Naak Se Khoon Aana In Hindi नाक से खून आना जिसे नकसीर भी कहते है उसे चिकित्सा भाषा में एपिस्टेक्सिस (epistaxis) कहा जाता है। हमारी नाक के अस्तर (lining) में कई छोटी रक्त वाहिकाएं होती हैं जो सतह के बहुत करीब होती है जो किसी भी तरह की प्रक्रिया जैसे नाक साफ करने से या शुष्क हवा की वजह से या किसी बीमारी की वजह से आसानी से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिसकी वजह से नाक से खून बहने लगता है। वैसे तो यह कोई गंभीर समस्या नहीं है क्योकि हर व्यक्ति जीवन में एक ना एक बार इस समस्या का सामना जरुर करता है और यह कुछ देर के लिए ही होती है परन्तु अगर नाक से खून निकलना ज्यादा समय तक बंद ना हो तो तुरन्त अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
आज इस लेख में हम आपको बतायेंगे की नकसीर क्या होता है और नाक से खून आने के क्या लक्षण, कारण, जांच, इलाज और बचाव क्या होते है।
नाक से खून आना या नाक से खून बहने को नकसीर भी कहा जाता है। वैसे तो नाक से खून बहना कोई चिंता का विषय नहीं है परन्तु हो सकता है, यह किसी बीमारी के होने का संकेत हो इसलिए अगर यह समस्या आपको ज्यादा समय से परेशान कर रही हो तो अपने डॉक्टर से सलाह जरुर लें। हमारी नाक में कई प्रकार की छोटी छोटी रक्त वाहिकाएं होती है जो बहुत ही नाजुक सी होती है और एक पतली परत से ढकी होती है। ऐसे में जब हम अपनी नाक साफ करते है या किसी प्रकार की एलर्जी या बीमारी से ग्रस्त होते है या हमारा खुद का नाखून हमें लग जाये तो यह परत फट जाती है जिसकी वजह से नाक में से खून निकलने लगता है जिसे नकसीर भी बोला जाता है।
(और पढ़ें – नाक के अंदर के पिंपल और फुंसी से कैसे छुटकारा पाएं)
नकसीर का मुख्य लक्षण है नाक से निकलने वाला खून जिसका प्रवाह कम या बहुत ज्यादा हो सकता है। नाक में से खून आमतौर पर एक ही नथुने (nostril) से निकलता है। यदि आपके लेटने पर नाक से खून बहता है तो कोशिश करें की इसे गले से अंदर ना जाने दे क्योकि इससे आपको उल्टी या जी मिचलाने जैसी समस्या हो सकती है। नाक से खून आने के कुछ लक्षणों में शामिल है-
(और पढ़ें – उल्टी और मतली को रोकने के उपाय)
नकसीर फूटने के कई कारण हो सकते हैं। वैसे तो नाक से खून बहना ज्यादा गंभीर स्थिति नहीं होती है। परन्तु यदि आपकी नाक से खून लगातार बह रहा है, तो आपको कोई अधिक गंभीर समस्या है ये इसका संकेत हो सकता है। नाक से खून आने का कारण बनती है शुष्क हवा क्योकि शुष्क जलवायु में रहने से और एक तरह का केंद्रीय हीटिंग सिस्टम का उपयोग करने से नाक की झिल्ली के अंदर जो ऊतक होते है यह उनको सुखा देती है। यह ऊतकों का सूखापन नाक के अंदर क्रस्टिंग (crusting) का कारण बनता है। क्रस्टिंग होने की वजह से नाक में खुजली हो सकती है।
यदि आपकी नाक पर खरोंच लग गयी है तो यह भी खून बहने का कारण बन सकता है। एलर्जी, जुकाम, या साइनस की समस्या के लिए यदि आप कोई एंटीहिस्टामाइन (antihistamines) और डीकॉन्गेस्टेंट (decongestants) लेते है तो इससे भी नाक की झिल्ली (nasal membrane) सूख सकती है और नाक से खून आने का कारण हो सकती है। बार-बार नाक बहना भी नकसीर का एक मुख्य कारण हो सकता है। नाक से खून बहने की समस्या के दो प्रकार होते है पूर्वकाल (anterior) या पश्च (posterior)।
(और पढ़ें – नाक में मुंहासे (फुंसी) होने के कारण लक्षण और घरेलू उपाय)
पूर्वकाल (anterior) नोजब्लीड में, दोनों नाक के छेदों के बीच की दीवार से रक्तस्राव होता है। नाक के इस हिस्से में कई नाजुक रक्त वाहिकाएं पायी जाती हैं। पूर्वकाल नोजब्लीड का आसानी से घर पर इलाज किया जा सकता है, यह प्रकार ज्यादातर बच्चों में देखा जाता है।
यह पश्च (posterior) नोजब्लीड नाक के पिछले हिस्से में होता है, इस तरह के नकसीर में रक्तस्राव आगे पीछे होता रहता है और उस क्षेत्र में नाक को घायल करता है जहां धमनी की शाखाएं नाक में रक्त की आपूर्ति करती हैं, यही कारण है कि इस तरह के नोजब्लीड में रक्तस्राव बहुत अधिक होता है। पूर्ववर्ती (anterior) नाक के छिद्रों की तुलना में पीछे के नाक (posterior) के छिद्र अक्सर अधिक गंभीर और नाजुक होते हैं और उन्हें चिकित्सा की आवश्यकता होती है। यह प्रकार वयस्कों में अधिक आम हैं।
(और पढ़ें – छींक से हैं परेशान तो, अपनाये कुछ घरेलू समाधान)
नोट- वैसे तो अधिकतर मामलों में नाक से खून बहना कोई गंभीर समस्या नहीं है परन्तु अगर आपकी नाक से खून निकलना 20 मिनट तक बंद नहीं होता है या किसी प्रकार की चोट की वजह से नाक से खून निकल रहा है तो तुरन्त अपने डॉक्टर से संपर्क करें यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।
(और पढ़ें – उच्च रक्तचाप के लिए घरेलू उपचार)
आपके नाक से बार बार खून आने की समस्या की जांच करने के लिए डॉक्टर आपका शारीरिक परीक्षण (physical examination) कर सकता है और आपसे आपकी पहले से चल रही दवाईयों और बीमारियों के बारे में भी पूछ सकता है।
अगर आपको इन सब लक्षणों के अलावा भी कोई लक्षण नजर आ रहे हो या कोई अन्य चोट लगी हो तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को जरुर बताएं क्योकि नकसीर की जांच करने के लिए कोई एक सिंगल टेस्ट नहीं है, डॉक्टर आपके बताये हुए लक्षणों के बाद ही टेस्ट करेगा। हालांकि आपका डॉक्टर इन लक्षणों को जांचने के लिए कुछ अन्य परीक्षण भी कर सकता है, जिसमे शामिल है-
पूर्ण रक्त गणना (complete blood count) (CBC)– यह एक तरह का रक्त परीक्षण है जो रक्त विकारों की जाँच के लिए किया जाता है।
आंशिक थ्रोम्बोप्लास्टिन टाइम (partial thromboplastin time) (PTT)- यह एक तरह का रक्त परीक्षण है जिसमे यह जांचा जाता है कि आपके रक्त को थक्का (clot) बनने में कितना समय लगा है।
यदि आपके नाक से खून बहने लगे तो घबराएं नहीं हम आपको कुछ प्राथमिक उपचार बता रहे है जिन्हें आप अपने घर पर ही तुरन्त इस्तेमाल कर सकते है जिससे नाक से खून बहना बंद हो जायेगा, इनमे शामिल है-
नाक से खून निकलने के इलाज के लिए डॉक्टर विभिन्न तरह के विकल्प अपना सकते है, परन्तु नाक से खून बहने का उपचार इसके विभिन्न कारणों और उसके प्रकारों पर निर्भर करता है, जिसमे शामिल है-
नाक की पैकिंग (Nasal packing)- इस प्रक्रिया में डॉक्टर रिबन के गौज (gauze) या विशेष नाक के स्पंज को जितना संभव हो आपकी नाक में डालेगा, जिससे रक्तस्राव के स्रोत पर दबाव पड़ेगा और नाक से खून बहना बंद हो जायेगा।
दाग़ना (Cauterization)- यह चिकित्सा तकनीक जिसे कैटराइजेशन (Cauterization) कहा जाता है, लगातार या बार-बार होने वाली नकसीर की समस्या को भी रोक सकती है। इस प्रक्रिया में डॉक्टर एक तरह के हीटिंग डिवाइस या सिल्वर नाइट्रेट (ऊतक को हटाने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक प्रकार का यौगिक) की मदद से आपकी नाक में मौजूद रक्त वाहिकाओं को जलाते है।
सेप्टल सर्जरी (Septal surgery)- यह एक तरह की सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमे टेढ़ी या मुढ़ी हुई सेप्टम (दोनों नाक के चैनलों के बीच की दीवार) को सीधा किया जाता है, फिर चाहे वह सेप्टम (septum) जन्म से ऐसी ही हो या चोट के कारण हुई हो। यह प्रक्रिया नकसीर की समस्या को काफी हद तक कम कर सकती है।
बंधाव (Ligation)- इस सर्जिकल प्रक्रिया में उन रक्त वाहिकाओं को बाँध दिया जाता है जो ब्लीडिंग का कारण बनती है। इस प्रक्रिया में कभी-कभी धमनी (artery) (जिसमें से रक्त वाहिकाएं निकलती है) उसे भी बांध दिया जाता है।
नाक से खून आने की समस्या से बचने के लिए आप कुछ बचाव प्रक्रिया अपना सकते है, जैसे-
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…