Non Dairy Calcium Rich Foods In Hindi कैल्शियम सेहत के लिए जरुरी होता है। कैल्शियम का सेवन करने से हड्डियां (bones) मजबूत बनती है और शरीर की कमजोरी दूर होती है। आप सब ने बचपन से सुना होगा की दूध पीने से कैल्शियम मिलता है। बहुत से लोगों को लैक्टोस इंटोलरेंस (lactose intolerance) की समस्या होती है इसलिए वे दूध को नहीं पचा पाते हैं। साथ ही बहुत से लोगों को दूध पीना बिल्कुल पसंद नहीं होता है ऐसे में शरीर को कैल्शियम कैसे दें ये एक सवाल हर किसी के मन में होता है। आपके शरीर में कैल्शियम की कमी कई सारे विकार (problems) पैदा कर देती है लेकिन इस कमी को दूर करने के लिए आप कुछ अन्य कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों का भी सेवन कर सकते हैं। बहुत सारे अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स (dairy products) में भी पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम होता है।
इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहें है कि शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आप दूध के अलावा अन्य किन खाद्य और पेय पदार्थों का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि दूध से है दिक्कत तो किन चीजों से ले सकते हैं कैल्शियम।
विषय सूची
बीज (seeds) जैसे की अलसी के बीज, कद्दू के बीज, तिल के बीज और चिया सीड्स कैल्शियम के अच्छे स्रोत होते हैं। 100 ग्राम कद्दू के बीज में 46 मिलीग्राम कैल्शियम होता है। बीजों में कैल्शियम के साथ-साथ प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड भी पर्याप्त मात्रा में होता है इसलिए कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए बीजों का सेवन कर सकते हैं।
(और पढ़े – कद्दू के बीज के फायदे और नुकसान…)
अमरनाथ (Amarnatah) के पत्ते और बीज काफी सेहतमंद होते हैं। इसमें पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम होता है इसलिए इसका सेवन लाभकारी होता है। अमरनाथ के 100 ग्राम पत्तों में ही 159 मिग्रा के लगभग कैल्शियम होता है इसलिए अमरनाथ के पत्तों की सब्जी कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए अच्छा विकल्प होती है।
(और पढ़े – कैल्शियम की कमी दूर करने वाले भारतीय आहार…)
योगर्ट (Yogurt) में पर्याप्त मात्रा में प्रोबायोटिक (probiotic) बैक्टिरिया होते हैं साथ ही इसमें कैल्शियम भी भरपूर होता है। एक कप प्लेन योगर्ट में 30 प्रतिशत कैल्शियम के साथ-साथ फास्फोरस, पोटेशियम और विटामिन B2और विटामिन B12 होता है इसलिए इसका सेवन फायदेमंद होता है। 100 ग्राम योगर्ट में 110 मिलीग्राम के लगभग कैल्शियम होता है इसलिए इसके सेवन से कैल्शियम की कमी दूर होती है।
(और पढ़े – दही खाने से सेहत को होते हैं ये बड़े फायदे…)
टोफू (tofu) जिसे सोयापनीर भी कहा जाता है उसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम होता है। 126 ग्राम टोफू में 86 प्रतिशत कैल्शियम होता है इसलिए टोफू का सेवन करना लाभकारी होता है। 100 ग्राम टोफू में लगभग 350 मिग्रा कैल्शियम पाया जाता है जो कि अन्य किसी डेयरी उत्पाद की तुलना में काफी अधिक होता है इसलिए कैल्शियम की पूर्ति के लिए टोफू का सेवन करना फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – टोफू (सोया पनीर) के फायदे और नुकसान…)
बीन्स में पर्याप्त मात्रा मे फाइबर, प्रोटीन, जिंक, फोलेट, मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन आदि पोषक तत्व होते हैं। एक कप बीन्स में 24 प्रतिशत तक कैल्शियम होता है इसलिए बीन्स का सेवन करने से शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होती है। 100 ग्राम बीन्स में लगभग 110 मिग्रा कैल्शियम होता है इसलिए बीन्स (green beans) भी दूध का अच्छा विकल्प होता है।
(और पढ़े – मटर खाने के फायदे और नुकसान…)
बादाम खाने से न सिर्फ दिमाग तेज होता है बल्कि हड्डियां भी मजबूत होती है क्योंकि बादाम में कैल्शियम पाया जाता है। बादाम खाने से शरीर में कैल्शियम के साथ-साथ हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, मैग्नीशियम आदि भी पहुंचते हैं इसलिए इनका सेवन करना लाभकारी होता है। बादाम में 264 मिलीग्राम कैल्शियम होता है इसलिए बादाम (Almonds) खाने से शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होती है।
(और पढ़े – बादाम को भिगोकर खाने के फायदे और नुकसान…)
पनीर दूध का ही सहउत्पाद (co-product) है तो जाहिर है की पनीर का सेवन करने से भी शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होती है। पनीर में रोजाना की आवश्यकता का प्रोटीन और कैल्शियम होता है इसलिए पनीर का सेवन करना सेहत के लिए और कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए लाभकारी होता है। 100 ग्राम पनीर (paneer) में लगभग 208 मिलीग्राम के आसपास कैल्शियम होता है इसलिए कैल्शियम की पूर्ति के लिए इसका सेवन फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – पनीर खाने के फायदे पोषक तत्व और नुकसान…)
हरी सब्जियां जैसे पालक और मेथी आदि हरी सब्जियों में 25 प्रतिशत कैल्शियम होता है। रोजाना हरी सब्जियां खाने से कैल्शियम की कमी दूर होती है। 100 ग्राम हरी सब्जियां खाने से लगभग 99 मिग्रा कैल्शियम शऱीर को प्राप्त होता है इसलिए हरी सब्जियां भी कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए दूध का अच्छा विकल्प होती है।
(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व , जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…)
अंजीर में भी पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम होता है। दूध नहीं पीना चाहते हैं तो अंजीर खाएं। एक अंजीर में 13 मिलीग्राम तक कैल्शियम होता है। साथ हीं अंजीर खाने से सेक्स ड्राइव भी बढ़ती है इसलिए रोजाना अंजीर का सेवन करना भी फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – अंजीर के फायदे बचाएं इतने सारे रोगों से जानकर हो जाएंगे हैरान…)
मांसाहारी लोगों के लिए साल्मन (salmon) कैल्शियम का अच्छा विकल्प होता है। साल्मन का सेवन करने से शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होती है। 100 ग्राम साल्मन (salmon) में 120 मिग्रा के लगभग कैल्शियम होता है इसलिए साल्मन का सेवन करना सेहत के लिए और कैल्शियम की कमी पूरी करने के लिए फायदेमंद होता है।
(और पढ़े – सालमन मछली के फायदे और नुकसान…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…