जड़ीबूटी

नीम के पत्ते के फायदे, उपयोग और नुकसान – Neem Leaves Benefits And Side Effects in Hindi

Neem ke patti Ke Fayde aur nuksan in Hindi क्या आप जानते है कि नीम के पत्ते खाने से क्या-क्या लाभ होते है? नीम हमारे लिए फायदेमंद है यह सभी जानते हैं, लेकिन किस प्रकार यह शायद सभी को नहीं पता। नीम के पत्ते एंटी फंगल जीवाणुरोधी और एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में काम करते हैं। नीम की पत्ती खाने के फायदे विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने और सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं। यह एक औषधीय पेड़ है जो विभिन्‍न रोगो जैसे मधूमेह, अस्‍थमा, रक्‍त परिसंचरण, मलेरिया, फंगल संक्रमण, कैंसर, गठिया आदि बीमारियों के प्रभावों को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा नीम के पत्ते के फायदे त्‍वचा सौंदर्य और बालों के लिए भी होते हैं। इस लेख में आप जानेगें कि नीम के पत्ती से हमें कौन से लाभ प्राप्‍त होते हैं साथ ही इसके सेवन से क्‍या संभावित नुकसान हो सकते हैं।

विषय सूची

1. नीम क्‍या है – Neem Kya Hai in Hindi
2. नीम की पत्ती के बारे में – About Neem Leaf in Hindi
3. नीम के पोषक तत्व – Neem Nutritional Value in Hindi
4. नीम की पत्ती के फायदे – Neem ke patte ke fayde in hindi

5. नीम की पत्ती खाने के नुकसान – Side Effects of neem leaves in Hindi

नीम क्‍या है – Neem Kya Hai in Hindi

आजादीराचा इंडिका (Azadirachta indica) जिसे आमतौर पर नीम के नाम से जाना जाता है। अपने औषधीय गुणों के कारण यह प्राचीन समय से विभिन्‍न औषधीयों के रूप में उपयोग किया जा रहा है। लेकिन हाल ही के कुछ वर्षों में इस पेड़ ने विशेष लोकप्रियता हाशिल कर ली है। नीम के पेड़ के सभी हिस्‍से जैसे पत्तियां, फूल, फल, बीज, जड़और छाल आदि का औषधी के रूप में उपयोग किया जाता है। आज हम इस लेख में नीम के पत्ते के फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा करगें।

(और पढ़े – नीम के फायदे और नुकसान…)

नीम की पत्ती के बारे में – About Neem Leaf in Hindi

हम यहां नीम के पत्ते के फायदे की बात कर रहे हैं। वैसे तो नीम के सभी हिस्‍से औषधीय गुणों से भरपूर हैं। लेकिन इनके पत्‍तों का आसानी से उपयोग और उपभोग किया जा सकता है। नीम के पत्ते मध्‍यम आकार के छोटे पत्ते होते हैं जिनकी औसतन लंबाई 20-40 सेंटी मीटर होती है। इसके पत्‍ते चमकीले हरे रंग के होते हैं जो दोनो ओर समूह में होते हैं। प्रत्‍येक शाखाओं में लगभग आठ समूह होते हैं। नीम की पत्तियों का स्‍वाद बेहद कड़वा होता है। इसका यही कड़वा स्‍वाद ही इसे हमारे लिए फायदेमंद बनाता है। आइये जाने नीम में मौजदू पोषक तत्‍वों के बारे में।

नीम के पोषक तत्व – Neem Nutritional Value in Hindi

औषधीय उद्देश्‍यों के लिए नीम के पत्तों का उपयोग किया जाता है। इसमें विभिन्‍न एंटीवायरल, जीवाणुरोधी, एंटी-फंगल और एंथेलमिंटिक (anthelmintic) गुण होते हैं। यही कारण है कि नीम की पत्तियों का स्‍वाद कड़वा होता है। इन्‍हें एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। नीम के पत्‍तों में फ्लैवोनोइड्स होते हैं। इसके अलावा नीम की पत्तियों में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी होते हैं। इन गुणों के कारण ही नीम की पत्तियां स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाने के साथ ही त्‍वचा समस्‍याओं जैसे मुंहासे आदि का उपचार करने में सहायक होते हैं। आइये जाने नीम की पत्तियों के फायदे क्‍या हैं।

नीम के पत्ते के फायदे – Neem ke patte ke fayde in Hindi

हम नीम का उपयोग कर बहुत सी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बच सकते हैं। नीम की पत्तीयों का इस्‍तेमाल कई आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने के लिए किया जाता है। नीम के पत्‍तों में निंबिन, निंबिनन, निंबोलाइड, निमेंडियल, निनिनिन और अन्‍य फायदेमंद यौगिकों के लिए जाने जाते हैं। नीम के पत्ते प्रतिरक्षा प्रणाली को उत्‍तेजित करते हैं, यकृत स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देते हैं, रक्‍त को शुद्ध करते हैं और पाचन तंत्र को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा नीम की पत्तियां सूजन, बुखार, त्‍वचा विकार, दंत विकार और संक्रमण आदि का उपचार करने में सहायक होते हैं। आइये विस्‍तार से जाने नीम की प‍त्ते खाने के फायदे क्‍या हैं।

नीम के पत्ते खाने के फायदे शुगर में – Neem ke patte Khane Ke Fayde For Diabetes in Hindi

मधुमेह के उपचार में भी नीम के पत्तों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि नीम की पत्तियों का सेवन हमारे लिए फायदेमंद होता है। यह हाइपोग्लाइसेमिक या रक्‍त शर्करा के स्‍तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इस कारण यह मधुमेह रोगीयों के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह अन्‍य कई मधुमेह से संबंधित बीमारियों को आने से भी रोक सकता है। नीम की पत्‍तीयों को एक और विशेष फायदा मधुमेह के कारण होने वाले ऑक्‍सीडेटिव तनाव को कम करना है। नीम की पत्तियों या इसके तेल में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं जो शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य बनाये रखने में सहायक होते हैं। मधुमेह रोगी को किसी अनुभवी व्‍यक्ति की सलाह के अनुसार नियमित रूप से नीम की पत्ती का सेवन करना चाहिए।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय…)

नीम की पत्‍ती का उपयोग वायरल संक्रमण में – Neem Leaves Benefits For Viral Disease in Hindi

विभिन्‍न प्रकार के वायरल संक्रमण में नीम के पत्‍तों का उपयोग किया जाता है। नीम के पत्‍तों में मौजूद पोषक तत्‍व वायरस को नष्‍ट करने में सहायक होते हैं। संक्रमण को दूर करने के लिए आप नीम की पत्तियों का पेस्‍ट बना सकते हैं और प्रभावित क्षेत्र में लगा सकते हैं। नीम का इस्तेमाल आप चिकन पॉक्स की समस्या को दूर करने में भी कर सकते हैं। नीम की पत्‍ती से बना पेस्‍ट मस्‍सा और छोटी चेचक (chicken pox) आदि के इलाज में प्रभावी होता है। क्‍योंकि नीम वायरस को अवशाषित करती है और इन्‍हें फैलने से रोकती है। नीम की पत्ती का रस हर्पीस, वायरस के उपचार को भी तेज करने में मदद करते हैं। इसके अलावा नीम की पत्तियों का उपयोग कर फोड़े, फुंसी और घावों का उपचार भी किया जा सकता है। इस तरह आप नीम के पत्तों का उपयोग कर वायरल संक्रमण से बच सकते हैं।

(और पढ़े – चिकनपॉक्स (छोटी माता) के कारण, लक्षण, बचाव और इलाज…)

नीम के पत्ते मलेरिया का इलाज करें – Neem ki patti ke fayde For Malaria in Hindi

क्‍या आप बुखार से पीड़ित हैं, यदि ऐसा है तो नीम की पत्तियों का उपयोग करें। यह मलेरिया बुखार का इलाज कर सकता है। नीम में मौजूद औषधीय गुण गैडुनिन मलेरिया (gedunin) के इलाज के लिए बहुत प्रभावी होता है। मलेरिया के प्रमुख कारणों में संक्रमित मच्‍छरों का काटना शामिल है। आप नीम की पत्तियों का उपयोग कर इन मच्‍छरों को पास आने से रोक सकते हैं। नीम के पत्तों को कुचलने से आने वाली गंध मच्‍छरों के अंड़ों को नष्‍ट कर सकती है। इसके अलावा इसका उपभोग करने पर यह शरीर में मौजदू मलेरिया के जीवाणुओं को भी प्रभावी रूप से खत्‍म करने में सहायक होती है। आप भी नीम की पत्तियों का उपयोग कर इन समस्‍याओं से बच सकते हैं।

(और पढ़े – मलेरिया के कारण, लक्षण और बचने के घरेलू उपाय…)

नीम के पत्तों के गुण अल्‍सर का इलाज करें – Neem ki pattiyo ke fayde For Treat Ulcers in Hindi

पेट के अल्‍सर आज एक आम समस्‍या बन चुकी है। जिनका इलाज करने के लिए प्रोटॉन पंप इनहिबिटर आदि का उपयोग किया जाता है। लेकिन ये प्राकृतिक उपचार नहीं है और इसके दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं। अल्‍सर का प्राकृतिक उपचार करने के लिए आप नीम की पत्‍तीयों का उपयोग कर सकते हैं। यह पेट के अल्सर के लिए बहुत ही प्रभावी और सुरक्षित है। इसके अलावा आप नीम की छाल का भी उपयोग कर सकते हैं। पत्तियों और छाल से निकाले गए रस में शक्तिशाली गुण होते हैं। नीम का सेवन करने से गैस्ट्रिक श्‍लेष्म (gastric mucus) की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है जो अल्‍सर का उपचार करने में प्रमुख भूमिका निभाता है। आप भी नीम की पत्‍ती का सेवन कर इस प्रकार के फायदे प्राप्‍त कर सकते हैं।

(और पढ़े – पेप्टिक अल्सर या पेट में अल्सर (छाले) क्या है, कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार…)

नीम की पत्ती के फायदे रक्‍त परिसंचरण के लिए – Neem Leaves Benefit For Blood Circulation in Hindi

चूंकि नीम में रक्‍त को शुद्ध करने की क्षमता होती है। इसलिए यह स्‍वस्‍थ्‍य रक्‍त परिसंचरण को बनाये रखने में मदद करता है। इसके अलावा नीम की पत्तियों का सेवन करने से यह शरीर में मौजूद विषाक्‍तता को दूर करता है। नीम में मौजूद पोषक तत्व रक्‍त वाहिकाओं के स्‍वास्‍थ्‍य में वृद्धि करते हैं जिससे ये उचित रक्‍त प्रवाह को बनाये रखते हैं। इन गुणों के कारण नीम की पत्ती के फायदे हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी जाने जाते हैं। नियमित उपभोग करने पर यह त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा यह मानव शरीर में हार्मोन स्‍तर को भी प्रभावी रूप से नियंत्रित कर सकते हैं। इन सभी लाभों को प्राप्‍त करने के लिए आप नीम की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं।

(और पढ़े – शरीर में खून (हीमोग्‍लोबिन) कैसे बढ़ाएं…)

नीम के पत्तों से गठिया का इलाज – Neem Leaves Used For Treat Arthritis in Hindi

औषधीय गुणों से भरपूर नीम के पेड़ के सभी हिस्‍से हमारे लिए फायदेमंद होते हैं। इस पेड़ की पत्तियां, फल और छाल स्‍वाभिक रूप से गठिया का इलाज करते हैं। इनमें ऐसे औषधीय तत्‍व होते हैं जो जोड़ों में दर्द और सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। इसके लिए आप नीम की पत्तियों का पेस्‍ट बनाकर प्रभावित क्षेत्र में लगा सकते हैं। इसके अलावा आप नीम की पत्तियों और फल से निकाले गए तेल से मालिश भी कर सकते हैं। यह मांसपेशीय दर्द और जोड़ों के दर्द में राहत दिलाता है। इसके अलावा आप इनका उपयोग ऑस्टियोआर्थराइटिस और पीठ के निचले हिस्से में दर्द को कम करने में मदद करता है। गठिया रोगी के लिए यह प्रभावी उपचार हो सकता है यदि वह नीम की पत्तियों का उपयोग करे।

(और पढ़े – गठिया (आर्थराइटिस) कारण लक्षण और वचाब…)

नीम की पत्ती खाने के फायदे पाचन के लिए – Neem Leaves Benefit For Treat Digestion in Hindi

पेट से संबंधित समस्‍याओं के इलाज के लिए नीम की पत्तियां फायदेमंद होती है। यह पाचन तंत्र को मजबूत करने और इससे होने वाली अन्‍य समस्‍याओं जैसे अपचन, दस्‍त, कब्‍ज आदि का उपचार करने में प्रभावी मानी जाती है। नीम शरीर में अच्‍छे पीएच मान को बनाये रखने के लिए जाना जाता है। 10 सप्‍ताह तक नियमित रूप से नीम की पतितयों का दोनो टाइम सेवन करने पर यह पेट के अल्‍सर को पूरी तरह से ठीक कर सकता है। इसके अलावा नीम की पत्तीयों में फाइबर की अच्‍छी मात्रा होती है जो पाचन क्षमता में सुधार करता है। प्रतिदिन नीम के पत्‍ते सेवन करने से पाचन संबंधी विकारों को ठीक करने में मदद मिल सकती है।

(और पढ़े – मानव पाचन तंत्र कैसा होता है, और कैसे इसे मजबूत बनायें…)

नीम के पत्‍ते के लाभ मुंहासों का इलाज करे – Neem ki patti ke fayde For Treat Acne in Hindi

आप जानते हैं कि बहुत से सौंदर्य उत्‍पादों में नीम का प्रमुख रूप से उपयोग किया जाता है। आप नीम के पत्‍तों का उपयोग कर मुंहासों का प्रभावी इलाज कर सकते हैं। इसके लिए आप नीम के पत्तों को 1 कप पानी में उबालें, जब तक की पानी का रंग हरा न हो जाए। इस पानी को ठंडा करके किसी बोतल में भर कर रख लें। मुंहासे, संक्रमण और शरीर की गंध से छुटकारा पाने के लिए आप अपने नहाने वाले पानी में इसकी कुछ बूंदें शामिल करें। इसके अलावा आप नीम के पत्‍तों का पेस्‍ट बनाकर भी मुंहासों में उपयोग किया जा सकता है। यह मुंहासों के साथ ही त्‍वचा में होने वाले अन्‍य संक्रमण का प्रभावी इलाज हो सकता है।

(और पढ़े – मुंहासे दूर करने का आयुर्वेदिक उपाय…)

नीम को चेहरे पर लगाने के फायदे – Neem ke fayde for skin in hindi

आप अपनी त्‍वचा को टोन करने के लिए भी नीम के पत्‍तों का उपयोग कर सकते हैं। नीम की पत्‍ती का इस्‍तेमाल बहुत ही आसान है। बस आपको कुछ नीम की पत्‍तीयों को उबालने की आवश्कता है। आप इस पानी में कपास की रूई को भिगोएं और अपने चेहरे पर लगाएं। आप इसे रात में सोते समय उपयोग कर सकते हैं। अगली सुबह आप इसे साफ पानी से धो लें। यह मुँहासे, इसके निशान, पिग्‍मेंटेशन और ब्‍लैक हेड्स आदि को दूर कर सकता है। इस तरह से आप अपनी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए नीम की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़े – नीम फेस पैक के फायदे, कैसे बनायें और लगाने का तरीका…)

नीम की पत्ती के फायदे बालों के लिए – Neem Leaves Benefit For Hair in Hindi

बालों की समस्‍या एक आम समस्‍या बन गई है जो विशेष रूप से युवा महिला और पुरुषों को प्रभावित करती है। लेकिन बालों की समस्‍या का प्राकृतिक इलाज नीम की पत्तियों से किया जा सकता है। आप उबलते पानी में नीम की 1 कप मात्रा मिलाएं। अपने बालों में शैम्‍पू करने के बाद इस पानी से बालों को धुलें। नीम की एंटी-बैक्‍टीरियल प्रॉपर्टी ड्राई स्‍कैल्‍प, डैंड्रफ और बालों के झडने की समस्‍या का उपचार करने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – बालों को लंबा और घना करने के घरेलू उपाय…)

नीम की पत्ती खाने के नुकसान – Side Effects of neem leaves in Hindi

नीम का उपयोग मानव स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन यदि अधिक मात्रा में या गलत तरीके से इसका उपयोग किया जाए तो इसके कुछ दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं।

  • नीम की पत्तियों का सेवन छोटे बच्‍चों को नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि यह शिशुओं में रेई सिंड्रोम (Reye’s syndrome) का कारण बन सकता है।
  • अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से एलर्जी, उल्‍टी, मतली, चक्‍कर आना जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं।
  • महिलाओं को बहुत ही कम मात्रा में नीम की पत्तियों का सेवन करना चाहिए। यह उनमें पेट की जलन और गर्भपात का कारण बन सकता है।
  • जो लोग निम्‍न रक्‍तचाप से ग्रसित हैं उन्‍हें नीम की पत्तियों का सेवन करने से बचना चाहिए।

(और पढ़े – निम्न रक्तचाप के कारण, लक्षण और इलाज…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Jaideep

Share
Published by
Jaideep

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago