Propose To Your Partner For Marriage In Hindi यदि आप चाहते है कि पार्टनर आपके शादी के प्रस्ताव को आसानी से मान जाए तो हम आपको पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने के तरीके बता रहे हैं, जो पार्टनर (गर्लफ्रैंड या बॉयफ्रेंड) को खूब पसंद आयेंगे और वह आपके प्रपोजल को माना नहीं कर पायेगी। जानें शादी से पहले अपने पार्टनर को इस तरह करें प्रपोज के बारे में।
पार्टनर चाहे वह गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड हो, शादी के लिए प्रपोज करना काफी दुबिधा भरा काम होता है, जब दो लोग प्यार में होते हैं तो वे पूरी तरह से खुलकर एक दूसरे से अपने मन की बात भी नहीं कह पाते हैं, ऐसे में शादी के बारे में बात करना सोचा भी नहीं जा सकता है। लेकिन रिलेशनशिप पुरानी होने पर एक समय ऐसा आता है जब शादी का फैसला करना ही पड़ता है। कुछ लोग अपने पार्टनर से प्यार तो करते हैं लेकिन उस रिश्ते को शादी का नाम देने के बारे में नहीं सोचते हैं। जबकि कुछ लोग पार्टनर के सामने सिर्फ इसलिए शादी का प्रस्ताव नहीं रखते क्योंकि उन्हें किसी चीज की जल्दी नहीं होती है।
हालांकि शादी का प्रस्ताव रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आप दोनों अपने भविष्य के सपने एक साथ मिलकर देख सकें। यदि आप भी इसी उधेड़बुन में हैं तो इस लेख में हम आपको पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने के बेहद आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
एक पुरानी कहावत है कि मर्द के दिल का रास्ता पेट से शुरू होता है। अगर आप किसी लड़के के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहती है तो उसे शादी के लिए प्रपोज करने के लिए उसकी पसंद का बढ़िया खाना बनाएं और उसे दफ्तर में टिफिन भेजें या फिर बाहर उसके लिए खाना लेकर मिलने जाएं। जब लड़का आपके हाथ के बने खाने की तारीफ करे तो आप तुरंत उसे कहें कि ‘क्या तुम ताउम्र मुझे खाना बनाकर खिलाने का मौका दे सकते हो, क्या तुम मेरे जीवनसाथी बनोगे’। खाने के बहाने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने का यह एक बेहतर तरीका है।
(और पढ़े – लड़की को प्रपोज करने के बेस्ट तरीके…)
जब आप समंदर के किनारे घूमने जाएं तो पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने का वह बेहतर समय हो सकता है। समुद्र किनारे जाकर अपने पार्टनर को कहें कि वह आंखें बंद रखे क्योंकि आप सामने कोई चित्र बनाने जा रहे हैं। आप रेत पर अपने पार्टनर के नाम के साथ मैरिज प्रपोजल लिखें और फिर पार्टनर को आंखें खोलने के लिए कहें। जब आपकी पार्टनर रेत पर लिखा आपका मैरिज प्रपोजल देखेगी तो उसे भी शब्दों के माध्यम से जवाब देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब वह आपको कसकर गले लगा लेगी तो आप समझ जाएंगे कि उसने हां कह दी है।
(और पढ़े – लड़की को इम्प्रेस कैसे करें…)
अगर आपकी पार्टनर आपके घर कभी नहीं आयी हो तो एक अच्छा सा मौका देखकर उसे घर बुलाएं और घर के गेट पर लोटे में चावल भरकर रखें और हंसते हुए अपने पार्टनर को पैर से चावल से भरा लोटा गिराने के लिए कहें। जब वह घर के अंदर प्रवेश करे तो धीमे स्वर में उससे कहें कि ‘मैं इस घर में पत्नी के रूप में तुम्हारा प्रवेश ऐसे ही कराना चाहता हूं, क्या तुम तैयार हो’। उसे वह क्षण महसूस कराने की कोशिश करें, जब इस तरह के रीति रिवाज किए जाते हैं। आप थोड़ी कोशिश करेंगे तो यकीन मानिए आपकी पार्टनर किसी भी परिस्थिति में शादी के इस प्रपोजल की स्वीकार कर लेगी और फिर बात बन जाएगी।
(और पढ़े – लड़की के साथ दोस्ती कैसे करें…)
शादी के लिए प्रपोज करने के लिए शहर के रेस्टोरेंट बहुत लोकप्रिय हैं। अगर आप अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करना चाहते हैं तो उसके पसंदीदा रेस्टोरेंट में एक टेबल को सजाने के लिए पहले से ऑर्डर कर दें और साथ में अपना उद्देश्य भी बता दें ताकि उसी मूड के अनुसार लाइट और गुब्बारों से टेबल सजाया जा सके। आप उस रेस्टोरेंट में पहले पहुंच जाएं और बाद में अपनी पार्टनर को बुलाएं। जब वह रेस्टोरेंट में पहुंचे तो उसका हाथ पकड़कर टेबल तक ले जाएं और उसके सामने घुटनों पर बैठकर हाथ में गुलाब का फूल लेकर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखें। इस तरह मैरिज प्रपोजल पाकर वह खुशी से पागल हो जाएगी और आपके प्रपोजल को स्वीकार करने में पल भर का भी समय नहीं लगाएगी और आपकी पूरी मेहनत सार्थक हो जाएगी।
(और पढ़े – लड़कियों की बॉडी लैंग्वेज को कैसे समझें…)
शादी का प्रस्ताव रखने के लिए अपने पार्टनर को ऐसे तरीके से मैसेज भेजें जिसकी उसने उम्मीद भी न की हो। उदाहरण के तौर पर फेसबुक और व्हाट्सएप पर तो सभी लोग चैट करते हैं, इसलिए यहां आप मैसेज न भेजें। अगर वह कामकाजी हो और मेल चेक करती हो तो मेल लिखकर शादी का प्रपोजल भेजें। जब वह अपना ऑफिशियल मेल चेक कर रही होगी तो उसके बीच आपका मैरिज प्रपोजल मैसेज को देखकर चौंक जाएगी। इसके अलावा यदि आप दोनों अक्सर मिलते हों तो लिपस्टिक से मिरर पर लिखकर, गुलाब के फूलों से बेड पर लिखकर या फिर उसके हाथों पर स्टीकर लगाकर आप उसे शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं।
(और पढ़े – प्यार जताने के अनोखे तरीके…)
पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए लोग अलग अलग तरीके अपनाते हैं लेकिन आमतौर पर बहुत कम लोग गर्लफ्रेंड के सामने सगाई की अंगूठी का जिक्र करते हैं। आपको इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और अपने पार्टनर के सामने अनोखे तरीके से शादी का प्रस्ताव रखना चाहिए। अपने पार्टनर को किसी अच्छी जगह पर मिलने के लिए बुलाएं और उसके करीब बैठकर उसका हाथ अपने हाथों में लें और उससे धीरे से कहें ‘इन्हीं उंगलियों में मैं तुम्हें सगाई की अंगूठी पहनाउंगा, देखूं तो कैसी अंगूठी अच्छी लगेगी तुम्हारी उंगली में’ आपकी बात सुनकर लड़की शरमाकर नजरें झुका लेगी और आपको उसका जवाब मिल जाएगा।
(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके…)
जिस तरह लोग पहली बार अपने प्यार का इजहार करने के लिए वेलेंटाइन डे का इंतजार करते हैं, उसी तरह गर्लफ्रेंड के सामने शादी के प्रस्ताव रखने के लिए भी वेलेंटाइन डे का इंतजार किया जाता है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप दोनों के बीच रोमांस पहले से ही चल रहा होगा लेकिन शादी के लिए प्रपोज करने के लिए थोड़ा गंभीर होना पड़ता है। वेलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को उसी जगह पर ले जाएं जहां आप दोनों पहली बार मिले थे या आपने पहली डेट की थी। उसके बाद अपने पार्टनर को किस करें और उसके कानों में धीरे से कहें’विल यू मैरी मी’। शादी का प्रस्ताव रखने के आपके इस तरीके से वह बहुत प्रभावित होगी और तुरंत मान जाएगी।
(और पढ़े – वेलेंटाइन डे के लिए 10 खास गिफ्ट…)
अपने पार्टनर को पहले से किसी जगह पर बैठाकर रखिए और रंग बिरंगे फूलों का गुलदस्ता या बुके लेकर पीछे से उसके पास जाइये। एक हाथ उसकी आंखों पर रखिए और दूसरे हाथ से गुलदस्ता पकड़कर उसके आगे रखिए। जब आपकी पार्टनर फूलों को देखकर बहुत खुश हो जाए और तारीफ करने लगे तब आप उसका हाथ अपने हाथ में लेकर कहें कि’क्या इन फूलों की तरह तुम भी मेरे जीवन में रंग भरोगी, मेरी रानी बनोगी’? आपके इस रोमांटिक प्रपोजल से वह खुद को रोक नहीं पाएगी और आपके बांहों में आ जाएगी।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…