हेल्थ टिप्स

क्या है “वन मील अ डे डाइट” जानें फायदे और नुकसान – One meal a day diet (OMAD) how it works and benefits in Hindi

One Meal A Day Diet In Hindi: अगर आप खुद को हेल्दी और फिट बनाने के लिए कोई डाइट प्लान तलाश रहे हैं, तो आपके लिए वन मील अ डे डाइट प्लान बढ़िया विकल्प हो सकता है। कम मेहनत और तेजी से वजन घटाने की चाहत में ज्यादातर लोग इसे अपना रहे हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है, कि इसमें आपको किसी तरह का परेहज नहीं करना है, बस दिन में तीन बार भोजन करने की बजाय एक बार खाना खाना होता है। वो भी ऐसा खाना जिसमें भरपूर पोषक तत्व मौजूद हों। आइए जानते हैं क्या है वजन कम करने वाली “वन मील ए डे डाइट प्लान” यानि दिन में सिर्फ एक बार खाना खाना। इस डाइट प्लान को फॉलो करने के लिये आपको 23 घंटा फास्टिंग करनी (भूंखा रहना) होता है और एक घंटा स्वस्थ आहार खाना होता है।

कई लोग खाना खाते वक्त खाने पर कंट्रोल नहीं कर पाते और दिन की तीन मील में अच्छा खासा भोजन खा लेते हैं। जरूरत से ज्यादा खाना उनके मोटापे की वजह बन जाता है। अगर आप भी वजन कम करने के लिए कोई डाइट प्लान फॉलो करना चाहते हैं, तो वन मील अ डे आहार आपके लिए बहुत अच्छा है। इसमें आप दिन में एक मील खाकर अपनी डाइट पर कंट्रोल भी कर पाएंगे और वजन भी घटा पाएंगे। तो चलिए, आज के इस आर्टिकल में हम आपको वन मील अ डे (यानि दिन में एक बार खाना) के बारे में बता रहे हैं। साथ ही बताएंगे इस आहार योजना से जुड़े फायदे और नुकसानों के बारे में भी।

विषय सूची

  1. ओएमएडी आहार क्या है – What is OMAD diet in Hindi
  2. वन मील ए डे डाइट (ओएमएडी) आहार आपके शरीर में क्या करता है – What OMAD does in your body in Hindi
  3. ओएमएडी आहार के फायदे – Benefits of OMAD diet in Hindi
  4. ओमेड आहार के साइड इफेक्ट्स – OMAD diet Side effects in Hindi
  5. वन मील ए डे डाइट में क्या करें, क्या ना करें – Do and don’t in One Meal a Day diet in Hindi
  6. अपने एक दिन के भोजन में क्या शामिल करें – What food to include in one day meal diet in Hindi
  7. ओएमएडी डाइट में क्या खाएं और क्या नहीं – What to eat or not in OMAD Diet in Hindi
  8. ओएमएडी आहार में क्या ना खाएं – Avoid food in OMAD diet in Hindi
  9. वन मील अ डे के लिए डाइट प्लान – Indian OMAD diet plan in Hindi
  10. वजन घटाने के लिए ओएमएडी डाइट फॉलो करने के टिप्स – Tips to follow OMAD diet for weight loss in Hindi
  11. ओएमएडी डाइट से जुड़े सवाल और जवाब – Question and answer related to OMAD diet in Hindi

ओएमएडी आहार क्या है – What is OMAD diet in Hindi

वन मील ए डे डाइट (ओएमएडी) आहार इंटरमिटेंट फास्टिंग का ही विस्तार है। इसमें डाइटर्स दिन में तीन भोजन और दो से तीन स्नैक्स के बजाय दिन में एक बार ही भोजन करते हैं। वन मील अ डे आहार कैलोरी प्रतिबंध के सिद्धांत पर काम करता है। इस आहार में आप 23 घंटे उपवास रखते हैं और एक घंटा आपको भोजन करने के लिए मिलता है। इसमें आमतौर पर पौष्टिक और लो कैलोरी फूड का सेवन करने की सलाह विशेषज्ञ देते हैं। जिसके परिणामस्वरूप आप वजन कम कर लेंगे और आपके पाचन में भी सुधार होगा। इस डाइट में आपको बस एक बात का ख्याल रखना है, कि एक घंटे के भोजन में आप जो भी कुछ खा रहे हैं, वह पूरी तरह से पौष्टिक होना चाहिए।

(और पढ़े – उपवास (व्रत) के फायदे और नुकसान…)

वन मील ए डे डाइट (ओएमएडी) आहार आपके शरीर में क्या करता है – What OMAD does in your body in Hindi

वन मील ए डे डाइट (ओएमएडी) एक तरह से उपवास का ही प्रकार है, जो कैलोरी को प्रतिबंधित करता है। इसमें ऐसा आहार लेने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिसमें कैलोरी बहुत कम हो, इससे आपका वजन कम हो सकता है। इस डाइट में आप दिन में केवल एक बार खाते हैं, इसलिए आप उतना नहीं खा पाते, जितना कि दिन में चार से पांच बार खाते हैं। जब आप 23 घंटे तक उपवास करते हैं, तो आपका शरीर ईंधन के रूप में वसा का इस्तेमाल करेगा।

कार्ब, फ्रूट और शुगर आदि के रूप में आसानी से उपलब्ध ऊर्जा लेने से वसा का जमाव हो जाता है। यह कब्ज को भी रोकता है और पाचन और अवशोषण में सुधार करता है। जिससे फैट लॉस को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया जाता है।

हालांकि, कम खाने का मतलब यह भी है, कि आपके शरीर में ऊर्जा की कमी होगी, जिससे आपको सुस्ती, थकान और चक्कर जैसा महसूस हो सकता है। ओएमएडी डाइट पर बहुत ज्यादा रिसर्च नहीं हुई है, इसलिए इसके दीर्घकालिक परिणामों के बारे में कुछ भी कहना कठिन है। लेकिन लगातार भोजन की कमी के कारण मेटाबॉलिज्म स्लो हो सकता है, जिससे आपका वजन घट सकता है, लेकिन इससे वजन अस्थाई रूप से घटेगा। इसलिए स्थायी रूप से वजन घटाने के लिए स्वस्थ आहार लेना और नियमित व्यायाम बहुत जरूरी है।

(और पढ़े – वजन घटाने की 16:8 इंटरमिटेंट फास्टिंग क्या है…)

ओएमएडी आहार के फायदे – Benefits of OMAD diet in Hindi

  • वन मील ए डे (ओएमएडी) आहार लेने से बहुत जल्दी वजन कम होता है। दिनभर केवल एक मील का सेवन करने से कैलोरी की मात्रा घटने के साथ वजन भी कम हो जाता है।
  • वन मील अ डे आहार टाइप-2 डायबिटीज में मददगार है। इसमें ज्यादातर उच्च फाइबर और कम जीआई वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं। जो ब्लड शुगर स्पाइक्स को नियंत्रित करता है।
  • यह आहार आंत की चर्बी को कम करने के साथ हृदय संबंधी रोगों में सुधार करता है।
  • यह इंटरमिटेंट फास्टिंग शरीर में वसा के जमाव को कम करता है, जिससे आप एक्टिव और कम थका हुआ महसूस करते हैं।
  • वन मील ए डे डाइट (ओएमएडी आहार) पौष्टिक खाद्य पदार्थों का चयन करने की आदत को बढ़ाता है।

(और पढ़े – वजन घटाने के लिए रोज कितनी कैलोरी की जरूरत होती है…)

ओमेड आहार के साइड इफेक्ट्स – OMAD diet Side effects in Hindi

दिनभर भूखा रहना आसान नहीं होता, ऐसे में आप भूखा और बेचैनी महसूस कर सकते हैं। वन मील ए डे डाइट से होने वाले अन्य नुकसान के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • 23 घंटे का उपवास आपको कुछ अनहेल्दी फूड खाने के लिए लुभा सकता है।
  • वन मील ए डे डाइट की इस डाइट को लेने से ऊर्जा में कमी का खतरा बना रहता है। जिसे हाइपोग्लाइसीमिया कहते हैं। इसमें लगातार भूख लगना, ध्यान हटाने में असमर्थ होना, थकान और चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
  • इससे वजन तो घटेगा, लेकिन अस्थायी रूप से। इसलिए परमानेंट इस डाइट को फॉलो करना मुश्किल है।
  • वन-डे अ मील डाइट से शरीर पर तनाव बढ़ता है।
  • वन मील ए डे डाइट केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकती है। यह आहार आपके फोकस और नींद को भी प्रभावित कर सकता है।

(और पढ़े – कमजोरी और थकान के कारण, लक्षण और इलाज…)

वन मील ए डे डाइट में क्या करें, क्या ना करें – Do and don’t in One Meal a Day diet in Hindi

हर आहार योजना का अपना नियम होता है, जिसका ज्यादा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को उसे नियमित रूप से फॉलो करना होता है और जब बात वजन घटाने की हो, तो आप जो भी कुछ खाते हैं, उससे सावधान रहने की जरूरत होती है। अगर आप ओएमएडी आहार का विकल्प चुनते हैं, तो इसे शुरू करने से पहले इसके दिशा-निर्देशों को ठीक से समझना होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि, ओएमएडी डाइट प्लान के दौरान आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

वन मील अ डे डाइट प्लान में क्या करें – What to do in One Mile a Day Plan in Hindi

  • ओएमएडी आहार में आपको केवल एक बार खाने की जरूरत होती है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं कि आप पूरा दिन पानी नहीं पी सकते। खुद को हाइड्रेट रखने से आप अपना वजन भी कम कर लेंगे। इसलिए खूब पानी पीएं। इस आहार का पालन करते समय आप चाय, कॉफी और अन्य कैलोरी रहित ड्रिंक भी ले सकते हैं।
  • वजन कम करने के लिए डाइटिंग जरूरी है, उतनी ही एक्सरसाइज करना भी जरूरी है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज के साथ ओएमएडी डाइट अच्छा काम करती  है। फास्ट रखते समय व्यायाम करना आपके प्रदर्शन और समग्र शक्ति को बढ़ाता है।
  • ओएमएडी आहार में आपको दिन में केवल एक मील लेनी है, लेकिन इसी के साथ आपको अपनी प्लेट को पूरी तरह संतुलित तरीके से भरना है। सभी खाद्य समूहों के भोजन को इसमें शामिल करें। यह शरीर में पोषक तत्वों और विटामिन की कमी को करेगा।
  • इस डाइट में आप सबकुछ खाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन याद रखें, इसमें जंक फूड शामिल नहीं होना चाहिए। यहां तक की ओएमएडी आहार भी स्वस्थ भोजन विकल्प बनाने की सलाह देता है। तो इस आहार को फॉलो करते समय फ्राई, कुकीज और मीठी चीजें खाने से बचें।

(और पढ़े – संतुलित आहार किसे कहते हैं…)

ओएमएडी डाइट में क्या न करें – What not to do in OMAD Diet in Hindi

अगर आप इस डाइट प्लान का पालन करते हुए बीमार महसूस कर रहे हैं, तो तुरंत रोक दें। बीमार होने पर आहार फॉलो करने से स्थिति और भी खराब हो सकती है। यदि आपको कमजोरी के साथ चक्कर जैसा महसूस हो रहा है, तो कुछ खा लें।

यदि आप डायबिटीज, ह्दय रोग आदि गंभीर चिकित्सा स्थिति से पीड़ित हैं, तो इसे न करें। डॉक्टर की अनुमति के बिना इसका पालन न करें। फास्ट आपके रक्त शकर्रा के स्तर को प्रभावित कर सकता है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

(और पढ़े – मधुमेह को कम करने वाले आहार…)

अपने एक दिन के भोजन में क्या शामिल करें – What food to include in one day meal diet in Hindi

अगर आप ओएमएडी डाइट ले रहे हैं, तो ये जरूर जानिए कि आपको इस दौरान कौन-कौन सा भोजन करना चाहिए।

  • कम से कम पांच प्रकार की सब्जियां शामिल करें।
  • तीन प्रकार के फलों का सेवन करें।
  • अपने आहार में लीन प्रोटीन स्त्रोतों को शामिल करें।
  • यदि आप शाकाहारी हैं, तो नट्स, सीड्स, किडनी बीन्स और दालों का सेवन करें।
  • पाचन में मदद के लिए आधा कटोरी दही या एक कप छाछ का सेवन करें।
  • कुछ अनसॉल्टेड नट्स खाएं।
  • 80 प्रतिशत डार्क चॉकलेट के टुकड़े का सेवन कर सकते हैं।
  • फल, खट्टा दही या क्रीम खाएं।
  • उपवास के दौरान खूब पानी पीएं
  • डाइट के दौरान तीन से चार कप ग्रीन टी पी सकते हैं।

नोट: यदि आप वर्कआउट करते हैं, तो ध्यान रखें कि वर्कआउट करने से पहले एक अंडे का सेवन जरूर करें और वर्कआउट के बाद नारियल पानी पीएं।

(और पढ़े – संतुलित आहार के लिए जरूरी तत्व , जिसे अपनाकर आप रोंगों से बच पाएंगे…

)

ओएमएडी डाइट में क्या खाएं और क्या नहीं – What to eat or not in OMAD Diet in Hindi

पहली बार ओएमएडी डाइट फॉलो करने जा रहे लोगों का अक्सर सवाल रहता है, कि वे इस डाइट में क्या खा सकते हैं और क्या नहीं। चूंकि, इस आहार में आपको दिन में बस एक बार कुछ भी खाने की अनुमति होती है, इसलिए एक सही भोजन की योजना बनाना जरूरी है। विशेषज्ञ मानते हैं, कि दिन में एक बड़ी मील खाने से तेजी से फैट लॉस होता है, शरीर की संरचना में सुधार होता है और अन्य कई स्वास्थ लाभ भी होते हैं। इसलिए, यहां ऐसे खाद्य पदार्थों की सूची दी गई है, जो ओएमएडी डाइट में आपको खाने चाहिए और खाने से बचना चाहिए।

सब्जियों में-

अपने आहार में सब्जियों को समान रूप से शामिल करना चाहिए। कुछ सब्जियों में अच्छे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। अपने आहार में गाजर, ब्रोकोली, गोभी, फूलगोभी, चुकंदर, शलजम, सलाद पत्ता, बेल मिर्च, शकरकंद, सफेद आलू, पालक और काले लेना चाहिए।

फलों में-

सेब, केला, नारंगी, अंगूर, ककड़ी, टमाटर, आड़ू, आलूबुखारा, नींबू, चूना, अनानास, स्ट्रॉबैरी, ब्लूबैरी और आंवला खाएं। फलों के मामले में भी आपको सर्विंग का ध्यान जरूर रखना चाहिए। क्योंकि फ्रुक्टोस की अधिकता शरीर के लिए अच्छी नहीं होती।

प्रोटीन के लिए-

चिकन ब्रेस्ट, मछली, मशरूम, सेम, फलियां, टोफू और अंडे खाएं

(और पढ़े – उबले अंडे खाने के फायदे और नुकसान…)

डेयरी प्रोडक्ट्स में-

फुल फैट मिल्क, फुल फैट दही, छाछ, फेटा हुआ चीज, होममेड रिकोटा चीज और पनीर खा सकते हैं।

साबुत अनाज में-

ब्राउन राइस, काला चावल, बाजरा, ब्रोकन व्हीट, जौ खाएं।

वसा और तेल में-

स्वस्थ वसा भी महत्वपूर्ण है। इस आहार में वसा का सेवन 20 से 30 प्रतिशत तक कम करें। लेकिन इससे कम न करें, क्योंकि ये आपके थायराइड और हार्मोन के स्तर को नियंत्रित रखेगा। फिट रहने के लिए आपके आहार में 100-180 ग्राम वसा होना ही चाहिए, जो आपको जैतून के तेल, चावल की भूसी के तेल, सूरजमुखी के मक्खन, मूंगफली का मक्खन और बादाम के मक्खन  से मिलेगा।

(और पढ़े – खाना पकाने और सेहत के लिए सबसे अच्छे तेल…)

नट्स व सीड्स-

बादाम, अखरोट, पेकन, पाइन नट्स, पिस्ता, सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज और तरबूज के बीज खाएं।

जड़ी-बूटी और मसालों में-

जड़ी बूटियां और मसाले पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। अच्छी बात ये है, कि इनमें जीरो कैलोरी होती है, लेकिन ये आपके शरीर को सूक्ष्म प्रोषक तत्व प्रदान करते हैं। ओएमएडी आहार में आप सीताफल, पुदीना, सोआ की पत्तियां, सौंफ, मेहंदी, अजवाइन, लहसुन, अदरक, प्याज, जीरा, हल्दी, काली मिर्च, सफेद मिर्च, इलायची और लौंग ले सकते हैं।

पेय पदार्थ में-

पानी, नींबू पानी, इलेक्ट्रोलाइट, नारियल पानी, फलों का रस और ठंडा जूस पीएं।

(और पढ़े – स्वस्थ आहार के प्रकार और फायदे…)

ओएमएडी आहार में क्या ना खाएं – Avoid food in OMAD diet in Hindi

फलों में- ओएमएडी डाइट में ग्लाइकेमिक इंडेक्स वाले फलों का सेवन कम करना चाहिए। अंगूर, कटहल, आम और अनानस जैसे फलों में जीआई ज्यादा मात्रा में होता है। इन्हें खाने से बचें।

डेयरी- कम वसा वाले दूध, कम वसा वाले दही, स्वाद वाले दही और क्रीम पनीर का सेवन करने से बचें।

साबुत अनाज में- सफेद चावल का सेवन कम करें। जीआई को बैलेंस करने के लिए साथ में कम से कम पांच प्रकार की सब्जियां शामिल करें।

वसा और तेल में- डालडा, वनस्पति तेल, मक्खन और मेयोनीज न खाएं।

नट व बीज में – काजू खाने से बचें।

प्रोसेस्ड फूड– पैक्ड जैम और जैली, सॉसेज व फ्राइज न खाएं।

पेय पदार्थ में- पैक्ड फ्रूट व वेजिटेबल जूस, सोडा और एनर्जी ड्रिंक पीने से बचें।

(और पढ़े – एनर्जी के लिए क्या खाना चाहिएव्…)

वन मील अ डे के लिए डाइट प्लान – Indian OMAD diet plan in Hindi

शाकाहारियों के लिए एक दिन का भोजन – One meal a day plan for Vegetarians in Hindi

एक दिन की डाइट में आप 1 कप वेजी सलाद (मशरूम, ब्रोकोली, फ्लैक्ससीड्स, टोफू / पनीर, सलाद पत्ते, अजवाइन, गोभी, गाजर, एवोकाडो) +1.5 कप ब्राउन राइस पुलाव या 2 छोटी रोटी (बाजरा, ज्वार, रागी का आटा) या बाजरा खिचड़ी या जई + पनीर भुर्जी या पनीर टमाटर की ग्रेवी में या दाल पालक या राजमा / छोले + 1 कप किसी भी हरी पत्तेदार सब्जी (ड्रमस्टिक के पत्ते, मूली के पत्ते, राजगीरा के पत्ते, पालक, मेथी) + एक गिलास सोल कढ़ी या मसाला चास या नमकीन कोकम शरबत + 2 चम्मच चिया सीड्स + 1 कप मिक्स फ्रूट्स + 1 टीस्पून चिया / फ्लैक्स सीड्स / सूरजमुखी के बीज खा सकते हैं।

(और पढ़े – हरी सब्जियां खाने के फायदे…)

गैर-शाकाहारियों के लिए एक दिन का भोजन – One meal a day sample for Non-Vegetarians in Hindi

एक दिन की डाइट में नॉन-वेजिटेरियन लोग 1 कप सलाद (मशरूम, ब्रोकोली, फ्लैक्ससीड्स, सूरजमुखी के बीज, एवोकाडो, उबले अंडे, अजवाइन, गोभी, गाजर) +1.5 कप ब्राउन राइस पुलाव या 2 छोटी रोटी (बाजरा, ज्वार, रागी का आटा) या टूटी हुई गेहूं की दाल + 1 कप थाई चिकन या फिश करी (कोई भी चिकन / मछली / झींगा / पोर्क डिश) + 1 कप किसी भी हरी पत्तेदार सब्जी (ड्रमस्टिक के पत्ते, मूली के पत्ते, रजगीरा के पत्ते, पालक, मेथी) + एक गिलास सोल कढ़ी या मसाला चास या नमकीन कोकम शरबत + 2 चम्मच चिया सीड्स। + 1 कप मिक्स फ्रूट्स + 1 टीस्पून चिया / फ्लैक्स सीड्स / सूरजमुखी के बीज खा सकते हैं।

आप  अपनी भूख के अनुसार अपने विकल्पों का चयन कर सकते हैं। उपवास के 23 घंटों के दौरान, आप पानी, घर का बना नमकीन नींबू पानी, हरी चाय, काली चाय या चीनी के बिना कॉफी पीने का भी विकल्प चुन सकते हैं।

(और पढ़े – यकीन करना मुश्किल है, लेकिन ये वसायुक्त खाद्य पदार्थ आपको वजन कम करने में मदद कर सकते हैं!)

वजन घटाने के लिए ओएमएडी डाइट फॉलो करने के टिप्स – Tips to follow OMAD diet for weight loss in Hindi

अगर आप ओएमएडी डाइट को करते हुए वजन घटाना चाहते हैं, तो नीचे दिए जा रहे कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करें।

  • एक दिन के भोजन में खुद को पूरी तरह से हाइड्रेट रखें।
  • शुरूआत में सप्ताह में एक या दो दिन ही इस डाइट को फॉलो करें। फिर धीरे-धीरे दिनों की संख्या बढ़ाएं।
  • अपनी सुविधानुसार भोजन का समय चुनें।
  • उपवास के दौरान आप तीन से चार कप जीरो कैलोरी ग्रीन टी या मसाला टी का सेवन कर सकते हैं।
  • बाहर काम पर जाने से पहले एक अंडा या नट्स खाएं।
  • एक्सरसाइज के बाद इलेक्ट्रोलाइट को रिप्लेस करने के लिए नारियल पानी पीएं।
  • कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें
  • जंक फूड और जूस से दूर रहें।

(और पढ़े – स्वस्थ रहने के लिए इन 6 समय पर जरूर पीएं एक गिलास पानी, बीमारियों से रहेंगे हमेशा दूर…)

ओएमएडी डाइट से जुड़े सवाल और जवाब – Question and answer related to OMAD diet in Hindi

क्या वन डे अ मील डाइट इंटरमिटेंट फास्टिंग का विस्तार है? – Is One Day a Meal Diet an extension of Intermittent Fasting in Hindi

जी हाँ, ओएमएडी इंटरमिटेंट फास्टिंग का नया वर्जन है। इंटरमिटेंट फास्टिंग में 15-18 घंटे तक उपवास रखना पड़ता है और खाने के लिए कुछ घंटों का चयन करना पड़ता है। इसलिए यह कहना सही है, कि ओएमएडी इंटरमिटेंट फास्टिंग का विस्तार है, जो आपको दिन में केवल एक बार भोजन करने के लिए कहता है। ऐसा भोजन जो आप किसी भी प्रतिबंध के बगैर कुछ भी खा सकते हैं, लेकिन दिन में सिर्फ एक बार।

(और पढ़े – मनपसंद खाना खाकर भी घटाएं वजन, जानें इंटरमिटेंट फास्टिंग के बारे में…)

ओएमएडी डाइट पर रहते हुए वर्कआउट करने की जरूरत है – Workouts need to be done while on the OMAD diet in Hindi

अगर आप ओएमएडी आहार को लंबे समय से फॉलो कर रहे हैं, तो वर्कआउट करने के लिए एनर्जी नहीं रहेगी। साथ ही मानसिक थकान के कारण आप वर्कआउट नहीं कर पाएंगे। अपनी मांसपेशियों को एक्टिव रखने के लिए स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज या योग करें। हालांकि, अपने ट्रेनर से कहें, कि वह आपकी स्थिति को समझते हुए आपके लिए एक वर्कआउट डिजाइन करे। भले ही आप ओएमएडी आहार पर हों या नहीं, मेडिटेशन हर रोज करें। पारंपरिक तरीके से टहलें या दौड़ें।

(और पढ़े – वर्कआउट क्या होता है कितनी देर तक करें फायदे और नुकसान…)

क्या ओएमएडी वजन कम करने के लिए अच्छी है? – Is OMAD good for losing weight in Hindi

जब शरीर फास्टिंग की स्थिति में होता है, तो यह ऊर्जा के लिए ईंधन के रूप में वसा का उपयोग करता है। इससे वसा का टूटना और उपयोग होना बंद हो जाता है। यह हमारी लाइफस्टाइल से संबंधित विकार को बनाए रखने में मदद करता है। यह सूजन के स्तर को कम करता है और मानव विकास हार्मोन के स्तर को भी बढ़ाता है, जो वसा को जलाने में आपकी मदद करता है। इस डाइट में रेशेदार फल और सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है। जिससे शरीर में वसा और शुगर का अवशोषण कम होता है। फाइबर पाचन में सुधार होता है और कब्ज से राहत मिलती है। निश्चित रूप से इन सभी चीजों से सामूहिक रूप से वजन कम होता है।

(और पढ़े – वजन घटाने के लिए इंडियन डाइट चार्ट…)

ओएमएडी डाइट किसे नहीं लेनी चाहिए – Who should not take OMAD diet in Hindi

बच्चों, डायबिटीज से ग्रस्त लोगों, प्रेगनेंट व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वन मील अ डे आहार नहीं लेना चाहिए। ले भी रहे हैं, तो इससे पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

ओएमएडी आहार एक ताजा और प्रभावी आहार है, जो आपको स्वस्थ रखने के साथ वजन कम करने के लिए भी जाना जाता है। चूंकि, हर शरीर का आहार के प्रति अलग-अलग रवैया होता है, इसलिए ओएमएडी डाइट को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। इसके अलावा किसी बीमारी से पीड़ित लोगों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस आहार को फॉलो नहीं करना चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है, कि एक स्वस्थ संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली फिट रहने के लिए प्रभावी तरीके हैं।

(और पढ़े – गर्भावस्था में डाइट चार्ट…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

आपको ये भी जानना चाहिये –

Deepti

Share
Published by
Deepti

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago