NEVER Tell Your Friends About Your Relationship in Hindi लाइफ में इससे ज्यादा अच्छी बात कोई नहीं होती की आपको अपना साथी मिल जाए जो आपको प्यार करें और आपके साथ जिंदगी बिताने को तैयार हो। लेकिन अपने ही खास इंसान के बारे में अपने बेस्ट फ्रेंड या गर्लफ्रेंड को बताना शायद एक अच्छी बात साबित ना हो। लेकिन जब बात रोमांटिक रिलेशनशिप की बात आती है तो जाहिर तौर पर कुछ चीजों को प्राइवेट रखना ही अच्छा होता है बल्कि वह आपकी क्लोजेस्ट या बेस्ट फ्रेंड से ही छुपाने के बारे में क्यों न हो। अपने रिलेशनशिप के बारे में आपको अपने बेस्ट फ्रेंड से कौन सी बातें नहीं बोलनी चाहिए आइए इनके बारे में जानते हैं।
विषय सूची
भले ही आप अपने पार्टनर के सारे दोस्तों को पसंद करते हो लेकिन जरूरी नहीं है वह भी आपके दोस्तों को पसंद करें। जब एक रोमांटिक रिलेशनशिप और दोस्तों के बीच कनेक्शन होता है तो हो सकता है कि आपके पार्टनर को कुछ लोग आपके फ्रेंड सर्कल में पसंद ना आयें।
लेकिन अपने पार्टनर की भावनाओं को अपने फ्रेंड्स से शेयर न करें। लेकिन अपने पार्टनर की इन फीलिंग को उन दोस्तों से शेयर ना करें । ऐसा करने से आप अपने पार्टनर को जब वे आपके फ्रेंड्स से मिले तब तब बुरा फील करा सकते हैं । कुछ बातें रिलेशनशिप में पार्टनर्स का एक दूसरे तक ही रखना अच्छा होता है।
(और पढ़े – प्यार और दोस्ती में क्या फर्क होता है…)
अगर आप एक सोशल इंसान हैं तो आप अपनी हर बात को अपने बेस्टी शेयर करते होंगे लेकिन जब आप एक रिलेशनशिप में होते हैं और आपके पार्टनर राम के बीच में कुछ बेहद प्राइवेट बातें होती हैं तो इन बातों को अपने फ्रेंड सर्कल में शेयर करना आपको गॉसिप का मुद्दा बना सकता है। आपके पार्टनर आपसे बातें इस ट्रस्ट के साथ शेयर करते हैं कि वह सिर्फ आप तक सीमित रहेगी और अगर आप के बाद बाहर जाकर बोलते हैं तो यह आपके प्रश्न पर सवाल उठा सकता है।
बिना ट्रस्ट के कोई भी रिलेशनशिप ज्यादा दिन टिक नहीं पाता है। चाहे कितना ही मुश्किल हालात हो आपके और आपके पार्टनर की बीच की बातें केवल आप दोनों के बीच रहे तो ज्यादा बेहतर होगा चाहे आप लव अफेयर में हो या शादी शुदा हों।
(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)
जिस तरह आपको अपने पार्टनर के झगड़ों को बाहर नहीं ले जाना चाहिए उसी तरह अपने पार्टनर की कमियों और कमजोरियों को अपने दोस्तों से शेयर करने आपके रिश्ते के लिए नकारात्मक साबित हो सकता है और आपके दोस्तों में पार्टनर के बारे में बुरी फीलिंग्स बनाना शुरू कर सकता है।
आपके पार्टनर कहानी काम सिर्फ एक ही पहलू जान पाएंगे जो आप उन्हें बता रहे हैं वह पूरी स्टोरी से अवगत नहीं होंगे। आपके पार्टनर की कमियों के बारे में बता कर आप यह उजागर कर रहे हैं कि आपका पार्टनर आपके प्यार के लायक नहीं है।
अगर आपको आपके पार्टनर से कोई प्रॉब्लम है तो उस प्रॉब्लम को उनसे ही डिस्कस करें ना कि अपने फ्रेंड से। इससे आप अपने दोस्तों के साथ भी बने रहेंगे और अपने पार्टनर के साथ एक स्वस्थ रिलेशनशिप बनाने में सफल होंगे।
(और पढ़े – आखिर क्यों मिलता है प्यार में धोखा, प्यार में धोखा खाने के बाद क्या करे…)
हर इंसान कुछ कुछ चीजों से बहुत असुरक्षित महसूस करता है आपका पार्टनर भी इनमें शामिल हो सकता है। जब आप किसी को डेट कर रहे होते हैं तो आपको मौका मिलता है कि आप अपने पार्टनर के अंदर के स्ट्रगल को जाने जो उन्हें परेशान कर रहा है। एक रिलेशनशिप में होने से आपको अपने साथी की वल्नरेबल साइड देखने का मौका मिलता है जो कि वह किसी और को नहीं दिखाते हैं और इससे आप दोनों के बीच एक स्पेशल बौंड बनता है।
अगर आप तुरंत ही अपने दोस्तों को अपने पार्टनर की इनसिक्योरिटीज के बारे में बता देंगे आपका और आपके पार्टनर का बौंड टूट जाएगा। यह बातें दोस्तों में शेयर करना आपके पार्टनर के लिए एंबारएसिंग बन सकता है। आप नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो तो अपने पार्टनर को भी उतना ही रिस्पेक्ट दे जितना भी आपको देते हैं और उनकी कमियों और घबराहटो को बाहर ना शेयर करें।
(और पढ़े – पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर…)
रिलेशनशिप में मनी मैटर्स हो सकते हैं। आप पैसों के या फाइनेंसियल प्रोब्लेम्स को अपने फ्रेंड्स से शेयर करके अपने और अपने पार्टनर को एम्बरास्सिंग फील करवाएंगे। ये समस्याएं आती जाती रहती हैं और इनको अपने बेस्टफ्रेंड्स से शेयर नहीं करना चाहिए। आपके पार्टनर शायद बहुत कोशिशें कर रहें हो, अगर आपको मदद करनी है तो अपने पार्टनर से खुलकर बात करें ना की दोस्तों को गॉसिप करने के लिए बातें दें।
(और पढ़े – रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है…)
कभी कभी ऐसा हो जाता है कि जिस इंसान से हमको प्यार हो उसका रोमांटिक हिस्ट्री उतनी अच्छी नहीं रही हो। रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर का अपने रोमांटिक पास्ट के बारे में शेयर करना जरूरी तो होता है खासतौर से तब जब वह एक सीरियस रिलेशनशिप में रहा हो लेकिन यही बातें आपके दोस्तों के लिए जाना जरुरी नहीं है।
चाहे आपके पार्टनर ने अपने पुराने एक्स को अच्छे से ट्रीट नहीं किया हो रिस्पेक्ट नहीं दिया हो या फिर उनका पहले एक बहुत ही सीरियस रिलेशनशिप ब्रेक हो चुका हो यह सारी बातें हैं वह सिर्फ आपसे शेयर करते हैं ताकि आपके और उनके रिलेशनशिप में कोई रुकावट ना आए। इन बातों को अपने फ्रेंड से शेयर करके आप खुद ही किसी की भी नजर में गिर सकते हैं। ना सिर्फ यह आपका ट्रस्ट तोड़ता है बल्कि आपके फ्रेंड्स को आपके पार्टनर की फर्स्ट चोइसज के बारे में जजमेंटल भी बना देता है। बेहतर होगा कि आप उन सारी बातों को भुलाकर अपने रिश्ते में आगे बढ़े।
(और पढ़े – जानिए एक्स बॉयफ्रेंड को भुलाने का तरीका…)
आप और आपका पार्टनर बेडरूम के अंदर क्या करता है ये चीजे सिर्फ आपके और आपके साथी के बीच ही रहनी चाहिए। आपके पार्टनर की कोई प्रॉब्लम या उनका कुछ ज्यादा ही इंटिमेट होने के लिए तैयार रहना, ये सभी बातें आपको अपने पार्टनर से डायरेक्ट डिस्कस करनी चाहिए ना की घर के बहार ये बातें फैलानी चाहिए।
(और पढ़े – लव या लस्ट जानें प्यार और वासना में क्या अंतर होता है…)
अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उसमें लड़ाई झगड़े होना एक आम बात है- कोई रिलेशनशिप ऐसा नहीं होता जिस में कभी भी कोई असहमति का मुद्दा नहीं होता है। भले ही आप अपनी फीलिंग के बारे में अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहेंगी या चाहेंगे लेकिन अपने दोस्तों को अपने झगड़े की हर एक एक बात के बारे में बताना आपके रिलेशनशिप को खतरे में डाल सकता है।
हर झगड़े के बाद अपने दोस्तों की शरण लेना और उनसे सुझाव लेना यह दर्शाता है कि आपका और आपके पार्टनर के बीच इतने अंडरस्टैंडिंग है ही नहीं कि आप दोनों अपने झगड़े खुद सुलझा सके। इससे आपको एक आदत भी हो जाती है और दोस्तों पर अपने आप के झगड़ों को सुलझाने के लिए डिपेंड करने लगते हैं। बेस्ट फ्रेंड आपको झगड़ा सुधारने के लिए बहुत सारे उपाय बता सकते हैं जिससे आपके दिमाग में उलझन की स्थिति पैदा हो सकती है।
अगर आप हमसे लगातार लंबे समय तक अपने प्राइवेट मैटर डिस्कस करते रहे तो शायद आपके दोस्त आपके पार्टनर के प्रति नकारात्मक भावनाएं भी रखना शुरू कर सकते हैं। कहा जाता है कि नकारात्मक बातें किसी के दिमाग में ज्यादा देर तक बैठी रहती हैं और उन्हें हटाना मुश्किल होता है। इसलिए अपने रिलेशनशिप की सकारात्मक पहलुओं से जुड़े रहें और उन्हीं बातों को अपने दोस्तों को बताएं। ऐसा करने पर आपके दोस्त भी आप को सपोर्ट करेंगे। और उनके दिमाग में आप दोनों का अपना रिश्ता खत्म कर लेने जैसी बातें नहीं आएंगी।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…