हेल्थ टिप्स

ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे और स्वास्थ्य लाभ – Omega 3 Fatty Acid Health Benefits In Hindi

ओमेगा 3 फैटी एसिड आपके शरीर और दिमाग के लिए बहुत ही आवश्यक होता है इसे दिमाग का पावर हाउस भी कहा जाता है। आपको अपने भोजन में ओमेगा 3 फैटी एसिड को अवश्य शामिल करना चाहिए। आइए जानते हैं ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे स्वास्थ्य लाभ क्या है (Omega 3 fatty acid health benefits in Hindi)।

ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ – Foods Rich in Omega 3 Fatty Acids in Hindi

बीज और सूखे मेवे – जैसे कि काजू, ब्राजील नट्स, सन के बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड ALA के रूप में पाया जाता है।

तेल – जिसमें की विभिन्न प्रकार के तेल शामिल है ओमेगा 3 ALA के रूप में पाया जाता है इन में मुख्यतः सरसों का तेल, चमका तेल और अखरोट का तेल शाकाहारी ओमेगा 3 फैटी एसिड के सबसे अच्छे स्रोत के रूप में जाने जाते है।

सब्जियां – मुख्यतः हरी पत्तेदार सब्जियां अली का एक बड़ा स्रोत होती हैं इनमें पालक, फूल गोभी जैसे सब्जियों में ओमेगा-3 की अच्छी मात्रा पाई जाती है हालांकी ALA, DHA और EPA के बराबर अच्छा नहीं है। लेकिन इनको आप अपने आहार में शामिल कर सकते है। क्योंकि यह फाइबर के अच्छे स्रोत होते हैं जोकि आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होता है।

(और पढ़े – ओमेगा 3 से भरपूर 10 खाद्य पदार्थ)

ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी के लक्षण – Omega 3 Deficiency Symptoms in Hindi

आहार में बहुत कम ओमेगा-3 लेने पर शरीर में ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी हो जाती है जिसके बदले में शरीर में विभिन्न तरह की स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी के लक्षण मुक्ता निम्न प्रकार से प्रकट होते हैं

ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे – Health Benefits of Omega 3 Fatty Acid in Hindi

आइए जाने स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से ओमेगा-3 फैटी एसिड हमारे लिए किस तरह फायदेमंद है।

ओमेगा-3 फैटी एसिड के फायदे सूजन कम करने में – Omega 3 Fatty Acid Benefits In Reducing Swelling in Hindi

जब भी हमारे शरीर में किसी भी प्रकार का संक्रमण या चोट लगती है तो शरीर उसकी मरम्मत के लिए कार्य करता है। जिससे शरीर में उस स्थान पर सूजन आ जाती है। ओमेगा 3 फैटी एसिड सूजन से संबंधित पदार्थों के उत्पादन को कम करने में मदद करता है। जिससे हमारी सूजन में कमी आती है और साथ ही साथ मांस पेशियों के दर्द में भी कमी आती है। इसलिए ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे सूजन कम करने के लिए जाने जाते हैं।

(और पढ़े – पैरों में जलन होने का कारण, निदान और उपचार)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के लाभ करें रक्त शर्करा को कम – Omega 3 Fatty Acid Reduce Blood Sugar in Hindi

मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम के लक्षणों को कम करने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड (Omega 3 fatty acid) को जाना जाता है। मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम (metabolic syndrome) एक आम लक्षण है जो कि इंसुलिन रजिस्टेंस के रूप में कार्य करता है। जिससे हमारे इंसुलिन पर्याप्त मात्रा में नहीं निकल पाता और शरीर में रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है। ओमेगा-3 का पर्याप्त मात्रा में सेवन करने से यह मेटाबोलिक सिंड्रोम को कम करता है इसके बदले में हमें मधुमेह रोग से प्रभावित होने के जोखिम से बचाता है। इसलिए ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए जाने जाते हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड का सेवन मधुमेह होने के खतरे को कम करता है।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के लाभ हृदय को स्वस्थ रखने में – Benefits of Omega 3 Fatty Acids For Heart in Hindi

उच्च मात्रा में Omega 3 fatty acid से युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से आप उच्च रक्तचाप को कम कर सकते हैं। ओमेगा 3 को रक्तचाप कम करने के लिए जाना जाता है। यह हमारे शरीर से एलडीएल जो कि यह खराब कोलेस्ट्रोल के रूप में जाना जाता है को कम करता है। जिससे हृदय रोगों के जोखिम से बचा जा सकता है इसलिए ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे हृदय संबंधी स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करते हैं।

(और पढ़ें – उच्च रक्तचाप के लिए घरेलू उपचार)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे करें कैंसर के खतरे को कम – Benefits of Omega 3 Fatty Acids Reduce Risk of Cancer in Hindi

अध्ययनों से पता चला है कि ओमेगा-3 विभिन्न प्रकार के कैंसर के जोखिम को कम करने में प्रभावी है साथ ही साथ यह कैंसर के फिर से होने के जोखिम (cancer reoccurrence) को भी कम करने में मदद करता है। ओमेगा 3 फैटी एसिड की खुराक पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर और महिलाओं में स्तन कैंसर के जोखिम को कम करती है इसलिए ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे कैंसर के खतरे को कम करने के लिए जाने जाते हैं।

(और पढ़े – कैंसर क्या है कारण लक्षण और बचाव के उपाय)

ओमेगा 3 फैटी एसिड दिलाएं मासिक धर्म में दर्द से राहत – Omega 3 Fatty Acids Give Relief From Menstrual Pain in Hindi

ज्यादातर महिलाओं को मासिक धर्म में दर्द (Menstrual pain) और ऐंठन (cramps) जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह दर्द कुछ महिलाओं में हल्का जबकि कुछ में ऐठन के साथ बहुत ही ज्यादा होता है। अध्ययनों से पता चलता है कि जो महिलाएं नियमित रूप से ओमेगा-3 की खुराक लेती हैं उन्हें मासिक धर्म में कम दर्द का अनुभव होता है। इसलिए ओमेगा 3 फैटी एसिड को मासिक धर्म से राहत दिलाने के रूप में जाना जाता है।

(और पढ़े – पीरियड्स में दर्द का इलाज)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे गर्भावस्था में – Benefits of Omega 3 Fatty Acids in Pregnancy in Hindi

गर्भावस्था और शिशु की प्रारंभिक जीवन काल के दौरान मस्तिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए (Promote brain health during pregnancy) ओमेगा 3 फैटी एसिड बहुत ही आवश्यक होता है शिशुओं में दृश्य और न्यूरोलॉजिकल विकास (neurological development) के लिए DHA महत्वपूर्ण है जो की ओमेगा-3 का ही एक भाग है  डॉक्टर ओमेगा 3 से भरपूर पूरक आहार लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को सलाह देते हैं ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे गर्भावस्था में शिशु के अच्छे मानसिक विकास के लिए जाना जाता है।

(और पढ़ें – बच्चों को तेज दिमाग के लिए क्या खिलाएं और घरेलू उपाय)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने में – Omega 3 Fatty Acid Benefits To Enhancing Immunity in Hindi

बीमारियों से लड़ने के लिए हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती है जो कि यदि कमजोर हो जाए तो हमें जल्द ही कई बीमारियां अपना शिकार बना लेती हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड में ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करते हैं साथ ही साथ यह विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे कि मधुमेह, छाल रोग, सोरायसिस, ऑटो इम्यून बीमारियों से लड़ने में भी हमारे शरीर की मदद करता है। इसलिए ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए जाने जाते हैं।

(और पढ़ें – रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे करें नींद में सुधार – Omega 3 Fatty Acid Benefits For Sleep in Hindi

एक स्वस्थ दिमाग और शरीर के लिए प्रतिदिन 6 से 8 घंटों की अच्छी नींद अत्यंत आवश्यक होती है यदि आप किसी भी प्रकार की अन्य नींद से संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं और सोते समय किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपको अपने भोजन में ओमेगा 3 फैटी एसिड से संबंधित पूरक आहार को शामिल करना चाहिए यह दोनों बच्चों और वयस्कों में आवश्यक होता है अध्ययन से पता चला है कि ओमेगा-3 फैटी एसिड की अधिकतम मात्रा में नींद लेने के घंटों को बढ़ाया जा सकता है और नींद की गुणवत्ता मैं भी वृद्धि होती है।

(और पढ़ें – गहरी और अच्छी नींद लेने के लिए घरेलू उपाय)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे मानसिक स्वास्थ्य के लिए – Omega 3 Fatty Acid Benefits For Mental Health in Hindi

जो लोग मानसिक स्वास्थ्य ग्रस्त होते हैं उनमें अक्सर ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा बहुत कम होती है। ओमेगा-3 में समृद्ध खाद्य पदार्थों के सेवन बढ़ाने से इन लक्षणों को कम किया जा सकता है। अध्ययनों से पता चला है कि ओमेगा 3 फैटी एसिड पाए जाने वाले पूरक आहार मिजाज को सही करने और मानसिक विकारों जैसे कि अवसाद और चिंता का इलाज करने में सक्षम होते हैं। ओमेगा-3 फैटी एसिड में मुख्यतः EPA अवसाद को दूर करने के लिए सबसे प्रभावी माना जाता है।

(और पढ़े – अवसाद दूर करने में मददगार है मोबाइल एप)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे त्वचा के लिए – Benefits of Omega 3 Fatty Acids For Skin in Hindi

त्वचा को सूरज की तेज रोशनी से हुई छती (sun damage) से बचाने के लिए और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड बहुत ही लाभदायक साबित होता है इसमें पाए जाने वाला EPA जो कि ओमेगा 3 फैटी एसिड का एक प्रकार है कई तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है

  • यह समय से पहले त्वचा में होने वाले उम्र बढ़ने के संकेत को रोकता है
  • साथ ही साथ यह त्वचा को हाइड्रेट रखने का कार्य करता है
  • स्किन में होने वाले मुहांसों को रोकता है
  • त्वचा में तेल के उत्पादन को भी ओमेगा 3 फैटी एसिड नियंत्रित करता है

इसलिए ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे त्वचा के लिए बहुत सारे हैं और इसका सेवन अवश्य ही करना चाहिए।

(और पढ़ें – मुँहासे में आहार प्रमुख भूमिका निभाता है जाने कैसे)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के फायदे आंखों के लिए – Omega 3 Fatty Acid Benefits For Eyes in Hindi

DHA से भरपूर ओमेगा 3 फैटी एसिड का सेवन आंखों के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। आंख के रेटिना और मस्तिष्क का एक प्रमुख संरचनात्मक घटक डीएचए से बना होता है डीएचए की कमी से दृष्टि संबंधी समस्याएं (vision problems) हो सकती हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड से समृद्ध खाद्य पदार्थों या पूरक आहार का सेवन करने से आंखों की रोशनी अच्छी बनी रहती है। कुछ केस में आंखों की स्थाई या अस्थाई छती और अंधापन (blindness) का एक मुख्य कारण डीएचए की कमी होना होता है। इसलिए ओमेगा 3 फैटी एसिड से समृद्ध भोजन और पूरक आहार का सेवन आंखों को स्वस्थ रखने के लिए अवश्य करें।

तो आपने यहां जाना ओमेगा-3 फैटी एसिड के फायदे और नुकसान क्या है और ओमेगा-3 फैटी एसिड के कमी के लक्षण से स्वास्थ्य पर क्या असर होता है तो आज से ही अपने भोजन में ओमेगा-3 फैटी एसिड को शामिल करें और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचें।

(और पढ़े – क्या आँखों की इन बीमारियों को जानते हैं आप)

ओमेगा 3 फैटी एसिड के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियां – Precautions To Be Use Of Omega 3 Fatty Acids in Hindi

  • ओमेगा 3 फैटी एसिड को मुख्यता सूजन कम करने में उपयोग किया जाता है यह सामान्य स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए उपयोगी है लेकिन इसका उपयोग वजन कम करने में नहीं किया जाना चाहिए ओमेगा 3 फैटी एसिड वजन कम करने में मदद नहीं करेगा।
  • वयस्कों के लिए ओमेगा 3 कि अनुशंसित भोजन में मात्रा प्रतिदिन 1 से 2 ग्राम के बीच होती है
  • यदि आप ओमेगा-3 के पूरक आहार को अपने भोजन में शामिल करते हैं तो ओमेगा 3 कैप्सूल जिसमें लगभग 500 मिलीग्राम ओमेगा-3 होता है का सेवन 1 दिन में दो बार किया जा सकता है
  • ओमेगा 3 फैटी एसिड बालों के लिए अच्छा माना जाता है ओमेगा-3 फैटी एसिड खाद्य पदार्थ खाने से बालों में मजबूती और चमक आती है यह बालों की वृद्धि को बढ़ावा देता है इसलिए ओमेगा-3 फैटी एसिड को अपने भोजन में शामिल कर बहुत से स्वास्थ्य समस्याओं को दूर रखा जा सकता है।
Pratistha

Share
Published by
Pratistha

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago