Partner Shak Kare To Kya Kare In Hindi जानिए पार्टनर के शक को दूर करने के आसान तरीके,आमतौर पर किसी भी रिश्ते में विश्वास का होना जरूरी माना जाता है और इसी विश्वास के दम पर ही रिश्ते अधिक मजबूत और खूबसूरत बनते हैं। लेकिन यदि आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो जाए और आपका पार्टनर आपके ऊपर शक करना शुरू कर दे, तो रिश्तों में दरार आना स्वाभाविक (natural) है। ऐसे में बहुत नकारात्मक (negative) होने के बजाय धैर्यपूर्वक इस स्थिति से निपटने की कोशिश करनी चाहिए। यदि आप भी एक ऐसी स्त्री हैं जिसके प्रति उसका पार्टनर शक करता हो तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पार्टनर के शक (doubts) को आसान तरीकों से कैसे दूर करें। आप अपने पार्टनर के शक को इन तरीकों से करें दूर कर सकते हैं।
विषय सूची
यदि आपका पार्टनर आपके ऊपर शक करता है तो उसका शक दूर करने का सबसे बेहतर उपाय (unique ways) यह है कि आप उससे उस विषय में बात करें। पार्टनर को संदेह या शक होने पर उससे बात करना बेहद जरूरी होता है। यदि आप उससे बात करेंगी तो आपको समस्या की जड़ जानने का मौका मिलेगा और इसके साथ ही यह भी जानने का मौका मिलेगा कि आखिर उसने किस बात को क्या समझकर शक करना शुरू किया है। बात करने के बाद जब आपको यह पता चलेगा कि आपका पार्टनर बेवजह गलतफहमी में पड़कर शक कर रहा है तो आप उसे सही बात बताकर उसका शक दूर कर सकती हैं।
(और पढ़े – इन आदतों से जानें कि आपका बॉयफ्रेंड किसी दूसरी लड़की को चाहता है)
कभी-कभी अपनी मनमानी करने के कारण भी दो लोगों के बीच शक की स्थिति (condition) उत्पन्न हो जाती है। इसलिए बेहतर यह है कि आपको यह बात मालूम होनी चाहिए कि आपके पार्टनर को क्या अच्छा लगता है और क्या अच्छा नहीं लगता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपका पार्टनर यह नहीं चाहता है कि आप उसके सामने किसी दूसरे मर्द से बात करें या अपने पुरुष दोस्तों से चैटिंग करें या कोई गहरा ताल्लुक (deep relationship) रखें तो आपको उसकी बातें माननी चाहिए। क्योंकि यदि उसे यह सब नहीं पसंद है और इसके बाद भी आप पुरुषों से बात करके उसे परेशान करने की कोशिश करेंगी तो जाहिर है कि उसके मन में आपके प्रति गहरा शक बैठ जाएगा।
(और पढ़े – पार्टनर के कंट्रोलिंग स्वभाव को कैसे हैंडल करें)
यदि आपको लगता है कि आप किसी भी तरह से गलत (wrong) नहीं हैं और आपका पार्टनर बेवजह आपके ऊपर शक कर रहा है तो आप अपने पार्टनर को स्पष्टीकरण दें। उसके शक को दूर करने के लिए आपको उसे सीधे-सीधे यह स्पष्ट करना ही होगा कि जो वह सोच रहा है उसमें कितनी सच्चाई है। हालांकि यह हो सकता है कि आपका पार्टनर शुरूआत में जल्दी आपकी बातें न मानें लेकिन यदि आप उसे लगातार मनाने और समझाने की कोशिश में लगी रहेंगी तो उसे भी यह महसूस होने लगेगा कि आप सही हैं और दोनों के बीच शक की गलतफहमी दूर हो जाएगी।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके)
अगर आप यह बात अच्छी तरह जानती हैं कि आपके पार्टनर को झूठ (lie) बिल्कुल पसंद नहीं है और वह हमेशा सच सुनना और देखना पसंद करता है तो आपको एक ही गलती बार-बार नहीं करना चाहिए। यदि वह पहले भी किसी बात को लेकर आपके ऊपर शक कर चुका हो और आप लॉयल्टी टेस्ट में गलत साबित हुई हों और खुद को सुधारने का मौका आपने मांगा हो तब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह से ईमानदार बने रहें और वही गलती दोबारा न करें। अपने पार्टनर के शक को दूर करने का यह बेहतर तरीका है।
(और पढ़े – रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना क्यों महत्वपूर्ण होता है)
ज्यादातर महिलाओं को यह लगता है कि उनका पति उनके ऊपर सिर्फ इसलिए शक करता है क्योंकि घर के बाहर वह भी कुछ गलत काम करता होगा। इसलिए यह बात मन में बिठाकर महिलाएं अपने पति की गलतफहमी (misunderstanding) दूर करने की बजाय उसके ऊपर भी इल्जाम (blame) लगाना शुरू कर देती हैं इससे रिश्ते खराब होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए बेहतर यह है कि जब आपका पति आपके ऊपर संदेह करे तो उसके प्रति भी अपने मन में गलत और नकारात्मक विचार न लाएं और संभव हो तो उसकी गलतफहमी और शक को दूर करने की हर संभव कोशिश करें।
(और पढ़े – 7 चीजें जो पुरुष महिलाओं से चाहते है)
आजकल सोशल मीडिया (social media) के बढ़ते प्रभाव के कारण रिश्तों में शक पैदा होना बहुत आम हो गया है। पार्टनर को हमेशा यह शिकायत रहती है कि उसकी पत्नी या प्रेमिका उसकी गैरमौजूदगी (absence) में किसी दूसरे पुरुष से बात करती है या उससे चैट करती रहती है। आपके पार्टनर के दिमाग में एक बार यह बात आने के बाद वह आपके ऊपर शुरू कर देता है। इस स्थिति में आपको काफी धैर्य (patience) रखकर उसका शक दूर करना चाहिए। यदि आपका पार्टनर आपके न रहने पर आपका व्हाट्सएप और फेसबुक चेक करने की कोशिश करता है और पासवर्ड भी बदलने की कोशिश करता है तो उसका शक दूर करने के लिए बेहतर यह है कि आप खुद ही उसे पासवर्ड दे दें ताकि वह सबकुछ चेक करके यह पता कर सके कि आप उसके प्रति कितनी ईमानदार हैं।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर)
यदि आपका पार्टनर आपके ऊपर पहले से ही शक करता है तो जब वह बाथरूम में हो या घर के किसी काम में व्यस्त हो तो उसकी व्यस्तता (busyness) का फायदा उठाकर आप जल्दबाजी (haste) में किसी को फोन करके धीरे-धीरे बात न करें और ना ही उससे छुपाकर किसी के मैसेज का जवाब दें। यदि आप ऐसा करेंगी तो उसका शक अधिक बढ़ जाएगा और फिर उसे समझाना भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए बेहतर यह है कि आपके पति के मन में शक पैदा न हो इसके लिए आप किसी भी तरह का संदेहात्मक कार्य न करें। यदि आपको किसी ऐसे रिश्तेदार, दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति (unknown) से बात करना बहुत जरूरी हो तो उससे बात करने से पहले एक बार अपने पार्टनर को बता दें।
(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके)
जब दो लोगों के बीच गलतफहमी या शक पैदा हो जाता है तो उस शक को दूर करने का सबसे बेहतर उपाय यह है कि आपको एक दूसरे के साथ क्वालिटी समय बीताना चाहिए। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको एक दूसरे से अंतरंग होने का मौका मिलता है और रिश्तों में जितनी भी फिजूल की कड़वाहट होती है वह बस एक दूसरे को प्यार करने से दूर हो जाती है। जब आपका पार्टनर आपके ऊपर शक करे तो उसका कई कारण हो सकता है। हो सकता है कि वह काम के बोझ में दबकर चिड़चिड़ा (irritate) हो गया हो और आपकी सही बात भी उसे गलत लगती है और वह आपके ऊपर शक करने लगता है। इसे दूर करने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप दोनों क्वालिटी समय एक दूसरे के साथ बीताएं, सारे गिले शिकवे दूर हो जाएंगे।
(और पढ़े – महिलाओं को रोमांटिक बनाने के आसान तरीके)
स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक पर क्लिक करें
हेल्थ टिप्स | घरेलू उपाय | फैशन और ब्यूटी टिप्स | रिलेशनशिप टिप्स | जड़ीबूटी | बीमारी | महिला स्वास्थ्य | सवस्थ आहार |
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…