बीमारी

पार्किंसंस रोग के लक्षण, कारण और बचाव – Parkinson’s Disease Symptoms, Causes and Prevention in Hindi

Parkinson’S Disease Information In Hindi पार्किंसंस रोग नर्वस सिस्टम से जुड़ी एक बीमारी है जिसमें हाथों की हथेलियों में लगातार और तेज कंपन होता है। इस बीमारी की शुरूआत में केवल एक हथेली में कंपन होता है लेकिन धीरे-धीरे यह दूसरी हथेली को भी प्रभावित करने लगती है। पार्किंसन्स रोग होने पर हथेली अक्सर झुकी रहती है और हथेलियों में कंपन होता रहता है। शुरूआती स्टेज में इस बीमारी का जल्दी पता नहीं चल पाता है। इसके अलावा काम करते या टहलते समय भी हाथों की क्रिया में कोई खास परिवर्तन नहीं दिखता है।

जैसे-जैसे समय बीतता है पार्किंसंस रोग के लक्षण और खतरनाक होने लगते हैं। आमतौर पार्किंसन्स रोग को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है लेकिन कुछ दवाओं के जरिए इस बीमारी के लक्षणों को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। यहां हम आपको पार्किंसंस रोग के लक्षण, पार्किंसन्स रोग होने के कारण, जोखिम कारक और पार्किंसंस रोग के इलाज के बारे में बताएंगे।

विषय सूची

पार्किंसंस रोग क्या है – What Is Parkinson’s Disease in Hindi

पार्किंसन रोग एक प्रगतिशील तंत्रिका संबंधी विकार है, इसे मस्तिष्क विकार की श्रेणी में भी रखा जा सकता है। यह मस्तिष्क के एक हिस्से में तंत्रिका कोशिकाओं को क्षति पहुंचने के कारण उत्पन्न होता है। मस्तिष्क का यह हिस्सा गति को नियंत्रित करने के लिए डोपामाइन का उत्पादन करता है, जिसे “सबस्टेंटिया नाइग्रा “(substantia nigra) कहा जाता है।

पार्किंसन रोग में सबस्टेंटिया नाइग्रा (substantia nigra) की कोशिकाएं मरने लगती हैं। जब ऐसा होता है, तो डोपामाइन का स्तर कम हो जाता है। डोपामाइन में 60 से 80 प्रतिशत तक की कमी होने पर पार्किंसंस के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। चूँकि डोपामाइन मांसपेशियों की गति को नियंत्रित करता है, इसलिए पार्किंसंस से पीड़ित लोग अक्सर हिलते हैं या अन्य असामान्य हरकतें दिखाते हैं।

पार्किंसंस रोग होने के कारण – Causes of Parkinson’s disease in Hindi

व्यक्ति में पार्किंसंस रोग होने पर दिमाग की कुछ तंत्रिका कोशिकाएं या न्यूरॉन धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो जाते हैं या मृत हो जाते हैं। न्यूरॉन के टूटने पर दिमाग में डोपामाइन और नॉरपेनेफ्रिन (norepinephrine) का लेवल घटने लगता है। जिससे मस्तिष्क असामान्य तरीके से काम करने लगता है और हमें पार्किंसंस रोग होने का संकेत मिलता है। पर्किंसन रोग के उत्पन्न होने के अनेक कारण हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

पार्किंसंस डिजीज होने का आनुवांशिक कारण – genes triggers Parkinson’s disease in Hindi

शोधकर्ताओं ने पार्किंसन्स रोग होने के पीछे जेनेटिक म्यूटेशन को जिम्मेदार माना है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके घर का कोई सदस्य पार्किंसन्स रोग से पीड़ित है, तो आपको भी यह बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर मामले में पार्किंसंस रोग के पीछे आनुवांशिक कारण ही हो।

दूषित पर्यावरण से पार्किंसंस रोग – Environmental triggers Parkinson’s disease in Hindi

दूषित पर्यावरण और विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आने से भी पार्किंसंस रोग होने की संभावना होती है। हालांकि इससे कम ही लोग प्रभावित होते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया है कि पार्किंसन्स बीमारी होने से मरीज के दिमाग में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि ये बदलाव किस वजह से होते हैं।

पार्किंसंस रोग के जोखिम कारक – risk for Parkinson’s disease in Hindi

कुछ सामान्य कारण पार्किंसन रोग होने के जोखिम को बढ़ाने में सहायक होते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • पार्किंसन्स रोग एक खास आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करता है। जिन लोगों में पर्किंसन रोग पाया जाता है उनमें ज्यादातर लोगों की उम्र 60 वर्ष या इससे ज्यादा होती है।
  • महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों में यह पार्किंसंस बीमारी होने का खतरा डेढ़ से दो गुना अधिक होती है।
  • अगर परिवार में किसी व्यक्ति को पार्किंसंस रोग हो तो अन्य सदस्यों को भी यह बीमारी होने का डर बना रहता है। पहले हाथ सुन्न होने के लक्षण दिखते हैं फिर हाथों में तेज कंपन शुरू हो जाता है।
  • सिर में चोट लगने या दूषित वातावरण में मौजूद हानिकारक पदार्थों और कीटनाशकों, जड़ी-बूटियों के संपर्क में आने से भी यह बीमारी हो जाती है।

पार्किंसंस रोग के लक्षण – Parkinson’s disease symptoms in Hindi

पार्किंसंस रोग के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं। इसके शुरूआती लक्षण इतने मामूली होते हैं कि जल्दी इसपर किसी का ध्यान नहीं जाता है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को शुरू में सिर्फ एक हाथ में कंपन होता है, लेकिन बाद में दूसरे हाथ में भी वैसा ही कंपन होने लगता है।
यह बीमारी आमतौर पर हाथ या उंगलियों में कंपन से शुरू होती है। आप अपने हाथ के अंगूठे को तर्जनी उंगली पर रगड़कर इसे महसूस कर सकते हैं। इस बीमारी का एक संकेत यह भी है कि आपके हाथों में हमेशा बेचैनी सी महसूस होगी।

पार्किंसन रोग होने पर हाथों की गति कम हो जाती है और हाथ कम हिलते-डुलते हैं। इस रोग से ग्रसित व्यक्ति को हाथ से खाना खाने में भी परेशानी होती है। इसके अलावा टहलते समय कदमों की गति धीमी हो जाती है और पीड़ित व्यक्ति को कुर्सी से उठने में दिक्कत होती है।

पार्किंसन्स रोग होने पर आपको उठने-बैठने में अधिक तकलीफ होती है और आपकी बैठने की मुद्रा भी बदल जाती है। इसके अलावा बार-बार पलकें झपकना, मुस्कुराना और चलते समय हाथों को झटकने जैसे लक्षण भी देखे जाते हैं।

इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को बोलने में भी परेशानी होती है। मरीज जल्दी-जल्दी बोलता है या बोलने से पहले संकोच करता है। व्यक्ति की आवाज भी कर्कश हो सकती है, जो सुनने में असामान्य सी लगेगी। आपको लिखने में भी दिक्कत होगी और आपको अपना लिखा छोटा दिखेगा।

(और पढ़े – अल्जाइमर का सीधा संकेत बताते हैं ये 10 लक्षण)

पार्किंसंस रोग से होने वाली परेशानी – Parkinson’s disease Complications in Hindi

जो व्यक्ति पार्किंसन्स बीमारी से पीड़ित होते हैं उनको इस बीमारी के चलते कई दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनमें शामिल हैं:

पार्किंसंस रोग से होती है सोचने-समझने में परेशानी – Parkinson’s disease Thinking difficulties in Hindi

जो पार्किंसन रोग (Parkinson’s disease) अधिक बढ़ जाता है, तो इससे पीड़ित व्यक्ति को सोचने समझने और याद रखने में परेशानी होती है। यह लक्षण काफी देरी से दिखता है। इस तरह की समस्या को ठीक करने में दवाएं भी ज्यादा कारगर नहीं होती है।

पार्किंसन्स बीमारी से हो सकता है डिप्रेशन – Parkinson’s disease can cause depression in Hindi

जो व्यक्ति पार्किंसन्स रोग से पीड़ित होते है, उनके डिप्रेशन में जाने का ख़तरा अधिक होता है। इस स्थिति में डिप्रेशन का इलाज कराने से पार्किंसन्स की बीमारी के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा पार्किंसन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति में कुछ भावनात्मक बदलाव भी होते हैं जैसे अचानक से डर, चिंता और आत्मविश्वास में कमी महसूस होना। डॉक्टर ऐसे मरीज को कुछ दवाएं देकर पार्किंसन्स रोग के लक्षणों को कम करते हैं।

(और पढ़े – मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं बचने के उपाय)

पार्किंसंस रोग में होती है भोजन निगलने में परेशानी – Parkinson’s disease Swallowing problems in Hindi

पार्किंसन रोग से पीड़ित मरीज को भोजन निगलने में भी परेशानी होती है। भोजन निगलने में परेशानी होने की वजह से लार मुंह में जमा हो जाता है और फिर मुंह से बाहर टपकने लगता है।

नींद की समस्या है पार्किंसंस रोग की जटिलता – Parkinson’s disease complication Sleep problems in Hindi

पार्किंसन की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को नींद की समस्या हो जाती है। रात में बार-बार मरीज की नींद खुल जाती है। वह सुबह जल्दी उठ जाता है और पूरे दिन उसे नींद नहीं आती है। इसके अलावा इस रोग से पीड़ित व्यक्ति नींद में बार-बार अपनी पलकें सिकोड़ता और फैलाता है, जैसे वह कोई सपना देख रहा हो। दवाओं के जरिए इस समस्या को ठीक किया जा सकता है।

(और पढ़े – अच्छी नींद के लिए सोने से पहले खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ)

पार्किंसन बीमारी में पेशाब करने में परेशानी – Parkinson’s disease Bladder problems in Hindi

पार्किंसन्स रोग से पीड़ित व्यक्ति को थोड़ी देर के लिए भी पेशाब रोककर रखने में परेशानी होती है। इसके अलावा उसे पेशाब करने में भी दिक्कत होती है। इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, जिससे उसे कब्ज की भी समस्या हो सकती है।

पार्किंसंस रोग की जाँच – Parkinson’s disease Diagnosis in Hindi

पार्किंसंस के निदान के लिए कोई विशिष्ट परीक्षण नहीं है। इसका निदान मरीज के स्वास्थ्य इतिहास की जानकारी, एक शारीरिक और तंत्रिका संबंधी परीक्षण और लक्षणों की समीक्षा के आधार पर किया जाता है।

इसकी नैदानिक प्रक्रिया में कैट स्कैन (CAT scan), एमआरआई (MRI) और डोपामाइन ट्रांसपोर्टर (DAT) स्कैन का भी उपयोग किया जा सकता है। हालांकि ये परीक्षण पार्किंसंस की पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन अन्य स्थितियों जानकारी देने में सहायक होते हैं, जिसके आधार पर डॉक्टर को पार्किंसन का निदान करने में सहायता मिलती है।

पार्किंसंस रोग के लिए उपचार – Parkinson’s Treatment in Hindi

हालांकि पार्किंसंस रोग का कोई उचित इलाज नहीं है लेकिन कुछ दवाओं की मदद से एवं जीवन शैली में परिवर्तन कर इसके लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है। पर्याप्त आराम, नियमित व्यायाम और संतुलित आहार  इस रोग को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पार्किंसंस रोग के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं निम्न हैं:

  • लीवोडोपा (Levodopa) और कार्बिडोपा (Carbidopa)
  • डोपामाइन एगोनिस्ट (Dopamine agonists)
  • एन्टीकोलिनेर्जिक्स (Anticholinergics)

पार्किंसंस सर्जरी – Parkinson’s surgery in Hindi

सर्जरी की सिफारिश उन लोगों के लिए की जाती है, जो दवाओं और जीवन शैली में परिवर्तन जैसे तरीके आजमाने के बाद भी बीमारी के इलाज में कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। पार्किंसंस के इलाज के लिए दो प्रकार की सर्जरी का उपयोग किया जाता है:

गहरी मस्तिष्क उत्तेजना (Deep brain stimulation) – डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) के दौरान, सर्जन मस्तिष्क के विशिष्ट भागों में इलेक्ट्रोड इम्प्लांट करते हैं। इलेक्ट्रोड से जुड़ा एक जनरेटर लक्षणों को कम करने में मदद करने के लिए पल्स को भेजता है।

पंप डिलीवरड थेरेपी (Pump-delivered therapy) – फ़ूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने जनवरी 2015 में डुओपा (Duopa) नामक एक पंप डिलीवरड थेरेपी को मंजूरी दी। इस प्रक्रिया में पंप द्वारा मरीज को लेवोडोपा और कार्बिडोपा का संयोजन प्रदान किया जाता है। डॉक्टर पंप को मरीज की छोटी आंत से कनेक्ट करने के लिए एक शल्य चिकित्सा द्वारा पेट में एक छोटा सा छेद करता है।

पार्किंसंस रोग से बचाव – Prevention of Parkinson’s disease in Hindi

अभी तक पार्किंसन्स रोग होने की सही वजह पता नहीं चल पायी है। यह लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है। लेकिन रिसर्च में पाया गया है कि कॉफी में मौजूद कैफीन और चाय पार्किंसन्स की बीमारी के खतरे को बढ़ने से रोकते हैं। इसके अलावा ग्रीन टी भी पर्किंसन की बीमारी को बढ़ने से रोकने में मदद करती है। कुछ रिसर्च यह भी दावा करते हैं कि एरोबिक एक्सरसाइज से पर्किंसन बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है।

कुछ मामलों में डॉक्टर दिमाग के कुछ हिस्सों को रेगुलेट करने और इस बीमारी के लक्षणों को कम करने के लिए सर्जरी की भी सलाह देते हैं।

(और पढ़ें: मस्तिष्क के लिए बहुत खराब हैं ये 7 फू्ड्स)

पार्किंसन में क्या खाना चाहिए – Parkinson’s disease Diet in Hindi

पार्किंसंस से पीड़ित लोगों के लिए, आहार दैनिक गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। हालांकि आहार के माध्यम से पार्किंसंस को ठीक नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसके माध्यम से लक्षणों को नियंत्रित रखने और इन्हें कम करने में सफलता प्राप्त की जा सकती है। एक स्वस्थ आहार के माध्यम से पार्किंसंस रोगियों के मस्तिष्क में डोपामाइन के स्तर बढ़ाने में सफलता प्राप्त की जा सकती है। पार्किंसन की बीमारी में निम्न खाद्य पदार्थों का सेवन फायदेमंद होता है, जैसे:

पार्किंसन में खाना चाहिए एंटीऑक्सीडेंट आहार – Antioxidants diet plan for parkinson’s disease in Hindi

एंटीऑक्सीडेंट गुणों में उच्च खाद्य पदार्थ का अधिक सेवन ऑक्सीडेटिव तनाव और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचने से रोकने में मदद कर सकते हैं। एंटीऑक्सिडेंट युक्त खाद्य पदार्थों में नट्स, बेरी (berries) और नाइटशेड सब्जियां (nightshade vegetables) शामिल हैं। पौष्टिक नाइटशेड फल और सब्जियों में शामिल हैं:

पार्किंसन बीमारी का घरेलू इलाज फावा बीन्स – Parkinson’s Disease Home Remedies Fava Beans in Hindi

इन लाइम ग्रीन बीन्स (lime green beans) या फावा बीन्स में लेवोडोपा (levodopa) होता है, जो कुछ पार्किंसंस दवाओं में इस्तेमाल किया जाने वाला एक ही घटक है। अतः जो व्यक्ति पार्किंसंस रोग से बीमार है, उनको अपने आहार में फावा बीन्स को शामिल करने पर अधिक जोर देना चाहिए।

पार्किंसन आहार ओमेगा 3 युक्त खाद्य पदार्थ – Parkinson’s Diet Omega 3 Rich Foods in Hindi

सैल्मन, ओएस्टर (Oyster), अलसी और कुछ बीन्स जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त आहार हृदय और मस्तिष्क स्वस्थ को बढ़ावा देने में लाभकारी होते हैं। ओमेगा-3 फैटी एसिड पार्किंसन रोग के मरीजों में मस्तिष्क को पहुंचने वाले नुकसान को कम करने में मदद कर सकता है।

इन लाभकारी खाद्य पदार्थों को अधिक खाने के अलावा, पार्किंसन मरीजों को डेयरी और संतृप्त वसा के सेवन से परहेज करने की सलाह भी दी जाती है।

पार्किंसंस रोग के लक्षण, कारण और बचाव (Parkinson’s Disease Symptoms, Causes And Prevention In Hindi) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Ganesh

Share
Published by
Ganesh

Recent Posts

गर्मी में फेस पर लगाने के लिए होममेड फेस पैक – Homemade face pack for summer in Hindi

Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…

2 वर्ष ago

कोलेस्ट्रॉल कम कर खून को साफ और नसों को मजबूत बनाती हैं ये 5 सब्जियां – What vegetable reduces cholesterol quickly in Hindi

वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…

3 वर्ष ago

पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 होममेड फेस पैक – Pigmentation Face Pack in Hindi

Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…

3 वर्ष ago

फेस पैक फॉर ब्लैक स्किन – Homemade face pack for black skin in Hindi

चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…

3 वर्ष ago

कैसे जाने कि आप प्रेग्नेंट है? – How To Know That You Are Pregnant In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक – Instant glow face pack at home in Hindi

त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…

3 वर्ष ago