क्या आप जानतीं हैं पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है हर पुरुष अपनी होने वाली धर्मपत्नी में कुछ खास चीजें जरुर तलाशता है। पति-पत्नी का रिश्ता भारतीय समाज में काफी अलग होता है। भारतीय समाज में इस रिश्ते को काफी पवित्र और सात जन्मों का बंधन माना जाता है। हमारे समाज में लोग विचार ना मिलने पर अलग नहीं होते हैं बल्कि कैसे ना कैसे करके वे अपने रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश करते हैं। यदि आप भी चाहती हैं कि आप और आपका पति एक खुशहाल रिश्ते में रहे तो आप दोनों को एक-दूसरे की जरूरतों को समझना चाहिए। अक्सर बीबियाँ समझ नहीं पाती कि पतियों को क्या चाहिए होता है, जिससे वे हमेशा कन्फ्यूज रहतीं हैं और जानना चाहतीं हैं कि आखिर उनके पति को उनसे चाहिए क्या है।
आप अपना घर छोड़कर उनके साथ रहने के लिए जाती हैं ऐसे में आप ये चाहती हैं कि आपके पति आपका ख्याल रखें। ठीक इसी तरह आपके पति भी अपनी सारी चीजें आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ऐसे में आपको भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए की उन्हें भी आपके प्यार और सम्मान की उतनी ही जरूरत है। ऐसे में आपको उनकी जरूरतों का ख्याल रखना चाहिए। आप अगर शादी करने वाली हैं और जानना चाहती हैं कि आपका पति आपसे क्या चाहता है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताते हैं हर पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है। आइए जानते हैं कि पति को पत्नी से क्या चाहिए होता है।
विषय सूची
सेक्स के अलावा स्नेह एक ऐसी चीज है जो हर एक पति अपनी पत्नी से जरूर चाहता है। पब्लिक प्लेस (public place) पर हाथ पकड़कर चलना, वॉइस मैसेज में लव नोट छोड़ना, कंधे पर मालिश करना और गोद में सुलाना जैसी हर चीज एक पति अपनी पत्नी से स्नेह के तौर पर चाहता है। जब वे रात को काम करके वापस घर लौटते हैं तो आपको उनसे प्यार से पेश आना चाहिए और उन्हें जताना चाहिए की आप उनका इंतजार कर रही थी। उन्हें बिस्तर पर महसूस करवाएं की आप सिर्फ उनके साथ फिजिकल कनेक्शन में ही नहीं बल्कि मेंटल (mental) कनेक्शन में भी हैं।
(और पढ़े – पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय…)
हर एक व्यक्ति जीवन में कुछ ना कुछ नया करना चाहता है। लेकिन नया करना आसान नहीं होता है ऐसे में आपको खुद पर भरोसा करना पड़ता है। सफलता की डगर संघर्ष (struggle) से भरी होती है ऐसे में परेशानियां आना लाज़मी है लेकिन आपको अपने पार्टनर को ये जताना चाहिए की दुनिया को हो या ना हो लेकिन आपको उनकी काबिलियत (capability) पर पूरा भरोसा है। आपके पति को केयर के साथ -साथ ही आपके भरोसे की जरूरत होती है। ऐसे में हर पति को ऐसी पत्नी चाहिए होती है जो उस पर भरोसा कर सके और उसकी काबिलियत को शक की निगाहों से ना देखे।
(और पढ़े – परफेक्ट रिलेशनशिप के 8 सीक्रेट…)
शादी के बाद आप अपना घर छोड़कर पति के घर में रहने के लिए जाती हैं। बेशक आपके लिए बहुत कुछ बदल जाता है लेकिन साथ ही आपके पति के लिए भी बहुत कुछ बदल जाता है। उन्हें अपने माता-पिता और आपको एक साथ खुश रखना पड़ता है। पति अक्सर अपनी पत्नी से ये चाहते हैं कि उनकी पत्नी समझदार (sensible) हो और उनकी बात को समझें। बात-बात पर झगड़ा ना करें और छोटी-छोटी बातों के लिए उन्हें नीचा ना दिखाएं। पति-पत्नी से ये चाहता है कि उनकी पत्नी समझदार हों और घर के छोटे-मोटे झगड़ों (quarrel) को खुद ही निपटा ले…..साथ ही बात-बात पर झगड़ा ना करे।
(और पढ़े – पति पत्नी के रिश्ते की समस्याओं के कारण और समाधान…)
लड़कियां चाहें कितनी भी मॉर्डन (modern) क्यों ना हो जाए। हर एक पति ये ही चाहता है की उसे अपनी बीवी प्यार से अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाये। कोई भी व्यक्ति ज्यादा दिन तक बाहर का खाना नहीं खा सकता है और शादी के बाद अक्सर पति चाहते हैं की उनकी पत्नी उनके लिए उनकी पसंदीदा डिश बनाएं। उनके लिए सरप्राइज (surprise) डिनर तैयार करें। आपने भी सुना होगा की पति के दिल का रास्ता पेट से जाता है। तो बस उसे दिमाग में रखें और अपने पति की पसंद का खाना बना कर उनका दिल जीत लें।
(और पढ़े – लड़को को क्या पसंद होता है लड़कियों में…)
अक्सर पुरुषों से ही उम्मीद की जाती है कि उन्हें रोमांटिक (romantic) होना चाहिए लेकिन ये सही नहीं है। पुरुष भी चाहते हैं की उनकी पत्नी रोमांटिक हो। प्यार की शुरुआत पहले करे, उन्हें खुश रखें और बिस्तर पर सिर्फ अपनी संतुष्टि का नहीं बल्कि उनकी संतुष्टि (Satisfaction) का भी उतना ही ख्याल रखे। ऐसे में एक अच्छी पत्नी बनने के लिए आपको भी रोमांटिक होना पड़ेगा।
(और पढ़े – पति को बिस्तर पर इम्प्रेस करने के तरीके…)
किसी भी अच्छे रिश्ते के लिए जरूरी होता है कि हर पति अपनी पत्नी पर भरोसा करे। भरोसेमंद पार्टनर तो आप भी चाहती होगीं, ऐसे में आप भी ये साबित करें की आप अपने पति के लिए पूरी वफादर हैं। हर पति अपनी पत्नी से प्यार, केयर (care) और भरोसे के साथ-साथ वफादारी भी चाहता है। शादी के बाद पति को ये एहसास करवाएं की आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार उनसे करती हैं और कभी उन्हें धोखा नहीं देंगी।
(और पढ़े – संकेत जो बताते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड किसी और पुरूष की तलाश में है…)
हर महिला चाहती है कि उसका पति सबका आदर करे। यहीं चीज हर पति भी पत्नी से चाहता है। जब आप दूसरे व्यक्ति को सम्मान देते हैं तो आपको खुद ब खुद सम्मान (respect) मिलता है। ऐसे में हर पत्नी को चाहिए की वो अपने पति का सम्मान करे। आप उनसे प्यार करती हैं और उनको सम्मान देती है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपके रिश्ते को कमजोर नहीं बना सकती है।
(और पढ़े – वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के आसान तरीके…)
ये पढ़कर आपको हंसी आ रही होगी लेकिन हर पति ये ही चाहता है कि उसकी पत्नी बचकानी हरकतें कम करें और ज्यादा फालतू (nonsense) बातें ना करें। हर समय व्यक्ति सुनने के मूड (mood) में नहीं होता है। आपके पति ऑफिस से थक हार कर आते हैं और आप उन्हें प्यार से सहलाने की बजाय अगर आस-पड़ोस की बातें करने लगती हैं या उनसे बेकार की बातें करने लगती हैं तो ये चीजें उनके तनाव (stress) को और बढ़ा देती हैं इसलिए इस चीज का ख्याल जरुर रखें।
(और पढ़े – 7 चीजें जो पुरुष महिलाओं से चाहते है…)
लड़कियां अक्सर ज्यादा बोलने वाली होती है इसलिए अक्सर अधिकतर पुरुषों की यहीं शिकायत (complaint) होती है की उनकी पत्नी उनकी बात सुनती ही नहीं है। हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी इस बात को समझें की उसे कब शांत रहना हैं और कब बोलना है साथ ही जब भी वे बात करें या कुछ बात बताएं तो उनकी बातों को गौर से सुनें। तभी हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी कम बोलने (less speaker) वाली हो।
(और पढ़े – रिलेशनशिप टिप्स यह 5 चीज करने से आपके पार्टनर आपसे नहीं जाएंगे दूर…)
कई बार लड़कियां छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा जाती हैं। ऐसे में वे अपने माता-पिता तक बातें पहुंचा देती हैं और छोटी-छोटी बातों पर हंगामा कर देती है। हर पति चाहता है की उसकी पत्नी कम से कम इतनी समझदार तो हो की वो ड्रामा (drama) ना करे। ड्रामेबाज लड़की से हर व्यक्ति को डर लगता है ऐसे में हर पति को चाहिए की उसकी पत्नी झगड़े और प्यार की बातों को निजी (personal) बनाकर रखें और ड्रामेबाजी ना करे।
(और पढ़े – पत्नी को हैंडल करने के आसान तरीके…)
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…