मुँहासे

नाक में मुंहासे होने के कारण लक्षण और घरेलू उपाय – Nose Acne Causes, Symptoms And Home Remedies In Hindi

Nose Acne Home Remedies in Hindi: नाक में मुंहासे या फुंसी का होना लोगों की सबसे आम त्‍वचा समस्‍याओं (Skin problems) में से एक है। जबकि मुंहासे शरीर पर लगभग कहीं भी दिखाई दे सकते हैं। लेकिन हमारी नाक के आस-पास का क्षेत्र इन समस्‍याओं के लिए बहुत ही संवेदनशील (Sensitive) होता है। नाक में मुंहासे बहुत ही कष्‍टदायक होते हैं। लेकिन यदि आप मुंहासे के प्रकारों को अच्‍छी तरह से समझ लें तो नाक के मुंहासों का उपचार किया जा सकता है। इस लेख में जान जानेंगे किनाक पर कील मुंहासे होने के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार क्‍या हैं। आइए मुंहासे के प्रकार जानते हैं।

विषय सूची

1. नाक पर मुंहासे का प्रकार – Types Of Nose Acne in Hindi

2. नाक में फुंसी और मुंहासों के घरेलू उपचार –  Nose Acne Home Remedies in Hindi

नाक पर मुंहासे होने के प्रकार – Types Of Nose Acne in Hindi

आप अपनी नाक पर होने वाले मुंहासों का उपचार तभी कर सकते हैं, जब आपको नाक पर होने वाले मुंहासों के प्रकारों की जानकारी हो। आइए जाने नाक के मुंहासे होने के कारण और प्रकार क्‍या हैं।

मुँहासे वल्‍गारिस – Acne Vulgaris in Hindi

आपके चेहरे की त्‍वचा छिद्रों में गंदगी (Dirt in skin pores) और विषाक्‍तता होने के कारण वल्‍गरिस मुंहासे होते हैं। स्‍वस्‍थ्‍य और साफ त्‍वचा छिद्रों से शरीर में मौजूद अतिरिक्‍त तेल को बाहर करने में मदद मिलती है जो आपकी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ्‍य और हाइड्रेट (Hydrate) रखने में मदद करते हैं। लेकिन जब आपकी त्‍वचा के छिद्र मृत कोशिकाओं, गंदगी या जीवाणु के साथ संयुक्‍त होते हैं तो इस स्थिति में मुंहासे उत्‍पन्‍न हो जाते हैं। नाक और इसके आस-पास का क्षेत्र ज्‍यादा कमजोर होते हैं क्‍योंकि आमतौर पर यहां के रोम छिद्र बड़े होते हैं।

आपकी नाक पर आने वाले मुंहासे आपके स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पर निर्भर करते हैं। जैसे आपकी नाक के अगली नोक पर होने वाले मुंहासे आपकी पाचन संबंधी समस्‍याओं के कारण होते हैं। नाक की साइड में होने वाले मुंहासे हार्मोन उतार-चढ़ाव से संबंधित होते हैं। हालांकि नाक के आसपास या नाक के अंदर के बालों को उखाड़ने से भी मुंहासे हो सकते है।

(और पढ़े – त्वचा के बड़े रोम छिद्रों को कम करने के घरेलू उपाय…)

मुंहासे रोजेशिया – Acne Rosacea in Hindi

आपके चेहरे या नाक के पास होने वाले दूसरे सबसे आम मुंहासे रोजेशिया हैं जो रक्‍तवाहिकाओं में अ‍शुद्धियों के बढ़ने के कारण होती है। इस प्रकार के मुंहासों से त्‍वचा में सूजन, लाली हो सकती है जो कि आपकी त्‍वचा में कुछ लंबे समय तक बनी रह सकती है। मुंहासे रोजेशिया वास्‍तव में आपके चेहरे पर होने वाले बड़े मुंहासों का एक प्रकार है जिसे पेप्‍लाप्‍स्‍टुलर रोजेशिया (papulopustular rosacea) या उप प्रकार 2 रोजेशिया कहा जाता है। आइए जाने इन मुंहासों को दूर करने के उपाय और उपचार क्‍या हैं।

(और पढ़े – मुंहासे दूर करने का आयुर्वेदिक उपाय…)

नाक में फुंसी और मुंहासों के घरेलू उपचार –  Nose Acne Home Remedies in Hindi

आप अपने चेहरे पर नाक के आस-पास आने वाले मुंहासों को दूर करने के लिए चिकित्‍सकीय उपचार ले सकते हैं। लेकिन इन उपचारों से आपको कुछ साइड इफैक्‍ट्स भी हो सकते हैं। लेकिन ऐसी समस्‍याओं से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी मौजूद हैं जो कि बहुत ही सस्‍ते और प्रभावी होते हैं। आइए जाने नाक के मुंहासे दूर करने के घरेलू उपाय क्‍या हैं।

(और पढ़े – मुँहासों को दूर करने के घरेलू उपाय…)

नाक के मुंहासों के लिए बेकिंग सोड़ा और नारियल तेल – Baking Soda And Coconut Oil for Nose Acne in Hindi

आप अपनी नाक पर आने वाले मुंहासों को दूर करने के लिए घरेलू उपचार के रूप में बेकिंग सोड़ा और नारियल के तेल का उपयोग कर सकते हैं। आप इसके लिए एक छोटा चम्‍म्‍च नारियल तेल और 1 छोटा चम्‍मच बेंकिंग सोडा (Baking soda) को मिलाकर एक पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को आप अपनी नाक के मुंहासे पर लगाएं और हल्‍की मालिश करें। थोड़ी देर पेस्‍ट को लगे रहने दें और फिर इसे साफ और सादे पानी से धो लें। यह आपकी नाक के मुंहासों (Nose acne) को ठीक करने में मदद करता है।

(और पढ़े – नारियल तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान…)

नाक के मुंहासों का उपचार ऐलोवेरा से करें – Nose Acne Ka Upchar Aloe Vera Se Karen in Hindi

 

त्‍वचा की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ ऐलोवेरा आपकी नाक में होने वाले मुंहासों का भी अच्‍छी तरह से उपचार कर सकता है। ऐलोवेरा जेल से अपनी नाक की मालिश करना मुंहासों का सरल उपचार है जो कि प्रभावी काम करता है। इसके अलावा ऐलोवेरा जेल (Aloe vera gel) मुंहासों के जाने के बाद उनके निशानों को भी दूर करने में मदद करता है और आपकी त्‍वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है।

(और पढ़े – एलोवेरा के फायदे और नुकसान…)

टूथपेस्‍ट से नाक की फुंसी का उपचार करें – Nose Acne Ka Upchar Karen Toothpaste Se in Hindi

आप अपनी नाक की फुंसीयों का उपचार करने के लिए टूथपेस्‍ट (Toothpaste) का उपयोग कर सकते हैं। यह बहुत ही प्रभावी और सामान्‍य उपचार व्‍यवस्‍था है। आप रात में सोते समय टूथपेस्‍ट को अपने मुंहासों में लगाएं। अगली सुबह इन मुंहासों को गर्म पानी से साफ करें। लेकिन टूथपेस्‍ट का उपयोग करने से पहले ध्‍यान दें कि आप अपने चेहरे पर सफेद टूथपेस्‍ट का उपयोग करें।

(और पढ़े – दांतों का पीलापन दूर करने के लिए एक्टिव चारकोल टूथपेस्ट का उपयोग…)

नाक के मुंहासे के लिए बर्फ का उपयोग – Nose Acne Ke Liye Ice Ka Upyog in Hindi

यदि आपके चेहरे में मुंहासों के कारण दर्द या सूजन होती है तो इनसे बचने के लिए बर्फ का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप किसी सूती रूमाल में बर्फ के टुकड़ों को लें और प्रभावित त्‍वचा में हल्‍की मालिश करें। ऐसा करने पर यह मुंहासों की जलन और दर्द को कम करने में मदद मिलती है।

(और पढ़े – सूजन के कारण, लक्षण और कम करने के घरेलू उपाय…)

नाक पर फुंसी का इलाज ओट्स स्‍क्रब – Nose Acne Ka ilaj Oats Scrub in Hindi

आपकी नाक बहुत ही संवेदनशील होती है। यदि इस पर किसी प्रकार की फुंसी या मुंहासा हो जाए तो यह बहुत ही कष्‍टदायक हो सकती है। नाक पर फुंसी के इलाज के लिए आप जई के आटे और शहद का उपयोग कर सकते हैं। आप इस मिश्रण से अपनी नाक की मालिश नियमित रूप से प्रतिदिन दो बार करें। आपको इस मिश्रण का उपयोग अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त करने के लिए कम से कम 2 सप्‍ताह तक करना चाहिए। यह नाक के मुंहासों के इलाज का सबसे अच्‍छा घरेलू उपचार है।

(और पढ़े – ओट्स खाने के फायदे एवं नुकसान…)

सेब का सिरका नाक के ऊपर फुंसी का उपचार करे – Nose Acne for Apple Cider Vinegar in Hindi

 

यदि आपकी नाक मुंहासें के लिए संवेदनशील है और आपको नाक के ऊपर फुंसी है तो इसका इलाज करने के लिए सेब के सिरका का उपयोग बहुत ही फायदेमंद होता है। आप सेब के सिरका में कपास की रूई को भिगोंए और इसे मुंहासों वाली त्‍वचा में लगाएं। लेकिन यदि आपकी त्‍वचा अतिसंवेदनशील है तो इस घरेलू उपचार का उपयोग करने से पहले त्‍वचा के अन्‍य भाग में उपयोग करके परिक्षण कर लें।

(और पढ़े – सेब के सिरके के फायदे, लाभ, गुण और नुकसान…)

नाक में फुंसी के इलाज के लिए टी ट्री ऑयल – Nose Acne for Tea Tree Oil in Hindi

 

आप टी ट्री ऑयल का उपयोग अपनी नाक और शरीर के अन्‍य हिस्‍सों में होने वाले मुंहासों के उपचार के लिए कर सकते हैं। आप टी ट्री आयल से अपने नाक और इसके आसपास के क्षेत्र की मालिश करें और 10 मिनिट के लिए छोड़ दें। 10 मिनिट के बाद आप अपने चेहरे को गर्म पानी से साफ करें। यह आपके मुंहासों को ठीक करने में बहुत ही उपयोगी होता है।

(और पढ़े – टी ट्री ऑयल के फायदे और नुकसान…)

नाक के मुंहासों के लिए लाभकारी भाप की सिकाई – Nose Acne for Steam in Hindi

आप अपने चेहरे के मुंहासों का उपचार करने के लिए 20-30 मिनिट के लिए भाप की सिकाई कर सकते हैं। भाप की सिकाई करने से यह आपकी त्‍वचा के बंछ रोम छिद्रों को खोलने में मदद करता है और आपकी त्‍वचा से अतिरिक्‍त तेल को भी हटा देता है। नाक के मुंहासों और चेहरे के मुंहासों से बचने का यह सबसे आसान तरीका है।

(और पढ़े – मुहांसे दूर करने के लिए चेहरे पर भाप लेने के फायदे…)

नींबू से नाक पर कील हटाएं – Nose Acne for Lemon in Hindi

त्‍वचा को सुंदर बनाने और त्‍वचा की कई समस्‍याओं को दूर करने के लिए नींबू का उपयोग किया जा सकता है। नींबू का उपयोग मुंहासों और नाक की कील का उपचार करने में बहुत ही प्रभावी होता है। नींबू में साइट्रिक एसिड और बहुत से एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो त्‍वचा के संक्रमणों को दूर करने और मुंहासों का इलाज करने में मदद करते हैं।

(और पढ़े – गोरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने का तरीका…)

स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें

हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Ramkumar

Share
Published by
Ramkumar

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago