Oral sex in Hindi हमारे समाज में ओरल सेक्स का विचार नया नहीं है। प्राचीन काल (ancient times) से ही मिस्र, रोम, ग्रीक और यहां तक कि भारत के लोग भी ओरल सेक्स करते आ रहे हैं। अजंता एलोरा की दीवारों से लेकर पुराने समय कि विभिन्न तरह की पेंटिग्स में भी ओरल सेक्स करते हुए स्त्री पुरुष को अच्छे से दर्शाया गया है और कामसूत्र (kamsutra) के एक पूरे अध्याय में ओरल सेक्स का विस्तार से वर्णन किया गया है। शायद यही वजह है कि आज भी लोगों में ओरल सेक्स करने का चलन बरकरार है। इस लेख में आप जानेगें ओरल सेक्स क्या होता है करने के तरीके, ओरल सेक्स के फायदे और नुकसान (Oral sex Benefits and side effects in Hindi) के बारे में।
विषय सूची
1. ओरल सेक्स क्या होता है ? – What is oral sex in Hindi
2. ओरल सेक्स कैसे करें? – How to do oral sex in Hindi
- पुरुष अपनी महिला साथी के साथ इस तरह करें ओरल सेक्स
- महिला साथी अपने पुरुष साथी के साथ इस तरह करें ओरल सेक्स
3. ओरल सेक्स करने के फायदे – Benefits of oral sex in Hindi
- ओरल सेक्स के फायदे बढ़ती उम्र को कम करने के लिए – Oral sex for Anti-aging Effects in Hindi
- मौखिक सेक्स के लाभ प्रोस्टेट कैंसर से बचने के लिए – Oral sex for Prevent Prostate Cancer in Hindi
- स्वस्थ प्रेगनेंसी के लिए ओरल सेक्स के फायदे – Oral sex Benefits For Healthy Pregnancy in Hindi
- ओरल सेक्स के फायदे स्तन कैंसर से बचाने में – Oral sex Ke Fayde stan Cancer Se Bachne Me
- तनाव घटाने में ओरल सेक्स है फायदेमंद – Oral sex Reduce Stress in Hindi
- ओरल सेक्स करने के फायदे उच्च रक्तचाप को कम करने में – Oral sex for Control Blood Pressure in Hindi
- मौखिक सेक्स करने के फायदे बालों, मसूड़ों और दांतों के लिए – Oral sex Ke Fayde for Nourish Your Hair, Teeth, Gums in Hindi
4. ओरल सेक्स करने के नुकसान – Oral sex Karne Ke Nuksan in Hindi
5. मौखिक सेक्स करते समय सावधानियां – Precautions During oral sex in Hindi
ओरल सेक्स क्या होता है ? – What is oral sex in Hindi
मौखिक सेक्स (ओरल सेक्स) एक यौन क्रिया (sexual activity) है जिसमें महिला और पुरुष एक दूसरे के जननांगों (genitals) को मुंह से उत्तेजित (stimulate) करते है। उत्तेजित करने के लिए जीभ, दांत और होंठ का भी प्रयोग किया जाता है। इसे फोरप्ले (foreplay) करने की क्रिया भी कहा जाता है। ओरल सेक्स स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसे करने से सेक्स के दौरान चरम सुख की प्राप्ति भी होती है। आजकल ज्यादातर लोग सेक्सुअल इंटरकोर्स (sexual intercourse) से पहले और बाद में ओरल सेक्स करना पंसद करते हैं।
(और पढ़े – ओरल सेक्स के दौरान योनि का पानी पीना सुरक्षित होता है या नहीं…)
ओरल सेक्स कैसे करें? – How to do oral sex in Hindi
ओरल सेक्स करने से पहले प्रत्येक स्त्री और पुरुष को ओरल सेक्स करने के सही तरीके के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी वे परम आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं अन्यथा यह तकलीफदेह भी हो सकता है।
(और पढ़े – फर्स्ट टाइम सेक्स टिप्स महिला और पुरुष दोनों के लिए…)
पुरुष अपनी महिला साथी के साथ इस तरह करें ओरल सेक्स
महिला के साथ ओरल सेक्स शुरू करने से पहले उसे चूमना (kissing) और आलिंगन करना चाहिए। आमतौर पर ओरल सेक्स शुरू करने का यही सही तरीका माना जाता है। ओरल सेक्स शुरू करने से पहले उसके स्तन पर अपनी उंगलियां फेरिये और होंठ और जीभ रखिए।
महिला के पीठ और गर्दन को छूने और चूमने के बाद उसकी जांघ के ऊपरी हिस्से पर धीरे-धीरे अपनी उंगलियां और होंठ ले जाइये और फिर उसकी योनि को छूकर उत्तेजित कीजिए। इसके लिए आप होंठ और जीभ (tongue) का सहारा ले सकते हैं।
महिलाओं की योनि में क्लिटोरिस सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है और इसके ऊपर होंठ और जीभ रखते ही महिला को बहुत तेज उत्तेजना होती है और वह अपने पार्टनर को तेजी से पकड़ लेती है।
इसके बाद महिला के पूरे अंगों पर बहुत धीरे-धीरे अपने होठों और जीभ को घुमाकर उसे उत्तेजित (excite) करें।
(और पढ़े – सेक्स की इच्छा कैसे बढ़ाए…)
महिला साथी अपने पुरुष साथी के साथ इस तरह करें ओरल सेक्स
यदि आप महिला हैं और किसी पुरुष के साथ ओरल सेक्स करना चाहती हैं तो सबसे पहले यह देखें कि जब उसके सामने अपने कपड़े उतारती हैं तो उसका लिंग उत्तेजित होता है या नहीं।
यदि लिंग (penis) उत्तेजित नहीं होता है तो इसे सीधे मुंह में लेने के बजाय पहले हाथों में लेकर उत्तेजित करें और इसके बाद मुंह में लेँ।
मुंह में लेने के बाद अपने अंगूठे और बाकी उंगलियों से उसे इसे ऊपर उठाएं और उत्तेजित करते रहें।
पुरुषों के गुप्तांग भी बहुत संवेदनशील (sensitive) होते हैं और जल्दी ही उत्तेजित हो जाते हैं। इसलिए आप तब तक कोशिश करते रहें जब तक की लिंग से सीमेन निकलकर आपके मुंह या हाथ में न आ जाए।
(और पढ़े – क्या होती है योनि में फिंगरिंग, इसके फायदे और नुकसान…)
ओरल सेक्स करने के फायदे – Benefits of oral sex in Hindi
हम सभी जानते हैं कि सेक्सुअल इंटरकोर्स एक शारीरिक जरूरत है और उसी की पूर्ति के लिए व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ सेक्स करता है लेकिन आपको बता दें कि ओरल सेक्स सेक्स क्रिया शुरू करने से पहले का एक स्टेप है। ओऱल सेक्स करने के कई फायदे होते हैं। आइये जानते हैं उन फायदों के बारे में।
- ओरल सेक्स के फायदे बढ़ती उम्र को कम करने के लिए – Oral sex for Anti-aging Effects in Hindi
- मौखिक सेक्स के लाभ प्रोस्टेट कैंसर से बचने के लिए – Oral sex for Prevent Prostate Cancer in Hindi
- स्वस्थ प्रेगनेंसी के लिए ओरल सेक्स के फायदे – Oral sex Benefits For Healthy Pregnancy in Hindi
- ओरल सेक्स के फायदे स्तन कैंसर से बचाने में – Oral sex Ke Fayde stan Cancer Se Bachne Me
- तनाव घटाने में ओरल सेक्स है फायदेमंद – Oral sex Reduce Stress in Hindi
- ओरल सेक्स करने के फायदे उच्च रक्तचाप को कम करने में – Oral sex for Control Blood Pressure in Hindi
- मौखिक सेक्स करने के फायदे बालों, मसूड़ों और दांतों के लिए – Oral sex Ke Fayde for Nourish Your Hair, Teeth, Gums in Hindi
ओरल सेक्स के फायदे बढ़ती उम्र को कम करने के लिए – Oral sex for Anti-aging Effects in Hindi
माना जाता है कि महिलाओं के लिए ओरल सेक्स करना बहुत फायदेमंद होता है। यदि कोई महिला बढ़ती उम्र के कारण अपने चेहरे पर पड़ी झुर्रियों को हमेशा के लिए ठीक करना चाहती है और जवान दिखना चाहती है तो उसे प्रतिदिन ओरल सेक्स करना चाहिए। एक स्टडी में पाया गया है कि स्पर्म में स्पर्मिडिन (Spermidine) नामक रसायन होता है जो त्वचा की कोशिकाओं पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम कर देता है। इसलिए यदि कोई महिला ओरल सेक्स करती है तो उसे अपनी त्वचा को जवान रखने के लिए किसी क्रीम की जरूरत नहीं होगी।
(और पढ़े – चेहरे की झुर्रियों के कारण और झुर्रियां कम करने के घरेलू उपाय…)
मौखिक सेक्स के लाभ प्रोस्टेट कैंसर से बचने के लिए – Oral sex for Prevent Prostate Cancer in Hindi
यदि पुरुषों के लिए ओरल सेक्स के फायदे की बात की जाए तो उनके लिए भी ओरल सेक्स बहुत फायदेमंद होता है। यदि कोई पुरुष किसी महिला के साथ ओरल सेक्स करता है तो उसे प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer) नहीं होता है। एक स्टडी में पाया गया है जो पुरुष जितना अधिक ओरल सेक्स करता है उसमें प्रोस्टेट कैंसर विकसित होने की संभावना उतनी ही कम होती है।
(और पढ़े – जानें सर्वाइकल कैंसर कैसे होता है…)
स्वस्थ प्रेगनेंसी के लिए ओरल सेक्स के फायदे – Oral sex Benefits For Healthy Pregnancy in Hindi
महिलाओं के लिए ओरल सेक्स करने का सबसे बड़ा फायदा यह कि इससे सेक्स करने की क्षमता (sexual power) बढ़ती है और महिलाओं को स्वस्थ प्रेगनेंसी होती है। इसलिए यदि आप जल्दी प्रेगनेंट होना चाहती हैं या सेक्स का पूरा लुत्फ उठाना चाहती हैं तो आपको ओरल सेक्स करना चाहिए।
(और पढ़े – जानिए कैसे प्रेगनेंट होती हैं महिलाएं)
ओरल सेक्स के फायदे स्तन कैंसर से बचाने में – Oral sex Ke Fayde stan Cancer Se Bachne Me
आमतौर पर महिलाओं में स्तर कैंसर होना एक आम समस्या है। इस समस्या से बचने के लिए महिलाओं के लिए ओरल सेक्स फायदेमंद माना जाता है। एक स्टडी में पाया गया है कि यदि कोई महिला हफ्ते में दो दिन किसी पुरुष के साथ ओरल सेक्स करती है तो उसके पूरे जीवन में उसे स्तन कैंसर होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी क्योंकि सीमेन(semen) में पाया जाने वाला केमिकल स्तन के कैंसर को विकसित होने से रोकता है।
(और पढ़े – ब्रैस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) के लक्षण, कारण, जांच, इलाज और बचाव)
तनाव घटाने में ओरल सेक्स है फायदेमंद – Oral sex Reduce Stress in Hindi
एक स्टडी में पाया गया है कि ओरल सेक्स करने से तनाव कम होता है। माना जाता है कि यदि महिला पुरुष कुछ देर तक ओरल सेक्स करते हैं तो उनके शरीर में तनाव उत्पन्न करने वाले हार्मोन (stress hormone) का स्तर घटता है और उनका तनाव या स्ट्रेस पूरी तरह से दूर हो जाता है।
(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय)
ओरल सेक्स करने के फायदे उच्च रक्तचाप को कम करने में – Oral sex for Control Blood Pressure in Hindi
यदि कोई महिला अपनी प्रेगनेंसी के समय ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित हो गई हो तो इस स्थिति में उसे ओरल सेक्स करना चाहिए। पुरुष के स्पर्म में पाये जाने वाला रसायन (chemical) महिलाओं के ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है। यही कारण है कि ओरल सेक्स करना फायदेमंद माना जाता है।
(और पढ़े – हाइ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करगे ये आयुर्वेदिक हर्ब्स)
ओरल सेक्स के फायदे अंतरंगता बढ़ाने में – Oral sex for Develop Intimacy in Hindi
ओरल सेक्स करने का एक अन्य फायदा यह है कि स्त्री और पुरुष के बीच अंतरंगता(intimacy) बढ़ती है और अपने पार्टनर के साथ सेक्स की बातें या अंतरंग बातें करने या पोजिशन के बारे में बात करने में उसे झिझक नहीं होती है। इसके अलावा एक अच्छे सेक्स लाइफ (sexual life) के लिए भी ओरल सेक्स को अच्छा माना जाता है।
(और पढ़े – शादी के बाद पार्टनर के साथ पोर्न देखने के फायदे और नुकसान)
मौखिक सेक्स करने के फायदे बालों, मसूड़ों और दांतों के लिए – Oral sex Ke Fayde for Nourish Your Hair, Teeth, Gums in Hindi
ओरल सेक्स करने से नया खून बनता है जो मसूढ़ों (gums), दांतों, बालों और चेहरे की मांसपेशियों (facial muscles) को पोषण प्रदान करता है। इसलिए यदि आप अपने शरीर की खूबसूरती बनाए रखने के लिए ओरल सेक्स कर सकते हैं।
(और पढ़े – महिलाएं कैसे करती है हस्तमैथुन जाने सोलो प्ले के लिए टिप्स और ट्रिक्स)
ओरल सेक्स करने के नुकसान – Oral sex Karne Ke Nuksan in Hindi
आमतौर पर ओरल सेक्स को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन चूंकि यह जननांगों (genitals) से जुड़ा होता है इसलिए ओरल सेक्स करने से नुकसान भी हो सकता है। आइये जानते हैं ओरल सेक्स से होने वाले नुकसान के बारे में।
- ओरल सेक्स करने से महिला और पुरुष दोनों को एसटीडी (STD) जैसी बीमारी हो सकती है। यदि कोई व्यक्ति पहले से ही एसटीडी या एचआईवी से संक्रमित हो तो उसके साथ ओरल सेक्स नहीं करना चाहिए क्योंकि योनि का तरल पदार्थ (vaginal fluids), सीमेन और यहां तक कि स्तन का दूध आपके पार्टनर को भी संक्रमित कर सकता है।
- यदि ओरल सेक्स करते समय मसूढों से ब्लीडिंग (gum bleeding), मुंह में घाव या मुंह में छाले हुए हों तो ओरल सेक्स बहुत हानिकारक हो सकता है क्योंकि इन घावों के माध्यम से ओरल सेक्स करते समय जननांगों के बैक्टीरिया या वायरस शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं और व्यक्ति को बीमार कर देते हैं।
- यदि आपको पहले कभी हर्पिस की समस्या हो चुकी है अभी भी आप हर्पिस के लक्षणों को महसूस करती हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ ओरल सेक्स नहीं करना चाहिए अन्यथा आपकी समस्या अधिक बढ़ सकती है।
- ओरल सेक्स करने से गोनोरिया (Gonorrhoea) होने की संभावना ज्यादा रहती है। यह एक यौन संचारित बीमारी है जिसमें वायरस के कारण गले में सूजन हो जाती है और कभी-कभी दर्द के साथ पस भी निकलने लगता है।
- ओरल सेक्स करने से सिफलिस (Syphilis), क्लैमिडिया (Chlamydia) आदि बीमारियां हो सकती हैं।
- मौखिक सेक्स करने से मुंह के जरिए शरीर में कीटाणु प्रवेश कर जाते हैं जिसके कारण शरीर में संक्रमण पैदा हो जाता है और पेट में ऐंठन, डायरिया, बुखार आदि शुरू हो जाता हैं।
- ओरल सेक्स करने से हेपेटाइटिस ए की समस्या भी हो सकती है और इसके कारण लिवर में सूजन (inflammation)हो सकता है। इसके अलावा संक्रमण के कारण हेपेटाइटिस बी भी हो सकता है जिससे पेट में दर्द और पीलिया हो सकती है।
- एक स्टडी में पाया गया है कि ओरल सेक्स करने से गले का कैंसर हो सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि ओरल सेक्स करने वाले हर व्यक्ति को यह समस्या हो।
मौखिक सेक्स करते समय सावधानियां – Precautions During oral sex in Hindi
ओरल सेक्स करने से पहले आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए।
- यदि ओरल सेक्स करने की तैयारी कर रहे हों तो पहले अपने जननांगों और गुप्तांगों (private parts) को अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि आपके पार्टनर को संक्रमण न हो। (और पढ़े – प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें)
- यदि आपके पार्टनर या आपका मन न हो तो जबरदस्ती ओरल सेक्स न करें अन्यथा आपको उल्टी आ सकती है।
- ओरल सेक्स कुछ परिस्थितियों में तनाव भी पैदा कर देता है इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि किस समय आपको ओरल सेक्स करना चाहिए।
- ओरल सेक्स करने के लिए आप दोनों का मन प्रसन्न होना चाहिए तभी यह क्रिया करें अन्यथा जननांगों को नुकसान पहुंच सकता है।
- यदि ओरल सेक्स करते समय किसी तरह की परेशानी (discomfort) हो रही हो तो ओरल सेक्स न करें।
- ओरल सेक्स लगातार करने की बजाय रूक रूककर करें इससे आपको पूर्ण आनंद की प्राप्ति होगी।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Hamari wife 2bar se pregnant nahi ho pa rahi hai kya kare
Oral sex is soon dropped but anal sex is not soon dropped
It’s a good oral sex
I am very interested so thanks but pussy tell me
Thanks sir aapki jaankaari hame bahut acchi lagi aapne jis tarike se sab explain kiya wo padhne me bahut accha laga
Bahot ache se bataya hay shukriya ye bate koi puchta nahi hay sharam ke mare…is liye aapne bataya bahot khub
oral sex apne girlfriend me saath kaise kare