सेक्स बीमारी

पुरुषों में नामर्दी या नपुंसकता के कारण – Common Causes of Impotence In Men In Hindi

पुरुषों में नामर्दी या नपुंसकता के कारण - Common Causes of Impotence In Men In Hindi

Namardi Or Napunsakta Ke Karan नामर्दी (Impotence) और नपुंसकता पुरुषों के जीवन की एक ऐसी बीमारी होती है जिस पर वे कभी खुलकर बात नहीं करना चाहते हैं। क्या आप जानतें हैं पुरुषों में नपुंसकता के पीछे क्या कारण होते हैं? इस बीमारी को इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile dysfunction) भी कहते हैं। इस बीमारी के कारण पुरुष सही से सेक्स (sex) नहीं कर पाते हैं। इस वजह से पुरुषों ही नहीं बल्कि उनकी महिला पार्टनर के जीवन पर भी बुरा असर पड़ता है। सेक्स लाइफ (sex life) अच्छी ना होने से रिश्ते भी टूट जाते हैं। नामर्दी या इरेक्टाइल डिसफंक्शन एक ऐसी अवस्था है जिसमें पुरुषों का पेनिस (penis) इरेक्ट (खड़ा) नहीं हो पाता है जिससे वे इंटरकोर्स (intercourse) नहीं कर पाते और ना ही सेक्स कर पाते हैं। नामर्दी के कई कारण हो सकते हैं जो की शारीरिक या मानसिक दोनों ही प्रकार के हो सकते हैं।

कई रिसर्च में पाया गया है की लगभग 50 प्रतिशत पुरुष जिनकी उम्र 40 से 70 साल के बीच होती है उन्हें अपने जीवन में कभी ना कभी इस समस्या का सामना करना ही पड़ता है। बहुत से लोगों में यह परेशानी स्थाई रुप से हो जाती है लेकिन बहुत से पुरुषों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है। नामर्दी का खतरा पुरुषों में उम्र के साथ-साथ बढ़ता जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको नामर्दी के कारणों के बारे में विस्तार से समझाने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि नामर्दी के क्या कुछ संभावित कारण हो सकते हैं।

विषय सूची

  1. नपुंसकता क्या होती है – Napunsakta Kya Hai Hindi Me
  2. पुरुषों में नामर्दी का कारण हो सकता है अंतःस्रावी रोग – Endocrine Diseases Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi
  3. पुरुषों में नपुंसकता का कारण होता है न्यूरोलॉजिकल फैक्टर और नर्व डिसऑर्डर –  Neurological and Nerve Disorders Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi
  4. कुछ दवाओं के कारण भी पुरुषों को करना पड़ सकता है नामर्दी का सामना – Taking Medications Is Causes of Impotence In Men In Hindi
  5. दिल से जुड़ी बीमारियां भी पुरुषों को बना सकती है नामर्दी का शिकार – Cardiac-Related Conditions Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi
  6. लाइफस्टाइल और इमोशनल डिसऑर्डर भी बना सकता है पुरुषों को नपुंसकता का शिकार – Lifestyle Factors and Emotional Disorders Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi
  7. नामर्दी से बचने के उपाय – How To Prevent Erectile Dysfunction In Hindi

नपुंसकता क्या होती है – Napunsakta Kya Hai

नपुंसकता क्या होती है - Napunsakta Kya Hai Hindi Me

  • नपुंसकता एक ऐसी स्थिति है जो लगातार किसी व्यक्ति को लिंग में तनाव बनाए रखने या स्खलन को प्राप्त करने की क्षमता को प्रभावित करती है। यह इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ED) का एक रूप है।
  • नपुंसकता के लिए कई योगदान कारक हो सकते हैं। इनमें भावनात्मक और शारीरिक दोनों तरह के विकार शामिल हैं। द मर्क मैनुअल के अनुसार, अनुमानित 50 प्रतिशत पुरुषों की उम्र 40 से 70 होने पर नपुंसकता अनुभव होती है जो एक समय या किसी अन्य पर कुछ ईडी का अनुभव करते हैं। उम्र के साथ नपुंसकता का खतरा बढ़ जाता है।
  • यह भी ध्यान दिया गया है कि अधिक शिक्षा वाले पुरुषों को नपुंसकता का अनुभव होने की संभावना कम होती है, शायद इसलिए क्योंकि उनकी औसत जीवन शैली स्वस्थ है।
  • नपुंसकता का अक्सर यौन जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, और यह अतिरिक्त तनाव, अवसाद और कम आत्मसम्मान का कारण बन सकती है।
  • सबसे सामान्य संभावित कारणों को समझने से किसी व्यक्ति को यह पहचानने में मदद मिल सकती है कि वे नपुंसकता की इस स्थिति का अनुभव क्यों कर रहे हैं।

(और पढ़े – इरेक्टाइल डिसफंक्शन नपुंसकता (स्तंभन दोष) कारण और उपचार…)

पुरुषों में नामर्दी का कारण हो सकता है अंतःस्रावी रोग – Endocrine Diseases Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi

पुरुषों में नामर्दी का कारण हो सकता है अंतःस्रावी रोग - Endocrine Diseases Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi

शरीर का एंडोक्राइन सिस्टम (endocrine system) हार्मोन पैदा करता है जो की शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है। इसी के साथ ही सेक्सुअल फंक्शन (sexual function), रिप्रोडक्शन, मूड और शरीर की अन्य क्रियाओं को रेगुलेट (regulate) करने में भी इसकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक उदाहरण के तौर डायबिटीज जो की एक एंडोक्राइन डिज़ीज (अंतःस्रावी रोग) है उसके कारण भी नपुंसकता (Impotence) हो सकती है। डायबिटीज मानव शरीर के इंसुलिन हार्मोन के उपयोग पर असर डालता है जिसका एक बुरा असर (side effects) ये होता है की इससे नर्व डैमेज हो सकता है। इससे पेनिस की नसों पर भी असर पड़ता है और उनमें संवेदना का एहसास (sensations) खत्म हो जाता है। इसी के साथ डायबिटीज नसों में खून के प्रवाह और हार्मोन (hormone) के स्तर को भी प्रभावित करता है जिससे नपुंसकता की समस्या हो सकती है।

(और पढ़े – टाइप 2 मधुमेह क्या है, कारण, लक्षण, उपचार, रोकथाम और आहार…)

पुरुषों में नपुंसकता का कारण होता है न्यूरोलॉजिकल फैक्टर और नर्व डिसऑर्डर –  Neurological and Nerve Disorders Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi

पुरुषों में नपुंसकता का कारण होता है न्यूरोलॉजिकल फैक्टर और नर्व डिसऑर्डर -  Neurological and Nerve Disorders Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi

बहुत सारी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन (Neurological condition) के कारण भी पुरषों में नपुंसकता का खतरा बढ़ जाता है। ये परेशानियां आपके दिमाग की शक्ति पर बुरा असर डालती है साथ ही दिमाग और रिप्रोडक्टिव सिस्टम (reproductive system) के एक साथ काम करने की शक्ति पर भी असर पड़ता है। इससे पुरुषों में इरेक्शन (erection) नहीं हो पाता है। आइए जानते हैं कि किन-किन न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के कारण नामर्दी की समस्या पैदा हो सकती है।

जिन लोगों की प्रोस्टेट ग्रंथि (prostate gland) की सर्जरी होती है उन्हें भी नर्व डैमेज (nerve damage) की समस्या हो सकती है जो कि नामर्दी का एक कारण हो सकता है। लंबी दूरी तक साइकिल आदि चलाने से भी कुछ समय के लिए यह समस्या हो सकती है क्योंकि इससे आपके जननांगों की नसों और उनकी कार्यप्रणाली पर असर पड़ सकता है।

(और पढ़े – ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, कारण, प्रकार, निदान, उपचार और बचाव…)

कुछ दवाओं के कारण भी पुरुषों को करना पड़ सकता है नामर्दी का सामना – Taking Medications Is Causes of Impotence In Men In Hindi

कुछ दवाओं के कारण भी पुरुषों को करना पड़ सकता है नामर्दी का सामना - Taking Medications Is Causes of Impotence In Men In Hindi

कुछ दवाओं का सेवन करने से भी शरीर में रक्त प्रवाह (blood flow) पर बुरा असर पड़ता है जिससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile dysfunction) की समस्या पैदा हो सकती है। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह की दवा नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप नामर्दी के शिकार भी हो सकते हैं।

(और पढ़े – सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं के साइड इफ़ेक्ट…)

दिल से जुड़ी बीमारियां भी पुरुषों को बना सकती है नामर्दी का शिकार – Cardiac-Related Conditions Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi

दिल से जुड़ी बीमारियां भी पुरुषों को बना सकती है नामर्दी का शिकार - Cardiac-Related Conditions Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi

दिल के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली बीमारियों के कारण भी नामर्दी की समस्या पैदा हो सकती है। बहुत सारी ऐसी समस्याएं होती है जिनकी वजह से दिल अच्छी तरह से रक्त प्रवाहित (blood flow) नहीं कर पाता है। ब्लड सर्कुलेशन बाधित होने के कारण पेनिस सही तरह से इजेकुलेशन नहीं कर पाता है। एथरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) भी एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें ब्लड वैसल्स बंद होने लगती है… इससे नामर्दी की परेशानी भी पैदा हो सकती है। कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ने या हाइपरटेंशन (Hypertension) की समस्या होने से भी नामर्दी का खतरा बढ़ जाता है।

(और पढ़े – जानें हार्ट को हेल्‍दी कैसे रखें…)

लाइफस्टाइल और इमोशनल डिसऑर्डर भी बना सकता है पुरुषों को नपुंसकता का शिकार – Lifestyle Factors and Emotional Disorders Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi

लाइफस्टाइल और इमोशनल डिसऑर्डर भी बना सकता है पुरुषों को नपुंसकता का शिकार - Lifestyle Factors and Emotional Disorders Is Common Causes of Impotence In Men In Hindi

सेक्स (sex) करने से पहले पुरुष अपने पार्टनर के साथ फोरप्ले (Foreplay) करते हैं। फोरप्ले करते वक्त किस (kiss) और प्यार (love) करने से आपको और आपके पार्टनर को उत्तेजना (excitement) महसूस होती है। आप शारीरिक और मानसिक रुप से अच्छा महसूस करते हैं ऐसे में आप उत्तेजित हो जाते हैं और उत्तेजित होकर सेक्स करने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन अगर एक व्यक्ति इमोशनल डिसऑर्डर (Emotional Disorder) का समाना करता है तो इससे उसकी सेक्स करने की क्षमता पर भी बुरा असर पड़ता है। डिप्रेशन (Depression) और एंग्जायटी (anxiety) भी नामर्दी का खतरा बढ़ा देते हैं। डिप्रेशन के कारण आपको उदासी, निराशा और बेसहारा जैसा महसूस होता है। डिप्रेशन के कारण उदासी होती है और इसी से ही नामर्दी की परेशानी से भी आपको जूझना पड़ सकता है। इसी के साथ कभी-कभी किसी व्यक्ति के साथ आप इरेक्शन (Erections) महसूस नहीं कर राते हैं। कभी-कभी आपको मास्टरबेशन (masturbation) करते समय या सोते समय इरेक्शन महसूस होता है लेकिन आपको इंटरकोर्स के समय ऐसा महसूस नहीं हो पाता है। इसलिए किसी निश्चित परिस्थिति में इसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है। ड्रग्स और एल्कोहल का अधिक इस्तेमाल भी इरेक्शन में परेशानी पैदा करता है। अगर आपको भी लंबे समय से ऐसी समस्या सामने आती है तो डॉक्टर को जरुर दिखाएं।

(और पढ़े – अवसाद (डिप्रेशन) क्या है, कारण, लक्षण, निदान, और उपचार…)

नामर्दी से बचने के उपाय – How To Prevent Erectile Dysfunction In Hindi

नामर्दी से बचने के उपाय - How To Prevent Erectile Dysfunction In Hindi

  • इरेक्सटाइल डिसफंक्शन (Erectile dysfunction) से बचने के लिए आपको एक स्वस्थ लाइफस्टाइल (Lifestyle) अपनानी चाहिए।
  • अपने डॉक्टर से समय-समय पर शरीर की जांच करवानी चाहिए ताकि आपको डायबिटीज, दिल की बीमारी जैसी गंभीर बीमारियां ना हो।
  • अपने डॉक्टर से रेगुलर चेकअप और स्क्रीनिंग टेस्ट (screening tests) करवाएं।
  • स्मोकिंग (smoking) और एल्कोहल का सेवन करना बंद करें और इसके साथ ही प्रतिबंधित दवाओं का भी सेवन ना करें।
  • रोजाना एक्सरसाइज करें
  • तनाव को कम करने की कोशिश करें।
  • एंग्जायटी, डिप्रेशन और बाकी दिमाग से जुड़ी परेशानियों को कम करने के लिए मेंटल हेल्थ (mental health) एक्सपर्ट से संपर्क करें।

नपुंसकता किसी व्यक्ति के जीवन को बदल सकती है और उनके आत्मसम्मान को प्रभावित कर सकती है। हालांकि उम्र बढ़ने को अक्सर स्तंभन दोष के साथ जोड़ा जाता है, लेकिन बढ़ती उम्र नपुंसकता के सबसे बड़े कारणों में से एक हो यह जरूरी नहीं है। ED को उम्र बढ़ने का स्वाभाविक हिस्सा नहीं माना जाता है नपुंसकता के लिए एजिंग केवल एक जोखिम कारक है। कुछ पुरुष कभी भी नपुंसकता से नहीं जूझते है।

हालाँकि स्तंभन दोष यौन जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, लेकिन यह एक उपचार योग्य स्थिति है। कई इलाज और तरीके मौजूद हैं जो किसी व्यक्ति को अपने यौन कार्य को फिर से प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं, जिसमें प्राकृतिक उपचार, दवाएं और जीवन शैली में परिवर्तन शामिल हैं।

क्योंकि नपुंसकता एक अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्या का संकेत कर सकती है, अगर यह एक निरंतर समस्या बन जाती है, तो भी आप अपने डॉक्टर के साथ नपुंसकता को समझने और इसके इलाज के लिए एक मुलाकात कर सकते हैं।

(और पढ़े – बेहतर सेक्स के लिए वर्कआउट और व्यायाम…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Reference

Leave a Comment

2 Comments

Subscribe for daily wellness inspiration