रिलेशनशिप टिप्स

पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय – How To Stop Fighting Between Husband And Wife In Hindi

पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय - How To Stop Fighting Between Husband And Wife In Hindi

पति पत्नी के झगड़े दूर करने के उपाय: आमतौर पर पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होना वैवाहिक जीवन का एक सामान्य हिस्सा माना जाता है। लेकिन कहीं ऐसा न हो कि पति-पत्नी के बीच झगड़े अलग होने का कारण बन जाए, इसके लिए सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए जरूरी है कि पहले ही पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय के बारे में जान लिया जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि लड़ाई बहुत मायने नहीं रखती बल्कि सबसे ज्यादा यह मायने रखता है कि पति पत्नी इस स्थिति को संभालते (Handle) कैसे हैं।

कई दंपत्ति ऐसे होते हैं जो लंबे समय तक एक ही बात को लेकर एक दूसरे से रुठे रहते हैं जिसके कारण घर का माहौल (Environment) तो खराब होता ही है साथ में बच्चों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जबकि कई कपल्स ऐसे होते हैं जो रोज लड़ते हैं, रोज एक दूसरे को मनाते हैं और सामान्य जीवन व्यतीत करते हैं। यदि आपकी भी अपने पार्टनर से आए दिन तकरार होती है तो इस आर्टिकल में हम आपको पति पत्नी के बीच झगड़े कम करने के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं।

विषय सूची

1. पति पत्नी के बीच में झगड़ा होने का कारण – Pati Patni Ke Beech Jhagda Hone Ka Karan In Hindi
2. पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय – Pati Patni Ke Bich Ladai Khatm Karne Ke Upay In Hindi

पति पत्नी के बीच में झगड़ा होने का कारण – Pati Patni Ke Beech Jhagda Hone Ka Karan In Hindi

पति पत्नी के बीच में झगड़ा होने का कारण - Pati Patni Ke Beech Jhagda Hone Ka Karan In Hindi

वैसे तो पति पत्नी के बीच झगड़ा बहुत से कारणों से होते हैं लेकिन यह भी देखा गया है कि जो दंपत्ति बहुत खुश रहते हैं उनके बीच भी तकरार हो ही जाती है। आइये जानते हैं पति पत्नी के बीच झगड़े की मुख्य वजह।

  • पति के साथ कहीं जाने के लिए पत्नी संजने संवरने में बहुत अधिक समय लगाती है, इस कारण से पति पत्नी के बीच होता है झगड़ा।
  • पति या पत्नी अपने पूर्व प्रेमी से (Ex-Lover) छुपकर बातें करते हैं, इस वजह से दोनों के बीच होती है लड़ाई।
  • अगर पति की कमाई (Salary) अच्छी नहीं है और वह पत्नी के अरमान पूरे न कर पा रहा हो तो इस कारण हो सकती है पति पत्नी के बीच लड़ाई।
  • यदि पति पत्नी के बीच कोई तीसरा व्यक्ति आ जाता है तो वैवाहिक जीवन प्रभावित होने लगता है और इस कारण से होती है पति पत्नी के बीच लड़ाई।
  • बच्चों की देखभाल (Upbringing) को लेकर पति पत्नी के बीच होता है झगड़ा।
  • पति या पत्नी के शक्की मिजाज (Suspicious Nature) के कारण होती है पति पत्नी के बीच लड़ाई।
  • एक दूसरे के परिवार और सदस्यों को लेकर होता है पति पत्नी के बीच झगड़ा।
  • पति पत्नी के बीच बेहतर तालमेल (Understanding) नहीं बैठने पर होती है पति पत्नी के बीच लड़ाई।

(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)

पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय – Pati Patni Ke Bich Ladai Khatm Karne Ke Upay In Hindi

कहा जाता है कि दुनिया में हर समस्या का समाधान है। अगर पति पत्नी अधिक लड़ते हैं तो इन तरीकों को अपनाने से कम होगी दोनों के बीच लड़ाई।

पति पत्नी के बीच झगड़ा होने पर वहां से दूर हट जाएं – Pati Patni Ke Bich Jhagda Hone Par Dur Hat Jaye In Hindi

पति पत्नी के बीच झगड़ा होने पर वहां से दूर हट जाएं - Pati Patni Ke Bich Jhagda Hone Par Dur Hat Jaye In Hindi

जब पति और पत्नी के बीच लड़ाई हो और दोनों को एक दूसरे की बात गलत समझ में आये तो पति या पत्नी में से किसी एक को चाहिए कि वह वहां से दूर हट जाए। वास्तव में लड़ाई करते समय गुस्सा अधिक आता है जिसके कारण व्यक्ति का मस्तिष्क सही बात को भी गलत रूप में स्वीकार करता है और लड़ाई झगड़ा बढ़ने की आशंका रहती है। इसलिए पति पत्नी के बीच झगड़ा होने पर किसी एक व्यक्ति को शांत रहना चाहिए और बाद में मौका देखकर उस मुद्दे पर अपने पार्टनर से बात करके उसे सुलझाना (Compromise) चाहिए जिससे कि भविष्य में लड़ाई कम होती है।

(और पढ़े – पति का गुस्सा कम करने के उपाय…)

पति पत्नी के बीच झगड़ा खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें – Don’t Use Attack Words To Reduce Fighting Between Husband And Wife In Hindi

पति पत्नी के बीच झगड़ा खत्म करने के लिए शब्दों का वार न करें - Don't Use Attack Words To Reduce Fighting Between Husband And Wife In Hindi

आमतौर पर पति और पत्नी के बीच जब भी झगड़ा होता है तो यदि शब्दों का सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो स्थिति और खराब हो जाती है। अगर आप चाहते हैं कि पति पत्नी के बीच झगड़ा न हो तो आप दोनों के बीच जब भी झगड़े की स्थिति बने तो गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें और न ही कटाक्ष (Taunt) बोलें। इस दौरान यदि आप टोन को ठीक रखते हैं तो झगड़ा किसी भी हाल में आगे नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा जब झगड़ा हो तो एक दूसरे को दोषी (Blame) न ठहराएं और गाली गलौज न करें। इससे काफी हद तक आप दोनों के बीच लड़ाई कम हो सकती है।

(और पढ़े – रिश्ता टूटने की वजह बन सकती है आपकी ये गलतियां…)

बिस्तर पर पति पत्नी के बीच खत्म हो जाता है झगड़ा – Go To Bed To Reduce Fighting Between Husband And Wife In Hindi

बिस्तर पर पति पत्नी के बीच खत्म हो जाता है झगड़ा - Go To Bed To Reduce Fighting Between Husband And Wife In Hindi

हम अक्सर पढ़ते सुनते हैं कि रात में खराब मूड के साथ बेडरुम में नहीं जाना चाहिए। लेकिन एक शोध से पता चलता है कि जो लोग अपने पार्टनर से लड़ाई करने के बाद उसी मूड में बिस्तर पर चले जाते हैं वहां झगड़े सुलझने की संभावना ज्यादा होती है। इसका कारण यह है कि रात में बिस्तर पर पति पत्नी के बीच कुछ ऐसी भावनाएं (Emotions) जागृत होती हैं जिससे समस्याएं सुलझ जाती हैं और मन से सभी नकारात्मक बातें दूर हो जाती हैं। इसलिए जब लड़ाई हो तो उस रात पार्टनर से दूर न रहें बल्कि समय से बिस्तर पर चले जाएं, आप दोनों के बीच गिले शिकवे दूर हो जाएंगे।

(और पढ़े – पति को बिस्तर पर इम्प्रेस करने के तरीके…)

पति पत्नी के झगड़े दूर करने का उपाय प्यार जताएं – Pyar Jatane Se Kam Hota Hai Pati Patni Ke Bich Jhagda In Hindi

पति पत्नी के झगड़े दूर करने का उपाय प्यार जताएं - Pyar Jatane Se Kam Hota Hai Pati Patni Ke Bich Jhagda In Hindi

अगर आप पति पत्नी के बीच झगड़े को कम करना चाहते हैं तो तकरार (Argument) होने पर मुंह फुलाकर बैठने की बजाय प्यार जताएं। पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के लिए यह आसन घरेलू उपाय माना जाता है छोटी छोटी बातों की अनदेखी करना सीखें और यदि आपकी पार्टनर आपको खुद नहीं मना रही है तो आप ही उसे थोड़ा प्यार कर लें। वास्तव में प्यार जताने से लव हार्मोन ऑक्सीटोसिन स्रावित होता है जो एंडोर्फिन को उत्तेजित (Stimulate) करता है जिससे व्यक्ति का मस्तिष्क शांत रहता है। आप चाहें तो अपने पार्टनर के कंधे या घुटनों पर अपना हाथ रख सकते हैं या फिर उसे गले लगा सकते हैं। याद रखें हमेशा एक प्रेमी बनने से ही लड़ाई कम होती है।

(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)

नजरिया बदलने से पति पत्नी के बीच नहीं होते लड़ाई झगड़े – Change Perspective To Stop Fighting Between Husband And Wife In Hindi

नजरिया बदलने से पति पत्नी के बीच नहीं होते लड़ाई झगड़े - Change Perspective To Stop Fighting Between Husband And Wife In Hindi

अगर आप दूसरे घरों में यह देखते हैं कि पति पत्नी के बीच लड़ाई होने पर वे कई दिनों तक आपस में बात नहीं करते हैं तो आपको अपने मामले में यह नजरिया (Attitude) बदलने की जरूरत है तभी आप दोनों के बीच लड़ाई समाप्त हो सकती है। बात करना पति और पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े खत्म करने का आसान तरीका होता है। वास्तव में लड़ाई के चक्कर में आप यह न भूलें कि आपकी प्राथमिकता क्या है और आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है। उदाहरण के तौर पर यदि आप रोज अपनी पत्नी का हाथ बटाते हैं या फिर पत्नी अपने थके हुए पति की सेवा करती है तो लड़ाई झगड़ा होने के बाद यह काम बंद नहीं करना चाहिए। इससे आप दोनों के बीच मनमुटाव दूर तो होता ही है साथ में प्यार भी पहले से अधिक गहरा हो जाता है।

(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)

पति और पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े खत्म करने का तरीका क्षमा करें – Maaf Karne Se Pati Patni Mein Nhi Hota Jhagda In Hindi

पति और पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े खत्म करने का तरीका क्षमा करें - Maaf Karne Se Pati Patni Mein Nhi Hota Jhagda In Hindi

जब भी पति और पत्नी के बीच लड़ाई हो तो उन्हें एक दूसरे की गलती को क्षमा करते हुए बात वहीं खत्म कर देनी चाहिए। वास्तव में पति पत्नी के बीच झगड़ा कम करने का यही बेहतर उपाय है। आपकी आखिरी लड़ाई अतीत की बात हो गई इसलिए उसे वहीं छोड़ दें और भविष्य में उसके बारे में बात न करें और ना ही वह गलती दोहराएं। ऐसे करने पर दोनों के दिल को चोट पहुंचती है और आपसी संबंध तो खराब होते ही हैं, वैवाहिक जीवन भी प्रभावित होता है। इसलिए पति और पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े खत्म करने के लिए एक दुसरे को क्षमा करें और आगे बढ़ें।

(और पढ़े – परफेक्ट रिलेशनशिप के 8 सीक्रेट…)

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु समस्या का पहले ही समाधान खोजें – Find A Solution Before Reduce Fighting Between Husband And Wife In Hindi

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु समस्या का पहले ही समाधान खोजें - Find A Solution Before Reduce Fighting Between Husband And Wife In Hindi

अगर आप दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और आपको लगता है कि यह चुप्पी एक दिन झगड़े में तब्दील हो जाएगी तो ऐसी नौबत आने से पहले ही समस्या का समाधान ढूंढ लें। वास्तव में झगड़े की वजह अचानक नहीं उत्पन्न होती है बल्कि कुछ न कुछ ऐसा पहले से ही चल रहा होता है जिसके कारण पति पत्नी के बीच लड़ाई होती है। इसलिए यदि आप दोनों लड़ाई झगड़े से बचना चाहते हैं तो समस्या आने से पहले ही समाधान खोज लें और सुखी वैवाहिक जीवन जिएं।

(और पढ़े – जब पति आप पर ध्यान नहीं देता तो क्या करना चाहिए…)

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

2 Comments

Subscribe for daily wellness inspiration