना चाहिए – Your Partner Should Switch To Boxers To Improve His Sperm Count in Hindi

कुछ अध्‍ययनों से पता चलता है कि टाइट कच्छा पहनने से अंडकोषीय (scrotal) तापमान बढ़ सकता है। यह शुक्राणुओं की गुणवत्‍ता और गतिशीलता को कम कर सकता है। लेकिन इस विषय पर और अधिक शोध की आवश्‍यकता है। फिर भी यह किसी व्‍यक्ति के लिए ऐसी स्थितियों से बचने के लिए फायदेमंद हो सकता है स्‍क्रोटम में तापमान बढ़ाते हैं। इनमें टाइट कच्छा (briefs) पहनना, गर्म टब में नहाना या अपने गोद में रखकर लैपटॉप का उपयोग करना शामिल है।

(और पढ़े – शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने का घरेलू उपाय…)

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Daivansh

Share
Published by
Daivansh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago