Navjat Shishu Ki Dekhbhal In Hindi अगर आप अभी नयी माँ बनी है तो आप जरुर जानना चाहेंगीं कि नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें और कैसे उसे स्वस्थ्य रखे, मां बनना एक सुखद एहसास होता है लेकिन मां बनने के बाद बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। जन्म के बाद नवजात शिशु (newborn baby care in Hindi) की हर गतिविधियों (activity) पर विशेष ध्यान रखकर उसे समझने की जरूरत होती है। हालांकि यह कुछ ही दिनों में समझ में आ जाता है कि शिशु को कब भूख लगती है, वह कब अधिक रोता है, कब अधिक खुश रहता है और किन चीजों से उसे अधिक तकलीफ (problem) होती है।
हर मां को विशेषरूप से यह बात ध्यान देना चाहिए कि बच्चे को जो भी व्यक्ति छूए या उठाए, उसका हाथ साफ होना चाहिए या संभव हो तो हाथ साबुन से धोने के बाद ही बच्चे को छूने देना चाहिए। नवजात शिशु की देखभाल करना बहुत आसान नहीं होता है और इस दौरान मां को अपने बच्चे के प्रति बेहद सतर्क रहना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम आपको नवजात शिशु की देखभाल करने के बेहतर तरीकों के बारे में बताएंगे।
विषय सूची
- नवजात शिशु की देखभाल के लिए उसे सही तरीके से पकड़ें – Newborn Baby Care Tips Hold Properly In Hindi
- एक बेहतर देखभाल नवजात शिशु को सही समय पर नहलाना है – Newborn Baby Care Tips Bathing At Right Time In Hindi
- नवजात बच्चे की देखभाल के लिए नवजात शिशु की मालिश करें – Navjat Shishu Ki Dekhbhal ke liye Baby Massage In Hindi
- नवजात शिशु की देखभाल के लिए डायपर बदलते रहें – Navjat Shishu Ki Dekhbhal Ke Liye Diaper Badalte Rahe In Hindi
- न्यू बोर्न बेबी की देखभाल के लिए उसके आराम का ख्याल रखें – Comforting To Newborn Baby Care In Hindi
- न्यू बोर्न बेबी केयर के लिए उसे अच्छे से दूध पिलाएं – Feeding Him To Newborn Baby Care In Hindi
- नवजात शिशु की देखभाल करने का तरीका उसका शरीर पोंछते रहें – Wipes Him To Newborn Baby Care In Hindi
- छोटे बच्चे की देखभाल के लिए उसकी नींद का ख्याल रखें – Proper Sleep To Newborn Baby Care In Hindi
नवजात शिशु की देखभाल के लिए उसे सही तरीके से पकड़ें – Newborn Baby Care Tips Hold Properly In Hindi
नवजात शिशु का शरीर बहुत नाजुक (fragile) और लचीला (delicate) होता है। इसलिए बच्चे को बहुत आराम से उठाएं और पकड़ें। एक स्टडी में पाया गया है कि जिन बच्चों को प्रतिदिन दो घंटे सही तरीके से पकड़ा जाता है या गोद में लिया जाता है वे बच्चे कम रोते हैं। नवजात शिशु को पकड़ते समय यह ध्यान रखें कि उसके गर्दन की मांसपेशियां (neck muscles) अभी विकसित नहीं होती हैं इसलिए उसे उठाते समय एक हथेली से उसके सिर को सहारा देकर उठाएं और उसके दूसरी हथेली से उसके दोनों पैरों को सहारा देते हुए उठाएं। बच्चे को उठाने के बाद भी उसके सिर के नीचे एक हथेली रखे रहें अन्यथा उसकी गर्दन (neck) लटक सकती है।
(और पढ़े – नवजात शिशुओं के बारे में रोचक तथ्य…)
एक बेहतर देखभाल नवजात शिशु को सही समय पर नहलाना है – Newborn Baby Care Tips Bathing At Right Time In Hindi
नवजात शिशु को नहलाना सबसे ज्यादा कठिनाई भरा (dangerous) काम होता है। इसलिए उसे नहलाने से पहले आपको पूरी तरह से तैयारी कर लेनी चाहिए। बच्चे को नहलाने से पहले टॉवेल, साबुन और शैंपू सब पास रखें और पर्याप्त पानी भी भरकर रखें। बच्चे के पूरे शरीर में एक साथ ही साबुन न लगाएं। चेहरे और सिर को छोड़कर बच्चे के बाकी शरीर में बेबी साबुन (baby soap) लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करके पानी से धो लें। इसके बाद यदि बच्चे के सिर में ज्यादा बाल है तो बेबी शैंपू उसके बाल में लगाएं और एक हथेली पर उसका सिर रखकर और बाकी शरीर को गोद में रखकर उसके सिर को पानी से धोएं। इसके बाद चेहरे में साबुन लगाएं और पानी और कपड़े से तुरंत पोछ लें। ध्यान रखें कि पानी बच्चे के कान और आंख में न जाए।
आमतौर पर नवजात शिशु को नियमित नहलाना जरूरी नहीं होता है लेकिन डॉक्टर से बात करके अपने शिशु की स्थति के अनुसार आप प्रत्येक तीन या चार दिन पर उसे नेहला सकतीं हैं।
(और पढ़े – 6 महीने के बच्चे को खिलाएं ये आहार…)
नवजात बच्चे की देखभाल के लिए नवजात शिशु की मालिश करें – Navjat Shishu Ki Dekhbhal ke liye Baby Massage In Hindi
बच्चे का शरीर बेहद नाजुक (flexible) होने की वजह से पूरे दिन लेटे रहने के कारण शरीर में अकड़न आ जाती है। इसलिए शिशु के शरीर को राहत देने के लिए मालिश करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। शिशु की मालिक करने से उसे नींद बेहतर आती है, शरीर को आराम मिलता है और बच्चे को चिड़चिड़ाहट नहीं होती है। इसलिए नवजात शिशु की देखभाल करने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि उसे बेबी ऑयल से दिनभर में कई बार मसाज करें।
(और पढ़े – सर्दियों में इस तेल से शिशु की मालिश करने के है कई फायदे…)
नवजात शिशु की देखभाल के लिए डायपर बदलते रहें – Navjat Shishu Ki Dekhbhal Ke Liye Diaper Badalte Rahe In Hindi
बच्चे के जन्म के बाद ज्यादातर मां इस भ्रम में रहती हैं कि उन्हें बच्चे का डायपर कब और दिनभर में कितनी बार बदलना चाहिए। कुछ घरों में मां-बाप ढेर सारे डायपर एक साथ ही खरीदकर रख लेते हैं। लेकिन बच्चे का डायपर जरूरत पड़ने पर ही बदलना चाहिए। नवजात शिुश की त्वचा कोमल होती है और जन्म के कुछ महीनों तक वे दिनभर में कई बार जल्दी-जल्दी मल और पेशाब करते हैं। ऐसे में नाजुक त्वचा होने के कारण त्वचा में लालिमा और जाती है और बच्चे की त्वचा पर दाने भी निकल आते हैं। इसलिए बच्चे की त्वचा को इंफेक्शन से बचाने के लिए उसका डायपर (diaper) चेक करते रहें और गीला होने पर तुरंत बदल दें। बेहतर यह होगा कि आप डायपर पहनाने वाली जगहों के आसपास बच्चे की त्वचा पर जिंक ऑक्साइड युक्त क्रीम लगा दें।
(और पढ़े – बच्चों के दस्त (डायरिया) दूर करने के घरेलू उपाय…)
न्यू बोर्न बेबी की देखभाल के लिए उसके आराम का ख्याल रखें – Comforting To Newborn Baby Care In Hindi
जन्म के बाद नवजात शिशु लगभग तीन महीनों तक एक दिन में औसतन दो घंटे रोते हैं। इसलिए जब भी बच्चा रोए तो उसे अच्छा महसूस कराने और चुप कराने की कोशिश करें। अपने बच्चे पर पूरा ध्यान लगाए रखें और यह समझने की कोशिश करें कि बच्चे को किस चीज से परेशानी हो रही है और वह कब ज्यादा रो रहा है। विशेषरूप से यह ध्यान रखें कि बच्चे को भूख कब लग रही है क्योंकि भूख लगने पर बच्चे सबसे ज्यादा रोते हैं। इसके अलावा पेट में गैस बनने, डायपर बदलने की जरूरत होने और नींद आने पर भी बच्चे रोते हैं। इसलिए बच्चे की इन छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रखें। जब नवजात शिशु को नींद आये तो उसे थपकी देकर सुलाएं क्योंकि बच्चे नींद में भी बेचैनी (uncomfortable) महसूस होने पर रोने लगते हैं। नवजात शिशु को किसी तरह का कष्ट न होने दें।
(और पढ़े – शिशु के रोने के कारण और उसे चुप कराने के तरीके…)
न्यू बोर्न बेबी केयर के लिए उसे अच्छे से दूध पिलाएं – Feeding Him To Newborn Baby Care In Hindi
आमतौर पर हर व्यक्ति यह जानता है कि बच्चे के लिए मां का दूध अमृत से कम नहीं होता है इसलिए अपने नवजात शिशु को छह महीनों तक मां के दूध के अलावा कोई अन्य दूध न पिलाएं। मां के दूध से बच्चे को संपूर्ण पोषक तत्व मिलता है। संभव हो तो बच्चे को गोद में लिटाकर दूध पिलाएं और उसके सिर को हथेली से सहारा दिए रहें। मां का दूध बच्चे की हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। शुरूआत के कुछ दिन बच्चे पर बहुत अच्छे से ध्यान दें कि उसे कितनी देर बाद भूख लगती है। बच्चे को अधिक देर तक भूखा न रहने दें और समय-समय पर दूध पिलाते रहें।
(और पढ़े – ये है वो 8 फूड्स जिनको बच्चों को खिलाने से जल्दी बढ़ेगी हाइट…)
नव जात शिशु की देखभाल करने का तरीका उसका शरीर पोंछते रहें – Wipes Him To Newborn Baby Care In Hindi
जैसा की ऊपर ही बताया जा चुका है कि बच्चे को प्रतिदिन नहलाना जरूरी नहीं है। इसलिए बच्चे के हाथ पैर और शरीर को आप नियमित पानी से पोछते रहें। इसके अलावा बच्चे के कपड़े भी बदलते रहें। दूध पीने के बाद या बच्चे के कपड़े पर दूध गिरने के बाद उसे तुरंत बदल दें। बच्चा बार-बार पेशाब करता है तो उसकी नैपकिन (napkin) बदलते रहें। इन छोटी-छोटी चीजों का विशेष ध्यान रखें। बच्चे के हाथों और पैरों की उंगलियों को भी बहुत अच्छे साफ करें और बच्चे के नाखून में मैल न जमने दें।
(और पढ़े – एक अच्छे पिता कैसे बने, जाने एसे लक्षण जो एक बढ़िया पिता बनाते हैं…)
छोटे बच्चे की देखभाल के लिए उसकी नींद का ख्याल रखें – Proper Sleep To Newborn Baby Care In Hindi
जन्म के बाद जैसे-जैसे समय बीतता है नवजात शिशु के सोने का तरीका (pattern) भी बदलता जाता है। नवजात शिशु चौबीस घंटे में कई बार सोता है और कई बार जागता इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सोते समय बच्चे का शरीर सीधा (straight) हो। हाथ या पैर मुड़े या किसी चीज से दबे हुए न हों। बच्चे के सिर के नीचे कोई कोमल और मखमली कपड़ा या तकिया हो। जन्म के बाद लगभग 6 से 8 हफ्तों में बच्चे के सोने का रूटीन बन जाता है इसके बाद मां को अधिक परेशानी नहीं होती है लेकिन जब तक बच्चा सोने का पैटर्न बदलता रहता है उसकी विशेष देखभाल (special care) की जरूरत पड़ती है।
(और पढ़े – बच्चे का रंग गोरा करने के घरेलू उपाय)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment