Multani Mitti Face Pack ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बहुत ही फायदेमंद होता है। यह एक तेल सोखने वाला मास्क है जो आपको तैलीय त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है। मुल्तानी मिट्टी फेस पैक अतिरिक्त तेल, गंदगी और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, कुछ ही समय में आपके चेहरे को साफ और गोरा करता है। इसका प्रयोग करने के लिय आप बाजार से मुल्तानी मिट्टी पाउडर खरीदें और प्राकृतिक रूप से त्वचा को निखारने के लिए नीचे दिए गए उपाय को अपना कर अपनी त्वचा को सुंदर और चमकदार बनायें।
विषय सूची
1. ऑयली स्किन में मुल्तानी के फायदे – Benefits of Multani Mitti For Oily Skin in Hindi
2. मुल्तानी मिट्टी फेस पैक फॉर ऑयली स्किन इन हिंदी – Multani mitti face pack for oily skin in Hindi
(और पढ़े – मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे…)
अपनी ऑयली स्किन को दूर करने के लिए नीचे मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक बनाने के उपाय दिए जा रहें जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।
गुलाब जल में पीएच संतुलन करने के गुण होते हैं और यह आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है। यह पैक ब्लैकहेड्स, झुर्रियों और महीन रेखाओं को भी साफ़ करता है। ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लें और उसमे दो चम्मच गुलाब जल डालें। अब इसको मिलाते जाएं और ऊपर से थोड़ा पानी डालें जब तक आपको एक पेस्ट ना मिल जाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद आप इसे अच्छे से धो लें और चेहरे को सुखा लें। यह उपाय आपको सप्ताह में एक या दो बार करना है।
(और पढ़े – खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है गुलाब जल, जानिए कैसे…
टमाटर में अम्लीय और कसैले गुण होते हैं, जो तेलीयता को नियंत्रित करने और मुँहासे को रोकने में मदद करते हैं। यह पैक टैन हटाने और आपके चेहरे को तेल-मुक्त और गोरा रखने के लिए लाभकारी है। अपने चेहरे से आयल को दूर करने लिए आप 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक टमाटर और एक नींबू का रस लें। टमाटर के बीज को हटाकर उसका रस निकाल लें। अब एक कटोरी में इन सब सामग्री को अच्छे से मिला के एक पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगायें और 30-40 मिनिट के लिए इसे सूखने दें। अब वृत्ताकार गति में उँगलियों को घुमाते हुए अपने चेहरे से इस पैक को हटायें और पानी से मुँह को धो लें। आप इस पैक को हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं।
(और पढ़े – टमाटर को चेहरे पर लगाने के फायदे…)
हल्दी सीबम के उत्पादन को नियंत्रित करता है और स्किन की तेलीयता ब्रेकआउट को भी नियंत्रित करता है। इसमें रोगाणुरोधी गुण भी होते हैं जो छिद्रों में उपस्थित बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं। इस प्रकार हल्दी मुँहासे को रोकती हैं। ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का यह पैक न केवल त्वचा के संक्रमण को दूर रखता है बल्कि आपकी प्राकृतिक चमक को बनाए रखने में भी मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप आधा चम्मच कस्तूरी हल्दी और एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लें। दोनों को एक कटोरे में रख कर ऊपर से पानी डालें और अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा रहने दें। आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं।
(और पढ़े – हल्दी फेस पैक चेहरे को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए…)
दही आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट (exfoliates) करता है, रोम छिद्रों को बंद करता है और तेलीयता को कम करता है। यह पैक आपके चेहरे पर एक चमक लाता है और त्वचा पर सुखदायक और फिर से युवा करने वाला प्रभाव भी डालता है। तैलीय त्वचा के लिए दही और मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बड़ी चम्मच दही और एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लें। अब एक कटोरी दही लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इस सामग्री को तब तक अच्छी तरह से मिलाएं जब तक कि आपको एक पेस्ट न मिल जाए। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद आप इसे अच्छे से धो लें। इस पैक को आप हफ्ते में 3-4 बार लगा सकते हैं।
(और पढ़े – चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए दूध की मलाई का इस तरह करें इस्तेमाल…)
चंदन पाउडर त्वचा के लिए प्राकृतिक रूप से बेहर है। इसमें रोगाणुरोधी और सुखदायक गुण होते हैं। यह त्वचा के छिद्रों में मौजूद तेल, गंदगी और बैक्टीरिया को साफ करता है और तेलीयता को कम करता है। यह पैक चेहरे को चिकना बनाता है और दाग, धब्बे और मुंहासे को कम करता है। तैलीय त्वचा के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक को बनने के लिए आप एक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच चन्दन का पाउडर लें। अब चंदन पाउडर और मुलतानी मिट्टी को एक कटोरे में मिलाएं और पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। अपने चेहरे से आयल को दूर करने के लिए आप इस पेस्ट को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।
तैलीय त्वचा और ऑयली स्किन आपको पूरे दिन परेशान कर सकती है। जिससे आपका चेहरा धोने के कुछ घंटों बाद चिकना और ऑयली हो जाता है। इसके कारण आपको कई प्रकार की समस्या जैसे कील, मुंहासे और पिंपल्स आदि हो सकते है। मुल्तानी मिट्टी एक घटक है जो अतिरिक्त तेल को अवशोषित करके और त्वचा में तेल उत्पादन को संतुलित करके समस्या को ठीक करता है।
(और पढ़े – चंदन के फायदे जो शायद आपने अभी तक नहीं सुने होंगे…)
इसी तरह की अन्य जानकरी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…