घरेलू उपाय

स्पर्म (शुक्राणु) की गतिशीलता को बढ़ाने के 5 सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक उपाय – Top 5 natural effective ways to improve sperm motility in Hindi

आखिर क्यों जरूरी है पुरुषों के स्पर्म (शुक्राणु) की गतिशीलता (mobility) को बढ़ाना? आइये इसे विस्तार से जानते हैं। पहले के समय में यदि कोई महिला गर्भधारण नहीं कर पाती थी तो इसमें केवल उस महिला को ही दोषी माना जाता था, सभी लोग यही सोचते थे कि इसके लिए वह महिला ही उत्तरदायी हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं, प्रेग्नेंट होने के लिए पुरुषों के स्पर्म (शुक्राणु) की पर्याप्त संख्या और उनमें उचित गतिशीलता होना जरूरी होता हैं।

हम जानते है कि गर्भवती होने के लिए एक महिला के अंडे को पुरषों के शुक्राणुओं से मिलना जरूरी होता हैं। स्पर्म की पर्याप्तता और उनमें गतिशीलता में से यदि किसी भी एक की कमी हुई तो पुरुष बांझपन के शिकार हो जाते हैं। अंडकोष जो मेल के शरीर में शुक्राणुओं को बनाते और उनको संग्रहीत करते हैं, लेकिन जब अंडकोष को किसी भी प्रकार की स्वस्थ हानि होती है तो यह शुक्राणुओं की गुणवत्ता को प्रभावित करता हैं।

इसके अलावा और भी अन्य पर्यावर्णीय कारण होते है जो शुक्राणुओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर किसी पुरुष के शुक्राणु परीक्षण में शुक्राणुओं की गतिशीलता (Motility of sperm) 32% से कम पायी जाती है, तो महिला को गर्भधारण करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज के इस आर्टिकल हम आपको में स्पर्म की गतिशीलता को बढ़ाने के प्राकृतिक उपाय (Natural ways to increase the mobility of sperm) बताएँगे।

(और पढ़ें – अंडकोष (वृषण) क्या है, कार्य और रोग)

स्पर्म की अच्छी मोटेलिटी क्या होती है – What is ideal sperm motility in men

किसी पुरुष के स्पर्म या शुक्राणु की मोटिलिटी (गतिशीलता) उस गति को कहते है जिस गति के आधार पर वह पुरुष के वीर्य में तैरते हैं और सेक्स के दौरान महिला की योनि के माध्यम से उसके शरीर में प्रवेश करते हैं। एक स्वस्थ्य पुरुष के वीर्य (semen) में लगभग 120-350 लाख प्रति घंटे सेंटीमीटर की दर से शुक्राणु या स्पर्म पाये जाते हैं। यह स्पर्म जब स्खलन (Ejaculation) के दौरान पुरुष के शरीर से बाहर निकलते हैं तब इनमें से लगभग 40% स्पर्म एक्टिव होते हैं। जिनमें से 32% स्पर्म गतिशील होते हैं जो आगे की ओर बढ़ते हैं। हम यह कह सकते है कि एक सामान्य स्पर्म संख्या का 32% भाग गतिशील होता है जो एक अच्छा स्पर्म मोटेलिटी माना जा सकता है।

यदि वीर्य की मोटिलिटी 32 प्रतिशत कम आता है तब पुरुष के स्पर्म की गतिशीलता (Sperm mobility) को कमजोर माना जाता है। इस स्थिति को एस्थेनोज़ूस्पर्मिया (Asthenozoospermia) कहा जाता है। यह स्थिति पुरुष बांझपन का एक मुख्य कारण माना जाती है। आप स्पर्म की गतिशीलता बढ़ाने के उपाय के लिए प्राकृतिक तरीके को भी अपना सकते हैं। आइये मोटिलिटी बढ़ाने के तरीके को जानते हैं।

स्पर्म (शुक्राणु) की गतिशीलता के लिए प्राकृतिक उपाय – Ways to increase sperm motility naturally in Hindi

स्पर्म की गतिशीलता को प्रभावित करने वाले कारण खराब जीवनशैली, खानपान और पर्यावरण होता हैं। इसके अलावा यदि व्यक्ति को कभी अंडकोश में लगी चोट लगी हो, या सर्जरी, इन्फेक्शन हो तब भी स्पर्म की गतिशीलता पर विपरीत प्रभाव पड़ता हैं। यदि स्पर्म की जाँच के बाद आपको पता चलता है कि स्पर्म की गतिशीलता कम है, तब शुक्राणु की गतिशीलता बढ़ाने के लिए आप निम्न प्राकृतिक उपायों को अपना सकते हैं।

(और पढ़ें – शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने का घरेलू उपाय)

पौष्टिक व स्वस्थ भोजन करें – Healthy and nutritious food in Hindi

स्वस्थ व पौष्टिक भोजन हमारे शरीर के लिए सभी प्रकार से लाभदायक होता हैं। यदि आप स्पर्म (शुक्राणु) की गतिशीलता को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाना (Increasing sperm motility in a natural way) चाहते है तो संतुलित आहार का सेवन करें। अपनी स्पर्म मोटेलिटी को बढ़ाने के लिए ऐसे फल और सब्जी का सेवन करें जिसमें प्रोटीन, विटामिन, खनिज लवण, पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे सभी पदार्थ हो। इसके साथ ही आप बाज़ार में मिलने वाले प्रोसेस्ड फूड (Processed food) जैसे पास्ता, बर्गर और कोलड्रिंक आदि के सेवन से बचें। इससे स्पर्म की सेहत पर अच्छा प्रभाव होता हैं।

ऊपर दिए गए खाद्य पदार्थ स्पर्म की गतिशीलता (Sperm Motility) बढ़ाने के लिए अच्छे माने जाते हैं।

रसायनों व प्लास्टिक का प्रयोग कम करें – Do not use chemicals in Hindi

स्पर्म की गतिशीलता बढ़ाने के लिए दैनिक प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं में उन रसायनों व प्लास्टिक का प्रयोग कम करें, जिनमें हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। कई रसायन जैसे फिथालेट्स (Phthalates) आदि का पुरुष प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव होता है। फिथालेट्स का प्रयोग बालों के रंग, परफ्यूम, नेल पोलिश आदि के लिए किया जाता है। इसके अलावा सॉफ्ट प्लास्टिक (Soft plastic) के उपयोग से भी बचें।

इसके अलावा शुक्राणु की गतिशीलता बढ़ाने के लिए टॉइलेट पेपर (Toilet Paper), नैपकिन (Napkin), क्लोरीन वाले नल का पानी, कीटाणुनाशक इस्तेमाल किए हुए खाने, सिंथेटिक कोसमेटिक (Synthetic cosmetics) और बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों का उपयोग करने से बचना चाहिए। शराब, तंबाकू और सिगरेट, सोडा आदि नशीले पदार्थों का सेवन स्पर्म की गतिशीलता को नुकसान पहुंचाते हैं।

स्वस्थ व प्रसन्न गतिशील जीवनशैली – Healthy and active lifestyle in Hindi

तनाव भी एक कारक माना जाता है जो आपकी प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसी ही समस्‍या से जूझ रहें हैं और स्पर्म की गतिशीलता बढ़ाना चाहते हैं तो अपने स्ट्रेस का पता लगायें और तनाव कम करने की कोशिश करें।

स्पर्म की (Sperm Motility) गतिशीलता बढ़ाने लिए निम्न सरल उपाय अपनाए जा सकते हैं

  1. नियमित व्‍यायाम आपके शरीरिक विकास के लिए महत्‍वपूर्ण होता है। नियमित व्‍यायाम स्पर्म गतिशीलता को बढ़ा सकते है। एक्‍सरसाइज करने से सक्रीय और स्‍वस्‍थ जीवन शैली को अपनाया जा सकता है। वेटलिफ्टिंग, आउटडोर व्‍यायाम और अन्‍य एक्सरसाइज स्‍वस्‍थ मोटेलिटी की वृद्धि करने में मदद करते है। व्‍यायाम करने से आप अपने वजन को नियंत्रित रखने के साथ स्‍वस्‍थ शरीर और शुक्राणु की मोटिलिटी (Sperm Motility) के लिए भी लाभकारी होता है।
  2. नियमित रूप से सुबह के समय योग करने कि आदत बनायें।
  3. शराब व धूम्रपान और मादक पदार्थों के सेवन से बचें, क्योंकि इससे स्पर्म की गतिशीलता पर ख़राबप्रभाव पड़ता है। इनका सेवन ना करके पुरुषों में शुक्राणु की गतिशीलता को बढ़ाया जा सकता है।
  4. आपका अधिक वजन आपके शुक्राणुओं की मोटेलिटी को प्रभावित कर सकता है। यदि आप अपना वजन कम कर सकते है तो यह आपकी प्रजनन क्षमता और गतिशीलता को बढ़ाने में बहुत ही प्रभावी होगा। यौन से संबंधित शोधों से जानकारी मिलती है कि कम वजन वीर्य की मात्रा (Semen volume), गुणवत्‍ता, गतिशीलता (mobility) और शुक्राणुओं के संपूर्ण स्‍वास्‍थ के लिए बहुत फायदेमंद है।आप अपने स्‍वस्‍थ खान-पान के लिए डॉक्‍टर से परार्मश कर सकते है। नियंत्रित वजन और स्‍वस्‍थ्‍य शरीर आपकी यौन समस्‍या को दूर करने में मदद कर सकता है।
  5. लेपटोप या किसी भी गरम चीज़ को अधिक समय के लिए अपनी जांघ पर न रखें क्योंकि ऐसा करने से स्पर्म पर बुरा प्रभाव होता है। यदि आप शुक्राणु की मोटेलिटी बढ़ाना चाहते है तो आपकी सेल या मोबाइल को अपने पेंट की जेब में नहीं रखने की सलाह दी गयी है।

कुछ दवाओं से परहेज करे – Avoide medicines that may affect fertility in Hindi

स्पर्म की गतिशीलता बढ़ाने के लिए अपनी मर्ज़ी से किसी भी दवाइयों का सेवन न करें। बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई लेना आपके स्पर्म की मोटेलिटी पर बुरा असर हो सकता हैं। कई दवाइयां जैसे कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (calcium channels blockers) और ट्राईसाइकल एंटीडिप्रेसेंट्स (tricycle antidepressants) जो तनाव को (Depression) को दूर करने हेतु प्रयोग की जाती है वह प्रत्यक्ष रूप से स्पर्म की सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। इसके अलावा कीमोथेरेपी दवा और रेडिएशन उपचार दवा से पुरुषो में एज़ूस्पर्मिआ (azoospermia) और बांझपन की समस्या पैदा कर सकती हैं। इसलिए आप इसके सेवन से बचें।

सुरक्षित सेक्स और कंडोम का प्रयोग – Safe sex and use condoms in Hindi

असुरक्षित सेक्स संबंध के कारण भी स्पर्म गतिशीलता (Sperm Motility) की समस्या हो सकती है इससे बचने के लिए आप सुरक्षित सेक्स और कंडोम का प्रयोग करें।

निष्कर्ष – Conclusion in Hindi

पुरुष प्रजनन क्षमता में उसके शुक्राणु के स्वस्थ होना बहुत जरूरी होता है। गर्भधारण में पुरुष के शुक्राणु की पर्याप्त संख्या और उनमें उचित गतिशीलता, दोनों का ही बहुत महत्व होता है। ऊपर दिए गए स्वस्थ व पौष्टिक भोजन का सेवन करके स्पर्म की मोटेलिटी (Sperm Motility) को बढ़ा सकते है। इसके साथ ही अपने शरीर के वजन को कम करके, व्यायाम और योग करके भी स्पर्म की मोटेलिटी को बढ़ाया जा सकता है।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Hemant

Share
Published by
Hemant

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago