हेल्थ टिप्स

ज्यादा सोने के नुकसान और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव – Oversleeping Is Bad For Health in Hindi

नींद मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है नींद वह समय होता है जब शरीर खुद को फिर से कार्य करने के लिए तैयार करता है। शरीर के लिए बहुत कम नींद लेना खतरनाक साबित हो सकता है। नए शोध से यह पता चला है कि बहुत अधिक नींद यानि ज्यादा सोने से भी कई प्रकार के नुकसान होते। हैं यदि आप 8 घंटे से ज्यादा सोते है तो वह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आज हम आपको ज्यादा सोने के नुकसान और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं Jyada Sone ke Nuksan।

कितना देर तक सोना ओवर स्लीपिंग कहलाता है – Oversleeping: How Much Sleep Is Too Much in Hindi

किसी भी व्यक्ति के लिए नींद की आवश्यकता उसके जीवन काल के दौरान बदल सकती है। यह उसकी उम्र और गतिविधि के स्तर के साथ संबंधित होती है। आप एक सामान्य स्वास्थ्य व्यतीत करने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की आदतों पर अपनी नींद के प्रभाव को देख सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप तनाव या किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो आपको अधिक नींद की जरूरत महसूस हो सकती है। लेकिन यदि आप स्वस्थ हैं तो आपको कम नींद की जरूरत होती है। विशेषज्ञों की सलाह है कि व्यक्ति को प्रत्येक दिन 7 से 9 घंटे के बीच सोना चाहिए।

(और पढ़ें – ज्यादा नींद आने के कारण और उपाय)

ज्यादा नीद आने का क्या कारण होता हैं? – Why Do People Sleep Too Much in Hindi

उन लोगों के लिए जो हायपरसोमिनिया (hypersomnia) से पीड़ित हैं, ओवर स्लीपिंग वास्तव में एक चिकित्सा विकार है। इस स्थिति में लोगों को दिन भर अत्यधिक नींद आती रहती है और जो सोने पर भी नहीं पूरी होती जो की मुख्य रूप से लंबे तक समय सोने का कारण भी बनती है।

बहुत से ऐसे लोग हैं जो हायपरसोमिनिया (hypersomnia) से ग्रस्त होने पर उनमें चिंता, ऊर्जा की कमी और स्मृति में कमी जैसी समस्याओं के लक्षण पाए जाते हैं।

ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (Obstructive sleep apnea) एक विकार है जिसमें नींद के दौरान लोगों को तेजी से सांस लेने में कठिनाई होती है और उनको जल्दी जल्दी सांस लेने की जरूरत पड़ती है। जिससे उन्हें ज्यादा नींद लेने की आदत हो जाती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी नींद के बीच-बीच में बातचीत होती रहती है जिससे उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती और उन्हें ज्यादा सोने की आदत हो जाती है।

निसंदेह इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर किसी व्यक्ति को ओवर स्लीपिंग की आदत नहीं होती। ओवर स्लीपिंग के अन्य संभावित कारणों में कुछ पदार्थ जैसे शराब का सेवन कुछ दवाएँ और अवसाद जैसी स्थितियां शामिल होती हैं जो लोगों को अधिक सोने के लिए विवश करनी है इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बहुत सोना पसंद होता है इसलिए वह ज्यादा सोते हैं।

(और पढ़ें – अवसाद (डिप्रेशन) क्या है, कारण, लक्षण, निदान, और उपचार)

ज्यादा सोने से होने वाले नुकसान – Side Effects Of Oversleeping in Hindi

जिन लोगों को आवश्‍यकता से अधिक नींद आती है उन्‍हें कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती है। आइए जाने ओवर स्‍लीपिंग से होने वाले नुकसान क्‍या हैं।

ज्यादा सोने से होती है गर्भवती होने मैं मुश्किल – over sleep cause Difficult to get pregnant

2013 में एक कोरियाई शोध में किए गए अध्ययन 650 महिलाओं की टीम पर किया गया जिसमें से महिलाएं जो इन विट्रो निषेचन के दौर से गुजर रही थी। उनमें से भी महिलाएं जो 7 से 8 घंटे की दैनिक नींद लेती थी गर्भवती होने में सफल हुए। आगे के अध्ययन में यह भी सुझाव दिया गया की पर्याप्त नींद मासिक धर्म चक्र को सही करने और हार्मोन स्त्राव को प्रभावित कर सकती है। हालांकि शोध में अभी तक नींद और बांझपन के बीच कोई सीधा संबंध नहीं पाया है फिर भी शोधकर्ताओं ने पर्याप्त नींद और गर्भवती होने के बीच एक संबंध को जोड़ने की कोशिश की है।

(और पढ़े – जल्दी और आसानी से गर्भवती होने के तरीके)

ज्यादा सोने से बढ़ सकता है मधुमेह का खतरा – Oversleeping Increase The Risk Of Diabetes in Hindi

2013 में किए गए एक क्यूबिक के अध्ययन में यह स्पष्ट रूप से पता चला है कि एक व्यक्ति जो दिन में 8 घंटे से ज्यादा समय तक सोता है। वह टाइप 2 मधुमेह और कम ग्लूकोज सहिष्णुता से पीड़ित हो सकता है। इसके विपरीत जो लोग 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेते हैं वह मधुमेह संबंधी जटिलताओं से पीड़ित होने की संभावना कम रखते हैं। अध्ययन में पाया गया है कि जो लोग 8 घंटे से ज्यादा सोते हैं भले ही वे शारीरिक रूप से फिट हो फिर भी उन में मधुमेह का खतरा अधिक होता है।

(और पढ़े – शुगर ,मधुमेह लक्षण, कारण, निदान और बचाव के उपाय)

ज्यादा सोने के नुकसान मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद का कारण बनते हैं – Oversleeping Increase The Risk Of Mental Health And Depression in Hindi

अवसाद ज्यादा सोने का एक प्रमुख लक्षण है जब अवसाद से ग्रसित लोग अनिद्रा से पीड़ित होते हैं तो अनुमान के मुताबिक 15% मरीजों को निराशा होती है। जो कि नियमित रूप से पर्याप्त नींद लेने वालों के मुकाबले इन्हें अपनी नींद में कमी महसूस होती है जिस कारण वह अत्यधिक चिंता के लक्षणों को याद कर लगातार निराशा से ग्रस्त होते हैं! एक हालिया अध्ययन से पता चला है कि बहुत ज्यादा नींद लेना अनुवांशिक हेरिटेज सिटी की संभावना को बढ़ा सकती है। एक अन्य अध्ययन से पता चला है कि जो लोग 10 घंटो से अधिक समय के लिए रोते हैं वह मानसिक बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। जॉन हॉपकिंस मेडिकल स्कूल में आयोजित एक शोध में पता चला है कि शरीर की नींद की क्षमता में बदलाव के कारण अस्थाई मानसिक अवसाद हो सकता है।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय)

ज्यादा सोने के नुकसान बढ़ा सकते हैं रोगों का खतरा oversleeping increase the risk of Disease

ओवर स्लीपिंग कुछ लोगों जैसे कि अल्जाइमर रोग और हृदय रोग आदि के जोखम को बढ़ा सकती है। शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा किए गए अध्ययन में यह पता चला है कि जिन महिलाओं को 8 से ज्यादा घंटे सोने की आदत है वह 44% से ज्यादा सी रिएक्टिव प्रोटीन से ग्रस्त है। एक अन्य अध्ययन में बताया गया है कि सी रिएक्टिव प्रोटीन अतिरिक्त नींद के हर घंटे के लिए आठ प्रतिशत की दर से बढ़ता है जब व्यक्ति 8 घंटे से ज्यादा की नींद लेता है।

(और पढ़े – सुबह जल्दी उठना मुश्किल हो रहा है तो, यह रहा आसान समाधान जान गये तो आज से जल्दी उठोगे)

ज्यादा सोने के नुकसान से हो सकता है आपको अधिक दर्द – Much sleep may cause you more pain

नींद और आराम को अक्सर उपचार के साथ जोड़ा जाता है लेकिन कभी-कभी अधिक सोना आप के इन लक्षणों को बढ़ा सकता है बिस्तर पर बहुत अधिक समय बिताने पर आपको पीठ और कंधे के दर्द को बढ़ा सकता है इसके अलावा ओवर स्लीपिंग सिरदर्द की एक नई प्रॉब्लम को उत्पन्न कर सकता है ओवर स्लीपिंग अक्सर एक तरफ के माइग्रेन का निर्माण करती है और किसी व्यक्ति में तनाव के स्तर में बढ़ोतरी करती है।

यह भी पढ़े – 

Shivam

Share
Published by
Shivam

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago