हर व्यक्ति के अंदर कुछ अच्छी और कुछ बुरी आदतें होती हैं। कहा जाता हैं कि शादी के बाद पुरूषों की कई आदतें बदल जाती है। लेकिन कुछ ऐसी आदतें भी होती हैं जिन्हें महिलाएं कभी नहीं बदल पाती। जानें वाइफ कभी नहीं बदल पाती अपने पतियों की ये आदतें।
लेकिन जब हमें किसी दूसरे व्यक्ति या अपने जीवनसाथी के साथ एक ही छत के नीचे जीवनभर रहना पड़ता है तब उसके लिए अपनी आदतें बदलनी पड़ती हैं अन्यथा आये दिन इन्हीं छोटी छोटी आदतों की वजह से घर में लड़ाई होती रहती है।
कुछ लोग अपनी आदतें अपने आप ही बदल लेते हैं लेकिन पत्नियों का मानना है कि पतियों में कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो उन्हें जीवनभर झेलनी पड़ती हैं। अगर आप इन आदतों के बारे में जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पतियों की किन आदतों को पत्नियां कभी नहीं बदल पाती हैं।
आइये जानतें हैं पतियों की उन आदतों के बारे में जिसके बारे में हर महिला यही सोचती रहती है कि किस तरह से वह अपने पति की इन आदतों को बदल सकती है।
ज्यादातर घरों में पति के नहाने के बाद गीली टॉवेल बेड पर ही छोड़ने की आदत से पति और पत्नी के बीच अक्सर तकरार होता है लेकिन इसके बावजूद भी वाइफ चाहकर भी अपने पति की यह आदत नहीं बदल पाती है।
वास्तव में यह एक दिन की नहीं बल्कि रोज की आदत होती है। पत्नी के बार बार कहने या समझाने पर पति हामी तो भर देता है लेकिन अगले दिन फिर से भीगी तौलिया बिस्तर पर ही छोड़ देता है।
पत्नी जब तक घर के काम से खाली होकर अपने कमरे को ठीक करने के लिए आती है तब तक टॉवेल महकने लगती है और बेड भी हल्का भीग जाता है। वैसे भी सभी को मालूम है कि भीगे टॉवेल में बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं।
इसी वजह से पत्नी चाहती है कि नहाने के बाद अपना इस्तेमाल किया हुआ टॉवेल धूप में डाल दे। लेकिन पति ऐसा कभी नहीं करता है और वाइफ पति की यह आदत कभी नहीं बदल पाती है।
(और पढ़े – मर्दों की इन खूबियों पर मर मिटती हैं महिलाएं…)
टीवी पर जिस दिन भी क्रिकेट मैच आता है उस दिन टीवी पर पति का ही कब्जा हो जाता है। पति आराम से लेटकर या बैठकर क्रिकेट देखता है और उस दौरान लगातार पत्नी से कोई न कोई स्नैक्स खाने के लिए मांगता रहता है।
सभी काम एक तरफ और क्रिकेट मैच एक तरफ। इस दौरान पति को दुनिया की किसी भी चीज से मतलब नहीं होता है और वह सबकुछ भूलकर सिर्फ मैच देखता है। चाहे बच्चे को स्कूल से घर लाना हो या मार्केट जाकर कोई सामान लाना हो, पति यह काम भी अपनी पत्नी या किसी दूसरे से करवाता है लेकिन क्रिकेट मैच छोड़कर उठना नहीं चाहता है।
पतियों की इस आदत से सभी पत्नियां परेशान रहती हैं लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद भी वे अपने पति की इस आदत को नहीं बदल पाती हैं।
(और पढ़े – इन कारणों से आती है वैवाहिक रिश्तों में कड़वाहट…)
कहा जाता है कि पत्नी चाहे कितनी भी शिद्दत से पति के लिए कुछ करे। पति की उसमें कमी निकालने की आदत कभी नहीं खत्म होती है। पत्नी चाहे खाना बनाए या फिर कोई पकवान, पति हमेशा पत्नी की तुलना अपनी मां से करते हुए कहता है कि मेरी मां तुमसे ज्यादा अच्छा बनाती है, मां स्वेटर अच्छा बुनती है, मां ये काम ज्यादा अच्छे से करती है।
पत्नी की पूरी मेहनत पर पानी फेरते हुए पति को पलभर भी नहीं लगता है और बार बार मां से तुलना करने की पति की इस आदत से पत्नी का दिल टूट जाता है और उसे अपना अच्छा काम भी खराब लगने लगता है।
अक्सर देखा गया है कि मां से पत्नी की तुलना करने की आदत ज्यादातर पतियों में होती है। लेकिन वाइफ अपने पति की इस आदत को कभी नहीं बदल पाती हैं।
(और पढ़े – 8 ऐसी बातें जो बताती हैं कि कोई लड़का आपको पसंद करता है…)
ज्यादातर पतियों को पत्नी के साथ मार्केट जाना या उन्हें शॉपिंग पर ले जाना समय की बर्बादी लगता है। पति की यह आदत जानने के बावजूद शॉपिंग पर जाने के लिए पत्नी पति से एक महीने पहले से ही बता देती है।
शुरू में पति हां तो कह देता है लेकिन जब जाने का समय आता है तो वह कहता है बच्चे या अपनी सहेली को लेकर चले जाओ, मेरे पास समय नहीं है।
एक स्टडी में पाया गया है कि शादीशुदा मर्दों को अपनी पत्नियों की अपेक्षा अपने दोस्तों के साथ शॉपिंग करने या दोस्त की बीबी को शॉपिंग कराना ज्यादा अच्छा लगता है।
लेकिन जब अपनी पत्नी को शॉपिंग पर ले जाने की बात आती है तो वे पहले हर संभव टालमटोल करते हैं, या फिर कहते हैं अगली बार या अगले संडे को शॉपिंग चलते हैं। पतियों की इस आदत से पत्नियां बहुत परेशान रहती हैं लेकिन इसे कभी बदल नहीं पाती हैं।
(और पढ़े – पत्नी को खुश करने के आसान तरीके…)
अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर पति घर के कामों में अपनी पत्नी की मदद नहीं करते हैं। वास्तव में ऐसे पति अलग मानसिकता वाले होते हैं और उन्हें लगता है कि घर संभालना औरतों का काम है।
पत्नी के बीमार होने पर वे बाहर से खाना ऑर्डर कर देते हैं लेकिन कभी खुद खाने पर हाथ आजमाने की कोशिश नहीं करते। इसके अलावा भी वे ऑफिस में ज्यादा काम है, का बहाना बनाकर बच्चे के स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग में अपनी पत्नी को ही भेजते हैं और स्कूल की फीस भरने के लिए भी पत्नी को ही जाना पड़ता है।
बच्चे को स्कूल के लिए तैयार करना हो या घर के किसी बूढ़े सदस्य को समय पर नाश्ता देना हो, पति चाहता है कि उसकी पत्नी सुपरवूमेन बन जाए और बिना उसकी मदद के सारा काम कर ले। पतियों की यह आदत पत्नियां ताउम्र नहीं बदल पाती हैं।
(और पढ़े – अगर बच्चों को बनाना है कामयाब तो इन चीजें को करें फॉलो…)
अधिकांशतः पतियों की यह आदत होती है कि वे अपने ससुराल के किसी पार्टी, शादी, समारोह या किसी भी मांगलिक कार्यों में भाग नहीं लेते हैं और हमेशा ऑफिस में अधिक काम होने, मीटिंग या छुट्टी न मिलने का बहाना बनाते हैं।
इसके अलावा वे अपनी पत्नी को भी कभी मायके छोड़ने नहीं जाते हैं और उसे अकेले चले जाने के लिए कहते हैं या फिर किसी और के साथ मायके भेजते हैं।
पत्नी से उसके घरवालों की बुराई करना उनकी आदत में शामिल होता है और वे बात बात पर पत्नी को ताने देते रहते हैं।
पत्नी यह सब भूल जाती है और यह सोचकर कि उसका पति उसे लेकर मायके जाएगा तो उसके घर वालों को अच्छा लगेगा, अपने पति से दोबारा कहती है लेकिन पति फिर से बहाने बनाने लगता है। पति की इस आदत को बदलना पत्नियों के लिए काफी मुश्किल होता है।
आपको यह भी जानना चाहिए –
Homemade face pack for summer गर्मी आपकी स्किन को ख़राब कर सकती है, जिससे पसीना,…
वर्तमान में अनहेल्दी डाइट और उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन का सेवन लोगों में बीमारी की…
Skin Pigmentation Face Pack in Hindi हर कोई बेदाग त्वचा पाना चाहता है। पिगमेंटेशन, जिसे…
चेहरे का कालापन या सांवलापन सबसे ज्यादा लोगों की पर्सनालिटी को प्रभावित करता है। ब्लैक…
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें पहचान कर आप…
त्वचा पर निखार होना, स्वस्थ त्वचा की पहचान है। हालांकि कई तरह की चीजें हैं,…