Other Uses Of Condom In Hindi आइये जानते हैं सेक्स के अलावा कंडोम का इस्तेमाल और कहाँ-कहाँ किया जा सकता है आप अपने यौन आनंद को बढ़ाने और यौन संक्रमण से बचने के लिए कंडोम का उपयोग करते हैं। लेकिन आप सेक्स के अलावा कंडोम से बहुत से काम कर सकते हैं। कंडोम न केवल गर्भावस्था को रोकने के लिए उपयोगी है बल्कि यह आपके दैनिक जीवन में आने वाली बहुत सी समस्याओं का समाधान भी कर सकता है। इस आर्टिकल में आप जानेगें कि सेक्स के अलावा कंडोम से क्या–क्या कर सकते हैं।
विषय सूची
- कंडोम से कोल्ड पैक बनाएं – Make Cold Pack With Condom in Hindi
- कंडोम से बारिस में घड़ी और मोबाइल बचाएं – Save The Clock And Mobile In The Rain From Condoms in Hindi
- मोजे के रूप में करें कंडोम का उपयोग – Use Of Condoms As Socks in Hindi
- आग जलाने में मदद करें कंडोम – Condoms Help To Burn Fire in Hindi
- जार के ढक्कन खोलें कंडोम से – Open The Lid Of The Jars With Condom in Hindi
- कंडोम से करें गर्म सिकाई – Condom Use For Hot Spots in Hindi
- मछली पकड़ने के लिए कंडोम का इस्तेमाल – Condom Use For Fishing in Hindi
- टॉयलेट सीट से सामान निकालने में मदद करें – Help To Remove accessories From The Toilet Seat in Hindi
- पानी भर कर रखने के लिए कंडोम का उपयोग – Use Of Condoms For store Water in Hindi
कंडोम का इस्तेमाल और कहाँ कर सकते है – Condom Ka Use Aur Kahan Kar Sakte Hain in Hindi
आइये जानते है की आप सेक्स के अलावा कंडोम का और कहाँ कहाँ प्रयोग कर सकते हैं
कंडोम से कोल्ड पैक बनाएं – Make Cold Pack With Condom in Hindi
यदि आप कंडोम से कुछ नया करना चाहते हैं तो यह संभव है। यदि आपको लग रहा है कि आपके पास लंबे समय से कोई कंडोम रखा है और आप इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो इसके दूसरे उपयोग भी किये जा सकते हैं। आप इन कंडोंम का उपयोग कर आईस पैक भी बना सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कंडोम में पानी भरना है और इसे अच्छी तरह से बांध देना है। इस पानी भरे कंडोम को फ्रिज में कुछ देर के लिए रखें। जब इसमें बर्फ जम जाए तो आप इससे अपनी मांसपेशियों की सिकाई कर सकते हैं। यह सूखी और ठंडी सिकाई का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
(और पढ़े – क्या आप जानते है कंडोम का सही इस्तेमाल? अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है!)
कंडोम से बारिस में घड़ी और मोबाइल बचाएं – Save The Clock And Mobile In The Rain From Condoms in Hindi
यदि आप बारिश के मौसम में कहीं जा रहे हैं और तेज बारिश हो रही हो, तो स्वाभाविक है कि आपका कीमती मोबाईल और घड़ी भीग कर खराब हो सकती है। लेकिन यदि आपके पर्स में कंडोम है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप इस कंडोम का उपयोग अपनी घड़ी और मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं। आप अपनी घड़ी और मोबाइल को कंडोम में रख कर अच्छी तरह से बांध लें और निश्चिन्त हो सकते हैं। कंडोम पूरी तरह से आपके कीमती सामान की पानी से सुरक्षा कर सकता है। इस तरह से आप कंडोम का अन्य उपयोग भी कर सकते हैं।
(और पढ़े – बारिश के पानी के फायदे और नुकसान…)
मोजे के रूप में करें कंडोम का उपयोग – Use Of Condoms As Socks in Hindi
आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन मुसीबत में कंडोम आपके लिए मोजे का काम कर सकता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा होता है जिन्हें बारिश के पानी और कीचड़ से एलर्जी होती है। ऐसी स्थिति में यदि आप अपने पैरों को गीला और गंदा नहीं करना चाहते हैं तो कंडोम को मोजे के रूप में उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आप अपने पैरों को भीगने से बचा सकते हैं। या फिर आप इन्हें अपने जूतों या सैंडिलों के ऊपर भी पहन सकते हैं। जिससे इन्हें गंदा होने से बचाया जा सकता है।
(और पढ़े – कंडोम के इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों से रहें सावधान…)
आग जलाने में मदद करें कंडोम – Condoms Help To Burn Fire in Hindi
क्या आप ऐसी किसी स्थिति में फसे हैं जहां आपको आग की विशेष आवश्यकता है। यदि ऐसा है तो कंडोम आपकी मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंडोम अति ज्वलनशील प्रकृति का होता है। कंडोम में हल्की आग लगने पर यह अच्छी तरह से जल सकता है। इसलिए किसी आग को जलाने के लिए आप कंडोम का उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – कंडोम (निरोध) के नाम, प्रकार और उपयोग…)
जार के ढक्कन खोलें कंडोम से – Open The Lid Of The Jars With Condom in Hindi
यदि आप घर में किसी जार का ढक्कन खालने का प्रयास कर रहे हैं जो कि बहुत टाइट है। यदि ऐसा है तो परेशान न हों इसके लिए आप कंडोम का उपयोग कर सकते हैं। कंडोम को उस जार के ढक्कन के ऊपर फिट करें और पूरी ताकत से ढक्कन को घुमाएं। कई बार जार के अंदर रखे समान के सूख जाने पर डक्कन बहुत टाइट हो जाते हैं या हाथों की चिकनई होने पर ढक्कन नहीं खुलता है। लेकिन कंडोम का उपयोग करने पर ढक्कन में हाथों की अच्छी पकड़ बनती है और ढक्कन आसानी से खुल जाता है।
(और पढ़े – कंडोम को निकालने का सही तरीका…)
कंडोम से करें गर्म सिकाई – Condom Use For Hot Spots in Hindi
जिस तरह से आप कंडोम का उपयोग कर ठंडी सिकाई कर सकते हैं, उसी तरह से गर्म सिकाई भी की जा सकती है। इसके लिए आपको कुछ अलग नहीं करना है। बस हल्का गर्म पानी लें और इसे किसी चुंगी की सहायता से कंडोम में भर लें। गर्म पानी भरने के बाद आप इसमें अच्छी तरह से गांठ बांध दें ताकि पानी बाहर न निकले। आप इस गर्म कंडोम से दर्द वाली जगह पर सिकाई कर सकते हैं। दोबारा आवश्यक्ता होने पर इसे फिर से गर्म पानी के बर्तन में रखकर गर्म कर लें।
(और पढ़े – कंडोम के बिना सेक्स करने के फायदे और नुकसान…)
मछली पकड़ने के लिए कंडोम का इस्तेमाल – Condom Use For Fishing in Hindi
मछली पकड़ने वालों के लिए भी कंडोम के फायदे होते हैं।
जो लोग फिशिंग का शौक रखते हैं वे अपनी फिशिंग रॉड की डोरी में कंडोम को फुलाकर उपयोग कर सकते हैं।
(और पढ़े – मछली खाने के फायदे और नुकसान…)
टॉयलेट सीट से सामान निकालने में मदद करें – Help To Remove accessories From The Toilet Seat in Hindi
अक्सर ऐसा होता है कि कुछ गलतियों के कारण टॉयलेट सीट में कुछ सामान गिर जाता है। लेकिन टॉयलेट की गंदगी के कारण उस सामान को निकालने में बहुत असुविधा होती है। लेकिन आपकी इस समस्या को कंडोम से दूर किया जा सकता है। आप अपने हाथों में कंडोम को दस्ताने के रूप में पहन सकते हैं। जिससे आपका हाथ टॉयलेट की गंदगी और संक्रमण दोनो से ही बच सकता है। इस तरह से सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग किया जा सकता है।
(और पढ़े – इंडियन टॉयलेट और वेस्टर्न टॉयलेट में कौन है बेहतर…)
पानी भर कर रखने के लिए कंडोम का उपयोग – Use Of Condoms For store Water in Hindi
यदि आप ऐसी जगह में जहां पानी की कमी है या पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न हो तो कंडोम का उपयोग किया जा सकता है। ऐसी स्थिति अक्सर जब आप रेगिस्तान में या जंगलों में धूमने जाते हैं तब होती है। यदि ऐसे समय में आपके पास कोई बोतल या पानी का साधन न हो तो समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में आपके पास रखा कंडोम आपकी मदद कर सकता है। जहां भी आपको पानी मिले आप इस कंडोम में पानी को एकत्र करके रख सकते हैं। इसे रखना भी सुविधाजनक होता है।
(और पढ़े – कहीं आप भी तो नहीं करते सेक्स के दौरान दो कंडोम का उपयोग…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Leave a Comment