Nail Care Tips in Hindi जब हमारे नाखूनों की देखभाल करने की बात आती है, तो मैनीक्योर और पेडीक्योर (Manicure and Pedicure) करना एकमात्र विकल्प है ऐसा हमें लगने लगता है। लेकिन ऐसा नहीं है। मैनीक्योर और पेडीक्योर के अलाव भी कई आसान घरेलू उपाय है जो हम नाखून की देखभाल के लिए अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल कर सकते है। इस लेख में आप नाखूनों की देखभाल के लिए 10 घरेलू टिप्स के बारे में जानेगें। जिससे आपके नाखून सुंदर, लम्बे और चमकदार बनेगें।
विषय सूची
- नाखून की देखभाल के लिए अपनी उँगलियाँ सूखी और साफ रखें – Nail Care Tips Keep Your Fingernails Dry And Clean in Hindi
- नाखूनों की देखभाल कैसे करें में नाखून बार-बार ना काटे – Nail Care Tips Stop Biting Your Nails in Hindi
- नाखून की देखभाल के लिए नाखूनों की स्वच्छता बनाए रखें – Maintain Hygiene for Nail Care Tips in Hindi
- नेल केयर टिप्स नाखूनों को मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करें – Use A Moisturizer for Nail Care Tips At Home In Hindi
- कैसे करें नाखूनों की देखभाल में नियमित रूप से ट्रिम करें – Trim Regularly for Nail Care Tips At Home In Hindi
- नाखूनों की देखभाल में नाखून पॉलिश को खरोंचें नहीं – Never Scrape Off Your Nail Polish for Nail Care Tips In Hindi
- नाखूनों की देखभाल के लिए दस्ताने पहनें – Wear Gloves For Protection for Nail Care Tips In Hindi
- नाखून की सफाई के लिए पानी आधारित मैनीक्योर बंद करे – Stop Water-Based Manicures for Nail Care Tips In Hindi
- नाखूनों की अच्छी देखभाल के लिए प्राकृतिक उपचार का प्रयास करें – Try Natural Nail-Strengthening Treatments for Nail Care In Hindi
- नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए अच्छा और प्रोटीन रहित भोजन करे – Eat Well To Get Strong And Long Nails In Hindi
नाखूनों की देखभाल कैसे करें – Nakhuno Ki Dekhbhal Kaise Kare In Hindi
यदि आप भी अपने नाखूनों को सुन्दर बनाये रखना चाहती है तो इसके लिए आप निम्न घरेलू उपायों को अपना सकती हैं। आइये जानें नाखूनों की देखभाल कैसे करें..
नाखून की देखभाल के लिए अपनी उँगलियाँ सूखी और साफ रखें – Nail Care Tips Keep Your Fingernails Dry And Clean in Hindi
सभी समस्याएं रोगाणुओं और बैक्टीरिया से शुरू होती हैं। और ये समस्याएं आप के नाखूनों से सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। इन समस्याओं से बचने के लिए डिटोल या हैण्डवाश से अपने नाखूनों और हाथो को नियमित रूप से साफ करें और सुनिश्चित करें कि आप के हाथ धोने के बाद पूरी तरह से साफ हो।
हैण्डवाश आपके नाखूनों के नीचे जमा होने वाली गंदगी और बैक्टीरिया को भी रोकता है। लेकिन आप अधिक समय तक अपने हाथो को पानी में न रखे क्योंकि लंबे समय तक पानी में हाथ भिगोने से नाखून टूट सकते है। हम आप को सलाह देते हैं कि आप टूथब्रश लें और उस पर थोड़ा सा नमक लगाएं और धीरे-धीरे अपने नाखूनों के चारों ओर साफ़ करने के लिए इसका इस्तेमाल करें। नाखूनों की देखभाल में अच्छे परिणाम पाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
(और पढ़े – नाखूनों को ऐसे रखें स्वस्थ और बनायें खूबसूरत…)
नाखूनों की देखभाल कैसे करें में नाखून बार-बार ना काटे – Nail Care Tips Stop Biting Your Nails in Hindi
अगर आप अपने नाखूनों को बढ़ाना चहते है, तो उन्हें बार-बार काटना नहीं चाहिए। इसके अलावा आप अपनी उंगलियां को मुंह में न डाले और नाखूनों को ना चवायें ऐसा करने से आप के नाखून टूट सकते है, तथा गंदगी और रोगाणुओं को आपकी उंगलियों से आपके मुंह तक पहुचने में मदद मलती है। नाखूनों की देखभाल करने के लिए सही समय पर उन्हें काटते रहें।
(और पढ़े – नाखून चबाने के नुकसान और रोकने के उपाय…)
नाखून की देखभाल के लिए नाखूनों की स्वच्छता बनाए रखें – Maintain Hygiene for Nail Care Tips in Hindi
नाखून साफ रखना बहुत जरूरी होता है नाखून की देखभाल के लिए, अपने नाखूनों को नियमित रूप से साफ करे, सुनिश्चित करें कि आपके नाखून बहुत अधिक लंबे ना हो, क्योंकि लंबे नाखून गंदगी को जमा करने का काम करते है। बैक्टीरिया और रोगाणुओं को दूर रखने के लिए प्राकृतिक कीटाणुशोधक तत्वों का प्रयोग करें। अगर आप को नाखून सम्बन्धी समस्या अधिक है, तो बिना समय गवाये डाक्टर से सम्पर्क करे।
नेल केयर टिप्स नाखूनों को मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करें – Use A Moisturizer for Nail Care Tips At Home In Hindi
रूखेपन की समस्या आपके नाखूनों के लिए उतनी ही बुरी है जितनी वो आपकी त्वचा के लिए हैं। नाखून बहुत नाजुक होते हैं और आसानी से टूटने लगते हैं। नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए उन्हें मॉइस्चराइज करें। क्रीम या मॉइस्चराइजिंग को अपने हाथो के साथ अपने नाखूनों में भी लगाये, यह तरीका आपके नाखूनों और कणों को चमकदार और स्वस्थ रखने में मदद करेंगा।
(और पढ़े – लक्षण जो बताते हैं कि आप में है कैल्शियम की कमी…)
कैसे करें नाखूनों की देखभाल में नियमित रूप से ट्रिम करें – Trim Regularly for Nail Care Tips At Home In Hindi
जिस तरह आप अपने बालों को नियमित रूप से कटवाते एव ट्रिम कराते है, उसी तरह आप अपने नाखूनों को भी नियमित रूप ट्रिम करे। एक नाखून कटर लें और उन्हें अच्छी तरह से काट लें। नाखूनों की देखभाल के लिए आप अपने नाखूनों को ट्रिम और साफ करने के लिए हफ्ते में एक दिन कुछ समय निकालें। यह सबसे अच्छा है, यदि आप अपनी नाखूनों को सीधा रखे और ट्रिम करते रहे।
नाखूनों की देखभाल में नाखून पॉलिश को खरोंचें नहीं – Never Scrape Off Your Nail Polish for Nail Care Tips In Hindi
हम अपने नाखून पर नाखून पॉलिश लगाने के बाद जब वह नाखूनों से निकलने लगती है, तो हम उसे अपने नाखूनों या नुकुली बस्तु की मदद से खरोंचने लगते है। जो की हमारे नाखूनों के लिए बहुत हनीकरक है, ऐसा करने से हमारे नाखूनों की परत घिसने लगती है। अगर आप अपने नाखूनों से नाखून पॉलिश आसानी से निकलना चाहते है, तो नाखून पालिश को मोटा यानि दो तीन बार लगाये ऐसा करने से नाखून पालिश आसानी से निकल जाती है, या नाखून पॉलिश रीमूवर का इस्तेमाल करे।
(और पढ़े – खूबसूरत नेल आर्ट्स की मदद से घर पर ही नाखूनों को सजाएं…)
नाखूनों की देखभाल के लिए दस्ताने पहनें – Wear Gloves For Protection for Nail Care Tips In Hindi
यदि आप अपने घर का काम स्वयं करते हैं, तो यह आपके लिए है। आपके बहुत से काम डिटर्जेंट तथा रसायन के होते हैं और हम कही ना कही उन के सम्पर्क में आते है, जो हमारे नाखूनों के लिए नुकसान दायक है, नाखूनों की देखभाल के लिए और इन सब से बचने के लिए सबसे आसान उपाय है, दस्ताने जिससे हमारे हाथ पूरी तरह से कवर हो जाते है और हम अपना काम आसानी से कर सकते है, बिना किसी परेशानी के ऐसा करने से हमारे नाखूनों के साथ हमारे हाथ भी मुलायम रहेगे।
अपना काम ख़त्म हो जाने के बाद आप यह सुनिश्चित करें कि आप अपने दस्ताने को उपयोग के बाद पूरी तरह धो लें और उन्हें स्वच्छ करने के लिए सूरज की रोशनी में उन्हें लटका दें।
नाखून की सफाई के लिए पानी आधारित मैनीक्योर बंद करे – Stop Water-Based Manicures for Nail Care Tips In Hindi
नाखून की देखभाल के लिए पानी आधारित मैनीक्योर से बचें क्योंकि पानी से आप के नाखून गलने लगते है, और पानी नाखूनों को लचीला बनता है, जिससे आप के नाखूनों का शेप बिगड़ने लगता है, तथा नाखून फटने और टूटने लगते है। पानी के बजाए आप तेल आधारित मैनीक्योर करवायें यह आप के नाखूनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
(और पढ़े – नाखून बढ़ाने के उपाय…)
नाखूनों की अच्छी देखभाल के लिए प्राकृतिक उपचार का प्रयास करें – Try Natural Nail-Strengthening Treatments for Nail Care In Hindi
कम रसायनों के साथ नाखून पॉलिश तथा अच्छे और टिकाऊ ब्रांडों से रिमूवर चुनें। साथ ही घरेलू नुस्खे का प्रयोग करे जेसे:- नमक, कोलगेट, नीबू के रस को रुई की मदद से नाखून साफ करे, जिसे आपके नाखून साफ और चमकदार रहेगे, साथ ही ये उपाय आपके नाखूनों में गंदगी को जमा होने से भी रोकेगें।
नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए अच्छा और प्रोटीन रहित भोजन करे – Eat Well To Get Strong And Long Nails In Hindi
अच्छा एव प्रोटीन रहित भोजन करने से हमारे शारीर में सब कुछ ठीक करता है। नाखून की समस्याएं एक लुभावनी आहार का परिणाम हैं, और नाखून में होने वाली समस्या कैल्शियम की कमी से परिणामस्वरूप होती हैं। आपको अपने भोजन में पर्याप्त मात्रा में इसकी आवश्यकता है। स्वस्थ और मजबूत नाखूनों के लिए नट्स, चुकंदर, सोया, सेम, और दालो का सेबन करे, साथ विटामिन ई, प्रोटीन, विटामिन डी, जस्ता, और मैग्नीशियम भी नाखून को बढ़ाने और सुरक्षित रखने में आप की मदद करते है।
(और पढ़े – शाकाहारियों के लिए प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Leave a Comment